सरन राष्ट्रीय मानवाधिकार के कार्यालय में आज एक महिला कविता कुमारी ने अपने पति और पति के वहनों के खिलाफ आवेदन दिया है उन्होंने कहा कि 8 साल पूर्व हमारी शादी हुई थी हमारे दो बच्चे हैं हमारे पति एयर फोर्स में विंग कमांडर हैं जिनके परिवार आज वर्तमान में पूरी तौर पर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं मेरे दो बेटे हैं छोटा वाला बेटा मेरे पास है और बड़ा वाला बेटा को अपहरण कर लिया गया है मेरे पति कहते हैं कि अब तुमको हम नहीं रखेंगे उनकी बहन लोग भी कहां है कि घर से निकल जाओ मारती है पिटती है मैं थाना जाती हूं थाना में f.i.r. नहीं लिया जा रहा है मैं बेबस और लाचार हूं क्या करूं कहां जाऊं समझ में नहीं आ रहा कृपया मानवाधिकार के नाते मेरी मदद की जाए मैं और मेरे छोटे बच्चे दर-दर भटक रही ह कोई सुनवाई नहीं हो रही है कृपया हमारी इस दिशा में मदद की जाए l
मानवाधिकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन और न्यायालय से इन्हें अवश्य मदद मिलेगी l
ईशान सिन्हा मानवाधिकार अध्यक्ष



0 comments: