सेवा में ,
श्री अश्वनी वैष्णव ,
माननीय रेल मंत्री ,
भारत सरकार ।
विषय : - भागलपुर से कुछ नई ट्रेनों के परिचालन एवं फेरा बढ़ाने के संबंध में |
महाशय ,
आशा है , आप ईश्वर की कृपा से स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे । उपरोक्त विषय के संबंध में भागलपुर के व्यापारी वर्ग एवं रेल यात्रियों की समस्या को देखते हुए हमारी ओर से कुछ सुझाव है , जो निम्नलिखित है
1.भागलपुर से टाटा के लिए एक नई ट्रेन परिचालन : - भागलपुर शहर एवं इसके आस - पास के व्यापारियों को अपने व्यापार एवं रेल यात्रियों को यात्रा के संबंध में टाटा जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान में भागलपुर के यात्रियों को टाटा जाने के लिए किउल , देवघर और कोलकाता जाना पड़ता है , जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है , इन परेशानियों को देखते हुए भागलपुर से टाटा के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए|
2 . भागलपुर से रायपुर होते हुए चेन्नई के लिए ट्रेन : - भागलपुर के व्यापारियों को व्यापार संबंधित कार्यों के लिए रायपुर एवं चेन्नई आना - जाना लगा रहता है , अभी वर्तमान समय में व्यापारियों एवं रेल यात्रियों को रायपुर याचेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पटना , कलकत्ता या किउल जाना पड़ता है । अगर इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से किया जाय तो रेल यात्रियों को काफी सुविधा एवं व्यापारियों को राहत मिलेगी । 3.भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेन का परिचालन सातों दिन किया जाय : - भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की लंबी कतार एवं वेटिंग लिस्ट की समस्याओं को देखते हुए यशवंतपुर तक जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाना चाहिए , जिससे लोगों को वेटिंग लिस्ट में न रहना पड़े ।
4. भागलपुर से सूरत तक जाने वाली ट्रेन का परिचालन सातों दिन किया जाय : - भागलपुर एवं आस - पास के क्षेत्रों के व्यापारी बन्धुओं को अपने व्यापार व्यवसाय के संबंध में अधिकतर भागलपुर से सूरत आना - जाना लगा रहता है । जैसा कि आपको ज्ञात होगा , कि सूरत एक बहुत बड़ा टेक्सटाईल हब है , जहाँ से अधिक मात्रा में साड़ी एवं कपड़े भागलपुर आते हैं । यदि मालवाहक ट्रेन भी वहाँ से चलाया जाय , तो रेलवे को काफी मुनाफा होगा । ट्रेन में चल रही वेटिंग लिस्ट के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इससे भागलपुर के व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ रहा है । अत : उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए भागलपुर से सूरत तक जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाना आवश्यक है ।
5 . सीनियर सिटीजन का टिकट ( शुल्क ) कोटा : - कोरोना काल के पहले सीनियर सिटीजन के लोगों को ट्रेन यात्रा हेतु टिकट में रियायत मिलती थी , जो वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया गया था , चूंकि अब स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है , अतः सीनियर सिटीजन के यात्रियों को पूर्व की तरह यात्रा में रियायत व्यवस्था की जानी चाहिए ।
धन्यवाद !
परस्पर सहयोग की भावना के साथ .....
आपका
अभिषेक जैन
मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति, मालदा|
प्रतिलिपि :
1.श्री दानवे रावसाहेब दादाराव , रेल राज्य मंत्री , भारत सरकार ।
2. श्रीमती दर्शना जरदोश , रेल राज्य मंत्री , भारत सरकार ।
3. श्री अरूण अरोरा , रेल महाप्रबंधक , हावड़ा ।
4. श्री यतेन्द्र कुमार , डीआरएम मालदा ।
5. श्री अजय मंडल , माननीय सांसद भागलपुर ।
6. बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज , पटना ।
7. इस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज , भागलपुर ।


0 comments: