पटना बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
बिहार में डिस्कॉम कंपनियों की कोशिश लाई रंग, राज्य में मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एक हफ्ते में 700 लोगों ने दिया आवेदन
पटना बिहार : बिहार में मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एक हफ्ते में 700 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। डिस्कॉम कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से लोड बढ़ाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में एक ही सप्ताह में करीब 700 से अधिक लोदों ने आवेदन दिया है।
दरअसल, डिस्कॉम कंपनियों ने मीटर के स्वीकृत लोड से अधिक भार बढ़ने पर संबंधित उपभोक्ताओं को त्वरित सूचना देना शुरू कर दिया है। मैसेज मिलने के बाद उपभोक्ताओं ने लोड बढ़ाने का आवेदन बिजली कार्यालय में जमा करना शुरू कर दिया है। बता दें कि, सिर्फ भागलपुर और जमुई में अब तक कुल 700 बिजली उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है। अधिकारीगण सभी आवेदन का सत्यापन कर जल्द ही लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरा करेंगे।आपको बता दें कि, विगत 2 अगस्त को उच्चस्तरीय बैठक में बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने डिस्कॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के स्वीकृत लोड से अधिक भार होने पर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्हें निर्देश दिया था कि अगले छह माह तक तय लोड से ज्यादा भार होने पर उपभोक्ताओं से फाइन नहीं लेना
है।


0 comments: