15वीं बिहार राज्य बॉक्सिंग जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन
21 से 23 सितंबर तक जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन भागलपुर तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं भागलपुर बॉक्सिंग की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट भागलपुर खेल भवन सैनडिस्क कंपाउंड में आयोजित हो रही है। और विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ी को खाने पीने एवं ठहराव के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ नाइट शेल्टर मायागंज हॉस्पिटल के पास भागलपुर में उत्तम व्यवस्था किया गया है। जिसमें की बिहार राज्य के 21 जिला के लगभग 200 बालक एवं बालिका भाग ले रहे हैं। जिसका की आज विधिवत रूप से उद्घाटन समारोह में माननीय मुख्य अतिथि विजय कुमार यादव भागलपुर के समाजसेबी एवं संतोष शाह समाजसेवी जिया गोस्वामी, बीजेपी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी, बिना यादव पूर्व मेयर , जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, संगठन.भागलपुर बॉक्सिंग संघ सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी उपस्थित थे। आज के प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुंगेर, दरभंगा मैं बढ़त बनाते हुए कल के प्रतियोगिता में अपना जगह बनाया, इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु स्वच्छ निर्णय के लिए निर्णायक के भूमिका में बबलू पासवान, विद्या राय, अभिनव गिरी, सोनू कुमार, अंजनी कुमार, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, पूजा रॉय, राहुल कुमार, अमित गोस्वामी , जय कुमार सोनी, अमित कुमार सिंह, दीपदेव, प्रदीप कुमार, भागलपुर बॉक्सिंग संघ के सभी कार्यकर्ता एवं संगठन. सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी शामिल रहे


0 comments: