*ऐश्वर्या रजनीकांत के लिए काम कभी नहीं रुकता और शो हमेशा चलते रहना चाहिए.*
संवाददाता .फैजूल शेख
मुंबई
अपनी अभिलाषाओं को पूरा करना और उसके लिए जूनून होना ही सफलता की निशानी है. ऐश्वर्या रजनीकांत बिना पसीना बहाए इस बात को साबित करती है. कोविड -19 से लड़ने और उस पर काबू पाने के बाद, वह बिना किसी देरी के टिप्स, प्रेरणा वी अरोरा और सलमान एम शेख के साथ अपनी आने वाले प्रोजेक्ट 'मुसाफिर' पर काम करने के लिए तैयारी में जुट गयी है. हैदराबाद में संगीत वीडियो की तैयारी जोरों पर है और इस वीडियो को 14 फरवरी 2022 को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ करने का निश्चय किया है. इस गाने को अंकित तिवारी ने गया है.
ऐश्वर्या रजनीकांत ने 3, वै राजा वै, मरियप्पन और अयिरथिल ओरुवन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. फिल्म डायरेक्शन में अनुभव के अलावा, वो पहली बार म्यूजिक वीडियो डिर४ेक्ट कर रही हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत इस म्यूजिक वीडियो के लिए बहुत उत्साहित है.

0 comments: