आज सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर के सहयोग से परबत्ती स्थित सामुदायिक भवन में हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, बेंगलुरु संस्था द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी। हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन, ईस्ट जोन के जोनल प्रभारी श्री कुमार कौकब और अमलेश कुमार दास ने आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना, ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम ग्रामीणों को दी गई। आगे उन्होंने ने कहा इस योजना का लाभ दिलाने के लिए संस्था द्वारा मोहल्ला में शिविर लगाया जाएगा जिससे कि योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंच पाए। जनप्रिय के गौतम कुमार ने कहा कई ऐसी सरकारी योजनाएं है जिसकी जानकारी के अभाव में लोगों तक योजनाओं लाभ नही मिलता है। इकराम हुसैन शाद ने कहा केंद्र और राज्यों की जो भी सरकारी योजनाएं है उस पर आमलोगों का अधिकार हो इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।
संवाद का अगला कार्यक्रम कम्पनीबाग और चमेलीचक में करने का प्रस्ताव सुभाष शर्मा और अमरीना सेराज द्वारा आया है।
उक्त सामुहिक संवाद में जयशंकर प्रसाद, बाबूलाल कुमार पासवान, अमरजीत कुमार मंडल, सुभाष शर्मा, राजा सागर, अमरीना सेराज, सुमन कुमारी, ललिता देवी, सोनी देवी, पुतुल देवी, सकुनिया देवी, रानी देवी, आशा देवी, मंटू मंडल, काजल देवी रेखा देवी, तेतर पासवान, बिहारी मंडल, श्रवण सहनी, गोपाल सहनी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गौतम कुमार,जनप्रिय भागलपुर


0 comments: