पूर्व जिप अध्यक्ष डा खेतान के वित्तीय सहयोग से मारवाड़ी कॉलेज का बनेगा भव्य मुख्य प्रवेश द्वार।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित नैक से ए- ग्रेड मान्यता प्राप्त मारवाड़ी कॉलेज का भव्य प्रवेश द्वार बनेगा। निर्माण कार्य पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व टीएमबीयू के आजीवन सीनेट सदस्य डा शंभु दयाल खेतान के वित्तीय सहयोग से होगा। डा खेतान ने महाविद्यालय के विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए भव्य प्रवेश द्वार अपने निजी खर्च से बनवाने के लिए तैयार हैं। इसी को लेकर शनिवार को महाविद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण समिति के सदस्यों ने प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव की अगुवाई में कुलपति प्रो. जवाहर लाल के साथ विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक कर निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी। कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की डा शंभु दयाल खेतान का यह कदम शिक्षा और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में मजबूत आधार प्रदान करेगा। साथ ही महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास भी होगा। वीसी ने कहा की विश्वविद्यालय समाज के साथ मिलकर काम करेगा। विश्वविद्यालय समाज का ही एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए समाज के प्रबुद्ध लोग भी टीएमबीयू के विकास के अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने इस नेक कदम के लिए डा खेतान सहित मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार को बधाई दी है। कुलपति ने कहा की किसी भी बिल्डिंग की सुंदरता उसके प्रवेश द्वार के आकर्षक होने से होता है।
विदित हो की वर्ष 1941 ई. में मारवाड़ी कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस महाविद्यालय से पास आउट छात्र आज देश और दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। डा शंभु दयाल खेतान ने कहा की वे भी इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। 1968 में उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया था। अपने संस्थान से लगाव के कारण ही उन्होंने प्रवेश द्वार बनवाने के निर्णय लिया है। उन्होंने बताया की करीब 11 लाख रुपए की लागत से मारवाड़ी महाविद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बनेगा। इंजीनियर व आर्किटेक्ट हरिकांत पाण्डेय ने मुख्य द्वार का प्रारूप और नक्शा भी कुलपति को दिखाया। जिसमें से भव्य दिखने वाले प्रारूप यानी गेट के डिजाइन को हरी झंडी दी गई। मौके पर कुलपति ने स्वीकृत मुख्य द्वार के डिजाइन की तस्वीर को मीडिया के सामने जारी भी किया। डिजाइन के अनुसार मुख्य द्वार के दोनों तरफ सिंगल गेट भी होंगे। जिससे छात्र-छात्राएं आवाजाही कर सकेंगे।
28 सितंबर को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे मुख्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास कुलपति के द्वारा किया जाएगा। वहीं 31 मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का अनुमान है।
विश्वविद्यालय के पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की कुलपति के साथ बैठक में मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव, प्रो. उग्र मोहन झा, डा शंभू दयाल खेतान, सज्जन कुमार किशोरपुरिया, डा अवधेश रजक, डा चंद्रलोक भारती, अरुण कुमार, डा संजय जायसवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

























