अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा
बाँका। एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ता रुपेश कुमार उर्फ लक्ष्मी का निधन सोमवार की देर रात हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया। इस बावत मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ के सेंट्रल हाॅल
में संघ के अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया है। जबकि एडवोकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष विनोद झा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में संघ के महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्ववरी यादव, ज्योतिर्नंदंन झा, मो॰ आजम सईद, मो॰अब्दुल वसीर, सिकंदर यादव, शिवेका यादव, प्रदीप चक्रवर्ती, दिवाकर झा, अवध बिहारी राय, संतोष कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, नारायण यादव आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दोनों संघ के अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता स्व रुपेश कुमार के सम्मान में न्यायिक कार्य से भी अलग रहें। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: