भागलपुर स्मार्ट सिटी में यातायात प्रशासन के द्वारा लगाया गया चेकिंग अभियान.
भागलपुर में आज चौक चौराहों पर कई जगह लगाया गया चेकिंग अभियान यातायात प्रशासन के द्वारा कई छोटी वाहनों मोटरसाइकिल स्कूटी चार चक्का वाहन को सीट बेल्ट में फाइन काटा गया दो पहिया वाहन को करीबन ₹1000 मिनिमम फाइन लगाया जा रहा है हेलमेट मार्क्स नहीं लगाने पर कई बसों को भी फाइन काटा गया सीट बेल्ट नहीं लगाने पर और यात्री को खड़े रहने पर फाइन लगाया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक कोतवाली चौक कचहरी चौक भगत सिंह चौराहा तिलकामांझी चौक गुरहट्टा चौक अलीगंज चौक हबीबपुर चौक डॉट डॉट नाथनगर इत्यादि जगह पर छोटी वाहन दोपहिया चरपईया और बड़ी बस को फाइन काटा गया.


0 comments: