हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल मुख्यालय की शिलाई ग्राम पंचायत के सभागार में आज ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शीला नेगी ने की। ग्राम सभा में पंचायत के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पंचायत प्रधान शीला नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा,जल संग्रहण, पैंशन लगवाने के लिए, परिवार अलग करने के लिए, क्षय रोग मुक्त अभियान सहभागिता के बारे में, पंचायत के विकास कार्यों को लेकर तथा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के भूमि की निशान देही, मोक्षधाम का निर्माण व रास्ता निर्माण तथा शिलाई बाजार में आवारा पशुओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए
ग्राम सभा में प्रधान, उपप्रधान, सचिव व पंचायत वार्ड सदस्य सहित पंचायत के बुद्धिजीवीओं व महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


0 comments: