आज 20 जुलाई 2023 को प्राचार्य प्रकोष्ठ में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन हेतु आयोजन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर (बिहार )ज्ञातव्य हो मारवाड़ी महाविद्यालय के इतिहास में प्रथम पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के आयोजन पर सहमति बनी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिव प्रसाद यादव ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा, जिसका आयोजन नवंबर माह में संभावित है। इस सम्मेलन में मारवाड़ी महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र जो भारत और भारत से बाहर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा मारवाड़ी महाविद्यालय का अतीत गौरवशाली रहा है इसके छात्र आज दुनिया भर में बड़े पदों पर आसीन है उन्हें इस सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा, यह महाविद्यालय एवं उनके पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एक सुखद एहसास होगा। आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है कि इसके सफल आयोजन में भागलपुर के प्रबुद्ध लोगों, मारवाड़ी वित्ती कमेटी से भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय के छात्र रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट को जोड़ने की जिम्मेदारी डॉ एके दत्ता, व्यवसायी एवं उद्योगपति को जोड़ने की जिम्मेदारी बीके वर्मा, शिक्षक एवं विशेषज्ञों को को जोड़ने की जिम्मेदारी प्रोफेसर अनिल कुमार तिवारी एवं डॉ संजय कुमार जायसवाल, महिला प्रतिभागियों को जोड़ने की जिम्मेदारी कविता चौधरी एवं आरती वर्मा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को जोड़ने की जिम्मेदारी अक्षय रंजन निर्वहन करेंगे। प्राचार्य के निर्देश पर समिति के अंदर एक उप समिति का गठन किया गया जो सोशल मीडिया पर पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का प्रचार प्रसार का कार्य देखेंगे, जिसमें डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार एवं डॉ वासुकी कुमार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर अतुल चंद्र घोष ने प्राचार्य के पहल की प्रशंसा करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और प्रशासनिक सहयोग का वादा कि
या।

0 comments: