दिनांक 06.09.22 की सोया समय करीब 18:00 बजे जोगसगर ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत खलीफाबाग-बुढ़ानाथ रोड़ में चीनी व्यवसायी भानू जैन के स्टाप बब्लू कुमार मोदी एवं दीपक रजक रिक्सा में पैसा लगभग 7 (सात) लाख रूपया लेकर चीनी व्यवसायी मालिक के आवास बुढानाथ रोड आने के क्रम में अग्रवाल ट्रेडर्स के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर लगभग 7 (सात) लाख रूपया लूट लेने एवं फायरिंग करते हुए भाग जाने के आरोप में कांट दर्ज किया गया है।
इस संदर्भ में कोतवाली (जोगसर) थाना कांड सं0-787/22, दिनांक- 06.09.22. धारा-392 मा०द०वि० दर्ज कर अयोधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। छापेमारी दल द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पिता हरिओम शर्मा साठ-उपर टोला ग्वाल टोली (चुनीहारी टोला) थाना जोगसर ओ०पी०, जिला-भागलपुर को कांड में लूटे गये रूपये में से 52,000/- रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त अपराधकर्मी विकास शर्मा का मोटरसाईकिल होण्डा साईन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम:
(1) विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पिता हरिओम शर्मा सा०-उपर टोला ग्वाल टोली (चुनीहारी टोला) थाना--जोगसर ओ०पी०, जिला-भागलपुर,
बरामदगी:
1 रूपया 52,000/- हजार
2. एक होण्डा साइन मोटरसाईकिल रजि० नं०बी०आर०-10 टी0-8547
3. मोबाईल 02 अव
4. आधार कार्ड विकास शर्मा का
अपराधकर्मी विकास शर्मा का अपराधिक इतिहास
(1) समौर थाना कांड सं0-63/16, दिनांक-17.04.16, धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 3 (1) (v) SC/ST Act में आरोपित । (2) कोतवाली थाना कांड सं0-555/19, दिनांक 29.06.19, धारा-37 (सी) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम
2016 में आरोपित ।
अन्य थानों से अपराधिक इतिहास प्राप्त किया जा रहा है। छापामारी टीम के सदस्य:
01. पु०अ०नि० अजय कुमार अजनवी, थानाध्यक्ष जोगसर । 02. पु०अ०नि० पवन कुमार, थानाध्यक्ष सबौर ।
03. पु०अ०नि० राजरतन थानाध्यक्ष तिलकामांझी ।
04. पु०अ०नि० सुनील कुमार झा, थानाध्यक्ष तातारपुर 05. तकनीकी सेल एवं सी०आई०ए०टी० के जवान।


0 comments: