*कहलगांव भागलपुर*
*भाकपा माले, आइसा, अारवाईए*
डॉ. बी. सी रॉय इंजिनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर में थर्ड ईयर के दलित छात्र सौरभ कुमार की हुई मौत के मामलों को लेकर आज छात्र सौरभ कुमार के आवास चेथरियापिर से छात्र - युवाओं और शहर के आम नागरिकों के द्वारा छात्र सौरभ कुमार को न्याय दो के प्रमुख नारों के साथ निकाला गया कैंडल मार्च
कैंडल मार्च चेथरिया पीर से चलकर सहर के मुख्य बाजार होते हुए गंगुली पार्क पहुंचे जहां दो मिंट मौन रखकर छात्र सौरभ कुमार को श्रद्धांजली अर्पित किए
अंत में श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि दलित छात्र सौरभ कुमार की आत्महत्या नहीं हत्या है कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ कुमार के पिता एवं उनके परिजनों को दो दिनों तक इधर से उधर करवाते रहा बरगलाने का काम किया उससे झूठ बोला कि सौरभ हॉस्टल नहीं आया है कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ के परिजनों से थाने में लापता होने की खबर लिखवाई उसके कुछ देर बाद कहा कि आपका बेटा का मौत हो गया है हॉस्टल के एक रुम में उनका डेथ बॉडी मिला और बाहर से ताला लगा हुआ था!
कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ के पिता को मृत शरीर को भी जल्दी देखने नहीं दिया पोस्टमार्ट के समय भी झूठा सूचना दिया की दुर्गापुर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है जबकि पोस्टमार्टम आशनशोल में कराया गया
छात्र सौरभ कुमार के पिता ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशाशन डेथबॉडी को भी गायब कर देते अगर हमलोग सक्रिय नहीं रहते हमें न्याय चाहिए
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव ने संबोधित हुए बिहार सरकार से मांग करते हैं कि दलित छात्र सौरभ कुमार की हत्या की घटना की एक टिम गठित कर इसका उच्च्य स्तरीय न्यायिक जांच कराएं, आइसा के राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने कॉलेज प्रशाशन पर दलित छात्र सौरभ कुमार की हत्या का मुकदमा दर्ज कर करवाई करें पीरित परिवार के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दो!
सभा को संबोधित किए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव,आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, एवं छात्र सौरभ कुमार के पिता ने मौत की घटनाओं से अवगत कराया
कैंडल मार्च व श्रद्धांजली सभा में प्रमूख रूप से शामिल थे - आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य हेमंत कुमार , प्रशांत राना, सागर कुमार,सुभाष कुमार,भाकपा माले नेता विनय कुमार यादव, आप के ब्रजेश कुमार, दीपक पासवान, मनीष यादव, संजीव सहित अभिनंदन यादव, वसीम अकरम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र नौजवान और आम नागरिक शामिल थे!
रणधीर यादव
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य
भागलपुर 29/08/2023