thumbnail

Mumbai city experienced a dance competition like never before......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Mumbai city experienced a dance competition like never before




*Josh foundation shows a heartened approach toward hearing-impaired children in presence of chief guest Jaaved Jaaferi*


*The competition was judged by Actor, Darsheel Safary, Bollywood choreographers Kunjan Jani, Bhaumikk Shah and Jainil Mehta*


*Mumbai, January 2023*

Dance is a language that speaks directly to the soul, without even needing to utter a single word. Josh foundation being one of the leading NGOs working with hearing-impaired children had taken an initiative to uplift their morale by organizing a dance competition under the umbrella of the “Azadi Ki Amrit Mahotsav” mantra. Many children who are underprivileged and have already been a part of Josh Foundation's hearing-aid distribution participated in this competition to showcase their talent and the winners was awarded with a cash prize to commemorate their victory. 


Josh foundation has also supported many hearing-impaired children over the past few years and are coming up with new strategies to bring these children and help them have a bright and successful future. Ms. Devangi Dalal, the co-founder of the Josh Foundation says “The real motive to keep cash prize was to help these children enroll into some creative activity and boost up their self-confidence, where the cash prize is like a bait for these children to enhance their morale and explore their own creativity”. 


The competition was held on Saturday, 28th January 2023 at Mukesh Patel Auditorium, NMIMS Institution (Vile Parle West). The chief guest for the event was Jaaved Jaaferi. The competition was judged by Actor, Darsheel Safary, Bollywood choreographers Kunjan Jani, Bhaumikk Shah and Jainil Mehta.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे का आकस्मिक निधन।

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई का निधन अस्पताल के व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर दिया है।

 ज्ञात हो कि श्री चौबे भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं, इसके बावजूद उनके सहोदर छोटे भाई को लेकर जब उनके परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां पर पूरे इमरजेंसी में एकमात्र एमबीबीएस के छात्र थे और आईसीयू में डॉक्टर नदारद थे।

निर्मल चौबे को आज करीब 3:00 बजे सीने में दर्द हुआ उसके उपरांत उनका बेटा गौतम और नितेश उनको लेकर अस्पताल पहुंचा,व्यवस्था लचर देखकर उन्होंने अपने चाचा अश्विनी चौबे को सूचना दी।

 स्वयं अश्विनी चौबे ने कई चिकित्सकों को फोन कर एवं अस्पताल अधीक्षक को फोन कर अस्पताल पहुंचने का आग्रह किया।

अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने एवं अन्य चिकित्सकों के लेट पहुंचने के कारण उनका दुखद निधन हो गया।

निर्मल चौबे करीब 60 वर्ष के थे वह अपने पीछे 3 पुत्र छोड़कर गए हैं।इतनी देर में भारतीय जनता पार्टी के एवं उनके परिवार से जुड़े 100 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए।

निर्मल चौबे का कल बनाने में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ रौशन सिंह, दिलीप निराला, विपुल सिंह, श्यामल किशोर मिश्रा, विजय कुमार कुशवाहा, पवन मिश्रा, मुकेश कुमार, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वेता सिंह, जिला मंत्री प्रणब दास, आशुतोष कुमार ढिल्लू, राजेश टंडन, अभय घोष सोनू, दिनेश मंडल, खोका चौबे, चंदन ठाकुर, योगेश पाण्डेय झूलन, रोहित कुमार, करण शर्मा, कुश पांडेय, दीपक कुमार झा आदि ने शोक व्यक्त किया।

इंदु भूषण झा–जिला मिडिया प्रभारी, भाजपा भागलपुर।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला स्तरीय मुख्य समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड बन्ना गुप्ता ने झण्डारोहण किया एवं परेड की सलामी ली. इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त घाटशिला के जामुन सिंह सोय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर श्री सोय के प्रति सम्मान प्रकट किया. श्रो सोय को भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है.



Read More»

thumbnail

चाहत खन्ना उस समय के बारे में बात करती हैं जब वह गणतंत्र दिवस पर पुलिस बल में शामिल होना चाहती थीं.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चाहत खन्ना उस समय के बारे में बात करती हैं जब वह गणतंत्र दिवस पर पुलिस बल में शामिल होना चाहती थीं!



हालांकि भारत 15 अगस्त, 1947 को एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया, लेकिन इसने 26 जनवरी, 1950 को संविधान को अपनाने के साथ खुद को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राज्य घोषित कर दिया। एक बात तय है कि भारतीय होने के नाते हम किसी भी त्योहार से इस दो दिन को ज्यादा प्यार करते हैं। हम तिरंगे के कपड़े पहनते हैं और भारत का झंडा गर्व से लहराते हैं। हम अपने पसंदीदा देशभक्ति गीत गाते हैं और औपचारिक रूप से उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने हमें यह आजादी देने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अभिनेत्री चाहत खन्ना जब किशोरी थी तब उन्होंने पुलिस बल में शामिल होने की अपनी इच्छा साझा की थी, जो की भारत की उन महान महिलाओं से प्रेरित थी, जिन्होंने देश को गौरवान्वित करने में भूमिका निभाई थी।


अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह शासन में महिलाओं के बारे में बहुत कुछ पढ़ चुकी हैं और कैसे वे पूरे देश में समुदायों को प्रभावित करती हैं। उनके काम पर प्रकाश डालते हुए और उनके जज्बे को सलाम करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “जब मैं लगभग 19 या 20 साल की थी, तो मुझे पुलिस बल में शामिल होने की तीव्र इच्छा हुई। मैं उन महिलाओं से अत्यधिक प्रेरित थी जो इतनी सख्त और मजबूत दिखती थीं।”


“मैं दुनिया भर में सेवा में महिलाओं के बारे में बहुत शोध कर रही था और पढ़ रही थी कि कैसे उनके कौशल ने समुदायों और देशों को प्रभावित किया है। नेतृत्व में महिलाओं के महत्व को समझना ज्ञानवर्धक, आकर्षक और अत्यंत व्यावहारिक रहा है,"

संवादाता - शाहिद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


दीक्षा पोर्टल पर अपना कोर्स लांच करने वाला देश में पांचवा एवं प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर भागलपुर डायट ने इतिहास रचा

आज शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट खिरनी घाट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे बिहार में प्रथम और देश में पांचवा डायट बनने का गौरव आज भागलपुर डायट को प्राप्त हुआ जिसने की अपना  

एम एल पी लांच किया यह NCERT के गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है l

इसका संचालन दीक्षा पोर्टल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया। वर्तमान में इस पर  साईबर सिक्योरिटी से संबंधित कोर्स का उद्घाटन हुआ । इसमें 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा एवं कोर्स समाप्ति के लिए 20 फरवरी तक के डेट घोषित किया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने ओजस्वी शब्दों में कहा कि इस कोर्स का थीम काफी सटीक और समय की मांग है ।जानकारी के अभाव में व्यक्ति साइबरशॉट का शिकार होते हैं और जाम तारा जैसी स्थिति से आए दिन दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने डायट भागलपुर को काफी साधुवाद दिया और कहा हमारी टीम ने जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किया है। आगे और बेहतरी की कोशिश जारी रखनी है हम संपूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हैं। डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति काफी खुश रही ।उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि आपने अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम की रौनकता बढ़ा दी है। श्रीमती श्रुति ने कहा कि शिक्षकों मे साइबरसिक्योरिटी से जुड़े

( सी पी डी)कंटीन्यूअस पर्सनल डेवलपमेंट जरूरी है। क्योंकि शिक्षक पूरे समाज की धुरी है।

उन्होंने कहा की आशा करती हूं कि डाइट द्वारा जो कोशिश की जा रही है जो कोर्स लांच किया जाएगा वह शिक्षकों के लिए हर तरीके से सहयोगी साबित होगा दैनंदिनी में खासकर।

मंच का संचालन श्रीमती ताज शमीमा लेक्चरर डायट ने काफी सुचारू रूप से किया एवं कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला ।

लेक्चरर द्वारा सभी प्रशिक्षु - प्रशिक्षकों के साथ दीपज्योति गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के द्वारा गाए गए स्वागत गान ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।

 दीक्षा टेक्निकल टीम से एसआरपी श्रीमती शालिनी रघुवंश भी  मौके पर पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे एवं सहयोग का वादा किया ।श्रीमती शालिनी ने कहा कि यह एनसीईआरटी से एससीईआरटी और अब डायट स्तरीय यह कार्यक्रम पूर्व की अपेक्षा अधिक सफल व प्रासंगिक एवं प्रसारित होगा ।उन्होंने कहा कि जब आप किसी भी कार्यक्रम की योजना क्षेत्रीय आधार पर बनाते हैं तो आप कहीं ना कहीं उस क्षेत्र की आबोहवा एवं समस्याओं से अवगत होते हैं। आप स्थान विशेष के अनुकूल शैक्षिक नवाचार को समझते हैं इस तरह हमारी पहुंच अधिक गहराई से शिक्षकों के बीच बनेगी एवं वह भी खुद को हमारे इस कोर्स के जरिए इस कार्यक्रम से खुद को जुड़ा महसूस करेंगे। श्रीमती शमीमा ने कहा कि इसमें संचालित किए जाने वाले किसी भी कोर्स की विशेषता है कि इसका निर्माण भी क्षेत्रीय शिक्षक ही करेंगे । लेक्चरर श्रीमती ताज शमीमा सुलेमान एवं डॉ०दिलीप कुमार (वरीय व्याख्याता ) ने कहा कि इस कार्यक्रम को देशभर में सफल बनाने के लिए दीक्षा के साथ " मंत्रा4चेंज " की टीम काफी मेहनत कर रही है। जिसमें बिहार में नीरज गुरु ,सौरव सिंह विशाल पांडे एवं सुजाता मैम काफी सक्रिय किरदार में है एवं हमें सबका सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में डॉ० दिलीप कुमार, श्रीमती रश्मि कुमारी, श्रीमती हेमलता कुमारी , डॉ० रुचि रानी,श्रीमती पूजा , ( डॉ०) कुमारी विभा, डॉ० शीतांशु शेखर, श्रीमती विनीता कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तकनीकी सहयोग में डॉ० दिलीप कुमार एवं प्रशिक्षुओं का सहयोग रहा।


Read More»

thumbnail

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कि गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कि गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस.

 


संवादाता - शाहिद आलम 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य हमेशा किसी भी उत्सव को मानाने के लिए नए तरीके ढूंढते रहते  हैं। वे इस बार भी गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय हर्षोल्लास के साथ मानते हुए दिखे | और इस राष्ट्रीय पर्व की बारीकियों पर चर्चा भी की | गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार संक्षिप्त रूप में सब के सामने रखे |  प्रत्येक भारतीय के दिल में जो गर्व है, इसके पीछे जुड़े लोग और हमारे संविधान में  वह सब कुछ मौजूद है जो हमें एक दूसरे के साथ बांधता है। वे संयुक्त रूप से संविधान का पालन करने का संकल्प लेते हुए भी दिखाई दिए हैं।

Read More»

thumbnail

सोनू कक्कड़ ने गणतंत्र दिवस पर अपने पसंदीदा देशभक्ति गीतों की सूची बनाई.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोनू कक्कड़ ने गणतंत्र दिवस पर अपने पसंदीदा देशभक्ति गीतों की सूची बनाई.....



भारतीय संविधान के लागू होने और भारत में लोकतंत्र की स्थापना को चिह्नित करने के लिए देश में राष्ट्रीय अवकाश मनाया जाता है। भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक, गणतंत्र दिवस वह दिन है जब 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस समारोह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि हम ऐतिहासिक घटना को गर्व और उत्साह के साथ सम्मान देते हैं।


26 जनवरी को स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बजाए जाने वाले देशभक्ति या देश भक्ति गीत खुशी के राष्ट्रीय अवसर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। गायिका सोनू कक्कड़ ने उन गानों पर प्रकाश डाला है जिन्हें इस दिन गाना और सुनना उन्हें बहुत पसंद है।


"मेरे तीन पसंदीदा देशभक्ति गीत ऐ वतन, माँ तुझे सलाम और ये जो देस है तेरा हैं। इन गीतों के बोल जादुई हैं और गणतंत्र दिवस पर इन्हें सुनते हुए ये आपको देश प्रेम का एहसास कराते हैं। मंत्रमुग्ध कर देने वाले ये देशभक्ति गीत हिंदी सिनेमा से और सभी में देशभक्ति और राष्ट्रवाद जगाएं। 

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

खेसारी लाल यादव ने खोला लगातार 20 दिन तक नहीं नहाने का अपना राज 'फरिश्ता' का फर्स्ट लुक आउट.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारी लाल यादव ने खोला लगातार 20 दिन तक नहीं नहाने का अपना राज 'फरिश्ता' का फर्स्ट लुक आउट.....



*भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहली बार निभाएंगे पागल का किरदार, फिल्म का फर्स्ट लुक हो गया है आउट*


*सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने फिल्म ,'फरिश्ता' को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक आउट*

संवादाता शाहिद आलम 


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार जैसे नामों से जाने जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर पागल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा, जब वह एक पागल के किरदार को बड़े पर्दे पर जी रहे होंगे। उनके फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता में इस नए रूप में देख सकेंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेसारी लाल यादव की जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में एक समारोह के दौरान आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिनके साथ मिलकर खेसारी लाल यादव ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं। 


इससे पहले हम आपको बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद खेसारी लाल यादव बेहद एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरिश्ते एक अलग ही मूवी बनी है और इसमें मेरा लुक काफी अलग है। फिल्म की कहानी भी शानदार है, जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कोई भी जॉब फिल्म देखने थिएटर में जाएगा, तो वह निराश नहीं होगा। फिल्म मैं आपको एक अलग ही एक्ट देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म ''फरिश्ता'' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पागल का किरदार करना मेरे लिए बेहद आसान नहीं था। यह मेरे लिए बेहद टॉप जॉब था। इस किरदार को जीने के लिए खूब मेहनत किया। आप यकीन नहीं करेंगे 22 दिनों तक मैंने नहाया भी नहीं था। इस कैरेक्टर को जीवंत बनाने के लिए मैं खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया था वहां से फिर लौटना भी मेरे लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल तो तब होता है जब जो चीज आपको आती है और उसे अपने किरदार के अनुसार जीने के लिए देखना होता है कि वह आपको नहीं आती है। 


https://youtu.be/ntmEF1KcDSo


खेसारी ने कहा कि फरिश्ता की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। खेसारी ने दर्शकों से अपनी फिल्म को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि जब भी हम कोई अच्छी फिल्म बनाते हैं कोई अच्छा काम करते हैं तो आप हमें प्यार और आशीर्वाद इतना दें कि हम ऐसा काम आगे भी करते रहे। खेसारी ने कहा कि कभी-कभी गलतियां भी आपको बड़ा एक्टर बना देती है जो मुझे इस फिल्म में करनी भी पड़ी है। हमने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया है अब आपको कितना पसंद आएगी यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ साउथ की अदाकारा मेघाश्री नजर आने वाली हैं जिनको लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेघा श्री अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं। वे अपने काम को लेकर पंक्चुअल भी रहती हैं अगर मुझे सेट पर 7 बजे आना होता था तो वह भी उस टाइम पर आने से हिचकती नहीं। उनकी भाषा भोजपुरी नहीं है लेकिन वह इतनी मेहनती हैं कि अपने किरदार को बखूबी याद कर लेती हैं। उनकी मम्मी भी उनका सेट पर खूब ख्याल रखती है। दोनों मां बेटी जब सेट पर होती है तो नजर आती हैं उसके बाद किसी को नजर नहीं आती है। 


आपको बता दें कि गंगोत्री स्टूडियो की बैनर से बनी फिल्म ‘फरिश्ते’ के निर्माता एस एस रेड्डी हैं. निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं. लेखक अरविंद तिवारी, हैं. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी,संगीत कृष्णा बेदर्दी ,एक्शन दिलीप यादव का है. आर्ट रविन्द्र गुप्ता जी हैं. इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेघा श्री,पूजा गांगुली,अमित शुक्ला,श्रद्धा नवल ,खुसबु यादव, प्रकाश जैश, रिंकू भारती और सोनू पांडेय है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 CKP : पुलिस पीएलएफआई नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात भीषण मुठभेड़ हो गया। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चली। पुलिस ने नक्सलियों पर भारी पड़ते हैं जंगल की ओर भाग खड़े हुए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के समीप पीएलएफआई नक्सलियों का एक ग्रुप आने की सूचना पुलिस को मिली थी।


घटना के बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ , जैप और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया। दौरान कनसिया और दिकीलता गांव के बीच बांगुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने हो गया। फिर दोनों तरफ से 25 से 30 राउंड गोलियां चली। घटना के बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने जंगल के और भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस सर्च अभियान शुरू किया तो नक्सलियों का एक राइफल और कुछ सामग्री बरामद किया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस को सफलता मिली है आगे नक्सलियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 CKP : भाकपा माओवादी का झारखंड बंद को लेकर शहर में इसका असर सामान्य देखा गया. बंदी को दौरान चाईबासा मुख्यालय से राजधानी रांची की तरफ जाने वाली लम्बी दुरी की बसे बंद रही. वहीं चाईबासा और चक्रधरपुर शहर में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. सामान्य दिनो की तरह दुकानें खुली है. छोटे चारपहिया वाहन भी चलते नजर आये. वहीं बंदी का व्यापक असर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा व गुदडी प्रखंडों में देखने को मिला. हालांकि नक्सली बंदी के दौरान अबतक जिले के किसी भी क्षेत्र किसी तरह का कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इसके वाबजूद सुरक्षाबलों के द्वारा बंदी को लेकर अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *रांची सीएम गुरुजी आवास..*


आज श्री श्री 31 फीट सर्वजनिक सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर *झारखंड_सरकार_माननीय_श्री #हेमंत सोरेन जी और झारखंड_ राज्यसभा सांसद माननीय दिशूम गुरु शिबू सोरेन जी के आवास में जाकर माननीय गुरुजी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण किए* जिसमें गुरुजी जमशेदपुर लोहानगरी में आने को बातों को रखें जिसमें कमेटी के द्वारा गुरु जी को जोरदार स्वागत किया जाएगा........*प्रहलाद लोहरा*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एक ढाबा के पास सड़क हादसे में घायल बागबेड़ा लाल बिल्डिंग के अधिवक्ता भगवती सिंह को रविवार को तीन दिनों के बाद भी होश नहीं आया है. उनका इलाज अब भी आइसीयू में ही चल रहा है. घटना के बाद उन्हें होश नहीं आने पर परिवार के सदस्य खासा परेशान हैं. परिवार के लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail

आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल का दीदार करने पहुंची अभिनेत्री आस्था रावल....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल का दीदार करने पहुंची अभिनेत्री आस्था रावल. 


संवादाता - शाहिद आलम 


हम सभी जानते हैं कि ताजमहल दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित प्रतीक है, और हमेशा सबसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के बीच दुनिया में सबसे पसंदीदा स्मारकों में से एक रहा है। हमने अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक नेताओं, अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों को ताज महल का दीदार करते देखा है जो इस प्रेम के प्रतीक के प्रति आकर्षित  हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री, आस्था रावल ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल का दौरा किया और दुनिया के सात अजूबों में से एक की सुंदरता की प्रशंसा की। आस्था रावल जो अपने आगामी संगीत वीडियो के लिए आगरा में शूटिंग कर रही थीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश अपलोड किया। “आज ताजमहल में शूटिंग करने का मौका मिला। आलीशान और भव्य। प्यार की निशानी ही नहीं। स्थापत्य कला का अद्भुत अजूबा और बेहतरीन कारीगरी भी! रावल ने कहा कि सभी के लिए सुविधाजनक देखने के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्था सराहनीय है। तस्वीरों में अभिनेत्री को खूबसूरत शरारा सूट पहने और ताजमहल के सामने पोज देते हुए देखा गया था। उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, "वंडर-फुल मॉर्निंग।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top