thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



FIRST EVER CHARTER FLIGHT WITH 100% OF PASSENGERS USING A DIGITAL HEALTH PASS


Oyu Tolgoi-Rio Tinto and Mongolian Airlines Partner with AOKpass, International SOS, and SOS Medica Mongolia to provide safe Return to Work and Travel.


2021, Mongolian Airlines (MIAT) operated the first ever charter flight (OM7602) on which all passengers and air crew members used a digital health pass to verify their COVID-19 negative status. The flight, chartered by Rio Tinto, carried employees destined for Oyu Tolgoi site, one of the largest known copper and gold deposits in the world. AOKpass, integrated into International SOS’ safe return to work solution, Work Pass, was used to authenticate the employees’ COVID-19 negative PCR results on departure from Johannesburg Airport (JNB), in South Africa, and arrival at Ulaanbaatar Airport (ULN), in Mongolia.

Altannaran Gankhuu, Head of Foreign Relations & Cooperation Department MIAT Mongolian Airlines commented, “We are delighted to work with our partners to provide safe passage for the Oyu Tolgoi employees in this groundbreaking flight.”

Phil Abraham, GM HSE, Oyu Tolgoi LLC - Rio Tinto said, “Oyu Tolgoi is one of the most modern, safe and sustainable operations in the world and it is critically important to us to ensure our employees are kept safe and well. Working in partnership with Mongolian Airlines, AOKPass and International SOS will protect our employees as well as providing a smooth journey.”

All the employees took a PCR test 24 hours before the flight, which followed a previous test nine days prior to the flight. They also underwent an International SOS ‘Fit for Travel Assessment’, via survey forms through the Work Pass app. The International SOS Work Pass full integration with AOKpass provided the employees with a unique AOKpass QR code linking to their digital health certificate. This was presented at the arrival gate, where inspection personnel scanned the QR code to verify that the passenger has the valid required certificates for the flight and entry to country, including COVID-19 negative status.


Darren Toh, CEO at AOKPass, “This is a great step in the evolution of getting back to travel and back to work safely in a sustainable way. It is another milestone in the operational advancement of AOKpass. Being able to provide organisations and their employees with an easy and secure end-to-end process is going to be a key element in getting the global workforce and economy back to business,”

Michael Gardner, CEO Medical Services, International SOS added, “The integration of Work Pass* and AOKpass provides organisations and their employees with a safe and secure way to demonstrate adherence to health requirements of a work or travel environment via a single app. This is an exciting first of its kind pilot and we hope that many more organisations consider this to protect their employees and, ultimately, their business continuity.”

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 16 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को।

महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन हत्या काण्ड को लेकर भागलपुर अमरपुर मुख्य मार्ग सिमरिया चौक पर  पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने 06 घंटे तक किया चक्काजाम।

महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन हत्या काण्ड को लेकर चक्का जाम में पूर्व जिला पार्षद सह महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री मति रिंकू राज भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा अपराधियों को पकड़ने एवं सजा दिलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।

बता दें कि मृतक महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन को अपराधियों ने मार कर फेंक दिया था, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बिना पुछताछ एवं जांच के ही थाना से पुलिस की मिली भगत से अपराधियों को रिहा कर दिया गया,इसी को लेकर ग्रामीणों ने सिमरिया चौक अमरपुर भागलपुर मुख्य मार्ग 06 घंटे तक परिचालन पुरी तरह से ठप्प कर दिया गया, और ग्रामीणों ने मांग किया कि जल्द से जल्द मृतक महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन के हत्या काण्ड में जितने भी अपराधी संलिप्त हैं सभी पर कारवाई कर सजा दें।

मौके पर पहुंचे सिटी ए एस पी ने ग्रामीणों से बात कर जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया तब कही जाम छूटा।

मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव , पूर्व जिला पार्षद सह महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री मति रिंकू राज, जिला महासचिव मोहम्मद असलम खान, आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना खान, जिला सचिव मोहम्मद साहिद ख़ान, पंचायत समिति सदस्य महोम्मद अली रजा,रंजन यादव, रविंद्र पासवान, जिला मिडिया प्रभारी मणजीत ठाकुर एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

निवेदक-

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोड्डा में पत्रकार को माफियाओं के खिलाफ लिखना पड़ा महंगा,पत्रकार समेत परिवार

को जान मारने की कोशिश


 

अगर आप पत्रकार हैं तो हो आपके साथ कुछ भी हो सकता है| क्योंकि देश का चौथा स्तंभ खतरे में प्रशासन से बेखौफ अपराधी

 गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार पत्रकार पर हमला जारी है | स्वतंत्र प्रभात के ब्यूरो को माफिया के खिलाफ खबर लिखना पड़ा महंगा| अपराधी बेखौफ, अपराधी को ना ही कानून का डर ,ना ही प्रशासन का भय |आपको बताते चलें कि पत्रकार मो अली हुसैन के द्वारा बालू माफिया गांजा तस्करी करने वाले माफिया के कई मामलों का खबर प्रकाशन किया था|वही खबर प्रकाशन के बाद से बालू माफिया गांजा तस्करी करने वाले मो रियाज को इस प्रकार का खबर गवारा ना हुआ| मो रियाज अवैध रूप से बालू का डिपो चलाते है| गांजा तस्करी का धंधा करते हैं| आखिरकार पत्रकार को जान मारने की योजना बना ली|जब बालू माफिया मो रियाज को मौका नहीं मिल पाया तो उन्होंने जमीन विवाद का मामला उठा पत्रकार के घर आ धमके| और जब पत्रकार ने पूछा क्या मामला है तो मो रियाज , मो गुलफाम मो इमरान, मो गुलफराज , मोटे -मोटे लोहे के रड से मारना शुरू कर दिए| इसी बीच परिवार वालों ने पत्रकारों को किसी तरह बचाया| लेकिन बीच बचाओ करने आए भाई मो फैयाज के ऊपर रड मारने से सर फट गया| इसके बाद पत्रकार मो अली ने प्रभारी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा को इसकी सूचना दी |कि उन लोगों का  मंसूबा जान मारने की है |जबकि हमारे भाई का सर रड से फाड़ दिया है |थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले आप थाना लेकर आइए|  इसी बीच अपने भाई का इलाज कराने अस्पताल आ रहे  पत्रकार पर बीच रास्ते में माफिया मो रियाज ने रिवाल्वर तान दी पत्रकार मो अली सहम गए|इसके बाद सभी ने मिलकर रड से मारना शुरू कर दिया| जिससे कि पत्रकार मो अली का दोनों हाथ फैक्चर हो गया| इसके बाद पत्रकार वहीं बेहोश हो गिर पड़े|इसके बाद पत्रकार का (लोगो )लगे बाइक पर भी रड बरसाना शुरू कर दिया |इसके बाद प्रशासन पहुंची और प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया |जिसके बाद हालात को देखते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ने गोड्डा रेफर कर दिया |इसके बाद गोड्डा अस्पताल के डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया|इस बात से साफ पता लगाया जा सकता है कि किस प्रकार माफिया समेत सभी लोगों ने पत्रकार पर हमला किया होगा|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केस को नया मोड़ देने के लिए अपने ही परिवार की एक महिला को सर में ईट मारकर थाना ले आए| अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या पत्रकार सच्चाई नहीं लिख सकता   है| क्या माफिया तस्करों के खिलाफ लिखना गलत है|खबर लिखने के बाद पत्रकार के साथ इस तरह का बर्ताव कहां तक सही है|या फिर प्रशासन को माफिया ,बेखौफ अपराधी दे रहा चुनौती |आए दिन पत्रकार के साथ मेहरमा थाना क्षेत्र में हो रहे हमले|अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिला प्रशासन इस मामले मे किस प्रकार कार्रवाई करती है| या फिर केस में नया मोड़ आता है |अगर इसी तरह केस में नया- नया मोड़ आने लगा तो पत्रकार के साथ माफियाओं का खेलना आम बात हो जाएगा|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत सह अनुश्रवण समिति की बैठक का किया गया आयोजन।बैठक में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की,कि गई समीक्षा*

---------------------------------

भागलपुर,दिनांक:16/09/2021

आज दिनांक:16/09/2021 को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में श्री रामसूरत कुमार,माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि वैसे कृषको को भी कृषि इनपुट का लाभ मिलेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेतो में रोपनी नही कर सके या बिचरा नही लगा सके।उन्होंने कहा की पहले यह व्यवस्था थी कि जिन किसानो की रोपनी बाढ़ में बह गई या गल गई उन्हें मुआवजा दिया जायेगा।फिर यह निर्णय लिया गया कि जिन कृषको का बिचरा नष्ट हो गया है,उन्हें भी मुआवजा दिवा जायगा।लेकिन अब सरकार द्वारा लिये गए ऐतिहासिक निर्णय के फलस्वरूप उन कृषको को भी मुआवजा दिया जायेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेती नही कर सकें।माननीय मंत्री महोदय ने बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं राहत कार्यों का संचालन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किया गया।उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लगभग एक लाख उनतीस हज़ार परिवारों को उनके खाता के माध्यम से GR की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुशंसित सूची के अनुसार शीघ्र शेष बाढ़ पीड़ित परिवारों को GR की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। समीक्षा क्रम में माननीय मंत्री महोदय ने GR वितरण संबंधित आपत्ति आवेदनों के अविलम्ब यथोचित निष्पादन का निदेश दिया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा दो सौ अट्ठावन हैंड पंप का संस्थापन कराया गया।उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान राहत शिविर या निष्क्रमण क्रम में  इक्कीश बच्चो/बच्चियों का जन्म हुआ,नियमानुसार संबंधित अभिभावक को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी गई है।समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित माननीय विधायक, माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने विभिन्न बिंदुओं के संदर्भ में अपने सुझावों एवं विचारो से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय विधायक कहलगांव ने प्रस्तावित विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण हेतु संचालित भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में और तेज़ी लाने, RTPS के तहत प्राप्त आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कारवाई करने,कहलगांव में सम्राट अशोक भबन निर्माण हेतु भू अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ करने,कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त फसल हेतु नियमानुसार मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब यथोचित कारवाई आदि के संबंध में अपने सुझावों दिए।माननीय विधायक सुल्तानगंज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में और तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।माननीय विधायक बिहुपुर में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं क्रियान्वित GR वितरण कार्य में और बेहतरी के संबंध में अपने विचारों एवं सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय सांसद ने बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की ।माननीय जनप्रतिनिधियो द्वारा तटबंधों की दीर्घकालीन मजबूती हेतु ठोश कार्ययोजना के संबंध में सुझाव दिए गए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आगमी पंचायत चुनाव को लेकर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने नगर में किया फ्लैग मार्च।


सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता।

नए लाॅइन आॅडर पदभार ग्रहण किए डाॅक्टर गौरव कुमार ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था देखने सुल्तानगंज थाना पहुंचे।इस दौरान डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने लाॅइन आॅडर भागलपुर में योगदान देने पर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सहित राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने फुलमालाओं से स्वागत किया।वहीं डीएसपी गौरव कुमार ने तारापुर, असरगंज, बरियारपुर ,पुलिस पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर संयुक्त बैठक किया।साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने सुल्तानगंज थाना परिसर से चौंक बाजार तक मुरारका कॉलेज के एनसीसी कैडर एवं पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया।इस दौरान डीएसपी  डॉ.गौरव कुमार ने मिडिया को बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बरियारपुर, तारापुर, असरगंज सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कि गई।जिसमें दियारा क्षेत्र सहित पंचायतों में पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ाई जाएगी।साथ ही अचार संहिता पर 107 तथा सीसीए पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं इस मौके पर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने कहा कि हमलोग बहुत दिनों से बिना बर्दी के सभी त्योहार में कार्य कर रहे हैं।जिला प्रशासन के द्वारा बैठक में हम लोगों के साथ हो रही परेशानी को रखा जाए तथा हम लोगों को बर्दी लाठी और टाॅर्च मुहैया कराया जाए।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु, सीओ शंभुशरण राय,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, शांति समिति के अध्यक्ष दिपांकर कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज,अफरोज आलम,शिवम चौधरी, ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के तमाम कर्मी सहित कई पुलिस कर्मी एवं राजनीतिक दल के नेता मौजुद थे।

Read More»

thumbnail

सनातन सेना द्वारा मुंबई के मलाड में निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सनातन सेना द्वारा मुंबई के मलाड में निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ.




मुंबई - मुंबई मलाड के माइंड स्पेस इलाके में सनातन सेना द्वारा निशुल्क भोजन प्रत्येक गुरूवार का आयोजन आज किया गया. यह आयोजन सनातन सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगो में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सिंह, डाॅ अतुल सिंह जी, श्रीमती मंजु सिंह, प्रमोद पांडेय, रणजीत यादव, अरविन्द पांडेय, आयुष मिश्रा, राजन पासवान, अजीत, इस आयोजन में प्रमुख्य रूप से प्रकाश पटेल जी का सहयोग रहा. 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Sunshine Music sets new record, Shankar Mahadevan’s Deva o Deva Song crosses 900K views in 7 days – Biggest Ganpati single for 2021



*India 15 September 2021:* Sunshine Music's Devotional Ganpati Song sung by famous Padmashri Singer Shri Shankar Mahadevan has created a record. Featuring the renowned actor Sourabh Raaj Jain and famous Child Artist Shivanjali Porje in their first Music Album, song Deva O Deva crossed 900k views mark on the Sunshine Music YouTube channel.


YouTube Link : https://youtu.be/OuNHxhfSZwQ


Spotify Link : https://open.spotify.com/album/1ElBBI


Deva O Deva Ganpati Song, Presented by Sunshine Music, is penned by Karthik Vyas, directed by Rajiv S Ruia and composed by Raju Sardar. The music video choreographed by Imran Malgunkar was released on the YouTube channel of Sunshine Music and across all audio streaming platforms on 7th September. This Devotional song, which was an instant hit with music listeners, crossed 900K views in just 07 days and was the biggest Ganpati single released in 2021. The audio song is also trending on Instagram as multiple fans created reels while they seek blessings from Bappa during festivities. 


Shankar Mahadevan has always impressed the listeners by his voice but this time this song has greater excitement as it features the most admired Actor Sourabh Raaj Jain and social media star child artist Shivanjali Porje with a unique Storyline. The label shall also be releasing the making of the song before the Visarjan to display the effort which went behind to create the song by the entire cast & crew.


Not all songs mark an impactful identity but some are penned and created to connect the soul. This Song also revolves around "Hope" and the divine power of God. It strengthens the belief, “Once you have hope and positive attitude, anything is possible”. Deva o Deva is a revolutionary song which has already crossed thousands of comments, Likes and Love and can turn to break more Records in coming Days. Hope to see more such Songs in future from the label.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एक वृद्ध महिला के साथ फर्जी से एक ही नम्बर के दो स्टाम्प पर जमीन करवाया रजिस्ट्री!


Shankhnad

HOMEएक वृद्ध महिला के साथ फर्जी से एक ही नम्बर के दो स्टाम्प पर जमीन करवाया रजिस्ट्री!

रिपोर्ट

एक वृद्ध महिला के साथ फर्जी से एक ही नम्बर के दो स्टाम्प पर जमीन करवाया रजिस्ट्री!

अमर कुमार आनंद सुल्तानगंज



भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गांव के एक वृद्ध महिला के साथ फर्जी तरिके से जमीन का जरबियाना करा कर जमीन बाईजबरन रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे पिडित महिला गीता देवी ने बताया कि मै अपने जमीन नगर परिषद के वार्ड 7 का दाखिल खारिज कराने के लिए कर्मचारी जोगेन्द्र मंडल के पास गया था।तभी कर्मचारी के प्राईवेट मुंशी अनिल कुमार गुप्ता पिता छेदी प्रसाद गुप्ता घर मुंशी पट्टी निवासी ने मेरे जमीन का कागज लेकर बोला कि बहुत पुराना केवाला हैं।इसमें एक लाख रुपये खर्च आएगा।तभी हम पैसा देने मे अस्मर्थ रहे और अपना कागजात मांगने पर तभी मुंशी अनिल गुप्ता ने कहा कि हम अपना पैसा लगाकर जमीन का दाखिल खारिज करवा देते हैं।आप जमीन बेच कर पैसा दे दिजएगा ।यह बोलकर मुंशी अनिल गुप्ता ने दाखिल खारिज के आवेदन व इस्टाम्प पैपर पर हस्ताक्षर करा लिए।मेरे दाखिल खारिज होने के पुर्व ही मेरे सभी जमीन का 50 लाख मे जरबियाना बनाकर रख लिए।दाखिल खारिज होने के बाद दो.कट्टा का रजिस्ट्री करवा लिए।और.मुझसे एक लाख 80 हजार रुपये दाखिल खारिज मे खर्च बताकर पैसा काट लिए।दो.वर्ष.बाद अब मुंशी अनिल गुप्ता व अनुज कुमार पिता शंकर साह ,एंव योगेंद्र मंडल पिता सुरेश मंडल सभी साकिन मुंशी पट्टी. निवासी ने जबर्दस्ती जमीन रजिस्ट्री कराने कि धमकी देते हुए कहा कि 12 लाख रुपये का चेक दिए हैं।इस लिए जमीन रजिस्ट्री करना होगा ।लेकिन मुझे न तो 12 लाख रुपये व चेक भी नहीं दिए हैं।और बार बार मुझे जानमारे कि धमकी एंव मारपीट करते रहते हैं।जमीन बाईजबरन रजिस्ट्री कराते हुए हडपना चाहते हैं।इस मामले को लेकर थाना मे लिखित आवेदन देकर जानमाल कि सुरक्षा का गुहार लगाया गया हैं।लेकिन चार दिन बित जाने के बाबजुद कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से मुंशी पट्टी के निवासी अनिल गुप्ता सहित उनके सहयोगी का मनोबल बढता दिखाई दे रहा हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नगर निगम के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन!


पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे की अध्यक्षता में भागलपुर नगर निगम के गेट पर नगर विकास मंत्री का पुतला दहन किया गया कार्यक्रम में गौरव आनंद चौबे ने कहा नगर निगम कर्मचारी जो कि पूरे बिहार में अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं उनकी मांगे जायज है मगर बिहार के सत्ता में बैठे हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके मंत्री गान पूरे बिहार में हिटलर शाही रवैया से काम कर रहे हैं गौरव आनंद चौबे ने यह भी कहा कि मुझे डर है कि कहीं अपनी जायज मांगों को पर बैठे हुए पूरे बिहार में कर्मचारियों को नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस गिरफ्तार ना कर ले गौरव आनंद चौबे ने कहा की जब तक नगर निगम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक युवा परिषद के कार्यकर्ता उनके लिए सड़क पर आंदोलन करते रहेंगे।

युवा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भारद्वाज ने कहा कि आज जिस प्रकार से पूरे बिहार में सुशासन बाबू की नाकामी की चर्चाएं हो रही है जिससे वह काफी डर गए हैं और उनकी पोल खोलने वाले को वह सीधे जेल में घुसा देते हैं उन्हें डर है कि कहीं वह नगर निगम कर्मचारियों की जायज मांगों पर समर्थन देने के कारण आप ने पुलिस बल के साथ युवा परिषद के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार करवा दें उन्होंने यह भी कहा नितीश कुमार उर्फ कुर्सी कुमार को उनकी कुर्सी जाति नजर आ रही है इसलिए वह काफी डर गए हैं एक पप्पू यादव को जेल में भेज कर वह सोच रहे थे कि गरीबों के लिए कोई भी आवाज उठाने वाला नहीं रहेगा मगर वह भूल गए थे की उनके संगठन में हर कार्यकर्ता अपने आप में एक पप्पू यादव है कि गरीबों और मजदूरों के लिए नौ सिर्फ जेल जाना बल्कि मरना भी मुनासिब समझते है के आज के पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश यादव जिला सचिव प्रशांत कुमार जिला सचिव मृत्युंजय कुमार दीपक कुमार मनोज कुमार रघु कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त बात की जानकारी जन अधिकार युवा परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भारद्वाज ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Dhadak Kamgar Union chief  Shri Abhijeet  Rane appointed Sicom Employees Welfare Association (SEWA)‘S Union President .....



Shri Abhijeet Rane,union chief of Dhadak Kamgar has been appointed as Union President of Sicom Employees Welfare Association (SEWA).SEWA is a registered Trade Union of SICOM LTD (A Govt. of Maharashtra undertaking). 


DHADAK KAMGAR UNION –

Helmed by Prominent Labour Leader and Crusader, Abhijeet Rane established Dhadak Kamgar Union’ in 2011 with singular ideology - a crusade against injustice, exploitation and malpractices in business, industry and labour oriented establishments and organizations. 


Rane started with only handful of workers but now it has registered membership of about 5,97,839 in around 3587 industrial units and self-employed personnel enterprises. The union is recognized by most government, semi government, corporate groups and private sector companies as a trustworthy rational and ethical trade union which takes care of worker's interests but at the same time balances it in such a way that industry is also able to progress and grow to achieve its target. 


The Union has a powerful presence and leads with position in and around MMRDA and MIDC area spread across Maharashtra and in many cities.


Dhadak Kamgar Union holds a position of respect and has made its lasting impression in the arena of trade union movement in Maharashtra.


Other members of the union are – Smt. Anagha Rane, Shri Amol Rane, Shri Ramjas Yadav, Shri Prakash Pawar and Ms. Manisha Yadav. 


Dhadak Kamgar Union has following wings and sub organizations in accordance with their areas of activities, Abhijeet Rane is the President of Dhadak Kamgar Union Mahasangh and under this mahasangh (Federation) 975 unions are associated with it, such as - Dhadak Kamgar Union, Dhadak All Film Kamgar Sanghtana, Dhadak Auto Rickshaw Taxi Chalak  Malak Union, Dhadak Mathadi General Kamgar Union, Dhadak Hawkers Feriwala Union, Dhadak Gharelu Kamgar Sanghtana, Dhadak Hospital Kamgar Union, Dhadak Imarat Va  Bandhkam Kamgar Union, Dhadak School Van Owners Association, Dhadak Poultry Farm Owners Association, Dhadak Traders and Industrialists Association, Dhadak Private Security Gaurds and Bodygaurds Union, Dhadak Private Vehicles Drivers Association, Dhadak Sea Man Union, Dhadak Teachers Association, Dhadak Health Officers and Employees Association, Dhadak Pollution Free Association, Dhadak Real Estate Agents Association, Dhadak Vanity Van Owners Association, Dhadak Car Washers Union, Dhadak Octroi Agency Chalak Malak Sanghtana, Dhadak Jewelry Laser Solder Machine Kamgar Union, Dhadak Ola Uber Cab Chalak Malak Sanghtana, Dhadak Flowers and Garland Sellers Sanghtana, Dhadak Bus Tours & Travels Owners Association, Dhadak Special Educators, Allied Professionals and Resource Teachers Association, Dhadak Salon, Parlours Spas Owners Union, Dhadak Suthar Carpenter Union, Dhadak Doctors Association, Dhadak Drinking Water Supplier & Workers Association, Dhadak Sewing Workers (Tailors) Union, Dhadak Electric Contractors Association, Dhadak Gym and Fitness Center Owners Association, Dhadak Gym & Fitness Trainers and Workers Union, Dhadak Medical Shop Owners Association, Dhadak Key Makers Union. 


On being appointed as the President of SEWA,Abhijeet Rane said it is a new responsibility for me .SEWA has believed in me and I will do justice to my roles and responsibilities. Talking about the Union and its operation, Rane said, “I am a thoughtful and ambitious individual and has led the Union with a stellar reputation for being non-violent, peaceful and constructive action oriented and believe in negotiating with employers and managements. I am general secretary of the union” 

Apart from Labour unions, Rane is also participating into social, cultural and education activities through various NGOs, such as Abhijeet Rane Youth Foundation and The Great Maratha Educational Trust.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हिंदी द‍िवस: गौरवान्‍व‍ित करने का द‍िन

आकाशवाणी भागलपुर में हिंदी द‍िवस पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। मुख्‍य अत‍िथि डा श्रीभगवान सिंह ने कहा कि आज का दिन गौरव भरा है। हिंदी भारत की भाषा है। राष्‍ट्रीय भाषा है। आजादी की लड़ाई में ह‍िंदी भाषा के कारण ही पूरा देश एक-दूसरे जुड़ा रहा। उन्‍होंने लोगों से अपील हिंदी की गर‍िमा को बनाएं रखें। यह एकता का प्रतीक है। दूसरी भाषा को सीखें, उसे भी जानें, लेकिन हिंदी का ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयोग करें। इस अवसर पर उन्‍होंने भारत के प्रथम राष्‍ट्रपत‍ि डा राजेंद्र प्रसाद के पुस्‍तक पर चर्चा करते हुए कहा कि वे इस बात से दुखी थे कि हिंदी का जो सम्‍मान और महत्‍व मिलनी चाहिए वह नहीं मिली है। महात्‍मा गांधी ने भी कहा था कि देश की सेवा करना चाहते तो हिंदी का सम्‍मान करो। 

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्राध्‍यक्ष न‍िदेशक अभियंत्रण ब्रजेश कुमार, वरीय कार्यक्रम अधि‍शासी प्रभात नारायण झा और कार्यक्रम प्रमुख ब्रज किशोर रजक, श्री भगवान स‍िंह ने क‍िया। धन्‍यवाद ज्ञापन आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्घोषक डा विजय कुमार मिश्र 'व‍िरजू भाई' ने क‍िया। 

इससे पहले पिछले द‍िनों आयोजित व‍िभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र  और नकद राश‍ि दी गई। विजेताओं में नीतीश कुमार, सुनील कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार झा, जितेंद्र कुमार, संजीब मिश्र, सुरेश रावत, हलधर प्रसाद चौधरी और लक्ष्‍मण प्रसाद शर्मा आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सौरभ कुमार, मो सरशार अहमद, श्रीपार्वती के, सोनाली कर्मकार, केशरी कुमार ति‍वारी, पवन वर्मा, मो रफी अहमद, सत्‍येंद्र प्रसाद गुप्‍ता, जीतेंद्र प्रसाद साह, अमृता शर्मा, रिद्धी शर्मा, विद्याधर झा आदि उपस्‍थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सेवा में , 

श्री अश्वनी वैष्णव , 

माननीय रेल मंत्री ,

भारत सरकार ।


विषय : - भागलपुर से कुछ नई ट्रेनों के परिचालन एवं फेरा बढ़ाने के संबंध में |


महाशय , 

आशा है , आप ईश्वर की कृपा से स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे । उपरोक्त विषय के संबंध में भागलपुर के व्यापारी वर्ग एवं रेल यात्रियों की समस्या को देखते हुए हमारी ओर से कुछ सुझाव है , जो निम्नलिखित है 

1.भागलपुर से टाटा के लिए एक नई ट्रेन परिचालन : - भागलपुर शहर एवं इसके आस - पास के व्यापारियों को अपने व्यापार एवं रेल यात्रियों को यात्रा के संबंध में टाटा जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान में भागलपुर के यात्रियों को टाटा जाने के लिए किउल , देवघर और कोलकाता जाना पड़ता है , जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है , इन परेशानियों को देखते हुए भागलपुर से टाटा के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए|

 2 . भागलपुर से रायपुर होते हुए चेन्नई के लिए ट्रेन : - भागलपुर के व्यापारियों को व्यापार संबंधित कार्यों के लिए रायपुर एवं चेन्नई आना - जाना लगा रहता है , अभी वर्तमान समय में व्यापारियों एवं रेल यात्रियों को रायपुर याचेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पटना , कलकत्ता या किउल जाना पड़ता है । अगर इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से किया जाय तो रेल यात्रियों को काफी सुविधा एवं व्यापारियों को राहत मिलेगी । 3.भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेन का परिचालन सातों दिन किया जाय : - भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की लंबी कतार एवं वेटिंग लिस्ट की समस्याओं को देखते हुए यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाना चाहिए , जिससे लोगों को वेटिंग लिस्ट में न रहना पड़े ।

4. भागलपुर से सूरत तक जाने वाली ट्रेन का परिचालन सातों दिन किया जाय : - भागलपुर एवं आस - पास के क्षेत्रों के व्यापारी बन्धुओं को अपने व्यापार व्यवसाय के संबंध में अधिकतर भागलपुर से सूरत आना - जाना लगा रहता है । जैसा कि आपको ज्ञात होगा , कि सूरत एक बहुत बड़ा टेक्सटाईल हब है , जहाँ से अधिक मात्रा में साड़ी एवं कपड़े भागलपुर आते हैं । यदि मालवाहक ट्रेन भी वहाँ से चलाया जाय , तो रेलवे को काफी मुनाफा होगा । ट्रेन में चल रही वेटिंग लिस्ट के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इससे भागलपुर के व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ रहा है । अत : उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए भागलपुर से सूरत तक जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाना आवश्यक है ।

 5 . सीनियर सिटीजन का टिकट ( शुल्क ) कोटा : - कोरोना काल के पहले सीनियर सिटीजन के लोगों को ट्रेन यात्रा हेतु टिकट में रियायत मिलती थी , जो वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया गया था , चूंकि अब स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है , अतः सीनियर सिटीजन के यात्रियों को पूर्व की तरह यात्रा में रियायत व्यवस्था की जानी चाहिए । 

धन्यवाद !

 परस्पर सहयोग की भावना के साथ .....

आपका 

अभिषेक जैन 

मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति, मालदा|

 प्रतिलिपि :

 1.श्री दानवे रावसाहेब दादाराव , रेल राज्य मंत्री , भारत सरकार ।

 2. श्रीमती दर्शना जरदोश , रेल राज्य मंत्री , भारत सरकार ।

 3. श्री अरूण अरोरा , रेल महाप्रबंधक , हावड़ा । 

4. श्री यतेन्द्र कुमार , डीआरएम मालदा ।

 5. श्री अजय मंडल , माननीय सांसद भागलपुर ।

6. बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज , पटना ।

 7. इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज , भागलपुर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Digital India is full of artists, it is my duty to take them forward: Casting Director Noor Siddiqui


In today's digital era, when many people have made their mark by making short videos, but everyone wants that they get a chance to appear on big camera and big screen sometime. Casting director Noor Siddiqui, who is called the messiah of many such mobile screen actors, has made a mark in the industry by playing an important role.


Short video apps have given a chance to many young people to show their skills, in every city some young artist is famous and has a different identity. Nowadays, according to the fan base, work is being given in the film industry, this argument is often made by the struggling artists who come to Mumbai. According to Noor Siddiqui, it is not that those who have more followers should get work, there are many people who have millions of followers, still no work. Noor further explained, “Usually when we open Instagram or any short video app, then many people share their art in front of you. Many of them have millions of followers, there is a different fan group like the superstars of Bollywood. It is very difficult for producers to recover money from music videos, so everyone's demand is to include those who have more followers in the video, so the casting director's job is to identify the right artist out of so many talented people. Which is very difficult. We have to create a balance with the skills and followers, only then the project can progress.”


Music video is the first option for everyone to make their mark, then the artist gets further work according to his camera facing and his acting. Nowadays music videos often have influencers making short videos. Casting director Noor Siddiqui is in a lot of discussion these days as her 5 music videos were released in the month of August which garnered many views and added to the heat list. Noor Siddiqui recently cast social media influencers Hasnain Khan and Sana Khan for singer Shel Oswal's music video "Gallan Teri". In which people liked the performance of both the actors very much. Apart from this, he cast actors Bhavin Bhanushali and Vaishnavi Rao for the song “Khuda Ke Baad” by Indian Idol fame singer Salman Ali, this song also got the love of millions of viewers. Similarly, Noor cast Archana Prajapati, social media influencers Aamir Arab and Sameer Mark for singer Raj Burman's song "Mohabbat waste". At the same time, he cast Rishabh Agarwal and Aakriti Agarwal for the song "Batti Gul". Apart from this Noor cast Instagram stars Zubin Shah, Aamir Arab, Vaishnavi Rao in the song "Tujhse Juda Dil".

Earlier, Noor Siddiqui did the casting for last year's film "Gul Makai" in which TV actress Reem Sameer Shaikh played the role of Nobel Peace Prize laureate Malala Yousafzai. Actress Divya Dutta and Atul Kulkarni also appeared in this film. Noor Siddiqui, however, has made it clear that he doesn't do casting just by looking at his followers, he recognizes him in many actors who do justice to the character. The changing circumstances have changed the functioning of the film industry, there are many platforms for the actors to showcase their talent. Noor added, “Digital India is full of artists and it is my duty to take them forward.”

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top