thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ


पटना, 11 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। अधिवेशन भवन में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री को स्कूली छात्राओं ने पुस्तकों का सेट भेंटकर उनका स्वागत किया। शिक्षा दिवस समारोह में राज्य गीत भी बजाया गया।


आज आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डॉ० शंकर नाथ झा को मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं ढाई लाख रूपये का चेक प्रदान किया।


किया। शिक्षा दिवस समारोह में अपर मुख्य सचिव शिक्षा श्री संजय कुमार ने स्वागत संबोधन


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह सहित शिक्षा विभाग एवं शिक्षा जगत् से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


शिक्षा दिवस समारोह के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को बिहार की जनता ने जब काम करने का मौका दिया तो मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर बिहार में शिक्षा दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया। यहां वर्ष 2007 में पहली बार शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। बिहार में शिक्षा दिवस का आयोजन शुरू करने के बाद हमने राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा दिवस का आयोजन करने के लिए केंद्र सरकर को पत्र लिखा। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया और वर्ष 2008 के 11 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा दिवस का आयोजन प्रारंभ हो गया। बिहार में शिक्षा दिवस के अवसर पर बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं। इन दिनों कोरोना का दौर चल रहा है। इस बीच में कोई कार्यक्रम करना उचित नहीं है इसलिए संक्षिप्त रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ० शकर नाथ झा के कामों को देखते हुए आज उन्हें मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उस समय वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। आजादी के बाद जब देश दो हिस्सों में बंट गया तो काफी बुरा हाल था। स्थिति को सामान्य करने के लिए बापू सहित अन्य सभी लोग जगह-जगह घूम रहे थे। उस समय अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां से जा रहे थे तो मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने ही कहा था


कि यह देश आपका है, यहां से क्यों जा रहे हैं। उसके बाद लोग रुक गये और स्थिति सामान्य हुई। उनका योगदान बहुत बड़ा है। भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने इस देश में काफी काम किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने तय किया है कि अपने स्कूली बच्चों को मौलाना अबुल कलाम आजाद के किये गये काम और उनके जीवनी के बारे में बताया जाएगा। यह सब शुरू भी करा दिया गया है। इसके लिए मैं शिक्षा विभाग को धन्यवाद देता हूँ। मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन एवं उनके कार्यों को हमलोगों को याद रखना है और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। भावी पीढ़ी भी उनके विषय में भलीभांति अवगत हो सके और यह जान सके कि कितनी संघर्ष के बाद भारत को आजादी मिली। आज के दिन हमलोग उनके प्रति सम्मान और आदर प्रकट करने के लिए आये हैं। अभी बड़े कार्यक्रमों पर रुकावट है इसलिए आज औपचारिक रूप से शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना घट रहा है। जॉच और टीकाकरण का काम तेजी से हो रहा है। हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी। जब कोरोना से मुक्ति मिल जायेगी तो फिर सामान्य तरीके से सब कुछ किया जाएगा। इस बार छठ पर्व में भी बहुत लोग ठीक ढंग से शामिल हुए। कहीं भी किसी प्रकार की अशांति देखने को नहीं मिली। सब ठीक ढंग से हुआ। हम सभी लोगों का अभिनंदन करते हैं और सबको बधाई हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूरे बांका जिले में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया बताते चलें कि पूरे बांका जिले में छठ का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ बांका जिला के विभिन्न जगह धोरैया प्रखंड बाराहाट रजौन बांका अमरपुर कटोरिया एवं प्रकार से पूरे बांका जिले में छठ महापर्व का त्यौहार मनाया गया छठी  ही एक ऐसा पर्व है जिसमें एकता और समरसता की भावना होती है छठ में कोई भेदभाव नहीं होता है सभी मिलजुल कर एकत्रित होकर एक ही जगह मां छठ की पूजा अर्चना करते हैं और पंक्ति बंद होकर सभी मां छठ को आज सुबह सभी उगते हुए सूर्य भगवान को अर्क देते दिखे वही Rss के जिला प्रचारक मनोहर जी सजीला कारवां ऋषि जी भी बांका में मां छठ को और उठते हुए सूर्य को अर्क दिए यह कुल मिलाकर 36 घंटा का उपवास होता है और उपवास रहकर ही इस पर्व को किया जाता है इसमें सभी ठेकुआ चावल के लड्डू के तारी सेब नारंगी त्रिफला आदि फलों को सुख में रखकर कोसी भरा जाता है श्रद्धा सुमन से जो भी मां छठ की व्रत को करते हैं उसकी मनोकामना पूर्ण होती है यह बहुत ही कठिन व्रत है इसमें बहुत बड़ी साधना करनी पड़ती है बिना अन बिना जल का उपवास 36 घंटे का रखना पड़ता है जो पहले बिहार में किया जाता था अब मां छठ की महिमा को देखकर सभी जगह होने लगा यहां तक की देश विदेश में भी इस पर्व को मनाया जाता है हर साल की भांति इस साल भी करना काल के बाद पहली बार ऐसी खुशी मिली है जिसमें सभी के परिवार एवं समाज आस-पड़ोस के सभी एकत्रित हो पाए हैं और एक साथ मिलकर माता छठ की पर्व को मना पाए                                 बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट     


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार का आस्था के साथ प्रिति कुमारी ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्‍य दिया, महान पर्व चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व का हुआ भक्तिमय समापन


गया में  उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने को फल्गु नदी में जन सैलाब के साथ प्रिति कुमारी भी, फल्गु नदी के पूर्व दिशा की ओर सूर्यकुण्ड,लखिबाग से लेकर बिंदेशवरी तक जबर्दस्त भीड़ छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की बनी रही थी प्रिति कुमारी व उनके साथ चल रही महिलाओं द्वारा गाये जा रहे भक्तिमय लोकगीत से पवित्र सिला फल्गु के अलावा चौक,चोराहे पर का दोनों छोर गुंजायमान हुआ है

नदी में अहले रात से लोगों का पहुंचने का सिल-सिला बना रहा है छठ व्रत करने वाली प्रिति कुमारी सूर्य को अर्घ्य देने में तन मन से जुटी हैं। सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रिति कुमारी अपने परिवार की मंगल कामना कर रही हैं। प्रिती कुमारी से श्रद्धालु भी अर्घ्य देने व प्रसाद ग्रहण करने में जुटे हैं। अर्घ्य देने वाली छठ व्रति प्रिति कुमारी व उनके परिवार संजय कुमार, बबलू कुमार,मनिष कुमार,उषा गुप्ता,प्पल,अंशु,अमिताभ कुमार,सिमा कुमारी घाट पर प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही अपने-अपने घर को लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। गया शहर में शह में 24 घाटों पर लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखते ही बन रही थी 

छठ व्रति प्रिति कुमारी ने कल डुबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर,कोसी भी भरी,और कहा की  खासकर जोड़े में कोसी भरने को बेहद शुभ माना गया है मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति मन्नत मांगता हैऔर जिसके पूरे होने पर उसे कोसी भरना पड़ता है यह सूर्य षष्ठी की शाम को सूर्य अर्घ्य के बाद घर के आंगन या छत पर कोसी पूजन करना बेहद शुभ और श्रेयकर माना गया है

आगे बताई की छठ पूजा से पहले कम से कम चार , सात गन्ने की मदद से एक छत्र बनाया जाता है एक लाल कपड़े में ठेकुआ, फलों का अर्कपात, केराव आदि रखकर गन्ने की छत्र से बांधा जाता है. फिर छत्र के अंदर मिट्टी से बना हाथी रखा जाता है जिसके ऊपर घड़ा रख दिया जाता है मिट्टी से बने हाथी को सिंदूर लगाकर घड़े में मौसमी फल, ठेकुआ, अदरक, सुथनी आदि सामग्रियां रख देंऔर कोसी पर एक दीया जला लें फिर कोसी के चारों ओर अर्घ्य की सामग्री से भरे सूप, डलिया, तांबे के पात्र और मिट्टी का ढक्कन रखकर दीप जलाएं गये है एवंअग्नि में धूप डालकर हवन करते हुए छठी मइया के सामने माथा टेककर आशीर्वाद मांगा जाता है. अगली सुबह यही प्रक्रिया नदी के घाट पर दोहराई जाती है. यहा प्रिति कुमारी के साथ घर की महिलाएं मन्नत पूरी होने की खुशी में मां के गीत गाते हुए छठी मां का आभार जताई है हैं

इस बार घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है थे इसके बावजूद पडाका छोडा गया हैआज किसी को कोरोना से किसी प्रकार का कोई खौफ लोगों के बीच नजर नहीं आ रहा था। एक तरह से कर सकते हैं कि कोरोना पर आस्था भारी पड़ा है आज इसके साथ भारत का महान पर्व जो चार दिनों तक चलने वाले आस्था का महापर्व छठ पर्व संपन्न हो गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला केंद्र पर सूर्य उदय होने पर सूर्य को अर्ध्य देते हुए आर एस एस के सा जिला कार्यवाह ऋषि कुमार जिला प्रचारक मनोहर लाल महाविद्यालय छात्र प्रमुख राहुल कश्यप नगर शारीरिक प्रमुख पवन जी जगतपुर के बस्ती प्रमुख सौरभ कुमार जी आदि लोगों ने सूर्य को अर्ध्य देते हुए भारत के सभी लोगों के सुख समृद्धि स्वास्थ रहने के कामना किया. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई, बाल-बाल बचे पैसेंजर




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है, वंही कभी चालक की गलती तो कभी सड़क पर चलने वाले वाहनों की वजह से होती है दुर्घटनाएं, ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जंन्हा सरकारी बस पटना से यात्रियों को लेकर आ रही थी, इसी दौरान मुज़फ़्फ़रपुर-पटना मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया. बताया गया कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए रोड के दूसरे तरफ जा टकराई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, बताया गया कि अगर बस रेलिंग से नही टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पलभर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. वंही सूचना पर पहुचीं सदर थाना की पुलिस.


बाईट:- यात्री


बाईट:-सतेन्द्र कुमार मिश्रा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परवीन कुमार एक समाजसेवी है जो अपने माता जी के शुभ हाथों से महिलाओं छठ व्रतियों को छठ पूजन समाग्री वितरण किये




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट





परवीन कुमार एक समाजसेवी है जो अपने माता जी के शुभ हाथों से बिहार राज्य मुजफ्फरपुर जिले के पैतृक गांव महंत मनियारी स्थित अपने कार्यालय पर आज जरूरत मंद छठ व्रतियों महिलाओं को छठ पूजन समाग्री जैसे सूप साड़ी नारियल ईख जैसी जरूरत पूजन समाग्री वितरण किए एवम् साथ हीं कुछ महिलाओं को पैसे से भी आर्थिक मदद किए


इस पावन अवसर पर गोविन्द शर्मा जी संतोष निषाद जी  संतोष प्रकाश रंजन जी राजा गुप्ता जी एवम् राजवीर सिंह जी माला जी उपस्थित रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के पीरपैंती रेलवे स्टेशन का ये हाल न तो सफाई और न पानी,बिजली  का कोई ध्यान।                   

रेलवे स्टेशन पे न तो सफाई पर ध्यान है और न तो पानी बिजली का कोई ध्यान हैं इस स्टेशन काब जो स्टेशन प्रबंधक   है इसपर कोई संज्ञान नहीं लेता है और न प्रशासन का कोई ध्यान है सुरक्षा भी चरम सीमा पर हैं प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है और न शौचालय का सही व्यवस्था है स्टेशन परिसर में आए दिन विचौलियों का राज चलता है हर एक दिन स्टेशन परिसर में सब्जी, फल, बाहरी व्यक्तियों के दुकानों का संचालन करवाया जाता है और अबैध उगाही का भी खेल चलता रहता है जिसकी जानकारी  स्टेशन प्रवंधक को भी है मगर इस का कोई निदान करने को मजबूर क्यों इसपर रेलवे का आलाधिकारी जाँच क्यों नहीं करती है स्टेशन प्रबंधक का सिर्फ ओफीस में बैठे रहना है या स्टेशन  का निगरानी भी करना होता है और स्टेशन पर सी,सी,टी,वी कैमरा भी लगवाना चाहिए पीरपैंती रेलवे स्टेशन घनी आबादी का एकमात्र स्टेशन है इस स्टेशन का मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर और जनरल मैनेजर को इसपर निगरानी विभाग से जाँच करवाना चाहिए।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सनसनीखेज ऑटो में बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी भीषण टक्कर जिससे एक व्यक्ति घायल है एक की मौत धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा के गांव के समीप धोरैया फुंसियां मुख्य मार्ग पर पुंसिया के तरफ से आ रहे औटोवाले सवारी बैठाने के लिए रुका हुआ था  तभी बालूलधे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी और ऑटो ड्राइवर सवारी पोखर के किनारे फेंका गया और साथ में ट्रैक्टर भी पोखर में चला गया तब वहां के ग्रामीणों ने ऑटो पर बैठे सवारी को निकाला और धोरैया प्रशासन को सूचना दिया दरिया प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर का पता नहीं चला कोई बता रहा था भाग गया कोई कह रहा था दवा है दूसरे दिन वहां के ग्रामीणों ने देखा कि ट्रेक्टर ड्राइवर वही पोखर में मृत अवस्था में तैर रहा है नितक ट्रैक्टर ड्राइवर का घर बांका शंकरपुर है पिता दुर्योधन दास मृतक का नाम पिंटू दास है उम्र 22 वर्ष रंग श्यामला हरा और काला टीशर्ट जींस बना हुआ था फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है स्वर्गीय रमाकांत सिंह का पुत्र बबलू सिंह उम्र 35 वर्ष पुंसिया से डॉक्टर को दिखा कर आ रहे थे जो ऑटो पर बैठा हुआ था इनको भी कमर में सीना में गंभीर चोट लगा है इसे भी मायागंज रेफर कर दिया गया है बताते चलें कि पुंसिया धोरैया मुख्य मार्ग में बराबर इस तरह की घटना होते रहती है और सिर्फ ओवरलोड बालों के चलते तभी गांव के रास्ते निकलते हैं कभी मेन रोड से और इतना रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर भागता है लेकिन फिर भी बालू के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रशासन मौन पड़ा है इस तरह बालू लदे ट्रैक्टर कितने मासूम का जान लेते रहेंगे                             बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्ध्य अर्पित, पटना के विभिन्न छठ घाटों का भी भ्रमण किया


पटना, 10 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।


अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने दानापुर के नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक स्टीमर द्वारा गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया और छठव्रतियों एवं राज्यवासियों को छठ की शुभकामनायें दीं। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अभिवादन हाथ उठाकर किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन हाथ उठाकर स्वीकार किया।


छठ घाटों का भ्रमण करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ व्रत में शामिल सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूँ। मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि बहुत अच्छी संख्या में लोग छठ व्रत में शामिल हुए हैं, यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है। छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरे तौर पर प्रयास किये गये हैं। इससे पहले हमलोगों ने तीन बार आकर यहाँ के इंतजामों को देखा है। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। नासरीगंज से कंगन घाट तक हमलोगों ने सभी छठ घाटों को देखा, बहुत अच्छा लगा। पिछली बार कोरोना के चलते लोगों ने घरों में ही छठ पूजा की। इस बार फिर से छठ महापर्व का आयोजन घाटों पर हो रहा है, आज इसे देखने का फिर से मौका मिला। पूरे प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं हैं, खासकर जो छठ व्रत में शामिल हैं, उनका मैं अभिनंदन करता हूँ।


मुख्यमंत्री के भ्रमण के क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास श्री आनंद किशोर, आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र श्री संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रवेशलाल यादव, चांदनी सिंह स्टारर फिल्म "बंसी बिरजू" का रोमांटिक सांग "ऒरचनवा गड़ता" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज, प्रवेश लाल का लुंगी डांस का धमाल



भोजपुरी के सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव और खूबसूरत अदाकारा चांदनी सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "बंसी बिरजू" का बेहद रोमांटिक सांग "ऒरचनवा गड़ता" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ हो गया है। इस गाने को प्रवेशलाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गाने को खूब पसन्द किया जा रहा है। इस के वीडियो में प्रवेशलाल यादव और चांदनी सिंह की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जम रही है। चांदनी सिंह काफी हसीन और ग्लैमरस दिख रही हैं। गीत में प्रवेश लाल का लुंगी डांस बहुत ही अच्छा लग रहा है। गाने के कुंदन प्रीत गीतकार हैं और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है।

इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं। प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा की जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। 


लिंक

https://youtu.be/9eA-QYIZe70



फिल्म बंसी बिरजू के निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पावर स्टार पवन सिंह का छठ गीत 9 घन्टे में हुआ 10 लाख पार, ट्रेंडिंग में है गाना





भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार और रिकॉर्ड मशीन के रूप में पहचाने जाने वाले पवन सिंह ने एक बार फ़िर रिकॉर्ड बनाया है। उनका नया छठ गीत "छठी माई सुनली गोहार" वेव म्यूज़िक से रिलीज हुआ है जो सिर्फ 9 घन्टे में ही 10 लाख अर्थात एक मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है। यह पवन सिंह का करिश्मा और उनकी गायकी व अदाकारी का जादू है कि जो वो करते हैं ट्रेंड बन जाता है। पवन सिंह का यह दर्द भरा छठ गीत "छठी माई सुनली गोहार" 11 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। इस गाने पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "यह गीत सच्चाई पेश करता है जिस पति पत्नी को संतान नही होती है, तो छठी माई का सच्चे मन से वृत करने से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है, जय छठी माई।"


लिंक

https://youtu.be/LulYvvCygNM


पवन सिंह के इस गीत में एक निःसन्तान परिवार का दर्द दिखाया गया है और फिर छठी माई का करिश्मा भी। पवन सिंह की मधुर आवाज में वेव म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह छठ गीत रिलीज किया गया है। इस भक्ति सांग के वीडियो में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं। वाकई सांग ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में पवन सिंह का अवतार दर्शकों को खूब लुभा रहा है वही आस्था सिंह का अभिनय भी लोगों को पसन्द आ रहा है। 

सांग को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्साहित है।गीतकार अरुण बिहारी ने इस गीत को लिखा है, वही संगीत से प्रियांशू सिंह ने सजाया है, वीडियो निर्देशक रवि पंडित और कोरियोग्राफर ऋतिक आरा है। एडिटर दीपक पंडित हैं।

परिकल्पना दीपक सिंह की है, अमित सिंह का सहयोग प्राप्त है। माता पिता अजीत सिंह जोकहरी का आशीर्वाद है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर


 *7 नवंबर 2021 को  जिले में मेगा कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान चलेगा।*


 *शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश।*


7 नवंबर 2021 को जिले में  मेगा कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण के  इस मेगा अभियान में प्रथम डोज के साथ-साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज से वंचित लोगों  का शत -प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य को पाने की दिशा में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए हैं। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में इस संबंध में एक बैठक की गई। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ मेगा अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। 


उपलब्ध ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी प्रखंडों में प्रथम एवं दूसरे डोज से वंचित व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि ड्यू लिस्ट के अनुसार अपने- अपने प्रखंडों के ड्यू लिस्ट के अनुसार प्रथम एवं दूसरे डोज  से वंचित लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण हेतु  उन्हें संबंधित केंद्र पर लाना सुनिश्चित किया जाएगा। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान भी चलाना है।


मेगा अभियान के अंतर्गत द्वितीय डोज  से वंचित लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है। इस हेतु निर्देश दिया गया है कि ड्यू लिस्ट के कम से कम 50% लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिन क्षेत्रों में द्वितीय डोज का टीकाकरण ड्यू लिस्ट के 50% से कम होगा उन क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में उन्हें पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में आपेक्षित सफलता मिल सके ।


बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ की यह  जिम्मेदारी होगी  कि उनके द्वारा सेविका/ सहायिका एवं पर्यवेक्षिका के कार्यों का सतत अनुश्रवण किया जाएगा। सभी बीएचएम एवं बीसीएम भी अपने अपने प्रखंडों में इस अभियान के सफलता के निमित गंभीरता पूर्वक अपने-अपने  दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।


जिन सेविका/ सहायिका एवं पर्यवेक्षिका द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकेगी उनके संबंध में शाम तक डीपीओ आईसीडीएस को प्रतिवेदित किया जाएगा और उनके द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।


 बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ए के पांडे, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉक्टर आनंद गौतम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




मुंबई के कोलसा मोहल्ला वार्ड नम्बर 224 मे एम सी जी सी एम दवाखाने का रिनोवेशन करवा कर  उद्धघाटन करवाया. अमीन पटेल के हाथों से नगरसेविका  आफरीन शेख ने जिसका डिजाइन किया है.  उमर लकडावाला ने और इन दोनों की मेहनत से येह दवाखाना सरकारी नही प्राइवेट जैसा दिख रहा है. और यहाँ एलोपैथिक यूनानी और डेंटल कई प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है. जहाँ सिर्फ सिर्फ कोलसा मोहल्ला के लोग ही इलाज को नही आते बल्की मुंम्बई के अलग-अलग इलाकों से लोग यहाँ इलाज के लिये आते हैं.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top