thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने यातायात अधीक्षक अमरकेश डी साथ पटना कलेक्ट्रेट में ट्राफिक समस्या को लेकर बैठक किया।

पटना जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को पटना कलेक्ट्रेट में की गई। इस बैठक में पटना शहर में जिलाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हेलमेट चेकिंग, ओवरटेकिंग, ओवरलोडिंग एवं प्रदूषण जांच हेतु सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सड़क पर वाहनों के सहज , सुगम एवं सुरक्षित परिचालन हेतु जगह जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एम्स दीघा फ्लाईओवर, अटल पथ एवं बख्तियारपुर फोरलेन पर भी साइनेज लगाने का निर्देश दियाहै। 

अभी भी पटना में आरएन सिंह मोड़ के दक्षिणी छोर पर साइनेज उल्टा लगा हुआ है जिससे वाहन चालक ट्राफिक जवान से उलझ जाते हैं। आरएन सिंह मोड़ के यातायात प्रभारी जे पी मिश्रा ने बताया आए दिन जवान और वाहन चालक के बीच साइनेज बोर्ड को लेकर कहासुनी होती रहती है।

जिलाधिकारी ने विकास भवन के सामने अतिक्रमण हटाने का निर्देश अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था को दिया। उन्होंने शहर के मुख्य चौक चौराहा एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित होडीगं एवं बैनर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से यातायात अधीक्षक अमरकेश डी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कई अन्य विभागों के अधिकारी ने इस बैठक में भाग लिया।

अब देखना है कि जिलाधिकारी के निर्देश में इस बैठक का अनुपालन संबंधित विभाग द्वारा किस त्वरित गति से कितने दिनों में कर लिया जाएगा ताकि राजधानी वासियों को जाम एवं अतिक्रमण से छुटकारा मिले। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार वाहनों के प्रेशर हॉर्न, प्रदूषण एवं अनियमित परिचालन से मानसिक रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि 

के संयुक्त तत्वावधान में लघु 

फ़िल्म  ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर 

के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन किया गया। 


पटना सिटी:डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि 

के संयुक्त तत्वावधान में लघु 

फ़िल्म  ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर 

के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन करते 

हुए उदघाटनकर्ता डा.ध्रुव कुमार 

नें  कहा फ़िल्म की पटकथा ,संवाद व 

दृश्यांकन के साथ ही अभिनेताओं की 

सशक्त भूमिकाओं नें फ़िल्म में जान 

फूंक दी है़।  फ़िल्म में बदले की  भावना को भुला ,पढ़ लिख कर ग़रीब 

की बेटी नें कलक्टर बनकर ,समाज को जो आईना दिखाया , एक नव संदेश क़ा संचार इस फ़िल्म के माध्यम से हुआ है़। डा . कुमार नें फ़िल्म के 

तकनीकि पक्ष की विस्तार से चर्चा की 

और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए .

दर्शकों को फ़िल्म दिखाया भी.


बतौर मुख्यअतिथि शिक्षाविद व मिसेज बिहार पूजा एन शर्मा नें 

फ़िल्म के प्रदर्शन देख कहा "सफ़लता 

के लिए आँखों में सपनों की ताकत होनी चाहिए । साथ ही उन्होनें कविता 

पढ़ : कब एक लड़की ख़ास हो गई ,

        पता नहीं चला ,

        कब वो दूसरों के लिए ,आस हो 

        गई ......। फ़िल्म क़ा उद्देश्य सार्थक साबित हुई .


बतौर विशिष्ठ अतिथि अभिनेता 

जितेंद्र कुमार पाल नें कहा फ़िल्म

क़ा संदेश बहुत सी सारगर्भित है़ ..


" बदला ना लें, ख़ुद को बदल डालें.।"

पिता की भुमिका में फ़िल्म के निर्देशक सन्नी पटेल क़ा अभिनय 

बहुत ही मार्मिक था .

 पटनेबाली दुल्हनियां  ले जाएंगे 

के अभिनेता किशोर सिंह नें कहा 

कलाकारों क़ा अभिनय देखकर मैं 

हतप्रभ हुँ ,अगली फ़िल्म की शूटिंग 

पटना सिटी में करूंगा और इस फ़िल्म 

के कलाकारों को मौक़ा दूंगा . इस 

फ़िल्म ज़मींदार की सशक्त भूमिका 

रामजी मेहता नें निभाई है़ । जानदार 

अभिनय कर फ़िल्म के केंद्र बिंदु बन 

गए हैं।

स्वराँजलि संस्था के संयोजक नें 

कहा फ़िल्म में कलक्टर की भूमिका 

निभाने बाली अभिनेत्री के अभिनय 

को देख मेरी आँखों में आँसू आ गए 

** फ़िल्म पुरी तरह शिक्षाप्रद है़ ,ऐसी 

फिल्मों का निर्माण विकृत समाज के 

सुधार हेतु आवश्यक है़ । विद्यालयों में 

ये फ़िल्म दिखाए जाने चाहिए .


प्रारंभ में अतिथियों क़ा स्वागत कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष   श्री 

रामजी मेहता नें  अङ्ग वस्त्र देकर 

किया .

संस्था के संरक्षक श्री विनोद कुमार 

नें भी अपने उदगार व्यक्त किए .


मंच संचालन :सीता सिन्हा नें किया 

     जबकि धन्यवाद ज्ञापन सन्नी पटेल 

  किया । 

मौके़ पर संजय विशाल ,गायक अभिषेक पैट्रिक , अहमद रज़ा हाशमी 

सुनीता रानी ,रोमा कुमारी  सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे .

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व एम एल सी के द्वारा पी सी सी पथ का निर्माण का शिलान्यास किया- कृष्ण कुमार सिंह

धीरज गुप्ता गया

     गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के पंचलख ग्राम में लगभग छः लाख की लागत से पी.सी.सी.पथ का निर्माण का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू के कर कमलों द्वारा किया गया है।

    इसअवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा कि पंचलख ग्राम फल्गु नदी के तट पर अवस्थित है। अभी फल्गु नदी में रबड़ लाइनिंग किया जा रहा है। रबड़ लाइनिंग होने से फल्गु नदी का अस्तित्व खतरे में है। फल्गु नदी को अंत: सलिला के नाम से भी जाना जाता है,अंत: सलिला का मतलब अंदर से जल का प्रवाह, जब रबड़ लाइनिंग किया जायेगा तो पानी का रिसाव बालू के अंदर नहीं है पायेगा, जिसका परिणाम गया के लोगों को जलस्तर की कमी महसूस होगी। गया जिला वासियों को भूजल स्तर कम होने से आनेवाले समय में पानी की किल्लत हो सकती है, साथ साथ फल्गु नदी का पानी और बालू का महत्व भी कम हो जायेगा। प्रकृति से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है। प्रकृति से खिलवाड़ के ही कारण ही असामायिक बारिश, भूस्खलन, भूकंप और अनेकों प्रकार वैश्विक महामारी फैलती है। आज़ तक कोई भी देश प्रकृति आपदाओं से बचने में कामयाब नहीं हो सका है। हमारे देश के प्रमुख वेद शास्त्रों ने प्रकृति आपदाओं से बचने का उपाय बताया गया है।

  इसअवसर भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा,अत्री मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, रामानुज शर्मा, सच्चिदानंद दांगी, मनोज शर्मा,प्रमानंद मुखिया उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता के नेतृत्व में आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाला गया।

इसी क्रम में आज संध्या 5:00 बजे घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर  भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के द्वारा माल्यार्पण कर यात्रा खलीफाबाग, वैरायटी चौक होते हुए निकाला गया। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ ना जाने देंगे हम। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के दिल में राष्ट्रभक्ति का भाव हर क्षण हर पल रहता है, और देश के शहीदों के प्रति समर्पण हमारे दिल में है।

इस दौरान रास्ते में कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, अगस्त क्रांति के वीर सपूत अमर रहे, ठाकुर रोशन सिंह अमर रहे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, राम प्रसाद बिस्मिल अमर रहे, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि गगन भेदी नारे लगा रहे थे।

तिरंगा यात्रा का समापन स्टेशन चौक स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर  किया गया। यात्रा के दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीती शेखर, पवन मिश्रा, जिला  उपाध्यक्ष विपुल सिंह, रौशन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री उमा शंकर, जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज, राजेश टंडन, कुमार श्रवण, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, राज तेजस्वी, रमेश कुमार, प्रभाकर झा, चंदन ठाकुर, ठाकुर मोहित सिंह, सुधीर भगत, राजकिशोर गुप्ता, योगेश पांडेय, अश्वनी जोशी मोंटी, करण गुप्ता, 

स्वच्छता रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष आनंद, विजय मित्रा नगर मंडल के महामंत्री करण किशोर, श्रीकांत यादव, सौरभ मिश्रा, विशाल सिंह, राहुल राय, अभिनव प्रकाश, अंकित सुमन कुमार, मानव कुमार, रुपेश कुमार, श्री राम सिंह, अभिजीत कश्यप, रुपेश पासवान, अंकित यादव, दिलशाद खान, मिंकु मालिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता तिंरगा यात्रा में शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ‘Entourage’ director Ricky Burchell delighted with the response from the audience.


Director Ricky Bruchell's most recent project ‘Entourage’ has been the talk of the music world for its up-beat music and video. The music video even crossed 1 million views within 24 hours of releasing. Here’s a fun interaction we had with the director himself about the music video, his experience of working with Omar Gooding, Leslee Lewis & Kyyba Films, his upcoming project and so on:   


1) Your latest music video ‘Entourage’ crossed more than 1 million views in less than 24 hours. Tell us the reactions you have been receiving?


-I was very shocked that it reached 1million views so quickly considering the song has been out for months. I figured people love to see the music which is always a good thing


2) Tell us about your experience of working with rapper Omar Gooding


Omar is always a pleasure to work with. He is very talented & I always look forward to doing projects with him.


3) From your personal point of view, what aspect has made ‘Entourage’ reach such great heights?


I think people like Entourage because it is different.. I don't think a song like this ever existed before this. It's like a rap/pop/urban/ bollywood/Hollywood vibe.


4) You have collaborated with Kyyba Films and Tel K Ganesan for many projects, tell us about your experience of working with them?


Tel and Kyyba Films has been a huge blessing to me. I feel blessed that Tel believed in me and my vision . I'm forever grateful to have been given the opportunity to work with him.


5) You have recently released one more film titled ‘AM Radio’ with singer/rapper Omar Gooding. Tell us about your collaboration with him.


AM Radio was a passion project for me. We had very little money. Close to no money & made this movie. I made the film to showcase the actors' talent. I think Omar did an amazing Job as DJ taz. I think some of his best work to date (acting wise) I hope the world gets to see how talented and how much of a range he has.


6) 1st Sunday of every month you carry out social service with a group of volunteers, tells us about the inspiration behind it? When did you decide to start this and why?


I always believe in giving back. I wrote a scene in a movie where a character helps the homeless. So we shot a scene at a real homeless shelter. The day of filming I had the cast and crew volunteers to help the homeless right after filming. After that I decided to keep it up. That’s been going on for over 3 years now.


7) In the month of February this year you had written a book on film making title Independent Film Making the ultimate guide for aspiring filmmakers and directors. According to you, what qualities does a good director need?


A good director needs to know the story he wants to tell inside and out. Staying true to the story is so important. Once you have the story you just need things to dress it up and make it interesting. For example, the character is talking on the phone. What else can he do while talking on the phone? He could be chopping up vegetables, cutting his toe nails. Eating potato chips. Stay true to the story & keep it interesting


8) Can you shed some light on your next upcoming project?


I'm doing the final touches on a coming of age movie called One More Dream. Very excited about that. & I'm also negotiating to do a sequel to Trap City.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *"I can bet my money on him that he will be synonymous with Punjabi pop in no time", says the '83' star Harrdy Sandhu on the singer Romaana's EP  'Meherbaniaan'*


*The '83' star and singer Harrdy Sandhu opens up about his feelings on singer Romaana's  new EP  'Meherbaniaan'*


The fastest rising star Romaana has gained major recognition with his voice and charm. After embarking on his solo career with his first single, 'Goriyaan Goriyaan', the singer garnered a massive fan base. Romana's first EP, 'Meherbaniaan', was released recently by Desi Melodies. This album includes four songs created, composed and sung by him. Romaana has also involved some of the best musicians like his own mentor Jaani, Avvy Sra and Jaydden making it an melody to ears. The EP is receiving a lot of attention from the audience as the views are increasing quickly.


Romaana, who became an overnight sensation with his first release, shares a brotherly bond with Harrdy Sandhu, the popular singer and actor who will appear in '83' alongside Ranveer Singh. Harrdy Sandhu remarks about Romaana's new EP because he has seen him grow and flourish as an artist, stating, *"Romaana is one of the brightest artists in the Indian music scene right now and I can bet my money on him that he will be synonymous with Punjabi pop in no time! His dedication to the art and attention to detail is clearly visible on every song of the ‘Mehrbaniaan’ EP."* Additionally, Harrdy Sandhu elaborated on Romaana's skills, explaining, *"One thing that separates him from the crowd is that he is focused more on trying out new things without compromising on quality. Romaana is an artist that the world needs to keep an eye out for because this wonder-kid is a star in the making!"*. As Romaana has proven himself in the industry, Harrdy Sandhu's words are true in every sense. 


Coming back to the EP, The first song on the EP, 'Mehrbaniaan,' tells a story of a helpless bride who has given up her toxic lover; As the protagonist longs for his partner, 'Khair Allah Khair' embodies that longing; The song 'Kithe Reh Gaye' is about the love of his life and his desire to win it back, and for 'Mann Dolje' Romaana uses the canvas to praise his lover’s eyes and how captivating they are by using alluring metaphors.


https://www.youtube.com/watch?v=9uouBARCWek


https://www.youtube.com/watch?v=kMWtZY6UgUs&pp=sAQA


https://www.youtube.com/watch?v=6mXR2bupW3s


https://www.youtube.com/watch?v=h544uj9YA4M



 On the Work front, Romaana has been a part of record-breaking songs such as Arijit Singh's 'Pachtaoge'  and is credited as the lyricist of Jassie Gill’s super hit song ‘Ehna Chauni Aa’. The young talent has contributed to superhits like ‘Haath Chumme’, ‘Sufna’ and ‘Qismat’ as well.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी अगस्त क्रांति के मौके पर आज भागलपुर जिला मुख्यालय में साइकिल मार्च निकाला गया साइकिल मार्च का अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महागाई बेरोजगारी पप्पू यादव की रिहाई एवं विभिन्न मांगों को लेकर के आज रात भर में सभी जिला मुख्यालय से साइकिल मार्च निकाला गया है मौके पर उपस्थित राजनीतिक यादव प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव नवगछिया प्रभारी जयप्रकाश यादव प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद शबाना आज़मी युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश युवा परिषद के जिला अध्यक्ष तुषार सुमित यादव श्याम लाल यादव , सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राज अक्कू यादव नौशाद आलम प्रतिनिधि चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दर्जनों साथी मौजूद रहे मौके पर उपस्थित जयप्रकाश यादव जी ने बताया कि साइकिल मार्च बेरोजगारी बढ़ती महंगाई को लेकर के जिला समाहरणालय से स्टेशन चौक और स्टेशन चौक से वापस जिला समाहरणालय तक के आगे आगे तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होगी लोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर स्मार्ट सिटी में यातायात प्रशासन के द्वारा लगाया गया चेकिंग अभियान.

भागलपुर में आज चौक चौराहों पर कई जगह लगाया गया चेकिंग अभियान यातायात प्रशासन के द्वारा कई छोटी वाहनों मोटरसाइकिल स्कूटी चार चक्का वाहन को सीट बेल्ट में फाइन काटा गया दो पहिया वाहन को करीबन ₹1000 मिनिमम फाइन लगाया जा रहा है हेलमेट मार्क्स नहीं लगाने पर कई बसों को भी फाइन काटा गया सीट बेल्ट नहीं लगाने पर और यात्री को खड़े रहने पर फाइन लगाया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक कोतवाली चौक कचहरी चौक भगत सिंह चौराहा तिलकामांझी चौक गुरहट्टा चौक अलीगंज चौक हबीबपुर चौक डॉट डॉट नाथनगर इत्यादि जगह पर छोटी वाहन दोपहिया चरपईया और बड़ी बस को फाइन काटा गया.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


खुशखबरी 15 अगस्त से वैक्सीन लिए लोग जा सकते हैं लोकल में ....


👉🏻महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद लोकल ट्रेनों एक बार फिर से शुरू हो रही हैं। 


👉🏻महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे।


💉 लेकिन यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं। 


सीएम ने लोगों से कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग की अपील की है। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है। 

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला 08 अगस्त : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के उपनगर बालूगंज में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया । 



इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों एवं परियोजना में कार्य कर रहे अधिकारियों को मार्केट कंपलेक्स का कार्य निर्धारित तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  



उन्होंने हिमुडा के माध्यम से बालूगंज चौक पर निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र भवन का निरीक्षण भी किया और चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया । उन्होंने हिमुडा के अधिकारियों को दो महीने के भीतर भवन के शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ताकि इस भवन को संचालित किया जा सके। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल मुख्यालय की शिलाई ग्राम पंचायत के सभागार में आज ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शीला नेगी ने की। ग्राम सभा में पंचायत के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


पंचायत प्रधान शीला नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा,जल संग्रहण, पैंशन लगवाने के लिए, परिवार अलग करने के लिए, क्षय रोग मुक्त अभियान सहभागिता के बारे में, पंचायत के विकास कार्यों को लेकर तथा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के भूमि की निशान देही, मोक्षधाम का निर्माण व रास्ता निर्माण तथा शिलाई बाजार में आवारा पशुओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए


ग्राम सभा में प्रधान, उपप्रधान, सचिव व पंचायत वार्ड सदस्य सहित पंचायत के बुद्धिजीवीओं व महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना नगर निगम में कार्यरत कर्मी मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा की मनमानी एबं चलाते है अपना कानून। 

शिकायत कर्ता को पढ़ाते है कानून का पाठ। 


सनोवर खान के साथ मनोज  कुमार की रिपोर्ट। 



पटना सिटी:मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा शिकायतों पर नहीं देते हैं ध्यान। शिकायतकर्ता के  सवालों का उल्टे सीधा देते हैं जवाब।

बिहार की राजधानी पटना जो देश में स्वच्छता अभियान में अपना किरकिरी करा चुकी है साल 2019_ 20 मे राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में सबसे निचले पायदान पर था हालांकि इस बार नगर निगम के अधिकारियों के प्रयास के फलस्वरूप काफी बढ़िया पोजीशन में दिखा इसके अधिकारी रात दिन मेहनत करके पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपना जीवन लगा दिए फिर भी कुछ अफसरों के अरियल रवैया के कारण घोर निराशा हाथ लगती है।

ऐसा ही शिकायत पटना सिटी के अजीमाबाद अंचल में वार्ड नंबर 60 मे देखने को मिला इस वार्ड में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के पीछे विद्या पूरी छोटी बाजार  श्री राम देव शुकला क्षेत्र मे सफाई कर्मचारियों द्वारा ना तो ठीक से झाड़ू लगता है ना कचरा उठता है केवल खानापूर्ति की जाती है आप तस्वीरों के माध्यम से कचरे का अंबार देख सकते हैं। आप वीडियो के माध्यम से यह भी देख सकते हैं की सफाई कर्मी बिना वर्दी के किस तरह ई रिक्शा चला रहे हैं जब उनकी शिकायत मुख्य सफाई निरीक्षक से की गई उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए शिकायतकर्ता से उलझ गए। अब यदि मातहत अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देंगे तो अंचल निवासियों का भरोसा समाप्त हो जाएगा और अजीमाबाद अंचल  गंदगी में शुमार हो जाएगी। हालांकि कुछ कर्मियों की गलती के कारण ऐसा हो रहा है बहुत सारे  कर्मी सक्रिय रहते हैं और नियमित सेवा दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानिय लोगो के अनुसार वार्ड नो0 60 बिद्या पूरी छोटी बाजार मोगलपुरा जय ठाकुर के मकान से लेकर झमेरा जी के मकान तक रोड टूटी फूटी है जानवर हमेशा रोड पर बंधे रहते है और ऑटो पार्किंग भी रहती है आधी गली अतिक्रमित रहती है घनी आवादी वाले क्षेत्र के लिंक रोड  SGGS हॉस्पिटल जाने में असुविधा होती है। जानवर मालिको द्वारा अक्सर देखा गया है कि गोवर को नाली में डाल देते है उससे नाला जाम हो जाता है। और गंदगी रोड पर आ जाती है।

Read More»

thumbnail

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूज ....




देसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी विडियो सांग 'भतार संघे का का कईलू' ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया है। "सारेगामा हम भोजपुरी" पर रिलीज़ हुए समर सिंह के इस गीत को यूटयूब पर 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने पसंद करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। उनके इस भोजपुरी गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। समर सिंह के इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग के संगीतकार एडी आर आनंद हैं, जबकि आलोक यादव ने गीत लिखा है। 

वाकई समर सिंह ने अपने इस गीत के माध्यम से एक इतिहास रच दिया है क्योंकि 100 मिलियन का रिकॉर्ड स्थापित करना कोई आसान काम नहीं होता।


समर सिंह ने अपने फैन्स और भोजपुरी दर्शकों का बहुत शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि एक बार फिर 100 मिलियन से अधिक व्यूज भतार संगे का का कईलू। बड़े को बड़ा बनाना तो आसान है , लेकिन छोटे को बड़ा बनाना अपने आप में बहुत संघर्ष की बात है ..ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद अपने समर सिंह और हमारी पूरी टीम पर बनाये रखिये। श्रोताओं और दर्शको के सपोर्ट और प्यार के बिना यह संभव नहीं था कि मेरे इस गीत को इतने ज़्यादा व्यूज मिलते, मै सभी लोगो के स्नेह, प्रेम और विश्वास का आभारी हूं।"

समर सिंह के गाने पर शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी के डांस ने बवाल मचाया हुआ है।

इसके डीओपी सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, संदीप राज हैं। इसका कांसेप्ट मनोज लाल यादव का है। इस विडिओ के एडिटर पप्पू वर्मा हैं। मेकअप पंकज सोनी का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top