thumbnail

जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को नवगछिया थाने में किया गया विनस्ट ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जि


लाधिकारी के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को नवगछिया थाने में किया गया विनस्ट

बिहार में शराब पर पूर्ण रूपेण पाबंदी है लेकिन भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी अभी भी जारी है जिसको लेकर भागलपुर जिले की प्रशासन मुस्तादी दिखाते हुए शराब की खेत को कई जगह से पकड़ कर थाने में एकत्रित करती है और उसे एक साथ विनष्ट करती है इस बाबत आज भागलपुर के नवगछिया थाने में भी जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को विनष्ट किया गया यह नवगछिया अंतर्गत विभिन्न थानों से पकड़ा गया था अवैध रूप से बरामद शराब को नवगछिया थाने मैं आज थाना अध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी के सामने विनष्ट कर दिया गया।

Read More»

thumbnail

मोर्नेयाहरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप 2023 में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोर्नेयाहरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप 2023 में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया


पश्चिम बंगाल: खेल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस नेता विश्वनाथ किन्नर ने दीप जलाकर खेल की शुरुआत की. हालांकि, अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस नेता विश्वनाथ किन्नर, क्लब अध्यक्ष देबब्रत रॉय, क्लब संगठन प्रमुख कपिल देव कोंगर और अन्य भी मौजूद थे। खेल मंच का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस नेता बिस्वनाथ किन्नर ने किया. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यह क्लब तीन दिवसीय 16 टीम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. हालाँकि, यदि खेल तीन दिनों तक जारी रहता है, तो मोर्निया हरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप अंतिम टूर्नामेंट में उभरने वाली दो टीमों में से अंतिम प्रतिभागी को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हर साल खेल शांतिपूर्ण तरीके से खेला जाता रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी सभी टीमों के खिलाड़ी शांतिपूर्वक खेलकर लोगों का दिल जीतेंगे. क्षेत्र के आम लोगों ने क्लब की ओर से वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए क्लब अधिकारियों को बधाई दी। संयोगवश, हर साल की तरह इस साल भी मोर्निया हरेंद्र नाथ स्मृति गोल्ड कप ने तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है।

Read More»

thumbnail

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों के भाग लेने की संभावना.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 75 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सूचना भेजी गई है। कुछ स्कूलों का सहमति पत्र और प्रतिभागी सूची पत्र भी प्राप्त हो चुका है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती प्रतियोगिता 11 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा। जिसमें भाषण, लेख, चित्रकला, गीत और क्विज प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतियोगिताएं गांधी जी के विचारों पर केंद्रित है, इसीलिए सभी विद्यालय के प्राचार्य जिससे निवेदन किया गया है की प्रतिभागी छात्रों की सूची दिनांक 9 सितंबर 2023 तक गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र जयप्रभापथ कजवलीचक भागलपुर में अपराह्न 5:00 बजे तक अवश्य ही जमा करने की कृपा करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र और विजेता छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्था में केंद्र के सचिव वासुदेव भाई, अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष एनुल होदा, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, गौतम कुमार, कुमार संतोष , अनीता शर्मा ,डॉक्टर जयंत जलद आदि लगे हुए हैं।

संजय कुमार

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आज आयोजित बैठक में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आज आयोजित बैठक में विगत में विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं अयोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि लगभग 76 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है। जबकि लगभग 10 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है एवं लगभग 14 प्रतिशत विद्यालयो में छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत है। निदेश दिया गया कि सभी विद्यलायों में न्यूनतम् 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किया जाय। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में परिलक्षित त्रुटियों के निवारण हेतु अविलम्ब यथोचित कार्रवाई की जाय। सभी विद्यालयों में अनुशासित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रबंधन, मूल भुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि वर्तमान में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2800 के विरूद्ध 2650 छात्राएं नामांकित है। निदेश दिया गया कि नामांकन के संदर्भ में शेष लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने की दिशा में अविलंब यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में एम.डी.एम. संचालन की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई।योजना के गुणवतापूर्ण,निर्बाध संचालन हेतु सतत ठोस कारवाई का निदेश दिया गया है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी समीक्षा करेंगे एवं योजना के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को। प्रदेश नेतृत्व के .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भागलपुर जिला के सभी बूथों पर बूथ कमिटी में दो महिला एवं दो युवा को जोड़ने एवं सभी बूथों पर बी एल ए की सूची तैयार करने को लेकर भागलपुर जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष गण, राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के आवास कार्यालय से मतदाता सूची प्राप्त करें।

ताकि बूथ संधारण में मतदाता सूची से अवैध वोटर को हटाया जा सके और नए वोटर को मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के नवगछिया स्थिति ढोलबज्जा गांव में आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में हम शामिल हुए। इस अवसर पर वहां मिले सम्मान से अभिभूत हूं, जिसके लिए सबों का दिल से आभार। भगवान श्री कृष्ण स्वयं में पूर्ण हैं। उनकी लीलाएँ अपरम्पार हैं, वे ज्ञान का स्रोत हैं। द्वारिकाधीश हैं। उनसे बड़ा न कोई प्रेमी हुआ और न ही उपदेशक। वे इस सकल सृष्टि के पालनहार हैं। अपनी बालपन में रोचक कहानियों से सभी को रिझाने वाले नन्द के लाल के जन्मोत्सव पर दही हांडी की हार्दिक शुभकामनाएं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दु


र्गापुर स्टेशन पर दो नए एस्केलेटर का उद्घाटन

पूर्वांचल एक्सप्रेस के नये स्टॉपेज की शुरूआत

 पानागढ़ स्टेशन पर

 कोलकाता, 07 सितंबर, 2023:

 श्री एस.एस. अहलूवालिया, माननीय संसद सदस्य ने श्री लक्ष्मण चंद्र घोरुई माननीय विधायक की उपस्थिति में दुर्गापुर स्टेशन पर दो नवनिर्मित एस्केलेटर का उद्घाटन किया। 

माननीय सांसद ने आज (07.09.2023) पानागढ़ स्टेशन पर अपने नए स्टॉपेज से 15047/15048 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। 

पानागढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस के नए स्टॉपेज की शुरुआत और दुर्गापुर में दो नए एस्केलेटर के चालू होने से यात्रियों की सुविधा और आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी। 

इस अवसर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री चेतना नंद सिंह भी उपस्थित थे।

श्री एस.एस. अहलूवालिया, माननीय सांसद ने सबसे पहले पंच प्राण की शपथ दिलाई और दुर्गापुर क्षेत्र के आसपास विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के बारे में बताया और दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और प्लेटफार्म नंबर 4 पर स्थापित दो नए एस्केलेटर का उद्घाटन किया। 

माननीय सांसद ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भगवान मधुसूदन मंदिर में दही कादो के आयोजन पर उमड़ी भीड़

मंदार क्षेत्र के सरकार भगवान मधुसूदन के मंदिर में दही कादो का हुआ कार्यक्रम

आस्थावान श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान पर चढ़ाया दही

ऐतिहासिक एवं पौराणिक भगवान मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय जन्माष्टमी का महापर्व एवं दही कादो के साथ गुरूवार

को सपन्न हो गया। दो दिनों तक चलने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक आयोजन में आस्थावान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। सुबह से ही भगवान मधुसूदन के दर्शन के लिए उमरी भीड़ श्रद्घालुओं सुबह करीब 9 बजे भगवान के मंदिर का पट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर के पुजारियों उदय चंद्र झा एवं लक्ष्मण झा ने भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी इसके बाद क्षत्रप के नीचे उन्हें मंदिर के बाहर भोजशाला के पास बने आसन पर लाकर बैठाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान पर दही चढ़ाना आरंभ किया। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह था कि सभी लोग दही की होली खेलने लगे। भगवान मधुसूदन पर चढ़ाया हुआ दोपहर तक चलता रहा। दोपहर बाद भगवान को स्नान कराकर पारंपरिक वस्त्र पहनाने के बाद श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर भोग लगाया जिसे बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित कर दिया गया। शाम में भगवान की पूजा की गयी। इससे पूर्व सोमवार की रात भगवान मधुसूदन मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं आयोजन के अवसर पर एसडीएम थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बीडियो अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कोमल भारती के अलावे डॉ सीताराम घोष, मंटू सिंह, जय कुमार सिंह उदय सिंह, राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्र


जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भागलपुर शाखा के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भागलपुर शाखा की संचालिका राजयोगिनी अनीता दीदी जी ने श्री कृष्ण जयंती के आध्यात्मिक रहस्य को बताई - श्री कृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनके बाल लीलाओं तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या मनुष्य के लिए एक संदेश है । श्री कृष्ण का जन्म केवल एक साधारण मनुष्य जन्म के समान नहीं है , उनकी मानवी कल्याणकारी संदेशों का प्रेरणा मिलता है। कहा जाता है जब श्री कृष्ण का जन्म होते ही अंधकार में प्रकाश फैल गया था , सभी तले बंद पड़े हुए थे , वह भी ताले खुल गया । यमुना नदी में जल का स्तर में उफान हो रहा था लेकिन वह भी श्री कृष्ण के चरण स्पर्श से ही शांत हो गया । अगर चिंतन करें तो सबका आध्यात्मिक रहस्य है । इसका तात्पर्य है कि जब मानव को आत्म की स्मृति आती है तो मन के अंधकार समाप्त हो जाती है , ताले खुल गया इसका आध्यात्मिक रहस्य है कि हम लोगों के संस्कारों में जो बंधन है , विचारों में एक दूसरे के प्रति जो गांठ पड़े हुए हैं ,वह संस्कारों के बंधन खुल जाय । यमुना नदी के जल स्तर का रहस्य है कि परमात्मा की ज्ञान के संपर्क में आने पर आत्मा की मन में जो डर, भय, मन की अशांति, द्वेष , विचारों में द्वंद आदि जो हैं , वह सभी समाप्त हो जाते हैं । मनुष्य के अंदर व्याप्त काम ,क्रोध , लोभ , मोह , अहंकार सब समाप्त हो जाते हैं । जब आत्मज्ञान व परमात्मा का सत्य पहचान हो जाता है । श्री कृष्ण जयंती पर यही ईश्वरी संदेश है कि श्री कृष्ण के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उनको अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए और गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छिपे शत्रुओं का नाश करें । तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो मन के नकारात्मक आपसी द्वेष , नफरत को समाप्त कर सकेंगे । तभी श्री कृष्ण जन्म का पर्व सार्थक हो जाएगा । 

इस अवसर पर बी के मनोज भाई ने श्री कृष्ण के गुणों का वर्णन करते हुए बताई कि श्री कृष्ण सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकार , मर्यादा पुरुषोत्तम , अहिंसा परमो धर्म थे । वह जो पावन है , जो मनभावन है , जो सबका मनमोहन है  

जन्माष्टमी श्री कृष्ण के अवतरण दिवस पर आप सबको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई है ।

सभी लोग श्रीकृष्ण को जिस रूप में देखना चाहते हैं , उसे उस रूप में ही प्राप्ति होती है । अगर शाखा के रूप में कहें तो वह भी एक अद्भुत सखा है जो कि श्री कृष्ण और सुदामा जी का सखा रूप उदाहरण है। वह कुशल 

शासक है, वह युद्ध में एक कुशल संचालक भी है। उनके जीवन के प्रत्येक लीला मानव को प्रेरणा देने का कार्य करता है । इसीलिए हर मानव यह चाहता है पुत्र हो तो कृष्ण के जैसा , शाखा हो तो कृष्ण के जैसा , पति हो तो कृष्ण के जैसा , राजा हो तो कृष्ण के जैसा , तात्पर्य है मानव जीवन में विषम परिस्थिति में भी वह प्रेरणा का श्रोत है। अपनी मनमोहक , अपनी आकर्षक , अपने दिव्यता , पवित्रता , अलौकिक शक्ति के कारण वह कलयुग में भी सबका प्रिय है और सतयुग का प्रथम राजकुमार है।

झांकी में प्राची, एंजेल, मुकुल , राधिका ने अपनी भूमिका निभाई।

लीलादत्ता के द्वारा बाल लीलाओं को दृश्य प्रस्तुत किया गया।

मंच का संचालन बी के रूपाली ने किया।

इस अवसर पर बी के प्रवीण भाई ने मधुर संगीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बी के मनीषा, बी के अनिल, राजेंद्र, संतोष , महेश, गोपाल अनेकों भाई बहन शामिल हुए।

  ओम शांति।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंतिम फुटबॉल टूर्नामेंट दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान में आयोजित किया गया था।

पश्चिम बंगाल: एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर खेल की शुरुआत की. खेल में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर माहेश्वरी, वाइस चेयरमैन साबिर साहा चौधरी, प्रमुख परोपकारी विशुधर, जिला परिषद सदस्य नूर आलम हुसैन, आईसी सुरोज थापा, अस्पताल अधीक्षक रंजीत मंडल और अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट का आयोजन 10 जुलाई को दिनहाटा डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था. आख़िरकार 7 सितंबर को टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच हुआ. इस खेल में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से पंद्रह टीमें शामिल हुईं। हालांकि, विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों के हार जाने के कारण जमादार बॉस इलेवन और निगमानंद इलेवन ने फाइनल मैच में हिस्सा लिया। हालांकि, आज जब फाइनल गेम हुआ तो जमादार बॉस ने निगमानंद इलेवन को दो गोल से हरा दिया. जैसे ही फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का ताज जमादार बॉस इलेवन के सिर सजा, वे खुशी से झूम उठे। दिनहाटा महाकुमा स्पोर्ट्स एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी समिति द्वारा जमादार बॉस इलेवन को चैंपियन के रूप में सौंपी गई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 1.रोहित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता तारिणी राम ग्राम राखबानी बाघ नोचा थाना दुमका जिला दुमका मोबाइल 

2 . ऋषि कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता बीरबल ग्राम रामराखबानी बाघ नोचा थाना दुमका जिला दुमका

3. विवेक कुमार उम्र 19 वर्ष पिता रामाशीष पंडित ग्राम दुधानी टावर चौक नेशनल स्कूल के पीछे थाना एवं जिला दुमका को

1- McDowell NO 1 reservation whisky original 750ml -36 Bottle (3 cartoon) total 27 Litre

2- 375 ML - 432 BOTTLE (cartoon) = 162 liter 

Batch No 067/11 dated 15/05/23 Total 189 litre विदेशी शराब और एक स्कार्पियो _up 33AJ4464 , एक टाटा अल्ट्रॉज़ कार JH04Y4628 के साथ गिराफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाई की जा रही है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्र


जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भागलपुर शाखा के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भागलपुर शाखा की संचालिका राजयोगिनी अनीता दीदी जी ने श्री कृष्ण जयंती के आध्यात्मिक रहस्य को बताई - श्री कृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनके बाल लीलाओं तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या मनुष्य के लिए एक संदेश है । श्री कृष्ण का जन्म केवल एक साधारण मनुष्य जन्म के समान नहीं है , उनकी मानवी कल्याणकारी संदेशों का प्रेरणा मिलता है। कहा जाता है जब श्री कृष्ण का जन्म होते ही अंधकार में प्रकाश फैल गया था , सभी तले बंद पड़े हुए थे , वह भी ताले खुल गया । यमुना नदी में जल का स्तर में उफान हो रहा था लेकिन वह भी श्री कृष्ण के चरण स्पर्श से ही शांत हो गया । अगर चिंतन करें तो सबका आध्यात्मिक रहस्य है । इसका तात्पर्य है कि जब मानव को आत्म की स्मृति आती है तो मन के अंधकार समाप्त हो जाती है , ताले खुल गया इसका आध्यात्मिक रहस्य है कि हम लोगों के संस्कारों में जो बंधन है , विचारों में एक दूसरे के प्रति जो गांठ पड़े हुए हैं ,वह संस्कारों के बंधन खुल जाय । यमुना नदी के जल स्तर का रहस्य है कि परमात्मा की ज्ञान के संपर्क में आने पर आत्मा की मन में जो डर, भय, मन की अशांति, द्वेष , विचारों में द्वंद आदि जो हैं , वह सभी समाप्त हो जाते हैं । मनुष्य के अंदर व्याप्त काम ,क्रोध , लोभ , मोह , अहंकार सब समाप्त हो जाते हैं । जब आत्मज्ञान व परमात्मा का सत्य पहचान हो जाता है । श्री कृष्ण जयंती पर यही ईश्वरी संदेश है कि श्री कृष्ण के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उनको अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए और गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छिपे शत्रुओं का नाश करें । तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो मन के नकारात्मक आपसी द्वेष , नफरत को समाप्त कर सकेंगे । तभी श्री कृष्ण जन्म का पर्व सार्थक हो जाएगा । 

इस अवसर पर बी के मनोज भाई ने श्री कृष्ण के गुणों का वर्णन करते हुए बताई कि श्री कृष्ण सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकार , मर्यादा पुरुषोत्तम , अहिंसा परमो धर्म थे । वह जो पावन है , जो मनभावन है , जो सबका मनमोहन है  

जन्माष्टमी श्री कृष्ण के अवतरण दिवस पर आप सबको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई है ।

सभी लोग श्रीकृष्ण को जिस रूप में देखना चाहते हैं , उसे उस रूप में ही प्राप्ति होती है । अगर शाखा के रूप में कहें तो वह भी एक अद्भुत सखा है जो कि श्री कृष्ण और सुदामा जी का सखा रूप उदाहरण है। वह कुशल 

शासक है, वह युद्ध में एक कुशल संचालक भी है। उनके जीवन के प्रत्येक लीला मानव को प्रेरणा देने का कार्य करता है । इसीलिए हर मानव यह चाहता है पुत्र हो तो कृष्ण के जैसा , शाखा हो तो कृष्ण के जैसा , पति हो तो कृष्ण के जैसा , राजा हो तो कृष्ण के जैसा , तात्पर्य है मानव जीवन में विषम परिस्थिति में भी वह प्रेरणा का श्रोत है। अपनी मनमोहक , अपनी आकर्षक , अपने दिव्यता , पवित्रता , अलौकिक शक्ति के कारण वह कलयुग में भी सबका प्रिय है और सतयुग का प्रथम राजकुमार है।

झांकी में प्राची, एंजेल, मुकुल , राधिका ने अपनी भूमिका निभाई।

लीलादत्ता के द्वारा बाल लीलाओं को दृश्य प्रस्तुत किया गया।

मंच का संचालन बी के रूपाली ने किया।

इस अवसर पर बी के प्रवीण भाई ने मधुर संगीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बी के मनीषा, बी के अनिल, राजेंद्र, संतोष , महेश, गोपाल अनेकों भाई बहन शामिल हुए।

  ओम शांति।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रा


हुल गांधी जी के द्वारा पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4081 किलोमीटर 12 राज्यों एवं कई लोकसभा क्षेत्र होते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया था इस यात्रा को आज एक वर्ष से पुण्य होने पर आज दिनांक 07/09/2023 को भागलपुर के स्टेशन चौक पर भागलपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल कुमार के अध्यक्षता में मोहब्बत की दुकान खोलकर आम लोगों के बीच मिठाई बांट वह बधाई देकर खुशी जाहिर क्या गया

 मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि बिहार प्रदेश कांग्रेस मोहम्मद शारिक खान, प्रदेश महासचिव पिछला प्रकोष्ठ राजेश रंजन जी, सुनंदा रक्षित, उषा रानी, सोनी कुमारी भागलपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पारीक, विवेक जैन, कहलगांव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद साजिद हुसैन, भागलपुर युवा कांग्रेस सचिव दानिश निजाम, सनहौला प्रखंड महासचिव अल्पसंख्यक विभाग मोहम्मद सद्दाम हुसैन, सानोहला प्रखंड उपाध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद रिजवान, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद राज एवं सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

 विशाल कुमार

 जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भागलपुर

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top