विश्वविद्यालय इतिहास विभाग
भागलपुर बिहार
आज दिनांक 3/8/2023 (गुरूवार) को शोध-प्रविधि की कक्षा का उद्घाटन विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) राजीव कुमार सिन्हा के व्याख्यान से शुरू हुआ। अपने व्याख्यान में प्रो.सिन्हा ने मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच के माध्यम से शोध करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। इतिहास में भूगोल मानवशास्त्र, समाजशास्त्र एवं अन्य विषयों की शोध प्रविधियों का भी इस्तेमाल करते हुए उन्होंने स्थानीय एवं क्षेत्रीय विषयों पर शोध करने पर जोर दिया। हिस्ट्री अट योर डोर स्टेप (इतिहास आपके द्वार) - इस उद्धरण का प्रयोग करते हुए उन्होनें छात्रों को आसपास के क्षेत्रों और स्थानीय इतिहास तथा क्षेत्रीय इतिहास को अपने शोध का विषय बनाने का उन्होंने सुझाव दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, डॉ.राजशेखर एवं डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में शोध-प्रविधि (2022) के छात्र एवं छात्राएं तथा एम.ए.सेमेस्टर तृतीय (2021- 2022) के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. राधिका मिश्रा के द्वारा किया गया।

























