thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज दिनांक 14.09.2022 को रामसर चौक स्थित *मिलन विवाह भवन*  में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस सह जनसंवाद कार्यक्रम में मुस्लिम माॅईनोरिटी डिग्री काॅलेज के प्राचार्य सह महानगर राजद के पूर्व अध्यक्ष डॉ मो सलाहुद्दीन अहसन ने अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं सभी वार्डों से आये हुए निवर्तमान पार्षद पूर्व पार्षद एवं विभिन्न समाजिक एवं राजद, जदयू, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम जैसे सभी बड़े राजनैतिक दलों के साथियों के समक्ष भागलपुर में आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव जो इस बार सीधे जनता डिप्टी मेयर का चुनाव करेगी, उसी को लेकर भागलपुर से उप महापौर पद पर  चुनाव लड़ने का ऐलान किया नामांकन के तिथि भी जल्द सार्वजनिक की जायेगी, पुरे 51 वार्डों की जनता की आवाज पर अपनी उम्मीदवारी के लिए तैयार हुए हैं, जनता ने चुनाव हमें जरूर लड़ाया है लेकिन असल में जनता ही उप महापौर का चुनाव लड़ रही है, उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले 50 साल तक विभिन्न सामाजिक और एक राजनितिक दल से जुड़ कर भागलपुर शहर की सेवा की ही और लगातार 25 वर्षों से एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में रह कर बिना भेदभाव के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया है, उसी तरह शहर की जनता ने मौका दिया तो अगले पांच साल में उप महापौर के रूप में भागलपुर बिना भेदभाव और सबका सम्मान करते नगर निगम क्षेत्र को और विकसित करेंगे हमारी प्राथमिकता होगी की शहर को जाम, साफ सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा, और सड़क पर जोर होगा, प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद प्रो योगेन्द्र महतो, पार्षद संजय सिन्हा , डॉ आनंद आजाद, डाॅ चक्रपाणी हिमांशु, मो शमीम, जदयू नेता हसनैन अंसारी, मोर्करम अली खान, सैय्यद सरबर अली, पार्षद मो असगर, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, दिलिप यादव, मो हिमायू, विश्वजीत कुशवाहा, पार्षद शाहिद खान, बादशाह खान, रमन साह, गौतम बनर्जी, पार्षद उमर चांद, डाॅ संजय रजक, निशातुर रहमान, पार्षद अनिल पासवान मास्टर सलाहुद्दीन राजद नेता, राजद नेता गोपाल यादव, राजद नेता इरसाद फतेहपुरी, इकबाल अंसारी सभी वार्डो से आये करीब 30 से अधिक वार्ड पार्षद समेत सैकड़ों राजद जदयू, कांग्रेस एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि गण मौजूद थे


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा

  बाँका।   एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ता रुपेश कुमार उर्फ लक्ष्मी  का निधन सोमवार की देर रात हृदय गति रुक जाने के कारण  हो गया। इस बावत मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ के सेंट्रल हाॅल 

में संघ के अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया है। जबकि एडवोकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष विनोद झा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।  शोकसभा में संघ के महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्ववरी यादव, ज्योतिर्नंदंन झा, मो॰ आजम सईद, मो॰अब्दुल वसीर, सिकंदर यादव, शिवेका यादव, प्रदीप चक्रवर्ती, दिवाकर झा, अवध बिहारी राय, संतोष कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, नारायण यादव आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दोनों संघ के अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता स्व रुपेश कुमार के सम्मान में न्यायिक कार्य से भी अलग रहें। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली दो दिवसीय बैठक भागलपुर में 23 वर्षों के बाद आयोजित होने जा रही है, के निम्मित आज संध्या में स्थानीय होटल चिन्मई इन में भाजयुमो बिहार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता कर बताए कि कल भागलपुर में बिहार भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला के प्रभारी समेत सभी सम्मानित प्रदेश के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में सामिल होने आए हुए प्रतिनिधि के ठहरने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। बैठक का उद्घाटन सत्र कल दिन के 11 बजे बाबा बूढ़ानाथ के विद्वान पंडितों द्वारा मंगलाचरण के उपरांत पार्टी के झंडा का ध्वजारोहण करने के उपरांत बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानियां एवं निवर्तमान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन के कर कमलों से किया जायेगा। तत्पश्चात संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानियां का संगठनात्मक विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। पुर्व मंत्री जनक चमार द्वारा समाजिक समरसता विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। वहीं बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा के द्वारा आत्म निर्भर भारत विषय पर एक सत्र लेंगे। बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी द्वारा आज का युवा मोर्चा कल का भाजपा विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। फिर दिनांक 14 सितंबर 2022 को पुर्व मंत्री नंद किशोर यादव द्वारा भाजपा का इतिहास विकास विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी द्वारा सुशाशन में भाजपा की भूमिका विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा एक सत्र लिया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह द्वारा केन्द्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। पुर्व मंत्री मंगल पाण्डे द्वारा बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में हमारी भूमिका व चुनौतियां विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर एक सत्र लिया जायेगा। पुर्व मंत्री सम्राट चौधरी एवं संजीव चौरसिया द्वारा भी एक सत्र लिया जायेगा। तत्पश्चात बैठक का समापन की घोषणा की जायेगी।

इस पत्रकार वार्ता में भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, महामंत्री जितेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश मंत्री सीमांत पटेल, हिमांशु यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता, भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक भागलपुर में 23 वर्षों के बाद आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बुढ़ानाथ के विद्वान पंडितों द्वारा मंगलाचरण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। तत्पश्चात् भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता द्वारा मोमेंटो, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा 6 दिनों में सफल बैठक की तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी भारतेंदु मिश्रा की तारिफ किए। तत्पश्चात संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानियाँ द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर लगाकर करवाने के लिए बताया गया साथ ही 23 सितंबर को पूर्णिया में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह जी के रैली को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लग जाए। तीसरे सत्र में मिथिलेश तिवारी द्वारा उपहास, तिरस्कार नामक दैत्यों को हरा कर युवाओं को सफल कार्यकर्ता बनने का गुण शिखाये। युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संजय गुप्ता द्वारा 17 सितंबर को आयोजित रक्तदान शिविर की सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी से रिपोर्ट लिए। अन्तिम सत्र भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र तिवारी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सीमांत पटेल, हिमांशु यादव, भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, सन्तोष यादव, प्रेम यादव, मानस सिंह, चन्दन ठाकुर, मोहित सिंह, जितेंद्र सिंह, सीमांत शेखर, प्रणिक बाजपेई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत भालूबासा पुल के पास एक कंपनी द्वारा अंतर्वस्त्र का बैनर लगाने का विहिप और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विहिप का कहना था कि बैनर में दो युवतियों को अंतर्वस्त्र के साथ दिखाया गया है जो को स्थानीय लोगों को शर्मशार कर रहा है।


इधर, सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन करने वालों को शांत करने का प्रयास किया पर लोग समझने को तैयार नही थे. लोगों का कहना था कि जब तक उक्त बैनर के अलावा शहर भर में इसी तरह के बैनर को नहीं हटाया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा. पुलिस ने संबंधित बैनर लगाने वाले को बुलाया और जल्द से जल्द बैनर हटाने का आदेश दिया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिल्ली : हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000/- का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल, पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा।


पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत। बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR, नही तो SP/SSP पर होगी कार्यवाही, पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा, पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे। किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मनियारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को 7 लीटर देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार





मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट





मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मनियारी थाना की पुलिस ने पीएसआई कौशल कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी थाना क्षेत्र के ही मकसूदपुर गांव में छापेमारी कर 7 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति मकसूदपुर निवासी शिव चंद्र सिंह के पुत्र के भीम सिंह के रूप में हुई है वहीं इस मामले में पीएसआई कौशल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मकसूदपुर गांव में भीम सिंह पिता श्री चंद्र सिंह के यहां छापेमारी की गई तो 7 लीटर देसी शराब बरामद हुई वही  इस मामले में भीम सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिससे कांड संख्या 299/22 धारा30a बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत  मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


प्रभु फिजिकल अकादमी के डायरेक्टर सह संचालक प्रभु सर एवं अरविंद सर के द्वारा बिहार पुलिस,बिहार दरोगा एवं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर में चयनित छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव ,डॉ अंशुमान सुमन एवं विश्वविद्यालय ओ.पी. के थाना प्रभारी शिवनंदन जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके बाद सभी चयनित छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने सभी मौजूद छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ सामाजिक कल्याण की भावना से कार्य करने की बात कही। 


वही कार्यक्रम में युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने समस्त चयनित छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनको मार्गदर्शन भी प्रदान किया। जिससे कि वह समाज को सही दिशा में आगे बढ़ा सके और प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर चयन में सहायता प्रदान करने के लिए संस्था के डायरेक्टर का धन्यवाद दिया और कहा की इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वे अपनी दिशा से दिग्भ्रमित नहीं होते हैं। चयनित छात्र-छात्राओं की सूची में फॉरेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार, बिहार दरोगा में चयनित सोनम कुमारी एवं बिहार पुलिस में चयनित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर


दिनांक 11 सितंबर 2022 दिन रविवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में चल रहे क्षेत्रीय बालिका शिक्षा कार्यशाला के  समापन के अवसर पर मातृ सम्मेलन आयोजित की गई है जिसमें भागलपुर शहर के अंतर्गत चलने वाले सभी शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों की माता (अभिभाविका) उपस्थित होने वाली है। शहर के सभी मीडिया छायाकार ,पत्रकार एवं सोशल मीडिया कर्मी से आग्रह है कि आप समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाचार कवरेज करने की कृपा करेंगे । कार्यक्रम 11:30 बजे दिन से 1:30 बजे दिन तक होने वाला है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आदश ज्योर्तिलिगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय शाखा भागलपुर के संचालिका अनिता दीदी जी नेतृत्व में दादश ज्योतिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन भेला का आयोजन किया गया है। दर्शन मेला का उद्‌घाटन दिलोक 22/9/2022 के प्रात: 9 बजे किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि :- डॉ. पवन पोहार (थे. वाईस चांसलर, धनबाद), राजयोगी जी के संजय भाई (माउंट आबू, राजस्थान), बी. के. सुनीता (संचालिका:- कटिहार | कार्यक्रम का शुभारंभ में अतिथियों ने की के. पूजा एवं की के स्नेह नै फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मान किया। अतिथियों के साथ ही दीप प्रज्जवलन में डॉ. एस. के पंजीकार सुरेश प्रसाद गोयनका, की. के. सत्याजीत, संजय भाडी, जयमाला बहन के द्वारा ,


कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर की. के. मुकुटमणी, मंच संचालिका के रूप में,


जी. पु. सुनीता (संचालिकत कटिहार ) ने दर्शन मेला का उद्देश्य:


के स्पष्ट करते हुए बताई कि एक स्थान पर दर्शन कर


शिव बाबा से असीम शक्ति प्राप्त कर सके। शिव विभिन्न


स्थानों पर विभिन्न स्वरूप के दर्शन खाना उनके जीवन


में कल्याण एवं शांति, शक्ति खखी प्रत करपरमपिता परमात्मा का सत्य स्वरूप ज्योति 19 ही है ग्रंथों में भी द्वादश ज्योर्तेि लिगम का दर्शन करना जीवन है लाभदायक है और शक्ति प्राप्त करने के लिए साम जाते हैं, जो कि प्रत्येक मानव के लेंस असंभव है, परंडी मेला के माध्यम से सभी से दर्शन करने का कान


जी.के. जयमाला (संचालिका- मुंगेर) के संख्या का वाय हुन बताई कि यह विश्व विद्यालय केवल 140 देशों में मानव कल्याण हेतु कार्य है। यहाँ प्रत्येक जिल राजयोग का अभ्यास बराया जाता है, न संतुलित, सुविचार, शुभ संकल्प के द्वारा शांति न व आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके।


→ डॉ पवन पोहार ने उद्‌गार व्यक्त लिंक के यह मेला है? यह अन्य मेला से अलग है क्योंकि रेल दर्शन के साथ अध्यात्म का भी दर्शन समय हुआ है त्री बी. ने संजय भाई जो कि माउंट आबू से आये हुए थे उन्होंने कहा कि मानव के जीवन का लक्ष्य शांत राहत प्राप्त ही होऊन है जो कि इस दर्शन व आध्यान निरंन से सहज,


सकूल प्रप्त कर सकते हैं। → राजयोगिनी अनिका दीने,ग्गलपुर संचालिका ने खुन आणि वचन देते हुई बताई कि सभी मानव को शिव बाबा दूत स्वरूप का दर्शन एवं परिचय प्राप्त कर लें और उआदेशले का अनुभव जीवन में प्रयोग कर खुद के आनंदमय जीवन व्यतीत करे। को महेश प्रसाद राय, लायन्स ट्व के अध्‌यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किए। इस अवसर पर वो नै स्ना


रुपाली, पूजा, अपनी बहुत एवं बी के अनिल उतार, दोन सामन (मला स्टोर), शिव कुमार डीडवाना, विनोद ढंढानियों PURITY IS THE FOUNDATION OF TRUE PEACE & PROSPERITY, PRESERVE IT AT ANY COST


सेन्ड्रा गयकता समेत रहे लाडया प्रभाव के यह मेला

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक 06.09.22 की सोया समय करीब 18:00 बजे जोगसगर ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत खलीफाबाग-बुढ़ानाथ रोड़ में चीनी व्यवसायी भानू जैन के स्टाप बब्लू कुमार मोदी एवं दीपक रजक रिक्सा में पैसा लगभग 7 (सात) लाख रूपया लेकर चीनी व्यवसायी मालिक के आवास बुढानाथ रोड आने के क्रम में अग्रवाल ट्रेडर्स के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर लगभग 7 (सात) लाख रूपया लूट लेने एवं फायरिंग करते हुए भाग जाने के आरोप में कांट दर्ज किया गया है।


इस संदर्भ में कोतवाली (जोगसर) थाना कांड सं0-787/22, दिनांक- 06.09.22. धारा-392 मा०द०वि० दर्ज कर अयोधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। छापेमारी दल द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पिता हरिओम शर्मा साठ-उपर टोला ग्वाल टोली (चुनीहारी टोला) थाना जोगसर ओ०पी०, जिला-भागलपुर को कांड में लूटे गये रूपये में से 52,000/- रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त अपराधकर्मी विकास शर्मा का मोटरसाईकिल होण्डा साईन बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम:


(1) विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पिता हरिओम शर्मा सा०-उपर टोला ग्वाल टोली (चुनीहारी टोला) थाना--जोगसर ओ०पी०, जिला-भागलपुर,


बरामदगी:


1 रूपया 52,000/- हजार


2. एक होण्डा साइन मोटरसाईकिल रजि० नं०बी०आर०-10 टी0-8547


3. मोबाईल 02 अव


4. आधार कार्ड विकास शर्मा का


अपराधकर्मी विकास शर्मा का अपराधिक इतिहास


(1) समौर थाना कांड सं0-63/16, दिनांक-17.04.16, धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 3 (1) (v) SC/ST Act में आरोपित । (2) कोतवाली थाना कांड सं0-555/19, दिनांक 29.06.19, धारा-37 (सी) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम


2016 में आरोपित ।


अन्य थानों से अपराधिक इतिहास प्राप्त किया जा रहा है। छापामारी टीम के सदस्य:


01. पु०अ०नि० अजय कुमार अजनवी, थानाध्यक्ष जोगसर । 02. पु०अ०नि० पवन कुमार, थानाध्यक्ष सबौर ।


03. पु०अ०नि० राजरतन थानाध्यक्ष तिलकामांझी ।


04. पु०अ०नि० सुनील कुमार झा, थानाध्यक्ष तातारपुर 05. तकनीकी सेल एवं सी०आई०ए०टी० के जवान।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आलेख 

शीर्षक 

स्वच्छ एवं विकसित राष्ट्र हेतु स्वच्छता अभियान सबसे पहले भारतकी राजनीति में जरूरी ?? या सड़कों पर??


लेखिका सुनीता कुमारी की राष्ट्रहित में मन की बात 


भारत  में स्वच्छता अभियान का आरंभ नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2014 में की गया था, भारत को साफ सुथरा  देखना गांधीजी का सपना था। गाँधी जी भारत को साफ और स्वच्छ देखना चाहते थे ।लेकिन शायद गांधीजी को जरा भी आभास  ना हुआ होगा कि, भविष्य में भारत को सिर्फ साफ सफाई वाली स्वच्छता अभियान के साथ-साथ ,राजनीतिक स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता ,सांस्कृतिक स्वच्छता ,धार्मिक स्वच्छता , मानसिक स्वच्छता इन सब स्वच्छता अभियान की आवश्यकता भारत को होगी ।अगर उन्हें आज की परिस्थित का आभास  हुआ होता तो ,उपर्युक्त सारे स्वच्छता  अभियान का गाँधी जी  सपना जरूर देखते ।

क्योंकि, 2014 के स्वच्छता अभियान में नेताओ एवं सरकार के आदेशानुसार विभिन्न संस्थानों के लोगो ने  झाड़ू लगाते हुए मात्र फोटोशूट किया। जिसे सोशल मीडिया पर लगा  कर सब ने वाहवाही बटोरी। लेकिन स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य इससे बिल्कुल भी पुरा नही  हुआ ।वक्त के साथ यह अभियान ठंडे बक्से  में चला गया। किसी ने भी स्वच्छ रहने की एवं भारत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाने की जहमत नहीं की ।यह अभियान मात्र अभियान नाम भर ही सीमित रहा। आज स्थिति जस की तस है। 

आजादी के बाद भारत की राजनीति में जो विसंगती ,विकृति देखने के लिए मिलती आ रही है ,उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी राजनीतिक स्वच्छता अभियान की हैं।राजनीतिक स्वच्छता से भी ज्यादा जरूरी हमारी मानसिक स्वच्छता है ।भारत स्वच्छ एवं विकसित राष्ट्र की श्रेणी  में तभी आ सकता है ,जब भारत की राजनीति स्वच्छ होगी।जिसकी कल्पना, अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा है,महापुरूषो ने देखा है,जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। देश के लिए अपना तन मन जीवन अर्पण कर दिया। उनका यह सपना तभी पूरा हो सकता है जब भारत की  राजनीति में भी  राजनीति स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा,ताकि राजनीति से वैसे नेताओं को बाहर निकाला जा सके जो मात्र सत्ता में बने रहने के लिए और अपनी तिजोरियां भरने के लिए सता के सिंहासन पर बैठकर उल्टे सीधे काम करना पाप कर्म करना बड़ी बड़ी गांधीछाप लेकर गलत लोगोंको बचाना राजनीति में सता के सिंहासन पर बैठकर एक्का दश बनाना या अपने आप को राजनीति में बनाए रखने के लिए राजनीति करते है।


भारत में राजनीति स्वच्छता अभियान के साथ-साथ आम जनता के बीच ,भी मानसिक स्वच्छता अभियान का होना आवश्यक है, ताकि, आम जनता  वैसे नेता को   वोट दे सके , जो देश के विकास में सहायक है,एवं देश का विकास करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है।आज तक जनता नेताओ से  गुमराह होती रही है ,एवं एक ही गलती बार-बार करती रही है, ऐसे नेताओं को एक के बाद दोबारा भी वोट देती रही है ,जो देश के विकास में सहायक  साबित  नही हुए हैं,या जिनके दर्शन चुनाव के वक्त ही होते है।

पूरे विश्व में राजतंत्र की तानाशाही एवं खामियों की वजह से लोकतंत्र की स्थापना के लिए विश्व की कई सारे देशों में क्रांति हुई । 1789 से 1799 तक फ्रांस की क्रांति हुई ।1917 में रूस की क्रांति हुई  जिसमें रूस के स्वेच्छाचारी जार का शासन समाप्त हुआ ।अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम 1763 से 1783 तक चला । जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई ।  1911 में चीन में भी क्रांति हुई जिसमें चित्र राजवंश को समाप्त कर लोकतंत्र की स्थापना हुई। भारत में भी 1857 में पहला स्वतंत्रता संग्राम हुआ और लगभग 9  दशक तक, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष  आजादी की लड़ाई लड़ी गई, तब जाकर भारत 1947में आजाद हुआ।भारत में लोकतंत्र की स्थापना हुई। 

भारत के साथ-साथ अमेरिका, फ्रांस, चीन ,रूस में  भी लोकतंत्र की स्थापना के लिए क्रांतियां हुई ,एवं लोकतंत्र की स्थापना हुई ।आज अमेरिका, फ्रांस ,रूस ,और चीन विकसित देश हैं ,जबकि भारत  आजादी के इतने सालो बाद भी अविकसित रह गया ,क्यों??

 यह एक बहुत बड़ा सवाल है। भारत में संसाधनों की कमी नही होते हुए भी क्यों ,भारत अविकसित रहा?? जबकि जापान की बात की जाए तो वहां प्रकृतिक संसाधन बहुत कम है फिर भी उसने टेक्नोलॉजी के दम पर अपने आप को विकसित कर लिया है । फिर भारत विकसित होने की श्रेणी से क्यों पिछड़ रहा है?? यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है ।

भारत में कर्मठ लोगों एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं है फिर भी यह विकसित  राष्ट्रों की श्रेणी से बाहर है क्यों??

इसका सबसे बड़ा कारण ,भारत की जनता का नेताओं के प्रति अंधा विश्वास है।

 भारत की जनता जिस राजनीतिक पार्टी से जुड़ जाती है ,उस राजनीतिक पार्टी के सभी नेतागण को वह सही मान बैठती है ।

जबकि अच्छे और बुरे नेता सभी पार्टी में हैं ।बस उन्हें पहचानने की जरूरत है ।आम जनता को राजनीतिक पार्टी के प्रति अंधभक्त न होकर देश के प्रति देशभक्त होना होगा।

 हर क्षेत्र में सांसद और विधायक उनके अपने क्षेत्र से चुने जाते हैं ,उनके बीच के ही लोग होते हैं ,इसीलिए हमें ऐसे लोगों को चुनाव में वोट देना होगा जो कर्मठ हो

राष्ट्रवादी हो,देश का विकास करना उनके जीवन का उद्देश्य हो, चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों  न हो या आपका अपना आजाद उमेदवार ही क्यों ना हो ।उनमें देश प्रति और अपने क्षेत्र के विकास करने का  करने का जज्बा हो, एवं वह पैसे का लोभी ना हो। देश के प्रति समर्पित हो ,हम जनता को ऐसे ही नेताओं को वोट देना होगा चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों ना हो ।हमारा वोट देश के प्रति समर्पित एवं सच्चे देशभक्त व्यक्ति के लिए होना चाहिए ना कि, किसी पार्टी से जुड़े भ्रष्टाचारी तानाशाही प्रवृत्ति वाले एवं देश को पीछे ले जाने वाले  दल बदलू नेताओं के लिए चाहिए।

भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा नही है ,इसका श्रेय हमारे नेताओं को भी जाता है, क्योंकि हमारे देश में नेताओं के वैसे तो बहुत सारे दल है और ऐसे दो मानसिकता वाले दो दल हैं,

 एक ऐसा दल है जो देश के प्रति समर्पित निष्ठावान एवं देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं एवं, जनता के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं ।नेताओ का एक दूसरा वर्ग ऐसा भी है, जिसे सत्ता में बने रहने  मात्र से मतलब है ।देश के विकास या उनके अपने क्षेत्र के विकास से दूर-दूर तक लेना देना नहीं है ऐसी मानसिकता वाले नेताओं को आज जनता यही कहती हैं यह गंदी राजनीति करनेवाले लोग और नेताओं धन रुपए  और रुपल्ला के दिवाने है । ऐसे भ्रष्टाचारी नेता  देश के लिए हानिकारक भी हैं, एवं देश के विकास में बहुत बड़े बाधक बने बैठे हैं । ऐसे नेताओ का  दल बदलना या विपक्षी में बैठकर सरकार के हर फैसले को गलत ठहराना ही एकमात्र उद्देश्य रह गया।है ।

ऐसे नेता देश का विकास न कर मात्र अपना विकास करते रहते हैं, और अच्छे नेताओं को भी, काम नहीं करने  देते हैं,जो  वास्तव में देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। देश का विकास करना चाहते हैं। देश को आगे ले जाना चाहते हैं। देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना चाहते हैं ।यह सारी स्थितियां भारत की राजनीति में बहुत बड़ी बाधक है ।क्योंकि नेताओ की स्वार्थ लोलुपता  का ही परिणाम है कि,  भारत में कभी अल्पमत की सरकार होती है या,देश को मध्यावधि चुनाव का सामना करना पड़ता है ,या फिर तानाशाही का राज चलता है।

भारत के विकास में जातिवाद एवं परिवारवाद भी बाधक रहा है। देश के विकास को पीछे ले जाने में परिवारवाद का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है।लोकतंत्र जनता का,जनता के द्वारा ,जनता के लिए शासन है ,और जनता की पूरी भागीदारी आवश्यक है। और जनता को राजनीति को राजनेताओं को और गंदी राजनीति करवाले लोग और नेता और पार्टीयों को जानना पड़ेगा जो जनता आपको अपने अच्छे दिन लाना चाहते हैं तो और अपने साथ साथ भारत मातृभूमि का कल्याण करना चाहते हैं और भारत को परम वैभव पर विश्वगुरु बना हुआ देखना चाहते हैं तो जनता को तरह तरह के वाद मतलब स्वार्थ वाद भाषा वाद जातिवाद प्रांतवाद लोभवाद लालच वाद ऐसे कहीं सारे वाद है फालतू जो यह गंदी राजनीति करनेवाले नेताओं की देन है उसमें से बहार निकलना पड़ेगा और सिर्फ सिर्फ राष्ट्रवाद को ध्यान में रखते हुए अपना वोट एक सच्चे सेवकों देना होगा और ग्रामपंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक सभी चुनाव में जनता को अपने समय का बेस्ट देना होगा अपने साथ साथ गांव और देश की मातृभूमि के नवमे स्थान में अच्छे लोग आए बैठें जैसे मनुष्य की जन्मकुंडली में नवमा स्थान भाग्य स्थान कहां गया है वो अपने जन्म से लेकर मरण तक के लिए वो स्थान होता है उसमें खराब ग्रह बैठते हैं जन्म के समय वो अपने पिछले जन्म के पाप कर्म और पुण्य कर्म के हिसाब से बैठते हैं वैसे ही ग्राम पंचायत तहसील पंचायत जिलापंचायत अपने राज्य की विधानसभा और देश की लोकसभा यह हमारा आपका और देश भाग्य स्थान है पांच साल के लिए उसमें अच्छे सेवक भेजना और अपने अच्छे दिन लाना आपके हाथ में है हर चुनाव में जागृत रहकर जनजागृति का नेक काम करके खुद जागकर दुसरे को जगाकर अपना भाग्य स्थान अच्छा बनाना आपके हाथ में है और उसमें यह फालतू वाद में या निसक्रिय रहते हैं उसमें आपके साथ साथ औरों का भी भाग्य स्थान बिगड़ता है उसके जिम्मेदार आप ही हो जनता दूसरा कोई नहीं है और उसके लिए आपकी नेगेटिव सोच और अपना निजी स्वार्थ और आपकी निष्क्रियता ही जिम्मेदार है दूसरा कोई नहीं  किसी एक परिवार का भारत की राजनीति के सता के सिंहासन पर  लगातार बने रहना भी देश को आगे बढ़ने नहीं देता । राजनीतिक तानाशाही भारत की राजनीति में रही है,जिसने देश को पीछे ढकेल है।


अमेरिका की तरह ही भारत में भी दो चुनावी सत्र के बाद किसी नेता के लिए तीसरा चुनाव  लड़ने का हक   नहीं होना चाहिए । यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है ,इसके लिए संविधान में संशोधन   करना होगा। तब राजनीति में स्वच्छता आएगी और भारत की राजनीति स्वस्थ होगी। देश का विकास होगा देश, विकसित होगा। देश की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी गरीबी, बेरोजगारी, जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति मिलेगी। स्वच्छ राजनीति से ही देश का चौतरफा विकास हो पाएगा। यह लेख लिखकर अपने मनकी बात रखना मेरा उद्देश्य सिर्फ उतना है देश की जनता अपना बेस्ट योगदान दे खुद जागृत बने दूसरे को जागृत बनाईये ,आप समझदार है तो आपके आसपास और संपर्क में रहनेवाले लोगों को भी समझाईये चलो आप हम सभी देशवासी मिलकर लाते हैं चलाते हैं राजनीति में स्वच्छता अभियान यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है यह समझें और अपना भाग्य स्थान नवमा बेस्ट बनाईये जय हिन्द जय वंदेमातरम भारत माता की जय ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक ११-९-२२ रविवार को लायंस क्लब ओफ़ भागलपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह  स्थान भागलपुर लायंस सेवा केन्द्र , हंडिया पट्टी, भागलपुर में की गई॥ उद्घटनकर्ता के लिए कुलपति  प्रो. डॉ  जवाहर लाल , ति. भा. विश्व. भागलपुर, मुख्य अतिथि प्रति कुलपति  प्रो. डॉ  पवन कुमार पोद्दार, बिनोद बिहारी महतो कौयलंचल, धनबाद, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व जिलापाल लायन कुंजबिहारी झुनझुनवाला रहे॥ सचिव प्रदीप गुप्ता ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी की क़रीब ५२००० मुफ़्त मोतियाबिंद ऑपरेशन अभी तक , आँखो की जाँच क़रीब  २,८०,००० , ऑक्सीजन सेवा भी  दो जाती है॥ क़रीब ३२ सिलिंडरस से यह सेवा दो जा रही है॥ कुलपति महोदय ने  अपना सुझाओ दिया कि क्लब में  विकलांगो के लिए laibrary की उपलब्धता करनी चाहिए जिसमें सहयोग राशि इनके तरफ़ से भी प्रत्त की जाएगी। अध्यक्ष महेश प्रसाद  राय ने जानकारी दी की आगामी हंगर डे, दुर्गा पूजा के बाद  मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू की जायेगी॥ संयोजक अभिषेक डालमिया ने शिक्षकों का सम्मान  आए हुए अतिथियों द्वारा किया गया जिनके नाम  १-डॉ बिनोद शंकर पाण्डेय, सैंट जोशेफ स्कूल में सेवा दिए और अभी कोचिंग द्वारा सेवा डे रहे हैं, २- मर्स अभिलाषा भारती  फ़ैकल्टी एम॰बी॰ए॰, ति.भा.विश्व. भागलपुर, ३- डॉ अजित  शंकर सहाय, प्रिन्सिपल करिश्मा कॉन्वेंट स्कूल, ४- श्री राजेश चौधरी math टीचर्ज़ , सैंट जोशेफ स्कूल में सेवा दे रहे हैं॥ इस कार्यक्रम में  सुमन्त महतो, अनिल सिंघानिया, बद्री प्रसाद छपोलिका, आत्माराम झुनझुनवाला, राजेश झुनझुनवाला, आशुतोष कुमार, सत्यनारायण पोद्दार, आत्माराम झुनझुनवाला, रूपक अग्रवाल, राजीव कांत मिश्रा,किशन भलोटिया, प्रेम प्रकाश डोकानिया, बिनय गुड्डेवला, इत्यादि सदस्य और समाज सेवी उपस्थित रहे॥ 

अभिषेक डालमिया

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top