महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर किया याद.
भागलपुर! महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर एमआईएम भागलपुर इकाई द्वारा महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूज्य बापू की जयंती एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव संजीव सुमन के नेतृत्व में मनाई गई। इस मौके पर एमआईएम के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किए। वहीं एमआईएम के भागलपुर शाखा के जिला संयोजक हाजी शाहीन ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में एक अहम भूमिका रही है और उनकी नीति भी अहिंसा की रही है. उनके विचारों से हम लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है गांधी जी ने हिंदी पर जोर देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है. साथ ही युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने कहा की बापू हमे देश की एकता अखंडता व भाईचारे की सिख देता है, सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देता है अतः हमलोगों को उनके नीति और विचारों को अपनाना चाहिए. श्री सुमन ने कहा महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हम लोगों को चलना चाहिए, देश में बेहतर दिशा और दशा देने का काम महात्मा गांधी ने किया है। भारत को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही. महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को फिर से एक विकासशील देश बना सकते हैं। इसलिए हमें उन्हें प्रेरणा स्रोत मानकर उनके विचारों को अमल करना चाहिए।
इस दौरान युवा जिला उपाध्यक्ष जोहर शाहिद, जिला प्रवक्ता शम्स तबरेज, राशिद, शाहजहां, नवेद आरफी, अहमद मुशर्रफ़, सैय्यद सऊद अख्तर, डॉ. मनीष राज, कृष्णा, अनादि, मुकेश, संतोष आदि मौजूद रहे.


0 comments: