कुलपति ने किया दिनकर और टैगोर की तस्वीर का लोकार्पण।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर और कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की तस्वीर का लोकार्पण किया। मौके पर कुलपति ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके जीवन दर्शन को याद किया।
इस मौके पर रजिस्ट्रार डा गिरिजेश नंदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, सीसीडीसी डा एसी घोष, यूडीसीए डायरेक्टर डा कमल प्रसाद, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, डीओ अनिल सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी डा दीपक कुमार दिनकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: