thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *"I can bet my money on him that he will be synonymous with Punjabi pop in no time", says the '83' star Harrdy Sandhu on the singer Romaana's EP  'Meherbaniaan'*


*The '83' star and singer Harrdy Sandhu opens up about his feelings on singer Romaana's  new EP  'Meherbaniaan'*


The fastest rising star Romaana has gained major recognition with his voice and charm. After embarking on his solo career with his first single, 'Goriyaan Goriyaan', the singer garnered a massive fan base. Romana's first EP, 'Meherbaniaan', was released recently by Desi Melodies. This album includes four songs created, composed and sung by him. Romaana has also involved some of the best musicians like his own mentor Jaani, Avvy Sra and Jaydden making it an melody to ears. The EP is receiving a lot of attention from the audience as the views are increasing quickly.


Romaana, who became an overnight sensation with his first release, shares a brotherly bond with Harrdy Sandhu, the popular singer and actor who will appear in '83' alongside Ranveer Singh. Harrdy Sandhu remarks about Romaana's new EP because he has seen him grow and flourish as an artist, stating, *"Romaana is one of the brightest artists in the Indian music scene right now and I can bet my money on him that he will be synonymous with Punjabi pop in no time! His dedication to the art and attention to detail is clearly visible on every song of the ‘Mehrbaniaan’ EP."* Additionally, Harrdy Sandhu elaborated on Romaana's skills, explaining, *"One thing that separates him from the crowd is that he is focused more on trying out new things without compromising on quality. Romaana is an artist that the world needs to keep an eye out for because this wonder-kid is a star in the making!"*. As Romaana has proven himself in the industry, Harrdy Sandhu's words are true in every sense. 


Coming back to the EP, The first song on the EP, 'Mehrbaniaan,' tells a story of a helpless bride who has given up her toxic lover; As the protagonist longs for his partner, 'Khair Allah Khair' embodies that longing; The song 'Kithe Reh Gaye' is about the love of his life and his desire to win it back, and for 'Mann Dolje' Romaana uses the canvas to praise his lover’s eyes and how captivating they are by using alluring metaphors.


https://www.youtube.com/watch?v=9uouBARCWek


https://www.youtube.com/watch?v=kMWtZY6UgUs&pp=sAQA


https://www.youtube.com/watch?v=6mXR2bupW3s


https://www.youtube.com/watch?v=h544uj9YA4M



 On the Work front, Romaana has been a part of record-breaking songs such as Arijit Singh's 'Pachtaoge'  and is credited as the lyricist of Jassie Gill’s super hit song ‘Ehna Chauni Aa’. The young talent has contributed to superhits like ‘Haath Chumme’, ‘Sufna’ and ‘Qismat’ as well.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी अगस्त क्रांति के मौके पर आज भागलपुर जिला मुख्यालय में साइकिल मार्च निकाला गया साइकिल मार्च का अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महागाई बेरोजगारी पप्पू यादव की रिहाई एवं विभिन्न मांगों को लेकर के आज रात भर में सभी जिला मुख्यालय से साइकिल मार्च निकाला गया है मौके पर उपस्थित राजनीतिक यादव प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव नवगछिया प्रभारी जयप्रकाश यादव प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद शबाना आज़मी युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश युवा परिषद के जिला अध्यक्ष तुषार सुमित यादव श्याम लाल यादव , सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राज अक्कू यादव नौशाद आलम प्रतिनिधि चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दर्जनों साथी मौजूद रहे मौके पर उपस्थित जयप्रकाश यादव जी ने बताया कि साइकिल मार्च बेरोजगारी बढ़ती महंगाई को लेकर के जिला समाहरणालय से स्टेशन चौक और स्टेशन चौक से वापस जिला समाहरणालय तक के आगे आगे तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होगी लोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर स्मार्ट सिटी में यातायात प्रशासन के द्वारा लगाया गया चेकिंग अभियान.

भागलपुर में आज चौक चौराहों पर कई जगह लगाया गया चेकिंग अभियान यातायात प्रशासन के द्वारा कई छोटी वाहनों मोटरसाइकिल स्कूटी चार चक्का वाहन को सीट बेल्ट में फाइन काटा गया दो पहिया वाहन को करीबन ₹1000 मिनिमम फाइन लगाया जा रहा है हेलमेट मार्क्स नहीं लगाने पर कई बसों को भी फाइन काटा गया सीट बेल्ट नहीं लगाने पर और यात्री को खड़े रहने पर फाइन लगाया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक कोतवाली चौक कचहरी चौक भगत सिंह चौराहा तिलकामांझी चौक गुरहट्टा चौक अलीगंज चौक हबीबपुर चौक डॉट डॉट नाथनगर इत्यादि जगह पर छोटी वाहन दोपहिया चरपईया और बड़ी बस को फाइन काटा गया.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


खुशखबरी 15 अगस्त से वैक्सीन लिए लोग जा सकते हैं लोकल में ....


👉🏻महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद लोकल ट्रेनों एक बार फिर से शुरू हो रही हैं। 


👉🏻महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे।


💉 लेकिन यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं। 


सीएम ने लोगों से कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग की अपील की है। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है। 

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला 08 अगस्त : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के उपनगर बालूगंज में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया । 



इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों एवं परियोजना में कार्य कर रहे अधिकारियों को मार्केट कंपलेक्स का कार्य निर्धारित तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  



उन्होंने हिमुडा के माध्यम से बालूगंज चौक पर निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र भवन का निरीक्षण भी किया और चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया । उन्होंने हिमुडा के अधिकारियों को दो महीने के भीतर भवन के शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ताकि इस भवन को संचालित किया जा सके। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल मुख्यालय की शिलाई ग्राम पंचायत के सभागार में आज ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शीला नेगी ने की। ग्राम सभा में पंचायत के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


पंचायत प्रधान शीला नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा,जल संग्रहण, पैंशन लगवाने के लिए, परिवार अलग करने के लिए, क्षय रोग मुक्त अभियान सहभागिता के बारे में, पंचायत के विकास कार्यों को लेकर तथा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के भूमि की निशान देही, मोक्षधाम का निर्माण व रास्ता निर्माण तथा शिलाई बाजार में आवारा पशुओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए


ग्राम सभा में प्रधान, उपप्रधान, सचिव व पंचायत वार्ड सदस्य सहित पंचायत के बुद्धिजीवीओं व महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना नगर निगम में कार्यरत कर्मी मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा की मनमानी एबं चलाते है अपना कानून। 

शिकायत कर्ता को पढ़ाते है कानून का पाठ। 


सनोवर खान के साथ मनोज  कुमार की रिपोर्ट। 



पटना सिटी:मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा शिकायतों पर नहीं देते हैं ध्यान। शिकायतकर्ता के  सवालों का उल्टे सीधा देते हैं जवाब।

बिहार की राजधानी पटना जो देश में स्वच्छता अभियान में अपना किरकिरी करा चुकी है साल 2019_ 20 मे राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में सबसे निचले पायदान पर था हालांकि इस बार नगर निगम के अधिकारियों के प्रयास के फलस्वरूप काफी बढ़िया पोजीशन में दिखा इसके अधिकारी रात दिन मेहनत करके पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपना जीवन लगा दिए फिर भी कुछ अफसरों के अरियल रवैया के कारण घोर निराशा हाथ लगती है।

ऐसा ही शिकायत पटना सिटी के अजीमाबाद अंचल में वार्ड नंबर 60 मे देखने को मिला इस वार्ड में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के पीछे विद्या पूरी छोटी बाजार  श्री राम देव शुकला क्षेत्र मे सफाई कर्मचारियों द्वारा ना तो ठीक से झाड़ू लगता है ना कचरा उठता है केवल खानापूर्ति की जाती है आप तस्वीरों के माध्यम से कचरे का अंबार देख सकते हैं। आप वीडियो के माध्यम से यह भी देख सकते हैं की सफाई कर्मी बिना वर्दी के किस तरह ई रिक्शा चला रहे हैं जब उनकी शिकायत मुख्य सफाई निरीक्षक से की गई उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए शिकायतकर्ता से उलझ गए। अब यदि मातहत अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देंगे तो अंचल निवासियों का भरोसा समाप्त हो जाएगा और अजीमाबाद अंचल  गंदगी में शुमार हो जाएगी। हालांकि कुछ कर्मियों की गलती के कारण ऐसा हो रहा है बहुत सारे  कर्मी सक्रिय रहते हैं और नियमित सेवा दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानिय लोगो के अनुसार वार्ड नो0 60 बिद्या पूरी छोटी बाजार मोगलपुरा जय ठाकुर के मकान से लेकर झमेरा जी के मकान तक रोड टूटी फूटी है जानवर हमेशा रोड पर बंधे रहते है और ऑटो पार्किंग भी रहती है आधी गली अतिक्रमित रहती है घनी आवादी वाले क्षेत्र के लिंक रोड  SGGS हॉस्पिटल जाने में असुविधा होती है। जानवर मालिको द्वारा अक्सर देखा गया है कि गोवर को नाली में डाल देते है उससे नाला जाम हो जाता है। और गंदगी रोड पर आ जाती है।

Read More»

thumbnail

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूज ....




देसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी विडियो सांग 'भतार संघे का का कईलू' ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया है। "सारेगामा हम भोजपुरी" पर रिलीज़ हुए समर सिंह के इस गीत को यूटयूब पर 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने पसंद करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। उनके इस भोजपुरी गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। समर सिंह के इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग के संगीतकार एडी आर आनंद हैं, जबकि आलोक यादव ने गीत लिखा है। 

वाकई समर सिंह ने अपने इस गीत के माध्यम से एक इतिहास रच दिया है क्योंकि 100 मिलियन का रिकॉर्ड स्थापित करना कोई आसान काम नहीं होता।


समर सिंह ने अपने फैन्स और भोजपुरी दर्शकों का बहुत शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि एक बार फिर 100 मिलियन से अधिक व्यूज भतार संगे का का कईलू। बड़े को बड़ा बनाना तो आसान है , लेकिन छोटे को बड़ा बनाना अपने आप में बहुत संघर्ष की बात है ..ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद अपने समर सिंह और हमारी पूरी टीम पर बनाये रखिये। श्रोताओं और दर्शको के सपोर्ट और प्यार के बिना यह संभव नहीं था कि मेरे इस गीत को इतने ज़्यादा व्यूज मिलते, मै सभी लोगो के स्नेह, प्रेम और विश्वास का आभारी हूं।"

समर सिंह के गाने पर शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी के डांस ने बवाल मचाया हुआ है।

इसके डीओपी सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, संदीप राज हैं। इसका कांसेप्ट मनोज लाल यादव का है। इस विडिओ के एडिटर पप्पू वर्मा हैं। मेकअप पंकज सोनी का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

नेनुआ के बाद शिल्पी राज और नीलम गिरी का आ रहा है 'कोहड़ा के फुलवा' ,.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नेनुआ के बाद शिल्पी राज और नीलम गिरी का आ रहा है 'कोहड़ा के फुलवा' ,.....



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कल 8 अगस्त को सुबह 6 बजे होगा रिलीज


इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में दो ही नामों की धूम मची हुई है। एक तो सिंगर शिल्पी राज और दूसरी भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी। दोनों ही इन दिनों इंडस्ट्री की डिमांडेड गर्ल बन चुकी हैं। दोनों का कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर छा जाता है। उसी पर सोने पर सुहागा जैसा पुदिनवा यानी कि निर्देशक रवि पंडित का निर्देशन, जो कि इन दोनों के गानों में चार चांद लगा देता है। हाल ही में रवि, नीलम और शिल्पी राज के गरईया मछरी सहित कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुई है। जिन्हें दर्शकों ने मिलेनियम क्लब में शामिल कराया है। 


ऐसे में अब सिंगर शिल्पी राज की आवाज में एक और सांग 'कोहड़ा के फुलवा' 8 अगस्त को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी होने वाला है। निर्देशक रवि पंडित द्वारा निर्देशित गाने को एक्ट्रेस नीलम गिरी पर फिल्माया गया है।  इसमें वो घुटने तक साड़ी पहने हुए जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कोहड़ा के फुलवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने को शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज में गाया है, वही इसके लेखक विजय चौहान हैं। तो संगीत आर्या शर्मा का है। नृत्य निर्देशन रितिक आरा, एडिटिंग दीपक पंडित और गाने के प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भोजपुरी सिनेमा जगत में एक क्रांति ला देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा ही कुछ नया और अनोखा करती रही है। कंपनी हमेशा से ही नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान करती आई है। इसी कड़ी में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल अदाकार सबा खाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने सबा खान  को अपने कई प्रोजेक्ट के लिए साईन किया हैं।



उम्मीद की जाती है कि अब सबा खान केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी के साथ ही फिल्म व एल्बमों की शूटिंग करेगी। वे इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आ सकती है।


वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं कि कंपनी प्रारंभ से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है। इसी तरह हमने सबा खान के अंदर के कलाकार को पहचान कर अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया है। और उन्होंने भी हमारे साथ काम करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।


सबा खान ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ कर खुद को मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कोई बड़ा नाम नहीं है। कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी का मैं जितना शुक्रियादा करूँ कम है। थैंक यू रत्नाकर सर।


कंपनी के किन किन प्रोजेक्ट पर सबा खान काम करने वाली है। इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। जल्द ही इस बात की जानकारी BB न्यूज द्वारा दी जाएगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उघोग  मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री का अभिनंदन समारोह भाजपा द्वारा*

*विकास की गंगा गया में बहेगी- कृष्ण कुमार सिंह*

*कार्यकर्ताओं को भुखे छोड देगी गया शहर भाजपा*


 गया  भाजपा नेता सह बिहार सरकार के उद्योग जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और‌ विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह को गया के आई.एम.हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन किया गया है। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया का विकास में अब और अधिक तेजी आयेगी। सैयद शाहनवाज हुसैन के रुप में कर्मठ, ईमानदार और सुचारू संचालक कार्यकर्ता को गया जिला के प्रभारी मंत्री बनने से यह संभव है।

  पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में शहनवाज़ हुसैन को जिला प्रभारी मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब गया को औद्योगिक जिला के रूप में विकसित करने का सुअवसर आया है।

   विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह गया जिला हमारा कर्म क्षेत्र रहा है और छोटे भाई सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रभारी मंत्री बनने से गया वासियों को विशेष लाभ मिल पाएगा।  औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को बनाए जाने पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश नेतृत्व बधाई के पात्र हैं कि गया जिला को ऐसा उच्च सोचवाला मंत्री मिला है। आनेवाला समय में गया का विकास अवश्य होगा। गया सांसद विजय मांझी ने कहा कि गया का तेजी औद्योगिक विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रभारी मंत्री बनाया है। हमलोग सभी मिलकर गया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का कार्य करेंगे।  इस अभिनंदन समारोह कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया है।

 मंच पर बड़ा माला देकर कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन, सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को सम्मानित किया  गया है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण को बचाने हेतु वन महोत्सव के तहत "एक पेड़ स्कूल के नाम"के शीर्षक के अंतर्गत पौधे लगवाने संबंधी अभियान का आयोजन किया गया! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा तथा इको क्लब प्रभारी धर्म सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिक्षा उपनिदेशक ( उच्च) एवं शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) जिला सिरमौर के आदेशानुसार विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं इको क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा 4 अगस्त से 7 अगस्त तक एक पेड़ स्कूल के नाम शिक्षक के अंतर्गत देवदार के 80 पौधे लगवाए गए! इस अभियान को सफल बनाने के लिए जहां राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के स्वयंसेवको का अहम योगदान रहा,वहीं विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षकों की भूमिका भी सराहनीय रही! विद्यालय परिसर में देवदार के 30 पौधे रोपे गए, जबकि 50 पौधे विद्यालय के शिक्षक,सेवादार एवं विद्यार्थियों को दिए गए ताकि वह उन पौधों को अपने अपने घर में रोप सके! विद्यालय एवं अपने अपने घरों के लिए ले गए पौधे को सरवाइव करने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों सेवादारों एवं स्वयंसेवकों  की रहेगी! इस सुअवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, इको क्लब प्रभारी धर्म सिंह शर्मा, आत्माराम ठाकुर कल्याण वर्मा कपिल सरस्वती गोपाल ठाकुर देवराज शर्मा मनोज शर्मा प्रताप चौहान अनिल शर्मा सपना शर्मा राजेंद्र सूर्यवंशी सुनील दत्त शर्मा सेवादार रण सिंह पोजटा संतराम शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!


Read More»

thumbnail

भोजपुरी फिल्म "भगवान हाजिर हो" के पोस्टर में दिखा देसी स्टार "समर सिंह" का देसी अवतार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फिल्म "भगवान हाजिर हो" के पोस्टर में दिखा देसी स्टार "समर सिंह" का देसी अवतार ...



भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गीत एक तरफ यूटयूब पर हंगामा मचाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ वह भोजपुरी की मल्टी स्टारर फिल्म "भगवान हाजिर हो" में अपने देसी लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें देसी स्टार का देसी अवतार सबको आकर्षित कर रहा है।

फ़िल्म के निर्माता निशीकांत झा, सह निर्माता रवि शंकर सिंह और निर्देशक सचिन यादव हैं। इस फिल्म में समर सिंह के साथ सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव, अंशुमान सिंह राजपूत, यामिनी सिंह, रोहित सिंह, गरिमा मौर्य, अयाज खान और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं। बहुत ही जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तो तैयार रहें समर सिंह को बिग स्क्रीन पर एक नए अवतार मेे देखने के लिए। 

बात करें भगवान हाजिर हो के पोस्टर की तो इसमे समर सिंह सर पर पगड़ी बांधे कुर्ता पहने गले मे ढोल लटकाए हुए दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह शादी में ढोल बजा रहे हैं वहीं प्रवेश लाल यादव सर पर पतीला रखे हुए रसोइए की भूमिका में दिख रहे हैं। सत्यदेव फिल्म्स प्रोडक्शन प्रस्तुत पीएनजे फिल्म्स कृत भगवान हाजिर हो की कहानी काफी यूनिक है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन उपलब्ध करवाने के साथ सन्देश भी देगी।

फ़िल्म की कहानी अरविन्द तिवारी ने लिखी है। गीत संगीत आजाद सिंह व साजन मिश्रा का है। डीओपी डीके शर्मा, एडिटर मनोज शंकला, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर संजय कोर्बे, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या और कार्यकारी निर्माता कपिल शाह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top