भागलपुर
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन का भागलपुर में आगाज 300 एथलीट और 100 ऑफिशियल्स ने लिया हिस्सा
बिहार (भागलपुर)।सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में सुबह कीट यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन का शुभारंभ भागलपुर के सांसद अजय मंडल ,इंटरनेशनल एथलीट कृष्ण कुमार शर्मा,समाजसेवी विजय यादव,कार्यक्रम के संयोजक नील कमल राय,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय एवम एथलेटिक्स सचिव नसर आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन की शुरूआत की।कीट के संस्थापक माननीय सांसद अच्युत सामंत के दर्शन शिक्षा एवं खेल सबके लिए की सोच को लेकर इस मिनी मैराथन की शुरूआत की गई है।इस मिनी मैराथन को लेकर भागलपुर एवम इसके आसपास के खिलाड़ियों में काफी उत्साह था ,300 से अधिक एथलीट एवम 100ऑफिशियल्स ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।कीट सिल्वर जुबली के अवसर पर माननीय सांसद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को संसद ,जिला खेल अधिकारी,आयोजन समिति के निखिल कुमार ,उत्सव मजूमदार,अश्वनी राय,नीरज राय,प्रवीण झा ,मेजर एच पी यादव,मिथिलेश झा,कुमार हीरा,पियूष कुमार ,सर्वेश कुमार,शादिक हसन,राजीव लोचन ,जितेंद्र मानी संदेश ,शुभम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ,भागलपुर जिला एथलेटिक्स संघ,एवम आर्ट ऑफ गिविंग के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद थे। कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम छह स्थान पर आने वाले एथलीट इस प्रकार हैं,भोलासाह,अभिषेक,ऋषि,लवकुश,दरोगा,अमरजीत बालिका वर्ग के छह एथलीट के छह एथलीट हैं।मुस्कान सिन्हा,श्रद्धा,बुन्दिर,नीतू,शिवानी,नीलम सभी विजेता को सांसद अजय मंडल विजय यादव समाजसेवी एवम पूर्व इंटरनेशनल एथलीट मेजर के के शर्मा ने कीट यूनिवर्सिटी के प्रतीक चिन्ह देकर
सम्मानित किया।कीट यूनिवर्सिटी के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष माननीय सांसद डॉक्टर अच्युत सामंत ने भागलपुर में कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन के सफलता पूर्वक आयोजित होने के लिए स्थानीय सांसद अजय मंडल ,कार्यक्रम के संयोजक नील कमल राय एवम उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है की मेरे मन में बिहार के खेल एवम खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ करने का मन है और उसका ब्लू प्रिंट भी मैंने तैयार कर लिया है।बिहार के खेल खिलाड़ियों एवम शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में मेरी कोशिश और सहयोग हमेशा रहेगा।बिहार के गरीब खिलाड़ियों के लिए भी मैंने योजना बनाई है,जिसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।































