शिक्षक संघ
टीएनबी कॉलेज भागलपुर
भागलपुर बिहार
आज दिनांक 22/08/2023 (मंगलवार) को टीएनबी कॉलेज के शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डा. मुश्फिक आलम ने की और कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष डॉ कुमार कार्तिक ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
डॉ अर्चना कुमारी साह, डा. राजीव कुमार सिंह, डा. मनोज कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, डा.अमिताभ चक्रवर्ती, रविशंकर कुमार चौधरी, निर्लेश कुमार, अजीत कुमार, नवनीत कुमार, चंदन कुमार आदि ने अपनी बातें रखी।
आम सभा में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करते हुए या निर्णय लिया गया:
1.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टीएनबी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के सचिव श्री निर्लेश कुमार पर एकतरफा कार्रवाई कर मूल्यांकन कार्य से वर्जित किए जाने की घोर भर्त्सना की गई एवं एक स्वर में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि यदि यह एकतरफा कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो टीएनबी कॉलेज के सारे शिक्षक मूल्यांकन एवं कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। श्री निलेश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर बिना विचार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई।
2.इस संदर्भ में ज्ञापन महामहिम कुलाधिपति महोदय, अपर सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं अन्य सक्षम प्राधिकार को सौंपने का निर्णय हुआ।
3.संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करता है कि एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाए और दोषी लोगों पर भी उचित कार्रवाई की जाए।
4.संघ द्वारा यह भी चिंता जताई गई कि विश्वविद्यालय के सारे परीक्षा का मूल्यांकन का कार्य मारवाड़ी महाविद्यालय के केंद्र पर ही क्यों करवाया जा रहा है।
5. विगत 4 बार के काँपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया है। इस मामले में संघ विश्वविद्यालय से भुगतान की मांग करता है।
6.पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाविधालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
डा. मुश्फिक आलम
अध्यक्ष, शिक्षक संघ
तेज नारायण
बनैली महाविद्यालय
भागलपुर

























