thumbnail

बजाज ऑटो ने 150सीसी पल्सर एन150 को एक नए अवतार में किया लॉन्च ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बजाज ऑटो ने 150सीसी पल्सर एन150 को एक नए अवतार में किया लॉन्च


 

पटना : दुनिया की सबसे मूल्यवान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में ऑल न्यू पल्सर एन150 का लॉन्च किया है। पल्सर एन150 विस्तारित पल्सर पोर्टफोलियो के लिए एकदम सही जोड़ है, जिसने पिछले 18 महीनों में कई सनसनीखेज लॉन्च देखे हैं, जिनमें अब तक का सबसे बड़ा पल्सर एन250 और अविश्वसनीय रूप से सफल पल्सर एन160 शामिल हैं। पल्सर एन150 के साथ, भारत की सबसे अधिक बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक परिवारों के लिए ऐसा एक योग्य नया सदस्य मिला है जो न केवल पल्सरमेनियाक्स की विरासत को बनाए रखने का वादा करता है बल्कि कई नए लोगों को भी इसमें शामिल करेगा। बेहतर ब्रेकिंग और ट्रैक्शन के लिए 13.5 एनएम टॉर्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 14.5 पीएस पीक पावर की सुविधा है। यह बाइक तीन आकर्षक रंगों - रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगी इसकी कीमत 1,18,509 एक्स-शोरूम (बिहार) है।


बजाज ऑटो के अध्यक्ष - मोटरसाइकिल, सारंग कनाडे ने कहा, “बीस साल पहले, हमने पहली पल्सर 150 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, जिसने एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइकिंग सेगमेंट को हिलाकर रख दिया था और तब से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 150 सीसी मोटरसाइकिल रही है। एन150 के साथ, पल्सर अपने सबसे बड़े और बोल्ड अवतार में सड़क पर राज करने के लिए वापस आ गया है। इसकी आक्रामक स्टाइलिंग, सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं, शानदार ऑन-रोड प्रदर्शन और अविश्वसनीय रूप से आकर्षक कीमत इसे पल्सर परिवार के लिए एक शानदार वैल्यू एडिशन बनाती है। हमारा लक्ष्य हर किसी के लिए सवारी के आनंद को सुलभ बनाना है और यह नई बाइक उस मिशन का ही एक प्रमाण है।

Read More»

thumbnail

भागलपुर: कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, किया प्रेस वार्ता ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भागलपुर: कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, किया प्रेस वार्ता



भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आए दिन अपनी मांगों को लेकर कभी छात्र कभी शिक्षक तो कभी रिटायर्ड कर्मी प्रदर्शन करते दिखते हैं. वहीं दूसरी तरफ छात्र अपने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ परीक्षा व प्रमाण पत्र को लेकर विश्वविद्यालय का खूब चक्कर लगाते दिखते हैं। छात्रों की परेशानी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला और प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप विश्वविद्यालय के कामकाज को दुरुस्त नहीं रख पाते हैं तो आप सन्यास ले लीजिए । अगर विश्वविद्यालय में आप काम कर रहे हैं तो आप एक सरकारी मुलाजिम हैं आपको छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यों को समय अनुसार करते रहना होगा अन्यथा कांग्रेस इसके विरुद्ध आंदोलन करेगी।गौरतलब हो कि आज कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ। वहीं प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद को विश्वविद्यालय का लोकपाल बनाए जाने पर भी काफी आक्रोशित दिखे कांग्रेसियों का कहना है कि प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद खुद एक भ्रष्ट अधिकारी हैं। उन्हें लोकपाल अधिकारी बनाना कहीं से सही नहीं है, अगर उन्हें जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।वहीं कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा ने यह भी कहा कि वर्तमान कुलपति के पद स्थापना के बाद विश्वविद्यालय में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है और शैक्षणिक माहौल का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है। हबावाज कुलपति महोदय को मूल प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर करने तक का टाइम नहीं है। जिसके चलते लगभग 5000 छात्र-छात्राएं शिक्षक के फॉर्म भरने से वंचित रह गए और दिखावे के लिए छात्र दरबार लगाते हैं। कुलपति खुद ही अपना खुद का पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं ।

Read More»

thumbnail

पटना के खुसरुपूर स्थित मोसिमपुर की महिला के साथ विगत दिनों जो हुआ, वह मानवता को शर्मसार करती है ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

पटना के खुसरुपूर स्थित मोसिमपुर की महिला के साथ विगत दिनों जो हुआ, वह मानवता को शर्मसार करती है


। महज चंद पैसों के लिए दबंगों ने एक कमजोर महिला कर जुर्म ढाहा और सभ्य समाज के लोग सभ्यता का स्वांग रचते रहे। यह बर्दाश्त नहीं है। आज इस महिला के साथ कोई नहीं है। नेता राजनीति को आ रहे हैं। कुछ दिन बाद इस महिला को देखने कोई आएगा नहीं। मुझे तो शक है कि जिसकी गिरफ़्तारी हुई है, वह भी एक सुनियोजित साँठ गांठ की वजह से, वरना घटना में जो – जो लोग शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया जाना था। और हम इसकी मांग भी करते हैं।

आजाद हिन्दुस्तान में 90 से अधिक बलात्कार की घटना गरीब, दलित और वंचित लोगों के साथ ही होती है ! आखिर 1500 रुपये के लिए प्रमोद सिंह और उसके बेटे ने डो साल बाद इस महिला को प्रताड़ित किया। इस मामले में हमने डीएम साहब से भी बात कर अपराधी के घर को कुर्की करने का आग्रह किया। हम सरकार से इस परिवार को सुरक्षा और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही हमारी पार्टी की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद फिलहाल की गई है, ताकि इनकी आजीविका सुचारु ढंग से चल सके।

Read More»

thumbnail

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वी रेलवे ने स्वच्छ आहार दिवस मनाया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वी रेलवे ने स्वच्छ आहार दिवस मनाया


कोलकाता, 26 सितंबर 2023:

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू हुआ और 02.10.2023 तक जारी रहेगा। 

स्वच्छता पखवाड़ा के नौवें और दसवें दिन यानी 24.09.2023 और 25.09.2023 को विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से पूरे पूर्वी रेलवे में 'स्वच्छ आहार (स्वच्छ भोजन) दिवस' मनाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के 9वें और 10वें दिन को स्वच्छ आहार (स्वच्छ भोजन) दिवस के रूप में नामित किया गया है, जिसमें पेंट्री कार, कैंटीन, स्टेशन परिसर और उसके आस-पास के खाद्य स्टालों, बर्तनों, स्टोर क्षेत्र, खाद्य विक्रेताओं और यात्रियों की सफाई और स्वच्छता की प्रतिक्रिया की गहन सफाई की जाती है। 

पेंट्री कार स्टाफ द्वारा और पेंट्री कार स्टाफ के बीच साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और अधिकारियों की टीमों द्वारा निरीक्षण करना।

स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छ अहार दिवस - स्वच्छ भोजन) के 9वें दिन, पूर्वी रेलवे के चार मंडल। 

हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा ने विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों की पेंट्री कारों, ट्रेनों के बर्तनों वाली कैंटीन, स्टेशन परिसर और उसके आसपास के खाद्य स्टालों, स्टेशनों के बेस किचन आदि की गहन सफाई की।

स्व. के 10वें दिन

Read More»

thumbnail

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आगामी लोक सभा चुनाव प्रयोजनार्थ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आगामी लोक सभा चुनाव प्रयोजनार्थ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों हेतु निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।समीक्षा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर निर्वाचन विषयक विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, एम.सी.एम.सी., पोल डे एरेजमेन्ट सहित अन्य निर्वाचन विषयक अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कल दिनांक :27.09.23 को डी.एल.एम.टी. (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं ए.एल.एम.टी.(असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर) के लिए समीक्षा भवन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 10.30 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भागलपुर आज दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

जिला राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भागलपुर आज दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को।


अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान के अंग प्रदेश की धरती व रेशम नगरी भागलपुर में स्वागत सम्मान समारोह एवं जिला स्तरीय अनुसूचित जाति की एक दिवसीय महासम्मेलन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डाॅ संजय रजक जी की अध्यक्षता में जैन धर्मशाला (मुस्लिम मेनोरिटी हाई स्कूल के सामने ) भागलपुर में आयोजित किया गया ।

अनुसूचित जाति महासम्मेलन का उद्घाटन आदरणीय पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान जी थे ।

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डाॅ चक्रपाणि हिमांशु,नाथनगर विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दिकी जी एवं डिप्टी मेयर सह मुख्य जिला प्रवक्ता डाॅ अलाउद्दीन अहसन जी थे । 

एवं सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव , पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान , सदस्य महिला आयोग बिहार श्री मति राबिया खातून, पूर्व विधायक सुलतानगंज श्री फनींदर चौधरी जी एवं नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान जी थे ।


अनुसूचित जाति महासम्मेलन के उदघाटन कर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा -

आज देश का संविधान ख़तरे में है,जब से देश में भाजपा की सरकार बना है,तब से संविधान के साथ छेड़छाड़ कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया, संविधान की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति के भाई जब सड़कों पर उतरे तब केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार ने अनुसूचित भाइयों पर लाठीचार्ज कर आवाज़ को दवाने का काम किया था, अनुसूचित भाइयों याद करो वो दिन जब बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने पुत्र और परिवार की कुर्बानी देके भी भारत के दलित, पिछड़ा को संवैधानिक रूप से अधिकार देने का काम किया था,आज देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी,नई शिक्षा नीति,से त्रस्त है, अनुसूचित भाईयों आप लोगों के हक अधिकार की लड़ाई आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी ने हमेशा लड़ते आ रहे हैं आइए एक साथ मिलकर संविधान बचाओ देश बचाओ की लड़ाई में केन्द्र में बैठे तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।


वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु जी ने अनुसूचित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा -

आजादी के बाद जो अपने अधिकार का अलख जगाने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए आज बता देना चाहते हैं कि कि केंद्र में बैठे भाजपा सरकार ने किस तरह अनुसूचित जातियों का शोषण किया, आरक्षण में संशोधन के नाम पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के कोटे से आरक्षण काटकर 10 प्रतिशत आरक्षण स्वर्णों को दिया गया,आवादी के हिसाब से देश में आरक्षण लागू होना चाहिए, हमारे नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने अनुसूचित जाति की लड़ाई लड़ते हुए आ रहें हैं, अनुसूचित जाति की आवाज आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा सरकार ने पड़तारित कर देश को खंडित करने का काम किया है। अनुसूचित जाति के भाइयों एक साथ एक मंच पर आइए और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।


वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा -

 पहले तो जिसने हमें अपने हक और अधिकार के बारे में जानकारी एवं अधिकार दिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को हृदय से आभार के साथ नमन करते हैं,आज देश की स्थिति सामान्य नहीं है, कहीं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग महंगाई से त्रस्त है तो कहीं युवाओं का देश कहे जाने वाले भारत में बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ चुका है कि आने वाले समय में देश गुलामी की धकेला जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन, विगत 9 वर्षों में जो केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार ने आपातकालीन का माहौल बनाया है देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ करके इसका जबाब देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में बहुत जल्द देने वाले हैं,ये भागलपुर जिला के अनुसूचित जाति महासम्मेलन जिला के तस्वीर बदलने की गवाह बनेंगे।


वहीं अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष डॉ संजय रजक जी ने भी संबोधित करते हुए कहा -

केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार को होश दिलाना चाहते हैं कि हिन्दू मुस्लिम धर्म की लड़ाई लड़ाई लड़वाने वाले भाजपा सरकार ने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को पांव तले कुचलने का काम किया है,आज देश के अनुसूचित जाति के भाई जाग चुकें हैं, अनुसूचित भाइयों का शोषण करने वाले भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम आज के अनुसूचित जाति महासम्मेलन के सभी सम्मानित साथी गवाह बनेंगे।


आज के कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जिला प्रधान महासचिव राकेश दास,प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा,युवा प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद, महिला प्रदेश सचिव रानी देवी,महोम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद,पूर्व प्रत्याशी विधान पार्षद डॉ नितेश,जिला उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष रमेश रमण, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान,जिला महासचिव शिशिर सिंह, जिला महासचिव अनिल दास,महोम्मद नियाज़ ज़फ़र, युवा जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष महोम्मद इरसाद फतेहपुरी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव,विश्व विद्यालय अध्यक्ष दिलीप यादव,जिला महासचिव मोहम्मद उस्मान,महोम्मद मोजम्मिल, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद मंजूर, महोम्मद शहादत, युवा महानगर अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला पूर्वी विरेन्द्र भारती, नवगछिया जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला महासचिव मोहम्मद मेराज, समाजसेवा सुबोध मंडल, जिला सचिव कंचन देवी पासवान, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज किरण भारती,अति पिछड़ा पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर प्रदीप मंडल, जिला सचिव धीरेन्द्र यादव, प्रखंड प्रधान महासचिव शाहकुण्ड महोम्मद मुर्तजा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज आश्विन कुमार मंडल 


अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नव गठित जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष दयानंद दास,मिडिया प्रभारी पंचलाल चौधरी , जिला प्रवक्ता अमृत कुमार पासवान , जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासवान , जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार हरि , जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार दास , जिला उपाध्यक्ष कुशेशवर प्रसाद , जिला उपाध्यक्ष उमेश तांती , जिला महासचिव अमन कुमार राज , संजय अम्बेडकर , सुनील कुमार चौधरी , उमेश रजक , संदीप कुमार , पप्पू दास , जिला सचिव रामानंद रविदास , उदय पासवान , दिनेश पासवान , प्रदीप राय , निरंजन दास , प्रखंड अध्यक्ष शाहकुणड कम्पनी पासवान , प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती घनश्याम रजक , प्रखंड अध्यक्ष सनहौला राजू पासवान , प्रखंड अध्यक्ष गोराडीह त्रिवेणी कुमार , प्रखंड अध्यक्ष सबौर उमेश कुमार , प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव मुकेश पासवान इत्यादि को प्रमाण पत्र देकर संगठन के प्रति इमानदारी से कार्य करने को प्रेरित किए।

साथ में युवा साथी 

गुंजन यादव, शमशेर सिंह, राजेश यादव, बुलबुल पासवान, संदीप कुमार, रंजीत पासवान एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिला स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र एवं मेला .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 26.09.2023 को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिला स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र एवं मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पोषण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर के द्वारा भी पोषण मेला से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। राष्ट्रीय पोषण मेला के अवसर पर जीवीका ,आईसीडीएस ,महिला एवं बाल विकास निगम ,स्वास्थ्य, पीएचईडी विभागों के द्वारा स्टोर लगाकर मेला में आए आगंतुक को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका ,जिला परियोजना सहायक पोषण मिशन, प्रखंड समन्वयक पोषण मिशन, मिशन शक्ति के सभी कर्मी डीपीएम ,महिला एवं बाल विकास निगम DMC mission Shakti एवं काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित रही।

Read More»

thumbnail

तबादलाः नीतीश सरकार ने कई जिलों के DM बदले, देखें पूरी सूची.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तबादलाः नीतीश सरकार ने कई जिलों के DM बदले, देखें पूरी सूची.....


पटना बिहार : नीतीश सरकार ने नौ आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया है. कई जिलों में नए डीएम की पोस्टिंग की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर मुंगेर का डीएम बनाया गया है।अधिसूचना जारी


प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वर्तमान डीएम 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. उसके बाद पंकज कुमार वहां के डीएम बनेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई डीएम के तौर पर पदस्थापित किया गया है. मध्याहन भोजन निदेशक मिथिलेश मिश्रा को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास जिलाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को स्थानांतरित कर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति के पद पर पदस्थापित किया गया है .वित्त विभाग में संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का डीएम बनाया गया है।

Read More»

thumbnail

गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधामएक्सप्रेस का श्री महावीरजी स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे पर अतिरिक्त ठहराव ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधामएक्सप्रेस का श्री महावीरजी स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे पर अतिरिक्त ठहराव

कोलकाता, 26 सितंबर, 2023:

यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने प्रायोगिक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के श्री महावीरजी स्टेशन पर गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:

 • 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस (01.10.2023 से 24.03.2024 तक) 12:03 बजे श्री महावीरजी स्टेशन पर पहुंचेगी। 

12:05 बजे प्रस्थान करना।

• 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस (26.09.2023 से 19.03.2024 तक) श्री महावीरजी स्टेशन पर 20:38 बजे पहुंचेगी। 

20:40 बजे प्रस्थान करना।

Read More»

thumbnail

कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत शिवनारायणपुर ओ०पी० अन्तर्गत अनुसुचित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहलगाँव अनुमण्डल


> दिनांक-23.09 2023 को कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत शिवनारायणपुर ओ०पी० अन्तर्गत अनुसुचित जाति / जनजाति समुदाय के व्यक्ति के साथ कुछ व्यक्तियों के द्वारा घर से खींचकर ले जाने व बांध कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की घटना की बात प्रकाश में आई।


> इस संबंध में आवेदक राजकुमार पासवान के लिखित आवेदन के आधार पर शिवनारायणपुर थाना में कांड दर्ज किया गया।।


अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।


> विशेष टीम द्वारा छापमारी करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया


गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त


01. सुरेश यादव पिता जदु यादव


102. रामबिलास यादव पिता स्व० जोगी यादव


103 टुना यादव पिता अमीरचन्द यादव तीनो सा० रानजानीपुर थाना शिवनारायणपुर जिला भागलपुर


अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल के सदस्यः-


01. पु0अ0नि0 बबलु कुमार ओ०पी० अध्यक्ष शिवनारायणपुर


102 पु0अ0नि0 जीबु कुमार थानाध्यक्ष अंतीचक थाना 103. स०अ०नि० कमलेश सिंह शिवनारायणपुर थाना ।


04. बज्रा सी टीम कहलगाँव


105. सी०आई०ए०टी० सेक्टर- 05 कहलगाँव


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

Read More»

thumbnail

नगर निगम भागलपुर महापौर महोदया द्वारा , जिन वार्डों में डेंगू के प्रभाव लगातार बढ़ रहे हैं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर ,

नगर निगम भागलपुर महापौर महोदया द्वारा , जिन वार्डों में डेंगू के प्रभाव लगातार बढ़ रहे हैं


उन सभी वार्डों को चिन्हित कर डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए एंटी लारवा कीटनाशक का छिड़काव एक विशेष दस्ता बनाकर कराया जा रहा है, इस विशेष दस्ते में आज दो दो लोगों की टोली बनाकर वार्ड संख्या 20, 21, 24 ,26 एवं 38 के हर मोहल्लों ,गोलियों,चौक-चौराहे तथा मिली शिकायत के अनुसार घरों में भी, एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव किया गया। बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कम होने तक यह छिड़काव कार्य नियमित रूप से संध्या बेला में निरंतर अपने समयानुसार चलता रहेगा। डॉ० वसुंधरा लाल

Read More»

thumbnail

रूपेश मंडल हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक- 26.09.2023


रूपेश मंडल हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार


> दिनांक 06.08.23 को भैरोपुर निवासी रूपेश मंडल उर्फ मुखिया की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनका शव बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित अलखधाम मंदिर परिसर से बरामद किया गया था।


> इस संबंध में बबरगंज थाना कांड सं 266 / 23 पंजीकृत किया गया । - उक्त कांड का उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।


> इस कांड का प्राथमिकी अभियुक्त मंटु मंडल के घर का विधिवत घेराबंदी करते हुए छामामारी किया गया और मंटु यादव को गिरफ्तार किया गया। मंटु मंडल ने कांड मे संलिप्तता स्वीकार की है।


> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :- 01 मंटु मंडल पे०- दिनेश मंडल, ग्राम- भैरोपुर, थाना-हबीबपुर, जिला:- भागलपुर ।


> पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी :-


01. पु०नि० राजरतन ओ०पी० अध्यक्ष बबरगंज ओ०पी०


02. पु०अ०नि० राहुल कुमार, बबरगंज ओ०पी० 03. पु०अ०नि० अनिशा राज, बबरगंज ओ०पी० 04. सिपाही 1578 अनिल कुमार 02. सिपाही 887 विकास कुमार 03. सिपाही 587 विनोद पासवान 04. महिला सि0 1691 पम्मी कुमारी सभी बबरगंज ओ०पी० ।


मंटु मंडल का अपराधिक इतिहास :-


02.02. हबीबपुर थाना कांड सं0 105 / 18, जो मद्य निषेध से संबंधित है।


03. 03. हबीबपुर थाना का ंड स० 94 / 20, जो मद्य निषेध से संबंधित है। 04.04. हबीबपुर थाना कांड सं0 49/20, जो रंगदारी से संबंधित है।


01. 01. हबीबपुर थाना कांड स० 95/17, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है। 06.06. हबीबपुर थाना कांड स० 176 / 22, जो मद्य निषेध से संबंधित है। 07. हबीबपुर थाना कांड स० 25 / 23, जो मद्य निषेध से संबंधित है।


05.05. हबीबपुर थाना कांड सं 144 / 21, जो हत्या का प्रयास से संबंधित

Read More»

thumbnail

BJP नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

BJP नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक : मुंब


ई के लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई, अभी ICU में

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर शाहनवाज हुसैन को 26 सितंबर की शाम करीब 4 बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन की एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल वे ICU में हैं, जल्द ही उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।बीजेपी MLA आशीष शेलार के घर हार्ट अटैक आया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बांद्रा के विधायक आशीष शेलार के घर पर मौजूद थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


हुसैन को इससे पहले अगस्त में स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।


शाहनवाज का भाषण सुन प्रभावित हुए थे अटल बिहारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1997 में एक कार्यक्रम में शाहनवाज हुसैन को बोलते सुना था। तब उन्होंने कहा था कि यह लड़का बहुत अच्छा बोलता है। इसे पार्लियामेंट में भेजा जाए तो बड़े-बड़ों की छुट्टी कर देगा।


2005 में कटिहार से विधायक चुने गए

शाहनवाज हुसैन पहली बार फरवरी 2005 में कटिहार से विधायक चुने गए। इसके बाद साल 2010 में भी विधायक बने। वे साल 1999 में राज्य मंत्री बने थे। वहीं, 2001 में सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री बने। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई है।हुसैन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पास 5-5 मंत्रालय संभालने का अनुभव है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top