टीएमबीयू ने जारी किया स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने सोमवार को देर शाम स्नातक पार्ट टू के तीनों संकायों का परीक्षाफल (रिजल्ट) जारी कर दिया है।
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने पार्ट टू का रिजल्ट प्रकाशित किया। परीक्षाफल को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी डाला गया है। टीएमबीयू के सभी कॉलेजों को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है।
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि छात्रहित में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा था। कंप्लीट टीआर कॉलेजों को भेज दिया गया है। प्रोवीसी ने कहा कि छात्र हित सर्वोपरि है। समय पर परीक्षा और परिणाम देने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। आगे भी परीक्षाओं का संचालन और परीक्षाफल प्रकाशन ससमय किया जाएगा।
प्रतिकुलपति और परीक्षा नियंत्रक स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर सोमवार को देर शाम तक विश्वविद्यालय में जमे रहे। संध्या करीब 7 बजे प्रतिकुलपति की मौजूदगी में रिजल्ट को प्रकाशित किया गया।
परीक्षा विभाग के कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर रिजल्ट तैयार किया। कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।
यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।

0 comments: