जीवन जागृति द्वारा प्रदत्त बैरिकेडिंग से शहीद चौक में ट्रैफिक हुआ चाक चौबंद
*********
यातायात के समस्या को देखते हुए आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा 10 डबल स्टैंड वाला मजबूत बैरिकेडिंग यातायात पुलीस को सौपा गया
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि हमारी सोसायटी सड़क सुरक्षा एवम यातायात के सुगमता हेतु निरंतर कार्य करती है इसी कडी में पूर्व डीएसपी यातायात श्री प्रकाश कुमार से हमारी बात हुईं थी कुछ बैरिकेडिंग संस्था द्वारा प्रदान किए जाने के संबंध में। वर्तमान डी एस पी यातायात अशीष कुमार.के निर्देशानुसार इसे मजबूत एवम मानक के अनुसार बनाया गया है एवम डबल स्टैंड का है जिससे यह जल्दी गिरता नहीं है। इसमें यतायत एवम सड़क सुरक्षा से संबंधी अच्छे अच्छे स्लोगन लिखे गए हैं।इसे आज ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश जी के द्वारा भगत सिंह चौक पर लगाया गया जिसे उन्होंने यातायात को इन बैरिकेडिंग के मदद से सुचारू रूप से क्रियानवन कर के दिखाया । उन्होनें कहा कि इस कार्य में डॉ मनोज राम, डॉ विकास शर्मा, डॉ सुमित और मैने आर्थिक मदद किया। डॉ सिंह ने समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनों से अपील किया की कृपया ट्रैफिक पुलीस द्वारा किए जा रहे प्रयास एवम निर्देश को मानें एवम अपने पंक्ति को तोड़ कर अन्य पंक्ति में जा कर जाम की समस्या को नहीं बढ़ाएं। यह शहर आपका है औरआप ही इसे सुसज्जित एवम सुगम बना सकते है। आपके सहयोग के बिना यातायत पुलीस इसे दुरुस्त नहीं कर सकेगी। इस मौके पर उपस्थित यातायत प्रभारी ब्रजेश यादव ने सोसायटी को इसके लिए धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम में
अंशु प्रिया, रूपा शाह, संगीता शाह, दीपक कुमार,मेनका राय, आभा पाठक, रजनीश जी इत्यादि कई लोग मौजूद रहे
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


0 comments: