जनता दल यू महानगर गया के जिला अध्यक्ष बने राजू वर्णवाल
* राजू वर्णवाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर नागरिक अभिनंदन समारोह सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
धीरज गया
गया मे आज गया महानगर के गेवाल-बिगहा स्थित देव-राज टावर,गया में जनता-दल (यू.) के गया महानगर जिलाध्यक्ष पद पर राजू बरनवाल को मनोनीत किया गया है l इस मनोनीत किए जाने पर जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह( हर्ष) देखा जा रहा है । वही एक नागरिक अभिनंदन समारोह सह संगठन-विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। वहा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि जदयू ने तीसरी बार मुझे इस पद का दायित्व मेरे कंधों पर सौंपा है l इसके लिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गया जिले के सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं l राजू वर्णवाल ने आगे कहा कि सबों ने अपना आशीर्वाद दिया है। मैं जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं करता, सिर्फ और सिर्फ सामाजिक व्यवस्था में विश्वास करता हूँ l जिसका परिणाम है कि सभी जाति धर्म के लोगों ने मुझे तीसरी बार जिला अध्यक्ष पद का दायित्व मेरे कंधे पर सौंपा है l उन्होंने आगे कहा जी समाज के निर्माण के लिए मैं सदा अग्रणी भूमिका में रहता हूँ। वर्णवाल ने कहा कि जदयू पार्टी के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है, पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करुँगा l आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम एवं पार्टी का एजेंडे को मजबूती के साथ जनता के सामने रखने का काम करूँगा, इस कार्यक्रम में जदयू के कई दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,पूर्व विधायक अजय पासवान, नीरज वर्मा,अरविंद सिंह, विनोद कुमार, शौकत अली,डॉ. नन्द किशोर गुप्ता, जितेंद्र पंडित, भारती जी,पुष्पा जी,अमिता सिन्हा, गोपाल प्रसाद सहित सैकड़ों गया शहर के सम्मानित नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

0 comments: