thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंद घंटों की बारिश में डूबा महंथ मनियारी पंचायत के वार्ड  12 ,जल जमाव के कारण हो रही काफी कठिनाई।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत महंत मनियारी पंचायत के गांव में चंद घंटों की बारिश से महंत मनियारी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है जिसमें ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भोजन बनाने से लेकर माल मवेशी वगैरह को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहां के स्थानीय  महिलाओं ने बताया कि हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस जलजमाव की समस्याओं को लेकर सूचना दिया लेकिन इस पर कोई भी जनप्रतिनिधि हमलोगों की परेशानी  सुनने को तैयार नहीं है हम लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बार-बार हम लोग जनप्रतिनिधियों को पानी निकलवाने का गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है ना अभी तक कोई देखने पहुंचे हैं ।पानी जमा हो जाने के कारण जहरीले सांप, कीड़े, मकोड़े, का भी हमेशा डर बना रहता है 



बाईट     ग्रामीण महिला वार्ड नं0  12


Read More»

thumbnail

आ गया गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की फ़िल्म "9 एम एम पिस्टल" का विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आ गया गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की फ़िल्म "9 एम एम पिस्टल" का विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" ...




सुपरस्टार गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा का धमाकेदार विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है। गुंजन सिंह और भोजपुरी की फेमस अदाकारा स्वीटी छाबड़ा पर फ़िल्माया गया यह धांसू गाना भोजपुरी फिल्म 9 एम एम पिस्टल का सुपर रोमांटिक सांग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।  इस सांग में जहाँ गुंजन सिंह कूल लग रहे हैं, वहीं स्वीटी छाबड़ा नीली रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। गाने को एक कॉन्सेप्ट के साथ भव्य रूप से शूट किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है। 

लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=rJdiP66LKRU&pp=sAQA


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ इस गाने गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की केमिस्ट्री बेहद स्वीट लग रही है।

नूतन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म 9 एम एम पिस्टल में पहली बार पॉपुलर सिनेतारिका स्वीटी छाबड़ा और गायक से नायक बने गुंजन सिंह एक साथ नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता डीके सिंह हैं। सह निर्माता संतोष सागर व अभिजीत विश्वास हैं। निर्देशक मेराज खान है। लेखक नन्हे पांडेय ने उम्दा लेखन किया है। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू व अनुज तिवारी ने गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विवेक गाजीपुरी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन जहांगीर सैय्यद, नृत्य अन्थोनी, संजय कोर्बे, प्रवीण सेलार, मारधाड़ फिरोज खान का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव और पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, स्वीटी छाबड़ा, प्रकाश सिन्हा, प्रिया सिंह, अंजली सिंह, कुणाल सिंह, संतोष सागर, संजय पांडेय, रंजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, श्रेया मिश्रा, कोकिला यादव, रागिनी प्रजापति, प्रेम आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पवन सिंह स्टारर फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर राज जायसवाल का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया गया ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पवन सिंह स्टारर फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर राज जायसवाल का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया गया ...



म्यूजिक कम्पनी “डीआरजे रिकॉर्ड्स” के एमडी व फ़िल्म निर्माता राज जायसवाल का जन्मदिन पावर स्टार पवन सिंह अभिनीत फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर केक काटकर सादगीपूर्ण मनाया गया। टीम के सभी लोगो ने उन्हें बधाई दी और उनके जीवन मे आने वाली खुशियों के लिए प्रार्थना भी की।

उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले का तांता सुबह से ही लगा रहा। उन्हें चाहने वालों ने फोन व मैसेज के द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

राज जायसवाल ने सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे लिए यह जन्मदिन एक यादगार पल की तरह रह जायेगा।

आपको बता दें कि पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फ़िल्म धर्मा को राज जायसवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फ़िल्म में पवन सिंह बतौर नायक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, अयोध्या, गोंडा और आसपास के इलाकों के रमणीय स्थानों पे की जा रही है। फ़िल्म धर्मा की कहानी काफी डिफ्रेंट है और भोजपुरी दर्शकों की पसन्द का ख्याल रखते हुए इसका लेखन किया गया है। धर्मा में पवन सिंह का बेहद दमदार और चुनौतीपूर्ण रोल है जिसको लेकर उनके फैन्स बेहद उत्साहित हैं। 

भोजपुरी फिल्म धर्मा में पवन सिंह एक पॉवर पैक्ड अवतार में दिखने वाले है। इस फ़िल्म में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी दिखाई देने वाली है, जिनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को रिझाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता डीआरजे रिकॉर्ड्स के ओनर राज जायसवाल हैं। निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव हैं, जो इस फिल्म से बतौर एक्टर अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार ..... ------------

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार .....

------------


-------------------------------------------------------

फ़िल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार एक बार फिर से साथ आने वाले हैं। दोनों की नई आने वाली फिल्म का नाम 'तुम जो मिल गए हो' है और इस फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। इसकी जानकारी फ़िल्म के निर्माता दीपक भोजपुरिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक और पारिवारिक फ़िल्म होगी। इसके लिए फ़िल्म के हीरो प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार को हमने साइन किया है। 


आपको बता दें कि फ़िल्म का निर्माण डीएलजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्देशक अजय कुमार हैं, जो एक सुलझे हुए फ़िल्म निर्देशक  हैं। वे फ़िलहाल इस फ़िल्म के गाने और पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वे इस फ़िल्म पर काफी मेहनत कर रहे हैं। अजय की खास बात ये है कि वे अपने काम को पूरी तन्मयता के साथ करते हैं और उनके काम मे परफेक्शन दिखता है। 

 इस फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं, जो कई सफल फिल्में लिख चुके हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

शालीमार प्रोडक्शंस ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 'एनजॉयमैक्स' .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शालीमार प्रोडक्शंस ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 'एनजॉयमैक्स' .....

-------------------------------------------------------------------------

अगस्त 04, 2021. शालीमार प्रोडक्शंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तिलोक कोठारी ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म - "एनजॉयमैक्स" लॉन्च करेगी। इस मंच के माध्यम से, शालीमार विभिन्न प्रकार के परिवार के अनुकूल मुख्यधारा और क्षेत्रीय मीडिया सामग्री को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहता है।


कंपनी के पास सुरक्षित सामग्री वितरण के लिए एक मंच के रूप में NJOYMAX के लिए रोमांचक योजनाएं हैं और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए सीधे अनुभव के लिए ऑफ-बीट, बहुभाषी, पौराणिक और अनुभवात्मक मीडिया सामग्री को शामिल करने की योजना बनाई है।


प्रारंभ में एप्लिकेशन केवल Android मोबाइल उपकरणों और टैबलेट पर उपलब्ध होगा। NJOYMAX के लिए एक वेब-ब्राउज़र आधारित प्लेटफ़ॉर्म का विकास भी चल रहा है और इसे Android ऐप के लॉन्च के तुरंत बाद पेश किया जाएगा। NJOYMAX ऐप आगे इस साल के अंत में iOS पर आएगा।


 NJOYMAX ओटीटी प्लेटफॉर्म के कार्यकारी निदेशक किरण शेरगिल ने बताया की कंपनी शुरू में अपने ऐप के लिए मीडिया सामग्री के लिए विक्रेताओं के साथ गठजोड़ करेगी और धीरे-धीरे अपनी सामग्री पुस्तकालय को विकसित करने की योजना बना रही है। जबकि कंपनी पुस्तकालय का विस्तार और क्यूरेट किया जा रहा है, NJOYMAX सीमित समय के लिए पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होगा।


भारत वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ओटीटी बाजार है। ओटीटी के माध्यम से वीडियो ऑन डिमांड के पारंपरिक प्लेटफॉर्म जैसे रेडियो, केबल, सिनेमा और थिएटर की जगह लेने की उम्मीद है। वर्तमान महामारी की स्थिति ने केवल व्यवधान को तेज किया है और प्रक्रिया को जल्द ही प्राप्त करने योग्य बना दिया है।


आरबीएसए एडवाइजर्स के एक अध्ययन में, भारतीय ओटीटी क्षेत्र के 2030 तक कई गुना बढ़कर 12.5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो मौजूदा आकार 1.5 अरब डॉलर है। हम टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों से भारतीय भाषा बोलने वाली आबादी को लक्षित कर रहे हैं, जिनसे ओटीटी परिदृश्य में अगली वृद्धि की उम्मीद है।


एनजॉयमैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार सरकार ने सभी स्कूल-कोचिंग को खोलने का किया ऐलान..सिनेमा हॉल व मॉल को भी खोलने की दी अनुमति।


बिहार सरकार ने कोरोना के मामलों के तेजी से गिरावट को देखते हुए अनलॉक 5 की गाइडलाइन का एलान कर दिया है. सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. सरकार की ओर से विस्तृत जानकारी साझा की गई है. नीतीश सरकार ने अलग-अलग चरणों में स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. पहली कक्षा से लेकर स्नाकोत्तर तक के शिक्षण संस्थानों को डिफरेंट फेज में ओपन करने का डिसीजन लिया है.बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गए. बिहार में कोरोना की चेन टूटने के बाद स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया गया है. स्कूलों के साथ ही सिनेमा हॉल और मॉल को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है.लेकिन ध्यान रहे कि सरकार ने मंदिर-मस्जिद समेत तमाम धार्मिक स्थलों को 25 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है.सरकार की ओर से जारी अनलॉक5 की गाइडलाइन 7 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू रहेगा. सरकार ने कहा कि सभी प्रकार के कॉलेज और तकनीकी संस्थान, नौवीं क्लास से लेकर बारहवी कक्षा तक के विद्यालय कुल छात्रों की पचास फीसदी उपस्थिति के साथ और एक दिन बीच कर खोले जा सकेंगे.7 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. जबकि पहली क्लास से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे. इन स्कूलों को भी 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ ही खोलने का आदेश दिया गया है.इससे पहल सभी विद्यालयों में साफ-सफाई और सेनिटाइज किया जाएगा. गौरतलब हो कि पिछली बार 11वीं से 12वीं तक की अनुमति दी गयी थी. कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति जनजाती आवासीय विद्यालय और कर्पूरी छात्रावासों का संचालन अनुमान्य होगा.सरकार ने स्कूल खोलने के साथ-साथ कोचिंग खोलने को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने दसवीं क्लास से ऊपर के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग को खोलने की इजाजत दी गई है. सरकार ने कहा कि कंपटीशन की तैयारी करा रहे कोचिंग संचालक कुल छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ अल्टरनेट डे यानी कि एक दिन बीच कर खोल सकते हैं.



अन्य किसी भी प्रकार के कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.सभी दुकाने एवं प्रतिष्ठान सामान्य रूप से साप्ताहिक बंदी के साथ संध्या सात बजे तक खुल सकेगी. दुकानों और प्रतिष्ठानों में केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्तियों को ही कार्य करने की अनुमति होगी. सभी दुकानों प्रतिष्ठानों को अपने यहां कार्यरत कर्मियों की सूची टीकाकरण की स्थिति के साथ स्थानीय थाने को देनी होगी.सार्वजनिक परिवहन में 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति होगी. पहले पचास प्रतिशत था. खड़े होकर या बस की छत पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. सिनेमा हॉल कुल दर्शकों की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग के साथ संध्या 7 बजे तक खुल सकेंगे. शॉपिंग मॉल एक दिन बीच कर अल्टरनेट डे संध्या 7 बजे तक खुल सकेंगे. कोरोना के तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा.



गौरतलब हो कि बिहार में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई है. बिहार के पटना शहर में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार सुधर रही है. अगर वर्तमान के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में रोजाना पांच से सात मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अगर यही रफ्तार रही तो पटना जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेगा.पीएमसीएच हॉस्पिटल कोरोना मुक्त हो गया है. जबकि आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और एम्स अस्पताल में सिर्फ 16 ही कोरोना के मरीज बच गये हैं. इनमें 12 आइजीआइएमएस, दो एम्स और दो एनएमसीएच अस्पताल में कोविड के मरीज भर्ती हैं. इनका इलाज जारी है.

Read More»

thumbnail

अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनीं रूपा मिश्रा, "निरहुआ के दीवाने" के निर्देशन के लिए मुरली लालवानी अनुबंधित ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनीं रूपा मिश्रा, "निरहुआ के दीवाने" के निर्देशन के लिए मुरली लालवानी अनुबंधित ...



ढेर सारी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराने के बाद अब अभिनेत्री रूपा मिश्रा फ़िल्म निर्मात्री भी बन गई हैं। जहां निर्देशक मुरली लालवानी की फ़िल्म तेजस्विनी यादव आईपीएस रिलीज के लिए तैयार है, वहीं मुरली लालवानी को बतौर निर्देशक रुपा मिश्रा ने अनुबंधित किया है।

 गौरतलब है कि रूपा मिश्रा फ़िल्म तेजस्विनी यादव आई पी एस की मुख्य

नायिका हैं जो मुरली लालवानी के निर्देशन में इस फ़िल्म में टाइटल रोल कर रही हैं। अब रूपा मिश्रा ने अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया है और ''महादेव प्रोडक्शन हाउस''  के बैनर तले आने वाली पहली फ़िल्म ''निरहुआ के दीवाने''  के लिए मुरली लालवानी को डायरेक्टर के रूप में साइन किया है। फ़िल्म का टाइटल बेहद यूनिक है तो इसकी कहानी भी काफी रोचक होने वाली है। फ़िल्म के मुख्य नायक अनिल सागर होंगे जबकि चन्दन का भी फ़िल्म में अहम रोल होगा।

रूपा मिश्रा के हाथों चेक लेते हुए मुरली लालवानी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और लिखा है कि "दोस्तो आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। लखनऊ में आते ही हमारी फ़िल्म तेजस्विनी यादव आई पी एस की नायिका रूपा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन ''महादेव प्रोडक्शन हाउस'' की आने वाली प्रथम फ़िल्म ''निरहुआ के दीवाने'' के लिए मुझे डायरेक्टर के तौर पे साइन किया है। मैं दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ रूपा मिश्रा को, जिन्होंने मुझे एक अच्छी कहानी को डायरेक्ट करने का मौका दिया है। साथ ही आज फ़िल्म के मुख्य नायक अनिल सागर से भी मुलाकात हुई। साथ ही चंदन जी भी फ़िल्म के साथ जुड़े है एक बड़ी भूमिका के में। दोस्तो जल्द एक बेहतरीन कहानी लेके मिलेंगे। आप अपना प्यार स्नेह बनाये रखे। रूपा मिश्रा आपने मुझपर भरोसा किया इसके लिए शुक्रिया।"

आपको बता दें कि लेखक निर्देशक मुरली लालवानी की भोजपूरी फ़िल्म "तेजस्विनी यादव आईपीएस" रिलीज के लिए तैयार है। वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी की फ़िल्म आर्मी के सेकंड शेड्यूल की तैयारी भी की जा रही है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिलकर किये आर्थिक मदद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिलकर किये आर्थिक मदद ....



16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के लिए  लोगों से भी मदद करने की गुहार लगाई गुंजन सिंह ने


पटना, बिहार : सिर्फ 10 महीने का मासूम बच्चा अयांश एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया है। स्पाइनल मस्कुलर स्ट्राफी बीमारी से पीड़ित है। अयांश को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन एक डोज की जरूरत है। यह खबर सुनकर भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह अयांश से मिलने पहुंचे, आर्थिक मदद किये और लोगों से अपील किया कि जिससे जितना संभव हो बच्चे के इलाज के लिए मदद करे ताकि 16 करोड़ की व्यवस्था हो जाए और उस बालक को वह इंजेक्शन लगाया जा सके, जिससे उस मासूम की जान बच सके।


अयांश की जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर जो भी राशि चाहें, वह भेज सकते हैं. -

 

नाम- Aayansh singh 

खाता संख्या- 5121176175

IFSC - CBIN0282384 

बैंक का नाम - Central Bank of India


Google Pay No.  9431089721

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अंकुश राजा का बोलबम गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अंकुश राजा का बोलबम गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने ...




सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा का नया भोजपुरी बोलबम वीडिय गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे ख़ूब पसन्द किया जा रहा है।


Link -

https://youtu.be/gbQyJi5MQkw


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस बोलबम गाने को अंकुश राजा ने अपनी विशेष शैली में गाया है। अंकुश राजा के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। अंकुश राजा खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। गाने का फिल्मांकन काफी रिच किया गया है, जिसे मनोरम लोकेशन पर फिल्माया गया है। गीत लिखा है गर्दा सियाडीय ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। गार्जियन लखन बाबा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोबाइल पैकेट मार को बिजय हाट हटिया में धर दबोचा विजय हॉट हटिया में रविवार के शाम करीबन 5:00 बजे नेमुआ गांव निवासी राजेश जी ने सब्जी ले रहे थे इसी बीच एक पैकेट मारने उनके पैकेट से मोबाइल खींच लिया जब पैकेट मार्को देखने लगा तो मोबाइल क्यों है सब्जी बेचने वाले के डलिया में गिरा दिया और भागने लगे लेकिन राजेश जी भी कहां उसको छोड़ने वाले थे वह भी दूसरी तरफ से उसको खदेड़ कर पकड़ लिए जब पैकेट का गांव पूछने लगा तो वह बोलने लगा हम कुछ नहीं लिए हैं हम कोई गलती नहीं किए हैं फिर राजेश जी ने उसे पकड़कर हटिया मालिक के पास ले आया और हटिया मालिक अभिनाश सिह जी को सौंप दिया वही mobile चोर को देखने के लिए पूरी मार्केट टूट पड़ा और सभी मार्केट वाले बोलने लगे इसे 10 मिनट के लिए बाहर निकाल दीजिए फिर खुद का खुद सब बता देगा पूरा मार्केट एक तरफ आग बबूला होकर बोल रहा था जिसे देखकर हटिया मालिक ने बाराहाट थाना को फोन कर सूचना दे दिया मौके पर पहुंचकर बाराहाट प्रशासन मोबाइल चोर को अपने कब्जे में ले लिया और पूजा आंच करने लगा वही जांच पड़ताल करते समय यह पता चला की ऐसे कितना मोबाइल मार्केट में सफाया कर दिया है इसके पहले भी एक और मोबाइल पैकेट मार पकड़ा गया था उसे भी बाराहाट प्रशासन को सौंप दिया गया था लेकिन चोरों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है पैकेट मार से उसका एड्रेस पूछने पर जहां कहां का नाम बता दे रहा था सही पता नहीं बताया जा रहा था काफी पैकेट मार बिजय हाट और पुंसिया मार्केट में घूमने लगा है ब्रजेश कुमार मंडल बियोरो रिपोर्ट बांका


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुजफ्फरपुर पटना मार्ग पर नायक मेडिकल हॉल दवाखाना का हुआ उद्घाटन समारोह।


मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर रामदयालु चौक के समीप मलंग स्थान के पास नायक मेडिकल हॉल का आज धूमधाम से हुआ शुभारंभ।


आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर रामदयालु के पास बाबा मलंग स्थान का मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है ठीक उसी मंदिर के समीप आज नायक मेडिकल हॉल का शुभारंभ किया गया इस मौके पर सकरा बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्जुन राम व महंथ मनियारी के समाज सेवी प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन समारोह।



उद्घाटन समारोह के मौके पर नायक मेडिकल हॉल के प्रबंधक ने बताया कि यह आमजनों के लिए उचित कीमत पर सभी तरह की दवाइयों की उपलब्धता रहेगी इससे आमजनों को छोटी-छोटी दवाइयों के लिए बाजार का रुख नहीं करना पड़ेगा और लगभग आमजनों के सारी सेवा यही मुहैया कराई जाएगी ।इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित समाज सेवी गोविंद शर्मा, संतोष कुमार ,अनिल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 सावन की दूसरी सोमवारी पर एसडीआरएफ तैनात ।

आज सोमवार को गंगा स्नान करने आए शिव भक्तों झारखंड और बिहार से सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों को भीड़ देखी गई बरारी घाट पर, एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में, विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू राहत बचाव में कार्य में लगी हुई है। मुख्य रूप से नवगछिया में महादेवपुर घाट, सुल्तानगंज में अजनैबी नाथ घाट, जहाज घाट, और भागलपुर में बुढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट मुसहरी घाट शिर्डी घाट, विक्रमशिला पुल घाट,  सबौर घाट, इत्यादि पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर रही है।

 जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर के आदेशानुसार रेस्क्य राहत बचाव कार्य में टीम लगी हुई है‌। सहयोगी कर्मी एसआई यादव लाल शर्मा, सिपाही संजीव कुमार, सिपाही विक्रम कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही राजीव रंजन सिपाही मिथिलेश कुमार, गोताखोर चंदेश्वर माझी, गोताखोर रवि शंकर झा, इत्यादि एसडीआरएफ सहयोगी कर्मी तैनात ।‌।

Read More»

thumbnail

बढ़ती महंगाई को लेकर देसी स्टार समर सिंह ने गाया गाना "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम", कहा - मछली से महंगा कड़वा तेल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बढ़ती महंगाई को लेकर देसी स्टार समर सिंह ने गाया गाना "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम", कहा - मछली से महंगा कड़वा तेल ....





भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपने फैन्स के लिए नए नए कॉन्सेप्ट्स पर गीत लेकर आते रहते हैं।  रोपनी के इस सीजन में समर सिंह एक रोपनी स्पेशल सांग "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम" लेकर आए हैं। सुपरस्टार समर सिंह का यह बहुत मस्त रोपनी गीत का वीडियो समर सिंह ऑफिसियल से रिलीज होते ही लोकप्रिय हो रहा है। गाने में बढ़ती महंगाई का भी जिक्र किया गया है। उनकी पत्नी उनसे शिकायत करती हैं कि रोज़ रोज़ दाल चावल अब नहीं खाया जाता किसी दिन रोपनी में मछली ले आईए। इसपर समर सिंह अपना माथा पकड़ लेते हैं कि मछली से ज़्यादा महंगा आजकल कड़वा तेल हो गया है। गाने में लुंगी डांस करते समर सिंह को लोग ख़ूब लाइक कर रहे हैं।

गाने का पोस्टर और टीज़र  सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया था और लोग इसके फुल वीडियो का इंतजार कर रहे थे। अब सांग देखकर लगता है कि यह एक लाजवाब गाना है। गाने में समर सिंह की ऎक्ट्रेस एकता गुप्ता भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सांग में बहुत कुछ स्पेशल है। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=SP_Jq0jgeAU


इस रोपनी गाने को लेकर समर सिंह भी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि चलते हैं ग्रामीण क्षेत्र में। रोपनी स्पेशल गीत "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम" रिलीज हो गया है। 

इस सांग में ऎक्ट्रेस एकता गुप्ता गाते हुए कहती हैं "रोज़ रोज़ निक नइखे ये दाल भात अचरिया बलम, कहिया रोपनी में ले अवता मछरिया बलम।"तब समर सिंह गाते हैं "मछरी से महंगा बा कड़वा तेल।"

इस गीत को समर सिंह और कविता यादव ने आवाज दी है। संगीतकार एडीआर आंनद हैं। गीत आलोक यादव का है। वीडियो निर्देशक गोल्डी जयसवाल व बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा, कोरियोग्राफर सन्दीप राज और मैनेजर अफजल शाह है। परिकल्पना पंकज सोनी की है। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top