पिछले कई दिनों से मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्रावास में शहर में हो रहे भारी बारिश के वजह शहर के कई हिस्सों की गंदे पानी बहकर छात्रावास में इकट्ठा हो रहा। जिसके वजह से वहां रह रहे छात्रों को पढ़ाई करने में भीषण समस्या हो रही है। इस बात की जानकारी छात्रों ने कई बार छात्रावास अधीक्षक व कॉलेज प्राचार्य को दिया लेकिन इस और लगभग 2 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की नजर नहीं पड़ी। तब जाकर वहां के छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत को दिया उन्होंने, जन अधिकार छात्र परिषद का विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा व मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार झा को दिया तब इन लोगों ने छात्रों की समस्या प्रभारी प्राचार्य शिव प्रसाद यादव से मिलकर लिखित रूप में दिया वह मौखिक सारी घटनाओं को बताया। तब जाकर प्राचार्य छात्रावास पहूंच स्थिति का मुआयना किए व भैरवा तालाब बना रहे कंपनी स्टाफ से बात कर पानी निकवाने की मांग किए लेकिन आज तक छात्रावास में पानी लगा हुआ है। छात्रावास के छात्र व जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा कि वहां की स्थिति काफी भयावह है हमलोग वहां किस तरह से सभी छात्रों के साथ रह रहे हैं यह कहने की बात नहीं है छात्रावास के नीचे के कमरे में लगे 2 फीट पानी में छात्र किसी तरह बेहद दयनीय स्थिति में रह रहे हैं उस पानी में कई जहरीले सांप वह कई कीड़े मकोड़े तैरते नजर आ रहे हैं जो कि कभी भी किसी छात्रों को काट सकते हैं व छात्रों के साथ अनहोनी हो सकती है। आज हमलोग कॉलेज अधिकारी व विश्वविद्यालय अधिकारी को अंतिम चेतावनी दे रहें कल तक पानी छात्रावास से बाहर नहीं हुआ तो हमलोग आंदोलन पर बैठने जा रहें इसकी तैयारी कर ले कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन।



















