thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




The importance of gamified learning in recent times


“The illiterate of the 21st century will not be those who cannot read and write, but those who cannot

learn, unlearn, and relearn.”

Sounds prophetic, right? This is not a 21 st century stuff blurted out by someone who has a strange

sounding name and young and a billionaire. Alvin Toffler, the great thinker and writer wrote this in his

famous book, “Future Shock” in 1971.

In this 21 st year of the 21 st century, with Covid-19 pandemic continuing to wreak havoc throughout the

country, we have started observing the significant impact it is having on our students. Now that

schools are nonfunctional for almost a year, many students are at a high risk of regressing and

beginning next school year at a deficit. When the lockdown started, the students, teachers and even

the school administrators heaved a sigh of relief. But when it started getting longer and longer with no

end in sight, everyone started worrying. And at this point of time, ‘Online classes’ dawned over India

with its full vigour.

Online classes are not new to India. In fact, India showed the path, way back in 1975, through SITE

(Satellite Instructional Television Experiment) program. This was through NASA lending their most

advanced satellite (Application Technology Satellite-6- ATS-6) till date to India for a year. After this

one-year experiment, only sporadic attempts like the educational programs on local TV stations and

the launch of EDUSAT in 2004 were attempted by the government. But the private players flooded the

ever-growing market. These ‘EdTech’ companies offered courses on Zoom, on You Tube and on

several offline platforms. Apart from the basic animations, video lectures and quizzes, what is the

‘Technology’ offered while imparting ‘Education’ is a debatable question. But the thing is, this type of

learning involves a student passively watching a teacher lecture, practicing rote memorization, and

then taking a test. This method not only fails to engage students, but it also makes it very difficult for

them to make the connections that build the new neural pathways that are vital for sustained memory

and instant recall.

What’s the way out? Well, as Alvin Toffler said, we have to unlearn and relearn. But then what to

unlearn? Unlearn what M.A. Stodart’s poem says and which is engraved in our minds since ages. It

says:

“Work while you work

Play while you play.

One thing each time,

That is the way.

All that you do….. “

and so on.

Shatter the age-old belief that one has to (only) work while working, that is, only study, while studying.

If we want to keep the students actively engaged, especially during these stressful times, adoption of

a new method of learning-a gamified learning – is a foregone conclusion. In this, elements of play and

entertainment can lengthen students’ attention spans and help them learn faster.

The gamified learning has many forms and is still evolving. Primarily, a game is an interactive way to

get involved in any activity. It has its own rules, goals, reward structure and levels. And a good game

would be an addictive one. An educational game should have all these and more. A clear aim or goal,

interaction controls and easy to see the results are some important parameters apart from the reward

structure based upon quizzes. A good UI/UX will make the educational game addictive too. Like a true

computer game, the educational games should be intuitively played, that is without a thick instruction

manual. Consider this, more power and creativity are given into the hands of the students (and of

teachers too) when the interactive science experiments appeared on the scene. IIT Mumbai (IITB)

came out with Project OSCAR (Open-Source Courseware Animations Repository:

http://oscar.iitb.ac.in). Here, a student is able to change a parameter or two in an experiment and

observe the results instantly, on the computer screen. University of Colorado, USA has a similar thing

in PhET simulations (https://phet.colorado.edu). Learning STEM online had suddenly a new meaning,

new fun with the gamification.


Now, permit me to talk about an important development happening in this space. The development,

whose time has come. ‘Interactive Stereoscopic 3D visualization & simulation’ is the name of the

game. This has changed the way a student learns a subject. Especially, one of the STEM subjects.

The interactive stereoscopic gamified educational content has opened up the possibilities hitherto

unavailable.

Talking about the ‘Interactive stereoscopic 3D visualization & simulation’, the system allows the user

to interact, to play with the real life like stereoscopic models ‘dancing’ between them and the

computer screen and visualize the exact working, dissect them, change some of the parameters and

see the effect instantly. Imagine you are able to see a complex molecular structure and its bonds,

rotate it, add some other ‘impurity’ in a pure material and see the effect. Mesmerised? Then also

imagine launching a rocket, coming towards you at a lightning speed, albeit in cyberspace, so you are

safe. Vary the terminal velocity of that rocket and see what way the satellite ejected from it will orbit

the earth. Or will it reach the moon? The possibilities are endless. These simulations are actual,

mathematically modelled simulations, not mere animations. So, everything is quantifiable, easing the

reward structure. Genius 3D learning from SARAS-3D Inc is now available in India which offers these

and many more things.

In the summary, let me quote Alvin Toffler again. He said, “The future comes too fast and always in

the wrong order”. Who had imagined that it will be a pandemic of this magnitude and duration which

will trigger revolutionary developments in the field of education? It can be said that gamification in the

learning process opens up new vistas with control in the hands of the ever-inquisitive students. With

schools closed for another foreseeable time, this gamified SFH-Study from Home- seems to be only

fail proof alternative. Change is the only constant, they say. And sooner we adopt this change in the

way we study or teach, better it is.

The writer is Kashyap Mankad, Founding Member and Technical Director, Saras-3D, Inc

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोली लगने के बाद जाप नेता अस्पताल में भर्ती, युवा अध्यक्ष ने की मुलाकात 


कहा - सुशासन राज में अब घर में घुसकर मारी जा रही गोली, दुर्भाग्यपूर्ण 


पटना, 13 सितम्बर : जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी चंपारण जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह की अपराधियों ने उन्हें पाटलिपुत्र स्थित आवास पर गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रुबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर अस्पताल पहुंचे। उनके बारे में जानकारी ली और कहा कि यह तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अब अपराधी घर में घुस कर गोली मार रहे हैं। यह प्रदेश में कैसा सुशासन है कि अपराधी बेखौफ होकर घर जाकर गोली मार रहे हैं। 


दानवीर ने कहा कि आनंद सिंह की हालत अभी नाजुक है। वे अभी बोलने की हालत में नहीं हैं। ऐसे में उनके ससुर से हमारी मुलाकात हुई है। घटना किन वजहों को लेकर हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। यह अपराधियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा। सूचना है कि पुलिस छानबीन में जुटी है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द वे अपराधियों को पकड़ कर कार्रवाई करें और अनंत सिंह जल्द स्वस्थ हों। 


उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में पार्टी के तमाम बड़े नेता व पदाधिकारी कैम्प कर रहे हैं। सभी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के मंसूबे कितने हैं, यह साफ जाहिर होता है। सुशासन राज की हालत एसा हैं कि लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना को निमंत्रण दे रहा है पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल।।                            


पटना सिटी:    जी हां पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल कोरोना का आमंत्रण देने के लिये अधिक देर से किया जाता है कोरोना का जांच सुबह 8:00 बजे का काउंटर 11:00 बजे के बाद खुलता है सिविल सर्जन  के आदेशों का किया गया उल्लंघन मरीजों की जान जोखिम में रख कोरोना टेस्ट को मजाक बनाकर रख दिया गया है गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में एक तरफ सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्री  के द्वारा मुहीम चलाया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से करो ना का तीसरा वेव अब बिहार में आ चुका है, लेकिन फिर भी गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इस बात को अनदेखा कर दिया जाता है लोगों की भीड़ जुटाई जाती है उसके बाद ही कोरोना का टेस्ट किया जाता है। लोगों के समय के साथ  गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के कर्मचारी करते हैं मजाक भीड़ को इकट्ठा कर कोरोना को देते है निमंत्रण ।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


35 मिलेनियर ‘गरईया मछरी’ के बाद   नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया धमाका "गोदनवा" कल होगा रिलीज


भोजपुरी की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत  ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का सुपरहिट सांग ‘गरईया मछरी’ के बाद अब एक नया धमाका आ रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से कल 14 सितंबर को सुबह 6 बजे शिल्पी राज की आवाज में नीलम गिरी के खूबसूरत अंदाज़ वाला सांग गोदनवा रिलीज होने जा रहा है। गाने का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आ गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। टीज़र में नीलम गिरी क्या लग रही हैं। इतनी ग्लैमरस वह पहले कभी नहीं लगी हैं और डांस तो फैन्स को मदहोश कर देने वाला है।

आपको बता दें कि गरईया मछरी’ को अब तक 35 मिलियन व्यूज मिल गए है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें गोदनवा को लेकर भी बहुत ज़्यादा हैं और गाना जितनी खूबसूरती और भव्यता से फ़िल्माया गया है लगता है कि यह गाना भी मिलियंस व्यूज बहुत जल्दी लेकर आएगा। 

इस गाने कब टीज़र में नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में उन की परफॉर्मेंस देखने लायक है। काफी डांसर्स के साथ इसे बिग लेवल पर शूट किया गया है। नीलम गिरी इसमे अपने हाथों पर कुछ गोदवा रही हैं, इसीलिए इसका नाम गोदनवा रखा गया है। वैसे ये नाम पुदिना और नेनुआ से भी मिलता जुलता है। साड़ी में नीलम गिरी इतनी हसीन और क्यूट लग रही हैं कि लोग उनकी हंसी देखे जा रहे हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार इस गाने के निर्माता हैं जो लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छे गाने लाने के लिए चर्चा में हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने साफ सुथरे गाने को रिलीज व प्रोमोट करने का सिलसिला निरंतर जारी रखा है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए एक गेम चेंजर वाला कदम है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत गोदनवा की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं व बाढ़ पिड़ितों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।



 सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में बाढ़ पिड़ितों को मुआवजा दिलाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया।इस दौरान सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों  ने अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रर्दशन करते हुए अपनी मांग किया। धरना के दौरान चक्रपाणि हिमांशु ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए अफसर शाही नहीं चलेगी।सीओ विडिओ, जिला पदाधिकारी होश में आए बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआबजा दे ताकि इन बाढ़ पीड़ितों का जीवन यापन हो सके।साथ ही राजद के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ,राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल,पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद यादव,कैलाश यादव,विवेकानंद यादव ,दिलिप गुप्ता सहित सैकड़ों राजद के वक्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को मुआबजा देने कि बात कहते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों से धरना के जरिए गुहार लगाया राजद के पांच सदस्य टिम गठित करते हुए एक ज्ञापन विडिओ मनोज कुमार मुर्मु को सौंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देते हुए जांच कराने कि मांग किया। जिसमें प्रखंड के गनगनियां से किशनपुर पंचायत ,नवादा पंचायत सहित नगर परिषद के कई वार्ड को बाढ़ राहत का मुआवजा नहीं दिया गया है।जिसे जल्द से जल्द मुआवजा दी जाए।नहीं तो राजद कार्यकर्ता एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए  उग्र आंदोलन कि बात कही गई।इस दौरान आशा जयसवाल, बासुकि पासवान,दिवाकर मंडल,सुधांशु कुमार, कैलाश यादव,मुकेश ठाकुर,धिरेन्द्र यादव,हर्षवर्धन यादव सहित सैकड़ों बाढ़ पीड़ित मौजुद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक13 सितंबर 2021 दिन सोमवार सुल्तानगंज प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय के सामने बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर महा धरना का कार्यक्रम किया धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव एवं प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है यहां बाढ़ पीड़ितों को संख्या के मुताबिक पीड़ितों को  प्लास्टिक, सलाई मोमबत्ती एवं सुखा राशन नहीं दिया गया सरकार के द्वारा जो सहायता राशि दी जा रही है उसका आकलन 2019 में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों से किया गया है जबकि 2021 में आई बाढ़ का प्रारूप ही अलग है सहायता राशि का आकलन इस वर्ष आई बाढ़ से होनी चाहिए अभी जो हाल में सर्वे किया जा रहा है उसमें बड़े पैमाने पर लूट कसोट मची हुई है इसका सर्वे जमीनी स्तर पर होनी चाहिए इन सब बातों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज से भेंट कर उन्हें स्मार पत्र सौंपा प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष नट बिहारी मंडल,  अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिवाकर मंडल उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया की आपके मांगों को वरीय पदाधिकारी तक रखने का काम करूंगा । धरना कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं बाढ़ प्रभावित लोग शामिल थे।

उपर्युक्त कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ता खादी भंडार सुल्तानगंज गए वहां प्रखर समाजवादी नेता और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह का पहली पुण्यतिथि मनाए इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक एक कर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया उनके जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि रघुवंश बाबू हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया एवं भारत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उन्होंने गरीबों का महत्वकांक्षी योजना मनरेगा का शुरुआत किया इसलिए उन्हें मनरेगा मेन के नाम से भी जाना जाता है डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा की  रघुवंश बाबू ने हमेशा कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते थे इस अवसर पर श्री अरविंद यादव प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, नट बिहारी मंडल, कैलाश यादव विवेकानंद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

निवेदक--चंद्रशेखर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीएमबीयू और भागलपुर गौशाला के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर।


समाज के लिए उपयोगी साबित होगा गौशाला के साथ एमओयू  : कुलपति।



साइंटिफिक, शैक्षणिक और ट्रेनिंग कोऑपरेशन पर आधारित एमओयू लिखेगी नई इबादत - प्रो. नीलिमा गुप्ता।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) और श्रीश्री गोशाला समिति भागलपुर के बीच सोमवार को एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।  

दोनों संस्थानों के बीच उक्त एमओयू साइंटिफिक, शैक्षणिक और ट्रेनिंग कॉपरेशन पर आधारित है।

टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की पहल पर उनकी मौजूदगी में विश्वविद्यालय और भागलपुर गौशाला के बीच एमओयू को मूर्त रूप दिया गया। दोनों पक्षों के बीच हुए एमओयू में कुल सात आर्टिकल का उल्लेख किया गया है। 

दोनों पक्षों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर अधिकारियों की मौजूदगी में नया बाजार कोतवाली रोड स्थित गोशाला परिसर में किया गया।

   टीएमबीयू की ओर से कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव, डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, प्रो. बिहारी लाल चौधरी और कॉर्डिनेटर डॉ रितु मिश्रा ने एमओयू पर साइन किया जबकि भागलपुर गोशाला समिति की तरफ से वॉइस प्रेसिडेंट सत्य नारायण पोद्दार, महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, मंत्री सुनील जैन, कार्यसमिति सदस्य राम गोपाल पोद्दार, सज्जन किशोरपुरिया व लक्ष्मी नारायण डोकानिया ने हस्ताक्षर किया।

इस मौके पर टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित गोशाला समिति के कई सदस्य और समाजसेवी भी उपस्थित थे।

   इस अवसर पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि टीएमबीयू और श्रीश्री गौशाला समिति के बीच हुए एमओयू समाज के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इससे विश्वविद्यालय समाज से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। दोनों ही संस्थाओं के लिए यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। टीएमबीयू समाज के उत्थान और प्रगति में भी अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। एमओयू के द्वारा दोनों ही पक्षों की साझेदारी और सहयोग के साथ शैक्षणिक और शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे टीएमबीयू रिसर्च के क्षेत्र में एक नया मिसाल कायम करेगा। जिससे टीएमबीयू की साख और प्रतिष्ठा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर बढ़ेगी।

कुलपति ने कहा कि एमओयू सिर्फ कागज के पन्नों तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसमें भविष्य की कई भावी योजनाएं भी शामिल हैं। गौ उत्पाद से कई सामग्रियाँ बनाई जाएगी। हैंडवास, फेसवॉश, शैम्पू, फर्टिलाइजर सहित कई उत्पाद बनाये जाएंगे। इन उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेंगे। इस योजना में गांवों को भी शामिल किया जाएगा। ताकि गांव भी सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। इससे संसाधन भी उपलब्ध हो सकेंगे। भागलपुर को आत्मनिर्भर बनाने में यह एमओयू काफी मददगार सिद्ध होगा। प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। इस योजना से आम आदमी भी जुड़ेंगे। उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा।

यह समझौता एग्रीकल्चरल के क्षेत्र में भी काफी लाभकारी होगा। जो भी प्रोडक्ट बनाये जाएंगे उसके ऊपर मेड इन भागलपुर अंकित होगा और साथ ही दोनों ही संस्थाओं के नाम भी लिखे होंगे। ई -मार्केटिंग के जरिये भी उत्पादों को बेचा जाएगा।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मंथली प्लान (मासिक कार्य योजना) बनाये जाएंगे और उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

वीसी ने कहा कि टीएमबीयू और गोशाला के बीच हुए एमओयू समझौते से हम रिसर्च के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ेंगे। हमारे छात्र रिसर्च कार्यों में संलग्न होंगे। इससे टीएमबीयू की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रिसर्च के क्षेत्र में टीएमबीयू एक नया इतिहास और आयाम लिखेगा। 

गोशाला समिति के सदस्यों ने कहा कि दोनों ही संस्थाओं के बीच हुए एमओयू से समाज का कल्याण होगा। उच्च शिक्षण संस्थान के साथ एमओयू करने वाला भागलपुर गोशाला संभवतः पहली संस्था होगी जो इस क्षेत्र में बिहार का नजीर बनेगा। दो संस्थान एक मंच पर पहली बार समाज हित के लिए काम करेगी। 

एमओयू पर हस्ताक्षर से पूर्व टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का स्वागत गोशाला समिति की ओर से बुके, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। एमओयू साइन करने के बाद कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने गोशाला परिसर का भी भ्रमण किया और वहां की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

कार्यक्रम का संचालन गोशाला के मंत्री सुनील जैन ने किया।


क्या है खास एमओयू में -


सेल्फ फिनांस सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

अधिकांश उत्पाद दूध और गाय के प्रोडक्ट पर आधारित होगा। मवेशी नस्ल के सुधार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान किये जायेंगे। दूध की गुणवत्ता और उत्पाद क्षमता को बेहतर करने की दिशा में शोध कार्य किये जायेंगे।

उक्त आशय की जानकारी टीएमबीयू के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीएमबीयू ने जारी किया स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने सोमवार को देर शाम स्नातक पार्ट टू के तीनों संकायों का परीक्षाफल (रिजल्ट) जारी कर दिया है।

टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने पार्ट टू का रिजल्ट प्रकाशित किया। परीक्षाफल को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी डाला गया है। टीएमबीयू के सभी कॉलेजों को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है।

टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि छात्रहित में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा था। कंप्लीट टीआर कॉलेजों को भेज दिया गया है। प्रोवीसी ने कहा कि छात्र हित सर्वोपरि है। समय पर परीक्षा और परिणाम देने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। आगे भी परीक्षाओं का संचालन और परीक्षाफल प्रकाशन ससमय किया जाएगा। 

       प्रतिकुलपति और परीक्षा नियंत्रक स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर सोमवार को देर शाम तक विश्वविद्यालय में जमे रहे। संध्या करीब 7 बजे प्रतिकुलपति की मौजूदगी में रिजल्ट को प्रकाशित किया गया।

परीक्षा विभाग के कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर रिजल्ट तैयार किया। कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।

यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सहारा मंच फाउंडेशन के उदघाटन के उपरांत भागलपुर नगर निगम, वार्ड नंo-15, हमारे समाज के तातारपुर से शाहबाज जी, जब्बारचक से शाहिद जी, बिजलीचक से बजरंगी जी तथा बरारी से सुनीता कुमारी जी, गोलाघाट से विक्रम कुमार (PwD icon) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मैं इन सभी एवं सहारा मंच फॉउंडेशन टीम सदस्यों का हृदय से अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इस समारोह में अपना अहम योगदान दिया और आज के उदघाटन समारोह को सफल बनाया। भागलपुर वार्ड नं 15 समाजसेवी व सहारा मंच फॉउंडेशन प्रिसिडेंट- (अकबर टाईगर खान)

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन का अवसर पर मति और मयूरी  प्रोडक्शन हुआ लांच .....


भोजपुरी सिनेमा के बहुबाली सुपर स्टार अभीनेता प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर गणपति के पावन दिन आज दो - दो प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ किया गया। इनमें एक है मति प्रोडक्शन, जिसके निर्माता हैं - अवधेश कुमार सिंह और दूसरा है मयूरी प्रोडक्शंस, जिसकी निर्मात्री हैं - पायस पंडित। इन दोनों प्रोडक्शन हाउस को एक साथ लांच हुआ, जो प्रिंस सिंह राजपूत के जन्मदिन पर शुरू हुआ। इस मौके पर भोजपुरी के कई जानेमाने लोग शामिल हुए और शुभकामनाएं दी। जैसे अजय कुमार ,सुजीत सिंह ,लाल बाबू पंडित,अजित मंडल, सोनी पटेल ,संजय भूषण पटियाला है .


इसके साथ ही इन प्रोडक्शन हाउस के साथ प्रिंस सिंह राजपूत को पहली फ़िल्म के लिए साइन भी किया गया है। इसके बाद प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि गणपति के आगमन पर इन दोनों प्रोडक्शन हाउस की शुरू बेहद शुभ है। इसकी ओपनिंग एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई, जिससे कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इसमें पहला फ़िल्म मुझे ऑफर हुआ है। इसके लिए मैं दोनों प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर को धन्यवाद देता हूँ। पायस पंडित और अवधेश कुमार सिंह के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। 


इससे पहले प्रिंस सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर इंडस्ट्री के लोग और उनके चाहने वालों ने खूब सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रिंस ने दिन की शुरुआत गणपति की पूजा पाट से की और सबों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि इससे पहले प्रिंस कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत चुके हैं और अब उनकी और भी कई फिल्में आने वाली हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ऑनर किलिंग पर बेस्ड गुंजन सिंह के सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" को मिला 50 लाख लोगों का प्यार .....





भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह का सच्ची घटनाओं पर आधारित हार्ट टचिंग वीडियो सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" बहुत वायरल हो रहा है और इस सांग को 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह एक ऐसा दर्दनाक सैड सांग है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यूट्यूब पर इसे 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। गुंजन सिंह के इस गीत में एक दर्द भरी कहानी को पेश किया गया है। इसके वीडियो को देखकर लगता है कि यह किसी फिल्म का गाना है। दो प्यार करने वालों के बीच मे ज़माना कैसे दुश्मन बन जाता है और इसका अंजाम क्या होता है। गुंजन सिंह का यह गाना इसी दर्द को बता रहा है। गाने के शब्द बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाले लिखे गए हैं। गाने की खास बात यह है कि इसमें गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत की जोड़ी काफी आकर्षक लग रही है।


लिंक

https://youtu.be/KwwHmxKQef8


ऑनर किलिंग के मुद्दे पर बेस्ड गुंजन सिंह का यह गाना लोगों को झिंझोड़ कर रख दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए गुंजन सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। गुंजन सिंह का कहना है "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" एक दर्दनाक सैड सांग है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आपलोग देखे और जरूर बतायें कि गाना कैसा लगा।"

गुंजन सिंह ने इस संवेदनशील वीडियो के द्वारा यह सन्देश देने की कोशिश भी की है कि सच्चा प्यार अमर होता है। गुंजन सिंह और गुंजन पंत दोनों ने गाने में गजब की परफॉर्मेंस दी है।

इस गाने को लिखा है हरेराम हंसमुख ने और संगीतकार हैं शिशिर पाण्डेय। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है जबकि वीडियो में गुंजन सिंह के साथ गुंजन पंत हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाउ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी  ।


नई दिल्ली : डिजिटल युग के मनोरंजन की दुनिया में एसएफ ओटीटी दर्शकों के लिए सबसे सस्ता एवम टीकाउ पैकेज लेकर आया हैं। जहाँ अन्य ओटीटी मनोरंजन सेवा हेतु मासिक शुल्क काफी अत्यधिक ले रहें हैं। वही एसएफ ओटीटी साल का मात्र 99 रुपये में मनोरंजन का साधन उपलब्ध करा रहें हैं। एसएफ ओटीटी अन्य ओटीटी से  अलग प्रकार के हैं। यहाँ आम जनता और हर वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया हैं। इस कारण साल का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता रखा गया हैं। अगर कंटेंट की बात करें तो इस ओटीटी में हॉलीवुड,बॉलीवुड,भोजपुरी,साउथ की फिल्में सहित बच्चों के लिए एनीमेशन कंटेंट उपलब्ध हैं। यहाँ वेब सीरीज,फिल्में व अन्य मनोरंजन सामग्री सिर्फ 99 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं। दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रख कर यहाँ एक्शन,कॉमेडी,रोमांस व अन्य प्रकार की सामग्री नियमित अपलोड की जाती हैं। जिससे दर्शकों को नई-नई फिल्मों , वेब सीरीज , सीरियल, कार्टून, १८+ वयस्को के लिए एवं मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल सकें। एसएफ ओटीटी कों  अIप पॉकेट  सिनेमाघर कह सकतें हैं। जहाँ आपके एक क्लिक से मनोरंजन का पिटारा आपको प्राप्त होता हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज का भागलपुर से पूर्णिया हुआ तबादला!


आज डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज भागलपुर से पूर्णिया जिला पुलिस में डीएसपी के रूप में उनका स्थानांतरण हो गया है! आज उन्हें बिहार सरकार निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर परिषद भागलपुर कार्यालय में विदाई दी गई !विदाई के क्रम में इंस्पेक्टर विपिन कुमार राकेश कुमार महादेव बाबू कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार एवं ड्राइवर शेखर कुमार उपस्थित थे, सब उन्हें उन्हें पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर तथा चादर देकर विदा किया! बताते चलें कि सुरेंद्र कुमार सरोज भागलपुर बिहार सरकर निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर क्षेत्र भागलपुर में अप्रैल 2011 में अपना योगदान दिए थे ,लगभग एक दशक उन्होंने सच्चाई व कर्मठता से अपना कार्य किया साथ ही निगरानी में ऊंचाई तक लाने में उनका काफी योगदान रहा ,वह विदाई के समय काफी भावुक हो गए थे! अपने कर्मियों के लिए उन्होंने कहा मैं जहां भी रहूंगा हमेशा आप लोगों की याद आती रहेगी!


बताते चलें उनके कार्य काल में कई बड़े कार्य हुए जैसे सनहौला के मुखिया मोहम्मद मुस्ताक14- 15 लाख रुपए का गबन किए थे उसका उद्भेदन उन्होंने किया था, प्रवीण कुमार स्कूटी इंजीनियर कटिहार, कृषि पदाधिकारी पूर्णिया आदि को रंगे हाथों उन्होंने पकड़ा था ,साथ ही 110 अवैध जाली प्रमाण पत्र नियुक्त शिक्षक पर भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज की थी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top