आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग सेमेस्टर वन के सत्र 22 24 के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विषय AECC-1 स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे परिसर में सफाई अभियान एवं पौधा रोपण का कार्य उत्साह पूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिव प्रसाद यादव ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपना घर, महाविद्यालय ही नहीं आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखें ऐसी आदत आपको स्वास्थ्य के साथ मानसिक एवं आत्मिक शांति देती। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अध्ययन का उद्देश्य आपके व्यक्तित्व का संपूर्ण निर्माण है और स्वच्छता उसका एक हिस्सा । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रोफेसर आशुतोष कुमार दत्ता, डॉ सुनील कुमार साह, डॉ आदित्य नारायण, डॉ रवि शंकर, डॉ कुमारी प्रियंका एवं शिक्षकेतर कर्मी कामेश्वर मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल ने किया


0 comments: