thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का संदेह होने पर उसके निजी अंगों और पेट पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार रात बाजार स्ट्रीट में हुई। पुलिस ने आरोपी पति दयानंद को भी गिरफ्तार कर लिया है जो एक हिस्ट्रीशीटर है।


दयानंद और पीड़िता प्रियंका के दो बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले ही उसे परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था, जहां वह एक अन्‍य मामले में बंद था। इससे पहले आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बेंगलुरु की अशोकनगर पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका लगाया था। पुलिस ने कहा कि रविवार की रात जब वह नशे की हालत में घर लौटा तो दयानंद ने अपनी पत्नी पर परपुरुष से संबंध का आरोप लगाते हुए उससे बहस करना शुरू कर दिया।


गुस्से में आकर उसने रसोई से चाकू उठाया और बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी पर वार कर दिया। जैसे ही वह चिल्लाने लगी तो वह घबराकर वहां से भाग गया। पड़ोसी उसकी मदद के लिए आए और पुलिस को भी बुलाया। प्रियंका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद!

:जनसभा में सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया, मोदी के लिए मांगा सतत प्रधानमंत्री भवः का आशीर्वाद।


केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा अपने नौ साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच आ रही है।

सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का स्टेशन पर जोशीला स्वागत जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।


भागलपुर लोकसभा सयुंक्त जन सभा का आयोजन विजयमित्रा मंडल स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कि गयी जिसमे मुख्य वक्ता रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

सरकार का हर फैसला और हर एक्शन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लिया गया. विकसित भारत के निर्माण के लिए हम आगे भी मेहनत करते रहेंगे।मैं इस बात को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत मानता हूं कि प्रधानमंत्री अपने 9 साल के काम गिना रहे हैं. मोदी जनता को हिसाब दे रहे हैं. लोकतंत्र में सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए.

भारत विश्व का सिरमौर देश बन गया है,वहीं बिहार राज्य में अराजकता का माहौल है।कुशासन के खिलाफ राज्य में भाजपा का संघर्ष लगातार जारी है.


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा कार्यान्वित जनकल्याणकारी नीतियों एवं प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराते हुऐ बीते 9 वर्षों में भारत ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है।

आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध,उपेक्षित और जनजातीय समाज तक बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंच रहा है।


विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा कि दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य कर रही है।


कहलगॉव विधायक पवन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा बीजेपी का मतलब है इंफ्रास्ट्रक्चर,बीजेपी का मतलब है गरीब कल्याण।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आकांक्षाओं का देश बन गया है, छलांग लगाने वाला देश बन गया है।

विपक्ष पीएम पर जितना कीचड़ उछालता है,मोदी उतना ही उभरकर निकलते हैं।

संपर्क से समर्थन में मानिक सरकार मोहल्ले स्थिति हवेली प्रख्यात बांग्ला कथाशिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ननिहाल के आंगन ने संजो रखी हैं शरत की यादें क़ो भी देखने गए।

विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने पूरी टीम ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

भाजपा महिला मोर्चा कि अध्यक्ष आरती यादव कि टीम के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी कि तस्वीर देकर अभिवादन किया

भाजपा युवा मोर्चा चंदन ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद कि तस्वीर देकर स्वागत किया।

ओबीसी मोर्चा अध्यक्षअमदीप साह ने समाजवादी विचारधारा लोहिया कि तस्वीर देकर स्वागत किया।


मंच संचालन महामंत्री विजय कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन रोशन सिंह ने किया


इस अवसर पर भागलपुर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला प्रभारी लक्की महतो, नौगचिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा अध्यक्ष सहि


त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की किसान प्रकोष्ठ की एक बैठक होटल साई इंटरनेशनल में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री मुरारी पासवान जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र ठाकुर जी उपस्थित थे।बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा जी चिराग पासवान जी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर किसान प्रकोष्ठ हर जिला में जाकर संघटन की मजबूती हेतु और चिराग पासवान जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु बैठक आयोजित की गई,बैठक के दौरान सुरेंद्र ठाकुर ने कहा की आगामी 15 जुलाई को किसान पंचायत महासभा पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित की जाएगी ।इसी कर्म में भागलपुर में निमंत्रण देने हेतु भी उनका आगमन हुआ था। किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान ने कहा की आने वाले दिनों में किसान प्रकोष्ठ गांव और प्रखंड में जाकर चिराग पासवान जी के विजन को पहुंचाने हेतु दृदसंकल्पित है।

बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा,प्रदेश सचिव सौरभ तिवारी,सप्तऋषि पांडेय,युवा जिला अध्यक्ष अक्षय आनंद मोदी ,युवा प्रधान महासचिव आशीष कुमार,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंशु प्रियंका मिश्रा,बबली वर्मा, नीरज तिवारी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सरन राष्ट्रीय मानवाधिकार के कार्यालय में आज एक महिला कविता कुमारी ने अपने पति और पति के वहनों के खिलाफ आवेदन दिया है उन्होंने कहा कि 8 साल पूर्व हमारी शादी हुई थी हमारे दो बच्चे हैं हमारे पति एयर फोर्स में विंग कमांडर हैं जिनके परिवार आज वर्तमान में पूरी तौर पर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं मेरे दो बेटे हैं छोटा वाला बेटा मेरे पास है और बड़ा वाला बेटा को अपहरण कर लिया गया है मेरे पति कहते हैं कि अब तुमको हम नहीं रखेंगे उनकी बहन लोग भी कहां है कि घर से निकल जाओ मारती है पिटती है मैं थाना जाती हूं थाना में f.i.r. नहीं लिया जा रहा है मैं बेबस और लाचार हूं क्या करूं कहां जाऊं समझ में नहीं आ रहा कृपया मानवाधिकार के नाते मेरी मदद की जाए मैं और मेरे छोटे बच्चे दर-दर भटक रही ह कोई सुनवाई नहीं हो रही है कृपया हमारी इस दिशा में मदद की जाए l

 मानवाधिकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन और न्यायालय से इन्हें अवश्य मदद मिलेगी l

 ईशान सिन्हा मानवाधिकार अध्यक्ष



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Koderma : झारखंड के कोडरमा में शादी के सात फेरा लेने के बाद विदाई से पहले एक दुल्हन परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पहुंच गई। वहीं दूल्हा परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करता रहा।दरअसल शादी के महज कुछ घंटे बाद ही तुषारिका की एम कॉम की परीक्षा थी। शादी जब मुकर्रर हुई थी, तब परीक्षा का डेट सामने नही आया था। एक वक्त ऐसा भी आया, जब तुषारिका शादी और परीक्षा में शादी को चुनने का मन बना चुकी थी,लेकिन ससुराल वालों की सहमति,खासकर होनेवाले पति ने पहले परीक्षा देने की रजामंदी दे दी। तुषारिका भी परीक्षा देने को लेकर उत्साहित थी।


शादी के जोड़ा में फूलों से सजा धजा कार से दुल्हन परीक्षा देने कॉमर्स कॉलेज पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है. दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा.


झुमरीतिलैया शहर के अड्डीबंगला इलाके में रहने वाली तुषारिका की शादी गया, बिहार के सुभ्रांशु सोनल के साथ तय हुई थी. 22 जून को बारात झुमरीतिलैया पहुंची. रात भर शादी की सभी रस्में शिव वाटिका में होने के बाद 23 जून को तुषारिका की विदाई होनी थी.विदाई के दिन ही तुषारिका की एम कॉम फाइनल ईयर की परीक्षा थी. परिवार और ससुराल वालों की सहमति से


तुषारिका परीक्षा के लिए पति के साथ कार में शादी के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई. तुषारिका ने शादी के जोड़ा पहनकर ही परीक्षा दी और फिर मैरेज हॉल शिव वाटिका पहुंची. मैरेज हॉल पहुंचने के बाद विदाई की सभी रस्में पूरी की गई।


इधर कॉलेज के प्रिंसिपल सोहर यादव ने कहा कि पीजी सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है, इसमें शादी की रश्म अदा कर नईनवेली दुल्हन की परीक्षा देने की बात कही। साथ ही शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही शादी की बधाई भी दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रामगढ़: रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि कल रात एक व्यक्ति को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दस नंबर खुली खदान सयाल के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा इस घटना का सत्यापन किया गया और ज्ञात हुआ कि पंकज कुमार दास नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या हुए है जो झारखंड पुलिस का हजारीबाग जिला बल में आरक्षी है जो उरीमारी ओपी में पदस्थापित है घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में मृतक की पत्नी नैना कुमारी को पूछताछ थाना लाया गया। तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने प्रेमी मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी को बुलाकर अपने पति की हत्या करवा दी। आगे छापामारी के क्रम में मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार एवं इसके साथी ओमप्रकाश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया । साथ में हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया गया।


पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में नैना कुमारी पति पंकज कुमार दास साकुल थाना पतरातु , मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार पिता ब्रिजनंदन पासवान पुराना दूतल्ला सयाल थाना पतरातु ,ओम प्रकाश सिन्हा पिता स्वर्गीय रामचंद्र पासवान पोस्ट ऑफिस सयाल थाना पतरातु को गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा जप्त सामानों में दो देसी पिस्तौल एवं एक देसी रिवाल्वर , पांच खोखा, पांच जिंदा कारतूस , घटना में प्रयुक्त काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जप्त किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बोकारो-बोकारो स्टील प्लांट मे काम करने के दौरान 16 जून को लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के मजदूर कमलेश साव चक्कर खाकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक मजदूर की उम्र 43 वर्ष से।

जिसे प्लांट के अस्पताल मे इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां घायल मजदूर का इलाज सीसीयू मे चल रहा था। कल रात मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर घरवाले और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए और मृतक के परिजनो को मुआवजा और नियोजन देने की मांग करने लगे। इस दौरान सभी धरने मे बैठ गए हैं और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नियोजन और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मृतक की पत्नी जूली देवी का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वास्थ्य थे और काम करने के लिए प्लांट के अंदर गए थे। इसी दौरान वह ग्रस्त खाकर गिर गए और उनके सर में चोट लगी, जिस कारण उन्हें आईसीयू मे रखा गया था और उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी ने कहा कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं घर में कोई सहारा नही है। इसीलिए हमें उचित मुआवजा नियोजन दिया जाए क्योंकि घटना प्लांट के अंदर हुई है। वही विस्थापित नेता सहदेव साव ने कहा कि घायल ठेका मजदूर को उनके साथियो ने प्लांट के अंदर अस्पताल मे भर्ती किया था। इसके बाद उसे बोकारो जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था ।प्रबंधन का कहना है कि लू लगने से मजदूर की मौत हुई है। ठेकेदार और प्रबंधन मामले को दबाना चाहती है। हमारी मांग है कि मृतक मजदूर की मौत प्लांट के अंदर गिरने से हुई है मामला जो भी हो प्रबंधन नियम मुताबिक मुआवजा और नियोजन देने का काम करे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दुमका /शिकारीपाड़ा अंबा थोडा़ रेलवे स्टेशन से पुलिस ने चार नाबालिक को काम का प्रलोभन देकर बाहर ले जा रहे मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को स्टेशन परिसर से दबोचा गया । पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों सदस्य दंपति बताए जाते हैं । पुलिस ने चारों नाबालिक को दंपति के चुंगल से मुक्त कराते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । इधर मामलें की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी मौके पर पहुंच पुरे मामलें की जानकारी ली । पुलिस के हत्थे चढ़े मानव तस्कर गिरोह की पहचान उत्तर प्रदेश मनोरा के किरणदेवी एवं उसका पति निर्दोष कुमार के रुप में किया गया है । पुलिस ने दोनों से घंटों पुछताछ की । बाद में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया । सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुबह अंबा जोड़ा रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश मनोरा की किरण देवी एवं उसका पति निर्दोष कुमार चार बच्चियों को बहला फुसलाकर काम के बदले ज्यादा राशि दिलाने का प्रलोभन देकर बाहर ले जा रहा है ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर; फेडरेसन के सदस्यों ने एक वार्ता कर इसकी जानकारी दी, इन्होने कहा की वर्तमान समय मे नई शिक्षा नीति के तहत कालेजों मे इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है, साथ ही ग्रेजुएशन के पढ़ाई से पूर्व की परीक्षा की फीस मे भी अत्यधिक बढ़ोतरी कर दी गई है, इससे ग्रामीण क्षेत्र के वैसे छात्र जो मेधावी है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है वें शिक्षा से वंचित हो जाएंगे, इंटर कालेजों को जमशेदपुर मे बंद कर दिया गया है ओर निजी इंटर कालेजों मे अगर छात्र नामांकन लेते हैं तो उन्हें लाखों का भुगतान करना पड़ेगा, जो कमजोर तबके के छात्रों के लिए संभव नहीं है, इन्होने कहा की केवल जमशेदपुर सहित पुरे जिले मे 25 हजार से ज्यादा मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र है जो इंटर मे नामांकन के लिए भटक रहे हैं, चुंकि सरकारी स्कूलों को अभी तक 12 तक की पढ़ाई के लिए पूर्णतः अपग्रेड नहीं किया गया है और उसमे सीटें काफ़ी कम है, इस कारण से दोबारा महाविद्यालयों मे इंटर की पढ़ाई को शुरू की जानी चाहिए, इस सम्बन्ध मे इन्होने महामाहिम राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;मानसी और टाटा मोटर्स ऑफिसर वॉइस एसोसिएशन ने टेल्को क्लब में अपना वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रविंद्र कुलकर्णी शामिल हुए आपको बता दें कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी चिकित्सक शिक्षक छात्र गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया स्वास्थ्य स्वच्छता पर्यावरण और आजीविका का समर्थन करने वाली गतिविधियों में संलग्न होने के अलावा मानसी कई वर्षों से लगातार बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही है इस वर्ष मानसी ने शहर के 15 विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 132 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है, इतना ही नहीं मानसी के सदस्यों ने पास के हुरलुंग ग्राम में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने की पहल की अपने कार्यों के आलोक में मानसी और टाटा मोटर्स ऑफिसर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से टेल्को क्लब में वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों का हौसला अफजाई किया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर: बागबेड़ा में पांच वर्ष की बच्ची से ट्यूशन टीचर के दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इससे लोगों में आक्रोश है। पीड़िता की मां ने बागबेड़ा थाने में आरोपी विशु और पूनम देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इधर, पुलिस नाबालिग की मेडिकल जांच कराने की तैयारी में है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों फरार बताए जा रहे हैं।


आरोपी ट्यूशन टीचर पर गंभीर आरोप है। पांच वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म 29 मार्च को हुआ था। पहले बच्ची ने शरीर में दर्द एवं अन्य दिक्कत होने पर मां को दो दिन पहले परेशानी बताकर ट्यूशन नहीं जाने की बात कहती थी। सच्चाई जानने के बाद मां थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।


Read More»

thumbnail

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के आर. ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के आर. ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।




पटना:बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के आर. ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान जुलाई माह में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला की शुरुआत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शाही एवं विभिन्न जिलों से आए क्षेत्रीय उप-निदेशकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों से आए लगभग 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया जिसमें क्षेत्रीय उप-निदेशक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, क्षेत्रीय आशा समन्वयक एवं जिला सामुदायिक समन्वयक शामिल थे। 


परिवार नियोजन अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक “दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा”, 11 जुलाई को “विश्व जनसंख्या दिवस” तथा 11 से 31 जुलाई तक “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा” संबंधित अपेक्षित लक्ष्य, बजट प्रावधान, प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्य-योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यशाला में पांच जिलों यथा- पटना, गया, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर में चलने वाली परियोजना “युवा (YUVAA-Youth Voices For Agency & Access)” पर भी चर्चा की गई।


पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात/गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय के साथ ही परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी पर जोर दिया जाना है।


इस कार्यशाला में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, परिवार नियोजन डॉ. अजय कुमार शाही, उप निदेशक श्री निशांत सिसोदिया, सहयोगी संस्थान पाथफाइंडर के कंट्री-निदेशक श्री मनीष मित्रा, श्री राकेश झा, राज्य सलाहकार-पाथफाइंडर समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधी शामिल थे।

Read More»

thumbnail

Healthtech platform ‘WatchYourHealth’ onboards Former Abbott India MD - Mr. Ashok Nair as Co-Founder and Global Executive Director ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Healthtech platform ‘WatchYourHealth’ onboards Former Abbott India MD - Mr. Ashok Nair as Co-Founder and Global Executive Director



 


       Aims to expand WatchYourHealth's Pharma business across international markets


 


Mumbai, 15th June, 2023: WatchYourHealth (WYH), a pioneering healthtech platform, proudly announces the appointment of Ashok Nair as Co-Founder and Global Executive Director. Mr Nair, former Managing Director of Abbott India, brings a wealth of expertise and visionary leadership to WYH, driving exceptional consumer engagement solutions and profitable growth.



With a distinguished career at Abbott India, Mr. Nair is a trailblazer in the healthcare industry, positioning WYH for unparalleled growth and market leadership. His remarkable achievements include turning around Abbott's Primary Care business, outpacing the market by growing 1.2 times faster with 8% growth since 2017. As Co-Founder and Global Executive Director, Mr. Nair aims to expand WYH's pharma business within India and globally.



"We are honored to welcome Mr. Ashok Nair to the WatchYourHealth family," said Ratheesh Nair, Founder and CEO of WYH. "His illustrious tenure as the former Managing Director of Abbott India, coupled with his proven leadership abilities, will be invaluable as we forge ahead with our mission to revolutionize consumer engagement.”



Mr. Nair's extensive experience spans therapy areas across acute, chronic, and consumer care. His appointment strengthens WYH's commitment to assembling a world-class team. With Nair's leadership, WYH is primed to deliver outstanding results, reshape consumer engagement, and make a lasting impact on the healthcare industry.



"The Covid adversity taught me that Pharma was ready for newer ways to do business. WatchYourHealth was a startup team that I had mentored and groomed to enable digital transformation into a traditional Pharma industry. The impact that they have brought in the Pharma sector in a short span of time made me realize that it was time to do it myself, rather than advising and guiding from the outside. WYH is attempting to build a full digital ecosystem to connect Healthcare providers to patients. India is at the cusp of a digital transformation that has already hit the Indian banking system like the UPI revolution," said Mr. Ashok Nair, Co-Founder and Global Executive Director of WatchYourHealth.



About WatchYourHealth -


Reporter - Faizul Shaikh 

WatchYourHealth (WYH) is a leading tech-first consumer engagement company revolutionizing how businesses connect and engage with customers. WYH empowers clients to increase customer engagement, boost customer lifetime value (LTV), and enhance profitability through innovative solutions. Committed to exceptional results, WYH shapes the future of consumer engagement in the healthcare industry.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top