भागलपुर
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
दीक्षा पोर्टल पर अपना कोर्स लांच करने वाला देश में पांचवा एवं प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर भागलपुर डायट ने इतिहास रचा
आज शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट खिरनी घाट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे बिहार में प्रथम और देश में पांचवा डायट बनने का गौरव आज भागलपुर डायट को प्राप्त हुआ जिसने की अपना
एम एल पी लांच किया यह NCERT के गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है l
इसका संचालन दीक्षा पोर्टल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया। वर्तमान में इस पर साईबर सिक्योरिटी से संबंधित कोर्स का उद्घाटन हुआ । इसमें 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा एवं कोर्स समाप्ति के लिए 20 फरवरी तक के डेट घोषित किया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने ओजस्वी शब्दों में कहा कि इस कोर्स का थीम काफी सटीक और समय की मांग है ।जानकारी के अभाव में व्यक्ति साइबरशॉट का शिकार होते हैं और जाम तारा जैसी स्थिति से आए दिन दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने डायट भागलपुर को काफी साधुवाद दिया और कहा हमारी टीम ने जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किया है। आगे और बेहतरी की कोशिश जारी रखनी है हम संपूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हैं। डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति काफी खुश रही ।उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि आपने अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम की रौनकता बढ़ा दी है। श्रीमती श्रुति ने कहा कि शिक्षकों मे साइबरसिक्योरिटी से जुड़े
( सी पी डी)कंटीन्यूअस पर्सनल डेवलपमेंट जरूरी है। क्योंकि शिक्षक पूरे समाज की धुरी है।
उन्होंने कहा की आशा करती हूं कि डाइट द्वारा जो कोशिश की जा रही है जो कोर्स लांच किया जाएगा वह शिक्षकों के लिए हर तरीके से सहयोगी साबित होगा दैनंदिनी में खासकर।
मंच का संचालन श्रीमती ताज शमीमा लेक्चरर डायट ने काफी सुचारू रूप से किया एवं कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
लेक्चरर द्वारा सभी प्रशिक्षु - प्रशिक्षकों के साथ दीपज्योति गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के द्वारा गाए गए स्वागत गान ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।
दीक्षा टेक्निकल टीम से एसआरपी श्रीमती शालिनी रघुवंश भी मौके पर पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे एवं सहयोग का वादा किया ।श्रीमती शालिनी ने कहा कि यह एनसीईआरटी से एससीईआरटी और अब डायट स्तरीय यह कार्यक्रम पूर्व की अपेक्षा अधिक सफल व प्रासंगिक एवं प्रसारित होगा ।उन्होंने कहा कि जब आप किसी भी कार्यक्रम की योजना क्षेत्रीय आधार पर बनाते हैं तो आप कहीं ना कहीं उस क्षेत्र की आबोहवा एवं समस्याओं से अवगत होते हैं। आप स्थान विशेष के अनुकूल शैक्षिक नवाचार को समझते हैं इस तरह हमारी पहुंच अधिक गहराई से शिक्षकों के बीच बनेगी एवं वह भी खुद को हमारे इस कोर्स के जरिए इस कार्यक्रम से खुद को जुड़ा महसूस करेंगे। श्रीमती शमीमा ने कहा कि इसमें संचालित किए जाने वाले किसी भी कोर्स की विशेषता है कि इसका निर्माण भी क्षेत्रीय शिक्षक ही करेंगे । लेक्चरर श्रीमती ताज शमीमा सुलेमान एवं डॉ०दिलीप कुमार (वरीय व्याख्याता ) ने कहा कि इस कार्यक्रम को देशभर में सफल बनाने के लिए दीक्षा के साथ " मंत्रा4चेंज " की टीम काफी मेहनत कर रही है। जिसमें बिहार में नीरज गुरु ,सौरव सिंह विशाल पांडे एवं सुजाता मैम काफी सक्रिय किरदार में है एवं हमें सबका सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में डॉ० दिलीप कुमार, श्रीमती रश्मि कुमारी, श्रीमती हेमलता कुमारी , डॉ० रुचि रानी,श्रीमती पूजा , ( डॉ०) कुमारी विभा, डॉ० शीतांशु शेखर, श्रीमती विनीता कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तकनीकी सहयोग में डॉ० दिलीप कुमार एवं प्रशिक्षुओं का सहयोग रहा।


0 comments: