thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धोरैया प्रखंड के मकैता बबुरा पंचायत के शिंगपुर गाँव में शांति पुरवक सभी होली मनाते दिखे डिजे के साथ सभी डांस करते हुए सभी होली के रंग कर एक दुसरे के चेहरे पर अबिर और गुलाल लगाते हुए दिखे एवं इंडियन आर्मी टीम के सभी धावक ग्राउंड पर होली मनाते दिखे एक दूसरे के चेहरे पर सभी अबीर और गुलाल लगाएं शांति पूर्वक होली मनाए बांका से इंडियन न्यूज़ नेटवर्क 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सन्हौला पुलिस ने दो तस्कर से 96 बोतल लैला शराब किया बरामद एक मोटरसाइकिल किया जप्त*


ब्यूरो  रिपोर्ट भागलपुरः



भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र सन्हौला पुलिस ने रविवार को सन्हौला चेकपोस्ट पर दो तस्करों से 96 बोतल लैला शराब जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक सन्हौला पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान सन्हौला चेक पोस्ट पर एक वाहन से दो तस्कर सहित 96 बोतल लैला शराब बरामद किया है। सन्हौला पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त हीरो हौंडा बाइक बीआर 10 एस 3999 भी जब्त कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सन्हौला थाना के एएसआई विजय प्रसाद सन्हौला चेक पोस्ट पर गश्त कर रही थी और आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच कर रही थी इसी क्रम में एक बाइक की जांच की गई तो उससे 96 बोतल लैला शराब बरामद हुआ। पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर दोनों तस्करों को विधिवत गिरफ्तार किया एवं शराब  जप्त कर लिया है पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम छोटू कुमार उम्र 20 वर्ष बताया गया है, पिता नूनमणि मंडल, ग्राम अस्सी-मकैता, दूसरा  देवानंद कुमार उम्र 12 वर्ष बताया गया है, पिता गोपाल मंडल, ग्राम अरसंडा, थाना धनकुण्ड, जिला बांका बताया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


झगड़ू सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट ठाकुर श्यामनारायण महाविद्यालय में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव!*



आजादी का अमृत महोत्सव जिसका उद्देश्य भारत को देशभक्ति के रंगों से रंगना। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज वह अनेक कार्यलयों में खेल, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर मेकिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर देशभक्ति की भावनाओ का प्रचारण किया गया।

मुंबई स्थित कांदिवली पूर्व के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज में  ७५वा आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया गया! जहा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन किया गया था! इस दौरान विभिन्न स्पर्धा का विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया था! जिसमे मुंबई के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थीओ ने अनेक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने कला और हुनर से कई प्रतियोगिता जित गए! यह स्पर्था १५ जनवरी २०२२ से ३१ जनवरी तक मनाई गई! यह कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े संगीत, नृत्य, साहित्य, नाटक और ललित कला जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था! जहा विद्यार्थीओ का विभिन्न स्पर्धाओं के प्रति उत्साह अतुलनीय देखने मिला! कोरोना काल के चलते यह स्पर्धा का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया और विद्यार्थीओ का उत्साह बढ़ाया गया! 


स्पर्धा जितने वाले स्पर्धको को ४ मार्च २०२२ को ठाकुर श्यामनारायण महाविद्यालय में निमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया!  यह कार्यक्रम ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद फुलारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन के आधार पर किया गया! महाविद्यालय के सांस्कृतिक कमिटी की प्रमुख सौ. नंदिनी रॉय सहित कमिटी की अन्य शिक्षक कु.दुहिता जोशी, सौ. सोनाली जोशी, वह कु.सना शैख़ के साथ सहकार से यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया..  


बतादे की, यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया गया था जहां प्रतियोगिता में जितने वाले विभिन्न कॉलेज के स्पर्धको को विभिन्न श्रेणी के तहद गोल्ड, सिल्वर वह ब्रोंज सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और विद्यार्थीओ का उत्साह बढ़ाया गया, यह कार्यक्रम के दौरान ना केवल विद्यार्थीओ को सम्मानित किया गया बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दारुल उलुम फैजाने सादात धानु बाग नालासोपारा ईस्ट में जशन ख्वाज़ा गरीब नवाज और दस्तार बंदी हाफिज लोगों की की गई जिसका इन्नेकाद मौलाना मंजूर आलम ने किया जहाँ पर जाने माने उलमायें कराम को बुलाया गया जिसमें सय्यद अमजद हसनैन मौलाना मोहम्मद फक्रउद्दीन हशमती और भी उलमायें कराम नातखान मौजूद रहे और नातखान ने अपने मुन्फ़रिद आवाज में नात पढ़ी और उल्माए कराम ने अपनी तक़रीर से लोगों के दिलों को मुनव्वर और मुज़ल्ला किया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निशांत मल्कानी और खुशबू खान स्टारर म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला




पॉपुलर स्टार निशांत मल्कानी और खुशबू खान के अभिनय से सजा खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" म्यूज़िक लवर्स के बीच खूब वायरल हो रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम, रीलस, इंस्टाग्राम टीज़र इत्यादि मिलाकर देखा जाए तो 8 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गए हैं। ऑलरेडी इस गाने को 80-90 लाख लोग देख चुके हैं। और इसे देखने वालों की सँख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वसीम अमरोही और शाहजेब आज़ाद द्वारा प्रोड्युस किए गए इस म्यूज़िक वीडियो की सफलता का जश्न मुम्बई के बॉम्बे ब्रीज़ कैफे में मनाया गया तो यहां इस गाने से जुड़ी पूरी टीम के साथ बहुत सारे टीवी स्टार्स गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर सलीम ज़ैदी ने यहां वसीम अमरोही, खुशबू खान और निशांत मल्कानी को इस सांग की सक्सेस के लिए बधाई दी।

खुशबू खान इससे पहले भी कई म्यूज़िक वीडियो कर चुकी हैं। वह 20 से अधिक टीवी ऐड में नजर आ चुकी हैं। 700 रैम्प शोज़ कर चुकी हैं खुशबू खान। मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी ने इस म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन किया है जबकि दुबई बेस्ड प्लेटफार्म ब्राउन पिच पे रिलीज हुआ है।

इस सक्सेस पार्टी में दंगल टीवी के लोकप्रिय शो रक्षाबन्धन रसाल अपने भाई की ढाल के सितारे भी उपस्थित रहे। चूंकि निशान्त मल्कानी इस शो को लीड कर रहे हैं इसलिए उनके साथी कलाकार नायरा बनर्जी, वर्षा शर्मा, वैशाली ठक्कर, फरमान हैदर भी इस पार्टी का हिस्सा बने।

निशांत मल्कानी ने कहा कि दुबई की बेहतरीन लोकेशन्स पर हमने इसे शूट किया है। गाने के बोल ऐसे हैं, जिससे दर्शक रिलेट कर पा रहे हैं। 

इस सक्सेस पार्टी में शानदार केक काटकर जश्न मनाया गया। 

म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" के निर्माता वसीम अमरोही हैं और उन के पार्टनर निशांत जेठी हैं। मेरी बंदी की कास्टिंग डीएस क्रिएशंस की टीम द्वारा की गई है, जिसके फॉउंडर मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बने दिनेश सुदर्शन सोई हैं। वह इस प्रोजेक्ट के बैकबोन रहे हैं।


खुशबू खान और निशांत मल्कानी की स्क्रीन पर जोड़ी और केमिट्री कमाल की लग रही है।

इस गाने के कम्पोज़र और सिंगर गोल्डी हैं जबकि इसे ब्राउन पिच के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


वसीम अमरोही ने बताया कि हमने तीन म्यूज़िक वीडियो बनाए हैं मेरी बंदी के बाद दूसरे गाने का नाम है "मुझे तुमसे प्यार हो गया"। इस सांग में कोरियोग्राफर और एक्टर आदिल खान ने फीचर किया है। इस गाने के बाद एक और गीत इसी बैनर से आने वाला है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्लू फोकस ने रेष्ट एलेवन जमालपुर को पराजित कर सेमीफाइनल मे किया प्रवेश 


          बाँका। शहर के आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ब्लू फोकस, बाँका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक समय व्लू फोकस की आधी टीम मात्र 49 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। वो तो पुछल्ले बल्लेबाज विक्की और विकास थे जो 49 रन जोड़कर कुछ हद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बावजूद ब्लू फोकस की टीम 19•3 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें विक्की द्वारा 27 गेंदों पर 4 चौके के सहायता से बनाए 29 रन और विकास कुमार द्वारा 39 गेंदों पर 2 चौके की सहायता बनाए गए 29 रन का बेहतरीन योगदान रहा। वहीं रेष्ट एलेवन के शिवम ने 3•3 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिया और राज ने भी 4 ओवर में 25 देकर 4 विकेट लिया ।

          जवाबी पाली खेलने उतरी रेष्ट एलेवन जमालपुर टीम का भी आया राम- गया राम वाली कहावत चरितार्थ  हुआ। ब्लू फोकस गेंदबाजों के सामने रेष्ट एलेवन की टीम एक पकार से सरेंडर कर दिया। रेष्ट एलेवन की टीम 18•1 गेंद में मात्र 87 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ब्लू फोकस की टीम 36 रन से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रेष्ट एलेवन की ओर से राहुल कुमार ने 27 गेंद पर 4 चौके के मदद से 24 रन बनाए और मिलन कुमार ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 18 रन बनाए। ब्लू फोकस की ओर से अम्बे कुमार ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिया तो रामकृष्ण ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया। 

            ब्लू फोकस के विकास कुमार द्वारा बनाए गए 29 रन और एक विकेट लिए जाने के कारण डायनामिक कृषांग ग्रुप के अधिकारी पिन्टू कुमार पोद्दार द्वारा उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

इस अवसर पर डायनामिक कृषांग ग्रुप के ट्रस्टी डा• लता रंजन, जिला खेल संघ के सचिव शिवनारायण झा, जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव चंदन  चौधरी, संतोष कुमार, विभाष कुमार, मनोरंजन कुमार, फणीन्द्र सिंह, अशोक मोदी, प्रदीप भगत, जितेंद्र सिंह जित्तू, नीरज कुमार आदि कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

10 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज होगा प्रेम सिंह और गुंजन पंत की फ़िल्म 'अजनबी' .....



अभय कुमार दुबे कृत प्रेम सिंह और गुंजन पंत की फ़िल्म 'अजनबी' यूट्यूब पर रिलीज हो रही है। यह फ़िल्म 10 मार्च यानी कल पहली बार यूट्यूब के माध्यम से दर्शकों के समक्ष होगी। फ़िल्म को प्रिया वीडियो के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा। चांद जैसन दुल्हिन हमार के ग्रैंड सक्सेस के बाद गुंजन पंत और प्रेम सिंह की जोड़ी एक बार फिर से साथ धमाल मचाने आ रही है। इसकी जानकारी खुद गुंजन पंत ने दी। 


उन्होंने कहा कि अजनबी एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्म है, जिसे कल शाम 4 बजे दर्शक समस्त परिवार के साथ इसे यूट्यूब पर देख सकेंगे। इसमें मेरी भूमिका शानदार है और सभी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है। इसलिए हम सबों को फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। अब बस दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। हमारी यह फ़िल्म पूरी तरह से सामाजिक, पारिवारिक और मनोरंजन वाली है, इसलिए यह किसी को न निराश करेगी और न ही बोर करेगी। उम्मीद करती हूं आप सबों को फ़िल्म बेहद पसंद आयेगी। 


शांति इंटरप्राइजेज , जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म अजनबी का निर्माण श्री सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस एंड अथर्वादित्य फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म के निर्माता अरुण कुमार दुबे और मनीषा सिंह हैं। निर्देशक धर्मेंद्र सिंह हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।  फ़िल्म में संगीत सावन कुमार ने दिया है, जबकि गीतकार राजेश मिश्रा, विनय निर्मल और पिंटू गिरी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 iLeaf Banquets honours women warriors of NMMC on Women’s Day

 

‘Stree Jyoti Awards’ organized to felicitate frontline health and hygiene women workers in collaboration with Heartfulness and NMMC

 

Navi Mumbai, 8th March, 2022: iLeaf Banquets, Navi Mumbai’s premium chain of banqueting venues partnered with well-known wellness institute ‘Heartfulness’ on the occasion of International Women’s Day. To recognize the selfless efforts of frontline women workers and sanitation staff, “StreeJyoti Awards” was conceptualized by iLeaf Banquets and Heartfulness in association with NMMC. The gala award ceremony was held at iLeaf’s luxurious Grand Banquets in Navi Mumbai.

 

Present at the awards ceremony were respected dignitaries along with distinguished guests from the NMMC and Marathi films fraternity. Gracing the event with their presence were Shri Sanjeevji Naik, (First Mayor Navi Mumbai and Former MP); Shrimati Sujata Dhole, Additional Commissioner NMMC; Shri Babasheb Rajale - DCP, Director (Solid Waste Management); Shri Vijay Lakhani - Director, Lakhani Group; Mr Amardeep Singh - Owner Raunak Advertising; Mr Tushar Pradhan - Zonal Head, Heartfulness, among many others.

 

Speaking on the occasion, Mr. Pratiesh Ambekar (Managing Director, iLeaf Banquets) said, “We are delighted to roll out this great initiative to uphold our women warriors and thank them for their commitment to society. Covid-19 has been challenging for all of us but it takes courage and compassion to leave the responsibilities of one’s home and come out in the frontline to help others. Our women frontline workers  and  sanitation personnel deserve all the recognition they can get because they chose to help society, before self, and we salute them for that.”

 

 

 

                  

 

 

Also present at the event was Mr. Abhishek Kadam (Director, iLeaf Banquets Navi Mumbai) who said, “Navi Mumbai was ranked first in the list of India's Clean Cities’ Survey Swachh Survekshan Abhiyaan 2021 an initiative by Central Government. This would not have been possible without the dedication and commitment by our frontline workforce and therefore we felt the  need  to felicitate  them and laud them for their unstinting support.”

 

Delighted to be associated with the event, Dr. Nivedita  Shreyans  (Director,  Pillai Group of Education and PR Director, Heartfulness)  said,  “At  Heartfulness, we empower women to help them achieve bigger and better things in life and today we are happy to celebrate the spirit of those women who have devoted their lives to the service of others. One has to be fearless to step out on the field and combat something as grave as Covid-19. Our women workers have tirelessly braved the storm to build a clean, safe and healthy society for all of us to thrive.”

 

The event saw representatives from the organizing committee felicitating frontline women workers at the awards function. Health and sanitation women employees were  also awarded certificates for their valuable contribution.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रिलीज से पहले ही दर्शकों ने गंगाजल से किया खेसारी और आम्रपाली के फोटो को पवित्र, आरती भी उतारी ...

*दर्शकों ने कहा - फ़िल्म को किसी की नजर ना लगे, सुपर हिट हो 4 मार्च से होगी रिलीज*


भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे,श्रुति राव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म आशिकी कल से पटना के बीना सिनेमा सहित देश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस अवसर पर आज पटना, बिहार के दर्शकों ने खेसारी लाल और आम्रपाली के पोस्टर को माल्यार्पण किया, गंगाजल का छिड़काव किया और चंदन लगाकर आरती किया। दर्शकों ने कहा इस फिल्म को किसी की नजर ना लगे, इस कारण आज हम लोगों ने मिलकर यह कार्य किया है। क्योंकि इस फिल्म को रिलीज होने से पहले कई लोगों ने रोकने व रिलीज नहीं होने देने का दावा किया था। फाइनली 4 मार्च से फिल्म आशिकी बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात सहित भारत के बहुत से सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है। सिर्फ यूपी और दिल्ली के सिनेमाघरों में चुनाव बाद 11 मार्च से रिलीज होगी। 


भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के. शर्मा की भोजपुरी फिल्म आशिकी में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव एक साथ नजर आ रहे हैं। इस फ़िल्म का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दूबे की केमेस्ट्री भी काफी खास होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैन्स को भी बहुत इंतजार है। साथ ही श्रुति राव भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।


गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म आशिकी को बिहार, झारखंड और नेपाल में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म को आरडीसी मीडिया और एनके म्यूजिक के दुर्गा राम चौधरी का विशेष सहयोग मिला है। फिल्म के निर्माता भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के. शर्मा हैं। को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म की स्टोरी खेसारीलाल यादव ने लिखा है। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। संगीतकार ओम झा और आर्या शर्मा का है। गीतकार स्व. श्याम देहाती और विजय चौहान हैं। सिनेमाटोग्राफर आर आर प्रिंस है। एक्शन मास्टर हीरा यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म में मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दूबे, श्रुति राव, कुणाल सिंह, प्रकाश जैस, पदम सिंह, बीना पांडेय, पप्पू यादव, यादवेन्द्र यादव आदि हैं। 

संवाददाता- शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में आज मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत वारसलीगंज में एक डिलीवरी वालों को विदेशी शराब होम डिलीवरी करने के संबंध में शराब के साथ या गिरफ्तार और एक मोटरसाइकिल किया जप्त



मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत वारसलीगंज में एक डिलीवरी बॉय जिसका नाम छोटू कुमार पिता अखिलेश यादव साकिन दिलदार पुर वार्ड नंबर 9 थाना मनिहारी जिला कटिहार को 22 बोतल विदेशी शराब के साथ 22 प्रत्येक 375ml का बोतल विदेशी शराब  एवं एक बाइक जिला एलटीए प्रभारी प्रमोद शाह के साथ संयुक्त छापामारी में गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डायनामिक कृषांग क्रिकेट के भव्य आयोजन के लिए बाँका जिला खेल संघ की बैठक 


        बाँका। शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट में डायनामिक कृषांग क्रिकेट ग्रुप सह आयोजन समिति की आज एक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषांग ग्रुप की उपाध्यक्ष डा• लता रंजन ने की। 

         बैठक में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को बताईं की स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर कल से विनोद बिहारी सिंह और ब्रजेन्द्र मिश्र के स्मृति में द्वितीय डायनामिक कृषांग क्रिकेट अंतरजिला "टी20" चैम्पियनशिप आयोजन होने जा रहा है। इस चैम्पियनशिप में बाँका जिले की चार टीमें बाँका क्रिकेट एकेडमी, ब्लू फोकस बाँका ,सोनू एलेवन बाँका और महादेव क्रिकेट क्लब बाँका सहित भागलपुर क्रिकेट क्लब, देवघर क्रिकेट एलेवन, बी बी वॉरियर्स एवं जमालपुर एकेडमी। 

           इस मौके पर आयोजन समिति के समन्वयक सुवोद झा ने बताया कि सारी तैयारियाँ पुरी कर ली गई है, रविवार को ब्लू फोकस वनाम जमालपुर एकेडमी के बीच उदघाटन मैच खेला जाएगा। वहीं 28 फरवरी को भागलपुर क्रिकेट क्लब और महादेव क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा। इन्होंने बताया कि ओपनिंग मैच का उद्घाटन कल बाँका एस डी एम डा•प्रीति आइ ए एस करेंगी। 

           इस अवसर पर जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा,सचिव शिवनारायण झा,विश्वजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, चंदन चौधरी, राजा पाण्डेय, क्षितिज कुमार सिंह सहित अन्य लोग खेलप्रेमी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जनता दल यू महानगर गया के जिला अध्यक्ष बने राजू वर्णवाल

* राजू वर्णवाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर नागरिक अभिनंदन समारोह सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का किया गया आयोजन


धीरज गया

 गया मे आज गया महानगर के गेवाल-बिगहा स्थित देव-राज टावर,गया में जनता-दल (यू.) के गया महानगर जिलाध्यक्ष पद पर राजू बरनवाल को मनोनीत किया गया है l इस मनोनीत किए जाने पर जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह( हर्ष) देखा जा रहा है । वही एक नागरिक अभिनंदन समारोह सह संगठन-विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। वहा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि जदयू ने तीसरी बार मुझे इस पद का दायित्व मेरे कंधों पर सौंपा है l इसके लिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और गया जिले के सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं l राजू वर्णवाल ने आगे कहा कि सबों ने अपना आशीर्वाद दिया है। मैं जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं करता, सिर्फ और सिर्फ सामाजिक व्यवस्था में विश्वास करता हूँ l जिसका परिणाम है कि सभी जाति धर्म के लोगों ने मुझे तीसरी बार जिला अध्यक्ष पद का दायित्व मेरे कंधे पर सौंपा है l उन्होंने आगे कहा जी समाज के निर्माण के लिए मैं सदा अग्रणी भूमिका में रहता हूँ।  वर्णवाल ने कहा कि जदयू पार्टी के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है, पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ  पूरा करने का प्रयास करुँगा l  आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम एवं पार्टी का एजेंडे को मजबूती के साथ जनता के सामने रखने का काम करूँगा, इस कार्यक्रम में जदयू के कई दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,पूर्व विधायक अजय पासवान, नीरज वर्मा,अरविंद सिंह, विनोद कुमार, शौकत अली,डॉ. नन्द किशोर गुप्ता, जितेंद्र पंडित, भारती जी,पुष्पा जी,अमिता सिन्हा, गोपाल प्रसाद सहित सैकड़ों गया शहर के सम्मानित नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *ऐश्वर्या रजनीकांत के लिए काम कभी नहीं रुकता और शो हमेशा चलते रहना चाहिए.*


संवाददाता .फैजूल शेख 


मुंबई 


अपनी अभिलाषाओं को पूरा करना और उसके लिए जूनून होना ही सफलता की निशानी है. ऐश्वर्या रजनीकांत बिना पसीना बहाए इस बात को साबित करती है. कोविड -19 से लड़ने और उस पर काबू पाने के बाद, वह बिना किसी देरी के टिप्स, प्रेरणा वी अरोरा और सलमान एम शेख के साथ अपनी आने वाले प्रोजेक्ट 'मुसाफिर' पर काम करने के लिए तैयारी में जुट गयी है. हैदराबाद में संगीत वीडियो की तैयारी जोरों पर है और इस वीडियो को 14 फरवरी 2022 को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ करने का निश्चय किया है. इस गाने को अंकित तिवारी ने गया है.


ऐश्वर्या रजनीकांत ने 3, वै राजा वै, मरियप्पन और अयिरथिल ओरुवन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. फिल्म डायरेक्शन में अनुभव के अलावा, वो पहली बार म्यूजिक वीडियो डिर४ेक्ट कर रही हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत इस म्यूजिक वीडियो के लिए बहुत उत्साहित है.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top