जमशेदपुर : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला स्तरीय मुख्य समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड बन्ना गुप्ता ने झण्डारोहण किया एवं परेड की सलामी ली. इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त घाटशिला के जामुन सिंह सोय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर श्री सोय के प्रति सम्मान प्रकट किया. श्रो सोय को भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है.



0 comments: