thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर, 20 जुलाई 2023

आज सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर के सहयोग से परबत्ती स्थित सामुदायिक भवन में हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, बेंगलुरु संस्था द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी। हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, ईस्ट जोन के जोनल प्रभारी श्री कुमार कौकब और अमलेश कुमार दास ने आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना, ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम ग्रामीणों को दी गई। आगे उन्होंने ने कहा इस योजना का लाभ दिलाने के लिए संस्था द्वारा मोहल्ला में शिविर लगाया जाएगा जिससे कि योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंच पाए। जनप्रिय के गौतम कुमार ने कहा कई ऐसी सरकारी योजनाएं है जिसकी जानकारी के अभाव में लोगों तक योजनाओं लाभ नही मिलता है। इकराम हुसैन शाद ने कहा केंद्र और राज्यों की जो भी सरकारी योजनाएं है उस पर आमलोगों का अधिकार हो इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। 

संवाद का अगला कार्यक्रम कम्पनीबाग और चमेलीचक में करने का प्रस्ताव सुभाष शर्मा और अमरीना सेराज द्वारा आया है। 

उक्त सामुहिक संवाद में जयशंकर प्रसाद, बाबूलाल कुमार पासवान, अमरजीत कुमार मंडल, सुभाष शर्मा, राजा सागर, अमरीना सेराज, सुमन कुमारी, ललिता देवी, सोनी देवी, पुतुल देवी, सकुनिया देवी, रानी देवी, आशा देवी, मंटू मंडल, काजल देवी रेखा देवी, तेतर पासवान, बिहारी मंडल, श्रवण सहनी, गोपाल सहनी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गौतम कुमार,जनप्रिय भा


गलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:21.07.23

श्रम संसाधन विभाग भागलपुर द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 21/07/23 को जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देशानुसार धावा दल का संचालन किया गया | भागलपुर शहरी क्षेत्र के मेसर्स सोमनाथ किराना दुकान, अलीगंज महेशपुर, भागलपुर में छापेमारी की गई जहां 02 बाल श्रमिक कार्यरत पाये गए| विमुक्ति के पश्चात बाल श्रमिको को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कर बाल गृह भागलपुर भेज दिया गया। विमुक्त बाल श्रमिको के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार के योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। दोषी नियोजक/दुकान मालिक श्री सोमनाथ के विरुद्ध बबरगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

                     बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर श्री मनोरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कहलगांव श्रीमती नीतू कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपालपुर श्री आदित्य कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शाहकुंड श्री राजेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नारायणपुर श्री प्रभाशीष को लेकर धावा दल का गठन किया गया था। इस दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 21 जुलाई 20 23 को मुहर्रम त्यौहार को लेकर विश्वविद्यालय थाना के प्रांगण में शांति समिति एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं अखाड़े के खलीफा एवं वार्ड पार्षद के साथ बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद अहमद ने की जब के संचालन प्रोफ़ेसर एजाज अली रोज ने किया बैठक में मुख्य रूप से सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सह संयोजक एवं जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम के साथ भगवान यादव मानिक पासवान अनिल पासवान रेनू देवी मोहम्मद सद्दाम अब्दुल कयूम रमन यादव अब्दुल सत्तार मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद इसराइल श्री राजा के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं अखाड़े के खलीफा उपस्थित थे बैठक में सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और शांति पूर्ण रूप से अखाड़ा निकालने का निर्णय लिया गया इस मौके पर साफ सफाई बिजली आदि सड़क मरम्मत पानी का निकासी पर जोर दिया गया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन



*मंडल रेल अस्पताल मालदा द्वारा की गई एक जटिल प्रक्रिया*

मालदा डिवीजन का चिकित्सा विभाग अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुपर स्पेशलिटी मानक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत कर रहा है। 

ऐसे प्रयास में, मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा ने 35 वर्षीय रेलवे कर्मचारी, श्री संजय के.

मरीज पिछले छह वर्षों से बाएं पैर के अंगूठे की दर्दनाक हॉलक्स वाल्गस विकृति से पीड़ित था और उसे मंडल रेलवे अस्पताल/एमएलडीटी में भर्ती कराया गया था। 

प्रवेश के तुरंत बाद सभी प्री-ऑपरेटिव ऑप्टिमाइजेशन किया गया और जटिल ऑर्थोपेडिक लुडलोफ प्रक्रिया (हॉलक्स वाल्गस विकृति का सुधार) मालदा के डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुशोवन बनर्जी और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ प्रतिम भट्टाचार्य द्वारा स्पाइनल एनेस्थीसिया किया गया।

लुडलॉफ़ प्रक्रिया एक सर्जिकल तकनीक है जिसका उपयोग मध्यम रूप से गंभीर गोखरू (हॉलक्स वाल्गस) विकृति को ठीक करने के लिए किया जा सकता है जो बिना किसी ऑपरेशन के विफल हो जाती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीवन जागृति द्वारा प्रदत्त बैरिकेडिंग से शहीद चौक में ट्रैफिक हुआ चाक चौबंद

*********

यातायात के समस्या को देखते हुए आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा 10 डबल स्टैंड वाला मजबूत बैरिकेडिंग यातायात पुलीस को सौपा गया

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि हमारी सोसायटी सड़क सुरक्षा एवम यातायात के सुगमता हेतु निरंतर कार्य करती है इसी कडी में पूर्व डीएसपी यातायात श्री प्रकाश कुमार से हमारी बात हुईं थी कुछ बैरिकेडिंग संस्था द्वारा प्रदान किए जाने के संबंध में। वर्तमान डी एस पी यातायात अशीष कुमार.के निर्देशानुसार इसे मजबूत एवम मानक के अनुसार बनाया गया है एवम डबल स्टैंड का है जिससे यह जल्दी गिरता नहीं है। इसमें यतायत एवम सड़क सुरक्षा से संबंधी अच्छे अच्छे स्लोगन लिखे गए हैं।इसे आज ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश जी के द्वारा भगत सिंह चौक पर लगाया गया जिसे उन्होंने यातायात को इन बैरिकेडिंग के मदद से सुचारू रूप से क्रियानवन कर के दिखाया । उन्होनें कहा कि इस कार्य में डॉ मनोज राम, डॉ विकास शर्मा, डॉ सुमित और मैने आर्थिक मदद किया। डॉ सिंह ने समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनों से अपील किया की कृपया ट्रैफिक पुलीस द्वारा किए जा रहे प्रयास एवम निर्देश को मानें एवम अपने पंक्ति को तोड़ कर अन्य पंक्ति में जा कर जाम की समस्या को नहीं बढ़ाएं। यह शहर आपका है औरआप ही इसे सुसज्जित एवम सुगम बना सकते है। आपके सहयोग के बिना यातायत पुलीस इसे दुरुस्त नहीं कर सकेगी। इस मौके पर उपस्थित यातायत प्रभारी ब्रजेश यादव ने सोसायटी को इसके लिए धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम में

अंशु प्रिया, रूपा शाह, संगीता शाह, दीपक कुमार,मेनका राय, आभा पाठक, रजनीश जी इत्यादि कई लोग मौजूद रहे 


:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज 20 जुलाई 2023 को प्राचार्य प्रकोष्ठ में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन हेतु आयोजन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर (बिहार )ज्ञातव्य हो मारवाड़ी महाविद्यालय के इतिहास में प्रथम पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के आयोजन पर सहमति बनी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिव प्रसाद यादव ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा, जिसका आयोजन नवंबर माह में संभावित है। इस सम्मेलन में मारवाड़ी महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र जो भारत और भारत से बाहर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा मारवाड़ी महाविद्यालय का अतीत गौरवशाली रहा है इसके छात्र आज दुनिया भर में बड़े पदों पर आसीन है उन्हें इस सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा, यह महाविद्यालय एवं उनके पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एक सुखद एहसास होगा। आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है कि इसके सफल आयोजन में भागलपुर के प्रबुद्ध लोगों, मारवाड़ी वित्ती कमेटी से भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय के छात्र रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट को जोड़ने की जिम्मेदारी डॉ एके दत्ता, व्यवसायी एवं उद्योगपति को जोड़ने की जिम्मेदारी बीके वर्मा, शिक्षक एवं विशेषज्ञों को को जोड़ने की जिम्मेदारी प्रोफेसर अनिल कुमार तिवारी एवं डॉ संजय कुमार जायसवाल, महिला प्रतिभागियों को जोड़ने की जिम्मेदारी कविता चौधरी एवं आरती वर्मा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को जोड़ने की जिम्मेदारी अक्षय रंजन निर्वहन करेंगे। प्राचार्य के निर्देश पर समिति के अंदर एक उप समिति का गठन किया गया जो सोशल मीडिया पर पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का प्रचार प्रसार का कार्य देखेंगे, जिसमें डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार एवं डॉ वासुकी कुमार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर अतुल चंद्र घोष ने प्राचार्य के पहल की प्रशंसा करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और प्रशासनिक सहयोग का वादा कि



या।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


निदेशानुसार नगर क्षेत्र, भागलपुर अनुमंडल अंतर्गत दिनांक - 19.07.2023 को किये गये छापामारी का फलाफल


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


दिनांक- 19.07.2023 को नगर क्षेत्र, भागलपुर अनुमंडल अंतर्गत श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर भागलपुर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र भागलपुर के विभिन्न थाना / ओ०पी० क्षेत्रों में 7 वर्ष तथा 7 वर्ष से अधिक सजा वाले कांडों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी विशेषकर बलात्कार, पॉक्सो एस०सी०/ एस०टी०, पुलिस पर हमला एवं साम्प्रदायिक मागलों में वांछित अभियुक्तों की गिरपतारी हेतु नगर क्षेत्र भागलपुर के विभिन्न थाना / ओ०पी० अध्यक्ष के साथ संयुक्त छापामारी सह विशेष अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर भागलपुर के नेतृत्व में विभिन्न थाना / ओ०पी० क्षेत्रों से गंभीर कांडों में 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई तथा कुल 08 अजानतीय वारंट के वारंटी तथा अन्य कांड में 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी अर्थात कुल 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी निष्पादित किया गया। 01. एस०सी०/ एस०टी० थाना अन्तर्गत 02 अभियुक्त गिरफ्तार :-


क. राजा मंडल


ख. विकाश मंडल


एस०सी०/ एस०टी० एक्ट के तहत 02. महिला थाना अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार :-


क. नवकान्त आनंद उर्फ दीपक कुमार उम्र 25 वर्ष पे0 सुरेश साह, सा० + थाना टीक्कापट्टी, जिला पूर्णिया -


बलात्कार कांड में


03. जोगसर ओ०पी० अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार :- क. अजय कुमार पे०- प्रकाश यादव, सा०-बड़ी खंजरपुर, थाना-बरारी, जिला-भागलपुर पुलिस पर हमला कांड में


04. बरारी ओ०पी० अन्तर्गत 02 अभियुक्त गिरफ्तार :- क. बेगुल चौधरी पे० - स्व० सुखदेव चौधरी, सा०-सब्जी चौक पासी टोला, थाना-बरारी,


जिला-भागलपुर


पुलिस पर हमला कांड में


ख. मो० जीओ उर्फ सहजाम पे०-मो० शोजिम, सा०-गृहस्थ टोला बरारी थाना-बरारी,


जा-भागलपुर चोरी कांड में


105. तातारपुर थाना अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार :-


क. रोहित कुमार पे०-सरयुग चौधरी, सा० गोलाघाट, थाना- तातारपुर, जिला- भागलपुर


पुलिस पर हमला कांड में 06. तातारपुर थाना अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार :-


क. रोहित कुमार पे० - सरयुग चौधरी, सा०- गोलाघाट, थाना- तातारपुर, जिला- भागलपुर


पुलिस पर हमला कांड में


07: ईशाकचक थाना अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार :-


जिला-भागलपुर


क. संतोष कुमार पे० - विजय यादव सा0-ईशाकचक वार्ड नं0-48, थाना- ईशाकचक,


पुलिस पर हमला कांड में

B. तिलकामांझी ओ०पी० 04 अभियुक्त गिरपतार

डीएसपी अजय कुमार चौधरी

क. मोनू कुमार पै०-महेन्द्र सिंह, सा०-ईश्वर नगर श्यामलाल सेन, थाना-ईशाकचक जिला-भागलपुर ख. अंजू राज उर्फ राजा पे०जयकांत भार्मा, सा० ईश्वर नगर श्यामलाल लेन


थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर पुलिस पर हमला कांड में


ग. प्रदीप पोदार पेठ-स्व० राघवेन्द्र पोदार सा० बनर्जी रोड मुन्द्रीय थाना-तिलकामांझी, जिला भागलपुर


विद्युत अधिकांड में घ. राकेश कुमार शर्मा पे० राम गोपाल शर्मा सा० चुनिहारी टोला थाना कोतवाली,


जिला-भागलपुर मद्य निषेध कांड में


09. विश्वविद्यालय ओ०पी० अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार - क. संजीव कुमार पेठ-बाबूलाल रजक, सा०-साहेबगंज बिन्द टोली थाना-विश्वविद्यालय, जिला-भागलपुर


मोबाईल चोरी कांड में [10] [बबरगंज ओ०पी० अन्तर्गत 02 अभियुक्त गिरफ्तार


क. आधुनी ठाकुर पे०पारस ठाकुर सा०--मोहम्मदाबाद पंचमुखी बजरंगबली,


थाना-बबरगंज, जिला-भागलपुर ख. विकास कुमार पै०-संजय शर्मा, सा०यारसलीगंज टावर के पास, थाना-चबरगंज, जिला- भागलपुर


मोबाईल चोरी कांड में चोरी गया मोबाईल बरामद


11. मधुसूदनपुर ओ०पी० अन्तर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार-- क संस्कृत कुमार पै०-सुबोध चौधरी, सा०-किशनपुर थाना-मधुसूदनपुर, जिला- भागलपुर


मद्य निषेध कांड में (शराबी 12. उक्त अभियान में कुल 08 अजमानतीय वारंट को वारंटी अभियुक्तों की


गिरफ्तारी बेल के साथ निष्पादित किया गया :- क. मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत 01 अजमानतीय वारंटी


ख. औद्योगिक प्रक्षेत्र माना अंतर्गत 03 अजमानतीय वारंटी


ग. तिलकामांझी ओ०पी० अंतर्गत 01 अजमानतीय वारंटी


घ. मधुसूदनपुर ओ०पी० अंतर्गत 01 अजमानतीय पारंटी

बबरगंज ओ०पी० अंतर्गत 02 अजमानतीय पारंटी

भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर के सहयोग से परबत्ती स्थित सामुदायिक भवन में हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, बेंगलुरु संस्था द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी। हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, ईस्ट जोन के जोनल प्रभारी श्री कुमार कौकब और अमलेश कुमार दास ने आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना, ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम ग्रामीणों को दी गई। आगे उन्होंने ने कहा इस योजना का लाभ दिलाने के लिए संस्था द्वारा मोहल्ला में शिविर लगाया जाएगा जिससे कि योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंच पाए। जनप्रिय के गौतम कुमार ने कहा कई ऐसी सरकारी योजनाएं है जिसकी जानकारी के अभाव में लोगों तक योजनाओं लाभ नही मिलता है। इकराम हुसैन शाद ने कहा केंद्र और राज्यों की जो भी सरकारी योजनाएं है उस पर आमलोगों का अधिकार हो इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। 

संवाद का अगला कार्यक्रम कम्पनीबाग और चमेलीचक में करने का प्रस्ताव सुभाष शर्मा और अमरीना सेराज द्वारा आया है। 

उक्त सामुहिक संवाद में जयशंकर प्रसाद, बाबूलाल कुमार पासवान, अमरजीत कुमार मंडल, सुभाष शर्मा, राजा सागर, अमरीना सेराज, सुमन कुमारी, ललिता देवी, सोनी देवी, पुतुल देवी, सकुनिया देवी, रानी देवी, आशा देवी, मंटू मंडल, काजल देवी रेखा देवी, तेतर पासवान, बिहारी मंडल, श्रवण सहनी, गोपाल सहनी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गौतम कुमार,जनप्रिय भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉ सम्मान से समानित हुई डॉ सृस्टि सुमन डेंटल सर्जन *अंतराष्ट्रीय 3rd एनवायरमेंट सम्मिट एवं सम्मान समारोह दिल्ली में*




इनके हाथों सम्मानित हुई डॉ सृस्टि सुमन, इस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूज़ पेज 3 वर्ल्ड वाइड पेपर के फाउंडर डॉक्टर परमिंदर सिंह(अमेरिका), वीआईपी गेस्ट डॉक्टर सिराजुद्दीन ( कंबोडिया), अध्यात्मिक अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सौरभ पांडे ( उत्तर प्रदेश ) ,

निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के सीओ डॉ नीरज गुप्ता

जी | डॉ सुमन सोनी जी।

    कार्यक्रम में आए हुए भारत के अनेक राज्यों के 21 पर्यावरणविद एवं समाजसेवियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया |भारत के टॉप 50 डॉक्टर अवार्ड, भारत के टॉप 50 डेंटिस्ट, एवं नेशनल प्राइड अवार्ड 2023 से भारत के हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चेन्नई, नोएडा, हैदराबाद, अहमदाबाद के साथ अन्य कई राज्यों के समाजसेवी पर्यावरणविद को सम्मान से सम्मानित किया गया | 

बिहार से डॉ सृस्टि सुमन डेंटल सर्जन (पटना अक्षत सेवा सदन) को भारत के वेस्ट डॉ अवॉर्ड से नवाजा गया। डॉ सृस्टि का कहना है कि पर्यावरण से ही हम सब सुरक्षित है। सभी प्राणी जी ज़िंदगी हरियाली भरी धरा की मुट्ठी में है।शुद्ध वायु,पानी,हरियाली ये सब ही तो सुरक्षित पर्यावरण पर निर्भर करता है। तो आये हम सब कसमें ले कि प्रत्येक व्यक्ति अपने हाथों से इस जीवन मे कम से कम 2 पेड़ जरूर लगाएं। हमारे चारों तरफ का वह प्राकृतिक आवरण जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है, पर्यावरण कहलाता है। पर्यावरण से हमें वह हर संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं जो किसी सजीव प्राणी को जीने के लिए आवश्यक है। पर्यावरण ने हमें वायु, जल, खाद्य पदार्थ, अनुकूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेंट दिया है। हम सभी ने हमेशा से पर्यावरण के संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया है और आज हमारे इतना विकास कर पाने के पीछे भी पर्यावरण का एक प्रमुख योगदान रहा है।

 इन्होंने कहा पर्यावरण हमारी संस्कृति है। ये हमारे पुर्वजों की धरोहर है,जिसे हमें सहेजना चाहिए। पुर्वज अपने आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी के लिये फल,फूल का पेड़ बीघा के बीघा लगाते थे। जिससे परिवार के सारे सदस्य के साथ साथ समाज,गाँव के लोग भी खुश रहते थे। जिससे पर्यावरण भी शुद्ध ,स्वक्ष, मनोहारी रहता था, शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहता था। आज जरूरत है वैसे ही पूर्वजों की नीतियां अपनाने की तभी हमारी ये धरती हरीभरी नजर आएगी और हम सब स्वस्थ होंगे। तो आइए हम सब कसम लेते है कि अगर हम जरूरत पड़ने पे एक पेड़ काटते है तो बदले में 2 पेड़ जरूर लगा दे ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। डॉ सुमन कहती है कि वो अपने घर, आस पड़ोस व विद्यालय के प्रांगण में अपने और अपने सहयोगियों तथा बच्चो के हाथों पेड़ पौधा लगवाती है । जिससे समाज मे एक अच्छा संदेश जाए और लोग प्रेरित हो कम से कम 2 पौधे अपने हाथों से जरूर लगाएं। 

धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। हमें अपशिष्ट की मात्रा में कमी करना चाहिए तथा अपशिष्ट पदार्थ को वही फेकना चाहिए जहां उसका स्थान है। प्लास्टिक बैंग का उपयोग नही करना चाहिए तथा कुछ पुराने चीजों को फेकने के बजाय नये तरीके से उनका उपयोग करना चाहिए।


       आध्यात्मिक अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सौरभ पांडे ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब आज और अभी प्रण ले कि हम जहां भी रहे हैं और अपने घर में प्रत्येक परिवार के सदस्य एक एक पौधा अपने घर में लगाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी पौधा लगाने के लिए साथ में अपने जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने को लेकर प्रेरित करें |

                  मुख्य अतिथि डॉक्टर परमिंदर सिंह (अमेरिका) ने कहा कि पर्यावरण हमारा संस्कार है और हम अपने संस्कार को भूलते जा रहे हैं । हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि कम से कम सिंगल यूज प्लास्टिक का हम सभी बहिष्कार करते हुए इस धरती को बचाएं |

            कार्यक्रम में डॉक्टर गोविंद त्रिपाठी (आरएसएस ), पर्यावरणविद विनायक कंसल, शिक्षाविद एहसान अहमद, हिंदू राजपूत, ग्रीन एंबेस्डर पीपल मैन रघुराज प्रताप सिंह, दिल्ली निदेशक डॉ बी.एल. यादव,राष्ट्रीय सचिव सीए घनश्याम दास अदानी, कैप्टन सुरेश सैनी, पर्यावरणविद पर्यावरणविद राकेश गुप्ता, पर्यावरणविद राकेश कुमार अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स चेयरमैन इंद्रजीत घोष, पर्यावरणविद डॉ सुनील कुमार बोकोलिया, सविता,साहित्यकार राजकुमारी के साथ अन्य कई पर्यावरणविद उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सिद्धेश्वर साहा एजुकेयर एंड फाउंडेशन द्वारा वन महोत्सव सप्ताह 2023 मनाया गया।


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


पश्चिम बंगाल: फाउंडेशन के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वन महोत्सव सप्ताह 2023 मनाया। इस अवसर पर ट्यूशन शिक्षक सिद्धेश्वर साह दिनहाटा सोनी देवी जैन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पिंटू कर्मकार एवं पूर्व छात्र एवं अन्य उपस्थित थे। वे इस दिन यह त्यौहार मनाने में गर्व महसूस करते हैं। हालांकि इस सप्ताह के दौरान कार्यरत प्रधान शिक्षक पिंटू ने कर्मियों के हाथों बरगद का पौधारोपण किया. हालाँकि, कार्यक्रम की शुरुआत में जल-पुष्प और धूप जलाकर और वृक्ष की पूजा करके यह कार्यक्रम करते हैं। ट्यूशन शिक्षक सिद्धेश्वर साह आम लोगों से ऐसे कार्यक्रम चलाने का आह्वान करते थे. और उन्होंने आग्रह किया कि आने वाली पीढ़ियाँ इस कार्यक्रम को देख सकें और इसे कायम रख सकें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



19/07/23

*मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया*

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने 19/07/23 को जंगीपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे अहिरन-सुजनीपारा खंड के बीच स्थानीय लोगों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। 

जागरूकता अभियान अतिक्रमण, ट्रेनों पर पथराव और रेलवे अधिनियम के बारे में था।

कार्यक्रम में गांव के स्थानीय लोग शामिल हुए. 

आरपीएफ ने ग्रामीणों को रेलवे अधिनियम की धारा 153 के बारे में बताया और उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस सहित किसी भी चलती ट्रेन में अतिक्रमण और पथराव के खतरों के बारे में जानकारी दी। 

सभी ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे अपने बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास खेलने से रोकें, ट्रैक के पास मवेशी चराने से बचें और रेलवे ट्रैक चोरी करने से बचें।

मुख्य ध्यान अवांछित चेन खींचने, मध्य खंड में और लेवल क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करने, पैरों पर यात्रा करने और पटरियों पर शौच करने और पटरियों पर आत्महत्या का प्रयास करने से रोकने पर था।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


मालदा डिवीज़न

पूर्वी रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के यात्रियों को किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल परोसा जा रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 21 जुलाई की तैयारी के लिए कोलकाता के धर्मतला में एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तृणमूल समर्थक दिनहाटा से रवाना हुए।


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


 पश्चिम बंगाल: विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 1 जुलाई की तैयारी के लिए दिनहाटा स्टेशन से तृणमूल समर्थक एकजुट होकर रवाना हुए. ट्रेन में भीड़ अधिक होने के बावजूद तृणमूल समर्थकों ने कलकत्ता धर्मतल्ला के कार्यक्रम को अंजाम देने में कोई संकोच नहीं किया. इस दिन, तृणमूल ने अपने कार्यकर्ताओं के समर्थकों को पानी और भोजन सामग्री सौंपने के लिए दिनहाटा स्टेशन जंक्शन पर एक ट्रेन का आयोजन किया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर 1 जुलाई को कार्यक्रम को अंजाम देने के उद्देश्य से तृणमूल कार्यकर्ता समर्थक निकले. इस संदर्भ में नगर तृणमूल नेता बिशु धर ने कहा कि हमलोग तृणमूल कार्यकर्ताओं की सेना हैं. इसलिए हमने दीदी को बुलाने की ठान ली है. इस दिन कार्यकर्ता समर्थकों को अस्थायी तौर पर ट्रेन से पानी और सूखा भोजन उपलब्ध कराया गया. ताकि कार्यकर्ता समर्थकों को किसी प्रकार का उत्पीड़न न झेलना पड़े। कोलकाता धर्मतल्ला के 12 जुलाई के कार्यक्रम को मनाने के लिए लाखों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता समर्थक रिकॉर्ड तोड़ जश्न मनाने निकले। 1 जुलाई के कार्यक्रम की जीत बंगाल की जीत है, तृणमूल की जीत है. एक जुलाई को कोलकाता धर्मतल्ला में कार्यक्रम करने से तृणमूल समर्थक गुरेज नहीं करेंगे. क्योंकि दीदी पर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और आम लोग भरोसा करते हैं। ट्रेन में इतने लोग होने के बावजूद दिनहाटा और बामन हाट से कई तृणमूल कार्यकर्ता दीदी के उत्साह के साथ एक जुलाई के कार्यक्रम के लिए कोलकाता धर्मतल्ला के लिए रवाना हो गये हैं. तृणमूल टेंट में तृणमूल सिटी मंडल नेता विशुधर, पार्षद शिखनंदी, पार्षद पार्थदेव सारथी, पार्षद जकारिया हुसैन और अन्य उपस्थित थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top