thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ● *परैया प्रखंड अंतर्गत जल जीवन हरियाली योजना के तहत विभिन्न अवयवों का स्थल निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया*



गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


● *ए०ई०एस०/ जे०ई० बीमारी से बचाव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं हैं दुरुस्त*

● *सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परैया प्रखंड के ग्रामीणों से रूबरू होकर लिया गया फीडबैक*

● *कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंतिम घर तक पहुंच रहा है नल जल योजना का पानी*

             गया, 17 जून, 2021, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा परैया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय के उपस्थिति पंजी के अनुसार उपस्थित कर्मियों का मिलान किया तथा जो कर्मी अनुपस्थित पाए गए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।

    बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के संबंध में प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा परैया से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष परैया प्रखंड में 14700 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके एवज में परैया प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल मिलाकर 20000 पौधा लगाने की तैयारी की जा रही है। पौधा लगाने हेतु 3600 गड्ढे खोदे जा चुके हैं। जिला पदाधिकारी ने गड्ढा खोदने में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि मॉनसून सीजन में ही निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत पौधारोपण का कार्य पूर्ण किया जा सके। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा यह भी बताया गया कि रिचार्ज वोरेबल 75 अब तक पूर्ण हो चुका है। रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग में काम प्रगति को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी सरकारी विद्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्रों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष परैया प्रखंड अंतर्गत 156 यूनिट पौधारोपण का कार्य किया गया था। परैया प्रखंड अंतर्गत कुल 9 पंचायतों में 46 नए जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य कराया जा चुका है। 380 सोख्ता का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मनरेगा के तहत कुल 80 पशु कैटल शेड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कुआं के जीर्णोद्धार की समीक्षा में बताया गया कि 103 कुआं का जीर्णोधार कार्य प्रगति में है। 

    प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कैश बुक समीक्षा में जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि  प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय का कैश बुक अद्यतन संधारित नही है। जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के नाजिर का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निदेश दिया कि वैसे बैंक खाता जो प्रयोग में नहीं है, उसे अविलंब बंद करें। परैया प्रखंड अंतर्गत मास्क वितरण के संबंध में बताया गया कि 126000 मास्क ग्रामीणों के बीच बांटा जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय जीविका के पदाधिकारी को कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लेने हेतु आम जनों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। 

   इंदिरा आवास की समीक्षा में बताया गया कि 128 लाभुकों को वर्तमान वर्ष में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने इंदिरा आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा संबंधित कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। 

    नल जल योजना की समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परैया प्रखंड अंतर्गत 132 वार्ड में से कुल 127 वार्ड में नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष वार्डो में कार्य प्रगति पर है।

  अंचल कार्यालय की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को अंचल कार्यालय का विस्तृत जांच करने  तथा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

   इसके उपरांत उन्होंने *करहट्टा पंचायत के सुढ़नी गांव का निरीक्षण* किया। नल जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार का निरीक्षण किया। उपस्थित ग्रामीणों से पानी मिलता है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त किया। कई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि टोला के अंतिम घरों तक पानी पहुंच रहा है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायती राज के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि नल जल योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है, इस पानी कनेक्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोटर नहीं लगाया जाए यह ध्यान रखें, यदि कोई व्यक्ति नल जल योजना के तहत अपने घरों में मोटर लगाते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। इसके उपरांत उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली योजना के तहत प्रत्येक महीना अनाज की आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की जानकारी, समुदायिक भवन इत्यादि के बारे में ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि *कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु आप सभी ग्रामीण टीका लेने में बढ़-चढ़कर भाग ले।* आपके पंचायतों में टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। जीविका दीदी, एएनएम आशा से संपर्क कर अनिवार्य रूप से टीका लेकर अपने पूरे गांव को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाएं। कोविड-19 टीका लेने से कोरोना हारेगा परैया प्रखंड जीतेगा तथा पूरा बिहार कोरोना संक्रमण पर विजय पाएगा।

    इसके उपरांत सहायक समाहर्ता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल जाने वाले मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को 15वे वित्त आयोग के तहत सड़क निर्माण करवाने का सख्त निर्देश दिया तथा अंचलाधिकारी को 15 दिनों के अंदर संबंधित सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने के बचाव, सांप काटने के बचाव की दवा, ए०ई०एस०/ जे०ई०  सहित अन्य सभी दवाएं पर्याप्त संख्या में उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस खराब रहने की बात बताई गई। जिला पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया।

  अंत में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को  ई किसान भवन में 1 महीने के अंदर अपना आवास शिफ्ट करने का निर्देश दिया ताकि विधि व्यवस्था ससमय संधारित किया जा सके।

   निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला मंडी पुलिस का नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके अंतर्गत मंडी पुलिस को पधर क्षेत्र में चरस माफिया के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 8.490 किलोग्राम चरस के साथ अवैध शराब भी बरामद की गई है। मामले डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी,मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट-3 के प्रभारी कमलेश कुमार और एसएचओ पुलिस थाना पधर अनिल कुमार ने टीम सहित गुप्त जानकारी के आधार पर गांव चौकी,उपतहसील कटौला में आरोपी प्रेम सिंह के घर दबिश दी।

इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी के घर से 8.490 किलोग्राम चरस और 24 बोतलें देसी शराब,12 बोतल बीयर तथा 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। वहीं पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान आरोपी से 49700 रुपए भी बरामद किए गए। इसके उपरांत पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेम सिंह ने अपने सहयोगी गुलाब सिंह पुत्र धर्मदास का भी शामिल होना बताया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पधर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 14/06/2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा धोरैया प्रखंड अंतर्गत चंदाडीह पंचायत के पारोहाट स्थित बाबा भूमफोड़ नाथ महादेव महादेवा में स्वक्षता अभियान चलाया गया जिसमे मंदिर की साफ सफाई वृक्ष रोपण आदि कार्य किया गया और साथ साथ मंदिर के पुजारी और आए हुए भक्त जनों से उनकी समस्या पर बात चीत किया गया जिसमे आए भक्त जनों का कहना था की ये मंदिर बांका जिला के बहुत बड़ा परिसर में हैं और मुख्य सड़क धुरैया पुंसियां मार्ग से लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है बहुत बड़ा धार्मिक स्थान है जो भी भक्त सच्चे मन से आते है उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है यहां पर अपरूप ही महादेव का खुदाई में शिवलिंग मिला था जो खुदाई में कुछ भाग कटा हुआ है बस दुःख की यह बात है की आज तक किसी ने यहां आने वाली सड़क को पक्की करण का कोई ध्यान नही दिया गया जिससे वर्षा के दोनो में कीचड़ बहुत हो जता हैं जिससे आने वाले सभी भक्त जनों को काफी दिक्कत होती हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह श्री ऋषि जी,धोरैया खण्ड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, शारीरिक प्रमुख ब्रजेश जी, सागर, रवि, सम्राट सोनी, रूपेश एवं अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया  

बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 

 कैमूर बिहार प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के बिहार प्रदेश महासचिव मनोनीत हुए पत्रकार एवं अधिवक्ता संतोष कुमार चतुर्वेदी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अध्यक्ष माननीय श्री अनिल कुमार जी के निर्देशानुसार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री ईश्वर सिंह नेगी जी के नेतृत्व में श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी अधिवक्ता एवं पत्रकार को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान भारतवर्ष में बिहार प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय संघ। योजक ने आशा व्यक्त की है कि श्री चतुर्वेदी जी अपने दायित्व के साथ नागरिकों की सेवा करने में सक्षम होंगे। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना, जागरूकता अभियान भारतवर्ष संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है जिसके चेयरमैन है श्रीमती सीमा रानी जी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से सुरेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट




भारतीय मजदूर संघ, जिला इकाई भागलपुर 


          कोविड संक्रमण के लगातार प्रसार और इससे काफी संख्या में आमजनों के असामयिक निधन और अपूरणीय क्षति के बीच इससे बचाव के लिए आमजनों को प्रेरित करने के लिए भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई भागलपुर द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक से स्टेशन चौक के बीच राहगीरों, रिक्शाचालकों, दुकानदारों आदि के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए मास्क, दस्ताने, सैनेटाइजर, साबुन आदि का दैनिक जीवन में उपयोगिता से अवगत कराते हुए मास्क, दस्ताना, सैनेटाइजर, साबुन आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ कोरोना की इस विषम परिस्थिति में आमजनों की सुरक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयत्नशील है, जिला मंत्री चितरंजन पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी सामाजिक जुडाव के वचनबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष डाॅ शेखर गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ सामाजिक, राजनैतिक संगठनों को भी कोरोना की इस लडाई में आगे आना चाहिए, कोरोना के विरुद्ध लडाई में हर किसी को तत्पर होना होगा। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ भवन एवं पथ निर्माण के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, संजय जी, प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनोज रजक, बासुदेव जी, महिला शिक्षिका प्रमुख शालिनी कुमारी, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के सचिव राकेश पटेल आदि उपस्थित थे।

-- चितरंजन पाण्डेय, जिला मंत्री,

भारतीय मजदूर संघ, भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण*


मुख्य बिन्दु-

• स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट

छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए।

• स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को

काफी बढ़ावा मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

पटना, 16 जून 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का

प्रस्तुतीकरण दिया गया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती वंदना किनी ने प्रस्तुतीकरण

के माध्यम से बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में

प्रस्तावित विधेयक पर विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके कुछ बिन्दुओं पर और गहन विचार-

विमर्श करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इस

पर गहन विचार-विमर्श एवं स्थल भ्रमण कर पुनः प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि जब से

हमलोगों को काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य करने के साथ-साथ खेलों को

प्रोत्साहित करने के लिये भी कई कदम उठाये गये हैं। राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट

स्टेडियम बनाया जा रहा है। राजगीर में स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जा रहा है, जहाँ

खेलों में अभिरूचि रखने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा और स्पोर्ट्स के विभिन्न आयामों

की जानकारी दी जायेगी। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी

बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं

के लिए आरक्षित की जाए। इससे स्पोर्ट्स की तरफ छात्रायें और अधिक प्रेरित होंगी और उनकी

संख्या भी बढ़ेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल

कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल

सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद,

उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, कला, संस्कृति एवं युवा

विभाग के मंत्री श्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर

सुबहानी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की

अपर मुख्य सचिव श्रीमती वंदना किनी सहित अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कैमूर से संतोष कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट।

 


विशेष टीकाकरण अभियान अंतर्गत प्रखंड रामपुर में 500 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। उक्त लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 1060 लोगों को टीकाकरण किया गया। प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर द्वारा लगभग सभी निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन हेतु लोगों को मोटिवेट भी किया गया। प्रखंड के लोगों ने विशेष टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सभी जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी इत्यादि के सामूहिक प्रयास से यह लक्ष्य प्राप्त करना संभव हो सका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राऊडी स्टार प्रेम सिंह यूपी के देवरिया जिले में श्रुति राव के साथ कर रहे अपने फ़िल्म की शूटिंग ....


----------------------------------------------------------------------------

भोजपुरी में  'पंगेबाज' एक्टर के नाम से मशहूर अभिनेता प्रेम सिंह जल्द ही प्रोड्क्शन नंबर 1 जल्द ही नजर आयेगे, जिसकी शूटिंग यूपी के बलिया जिले में चल रही है. इस फ़िल्म में श्रुति राव उनके अपोजिट नज़र आएंगी.  इस फिल्म को अजय कुमार झा निर्देशित करेंगे. लेकिन फिलहाल वे आने कोलकाता स्थित आवास पर ही फिल्म को लेकर खूब सारी तैयारियां कर रहे हैं. जीम में पसीने बहा रहे और जमकर डांस भी कर रहे हैं. प्रेम सिंह ने ये जानकारी खुद ही दी. 


बिहार की माटी से आने वाले अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया कि वे अप्रैल में अपनी फिल्म समय होला बलवान की शूटिंग को लखनऊ गये थे, जो कैंसिल हो गयी. उसके बाद सनेहिया टूटे आ और पंगेबाज 2 भी कैंसिल हो गयी, जिसके बाद वे कोलकाता चले गये थे. कोरोना की वजह से उनकी फिल्मों को शूटिंग का परमिशन नहीं मिला. लेकिन अब वे फिर से फिल्म की शूटिंग की ओर लौट रहे हैं. 


उन्होंने बताया कि कोरोना काल में चाँद जैसन दुल्हिन हमारा को लोगों ने खूब पसंद किया गया. गुंजन पंत के साथ काम करके बहुत कुछ सिखने को मिला. उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म जान हमारा और पंगबाज भी खूब पसंद की गयी. अभी मेरी फिल्म आरजू, सिया 420, अजनबी, हमरे बाबु जी की बहिनिया आने वाली है, जिससे काफी उम्मीदे हैं.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भभुआ कोर्ट परिसर में भवन की नहीं होगी कमी - जमा खान  बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद जमा खान ने प्रेस को बताया कि भभुआ कोर्ट परिसर अब भवन की कमी नहीं होगी माननीय मंत्री ने बताया कि 20 कोर्ट भवन (G + 5 )  हाजत भवन( G+1) सुविधा भवन ( G + 4) का निर्माण सरकार कर रही है जिसका लागत 50 करोड़, 69 लाख ,62 हजार रुपए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है  माननीय मंत्री ने बताया कि शपथ लेने के बाद उसी समय मैंने मुख्यमंत्री जी से एवं विधि मंत्री जी से आग्रह किया था उक्त प्रस्ताव को कैबिनेट लाकर इसकी स्वीकृति दी जाए आदरणीय मुख्यमंत्री जी एवं विधि मंत्री जी ने जल्द ही इस प्रस्ताव को लाया और कैबिनेट के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई कैमूर के बेटा होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं एक एक विकास के बिंदु पर नजर रखता हूं एवं भगवान रूपी जनता को कहीं कष्ट न हो इसके लिए मैं दिन-रात लगा रहता हूं, आपका सेवक, कैमूर का बेटा , जमा खान

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सात जून को हुई हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार


समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद एवं जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी के भाई एवं सीएसपी संचालक सुनील कुमार से लूट एवं हत्या मामले में समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 7 जून को सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा कॉलेज के पास दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक सुनील कुमार से रुपए लूट लिए थे एवं उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी एवं पुलिस और कानून व्यवस्था पर लोग खुलेआम सवाल उठाने लगे थे घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को भी कई घंटों तक जाम कर रखा था जिसके बाद एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया था।घटना के बाद से ही त्वरित कार्रवाई में जुटी समस्तीपुर पुलिस की टीम ने घटना में शामिल पांच में से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना में इस्तेमाल किए गए दो बाइक में से एक बाइक को भी बरामद कर लिया है पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी सुबह 9:30 बजे से ही उजियारपुर थाना क्षेत्र के गाछी में इकट्ठा हुए थे एवं सीएसपी संचालक का बैंक से आने का इंतजार करने लगे थे जिसके बाद दिन में करीब 1:30 बजे सीएसपी संचालक बैंक ऑफ इंडिया से ₹360000 निकाल कर अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने झखरा कॉलेज से आगे रुपए से भरा बैग छीन लिया और भागने के दौरान अपराधियों से छीना झपटी करने में गोली चला दी जिससे सीएसपी संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है एवं सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है घटना में संलिप्त अपराधी जो सहयोगी की भूमिका निभा रहा था वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर ग्राम निवासी शंभू कुमार झा का पुत्र राहुल कुमार झा हैं एवं दूसरा अपराधी जो घटनास्थल पर मौजूद था वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर झाजी टोल ग्राम निवासी स्वर्गीय मनोज झा का पुत्र दीपक झा एवं तीसरा अपराधी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र निवासी महेश राय का पुत्र राहुल कुमार जबकि चौथा अपराधी जो सहयोगी की भूमिका निभा रहा था उसकी पहचान राम सागर झा के पुत्र शंभू कुमार झा के रूप में हुई है पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लूटपाट प्रयोग की गई मोटरसाइकिल घटना के दौरान अपराधियों द्वारा पहना हुआ कपड़ा मृतक सुनील कुमार का बैग जिसमें उनका पैसा आधार कार्ड एवं सेंट्रल बैंक का चेक बुक था इसके साथ ही पुलिस ने लूट की गई पैसों में से ₹20000 की रकम दो देसी कट्टा तीन कारतूस एवं घटना में उपयोग किया गया दो मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है।


वाईट-सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार


Read More»

thumbnail

अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान निर्माता श्रेय श्रीवास्तव ने मनाया जन्मदिन, लांच किया म्यूजिक कम्पनी तारारमपम इंटरटेनमेंट .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान निर्माता श्रेय श्रीवास्तव ने मनाया जन्मदिन, लांच किया म्यूजिक कम्पनी तारारमपम इंटरटेनमेंट .....


मुंबई,16 जून। आज शाम गोरेगांव (वेस्ट) में खुशी क्रिएशंस एंड कम्युनिकेसंस के कार्यालय में बड़ी धूमधाम से निर्माता श्रेय श्रीवास्तव जी का जन्मदिन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज के ही दिन अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रेय श्रीवास्तव जी ने अपनी नई म्यूजिक कंपनी "तारारमपम इंटरटेनमेंट" के नाम से लांच किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और शाम यादगार हो गई।


इस अवसर पर निर्माता मोहम्मद फसीह, सीनियर डी ओ पी नजीब खान, निर्देशक दिनकर कपूर (KD), अभिनेता अवधेश मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, राजीव निगम, दीपक भाटिया, सुधींद्र सुभाष वर्मा, अभिनेत्री आकांक्षा कपूर, जोया खान के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोगों ने मिलकर इस दिन को यादगार बना दिया।


श्रेय श्रीवास्तव जी ने बताया कि अपने देश में, अपने प्रदेश में कई गुणी कलाकार हैं जो बहुत अच्छे गायक हैं, उनके साथ साथ नए और अच्छे गायकों को भी प्रोत्साहित करेंगे और अपनी म्यूजिक कंपनी के माध्यम से उनकी आवाज को दुनिया के सामने लाएंगे। इनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉ. सतीश के श्रीवास्तव प्रस्तुत "जान लेबू का" का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है, जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज टाइगर, अक्षरा सिंह, महिमा गुप्ता, जोया खान, शंकर मिश्रा, जफर खान, राजीव निगम, दीपक भाटिया, सुधींद्र सुभाष वर्मा तथा अन्य कलाकारों ने अपनी अदायगी से फिल्म को जानदार बना दिया है।

फिल्म का छायांकन मनोज कुमार ने किया है जबकि संगीत दिया है ओम झा ने। फिल्म के निर्देशक हैं दिनकर कपूर (KD) जी। पूर्ण पारिवारिक और भरपूर  मनोरंजन से परिपूर्ण है "जान लेबू का" । फिल्म "जान लेबू का" के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला।

पार्टी में ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, अभिनेता संतोष पहलवान, अभिनेता देव के अलावा अन्य कई गणमान्य लोगों ने पार्टी की शोभा बढ़ाई।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail

खेसारी लाल यादव के साथ एक बार फिर गर्दा उड़ाने आ रही हैं पाखी हेगड़े .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारी लाल यादव के साथ एक बार फिर गर्दा उड़ाने आ रही हैं पाखी हेगड़े ..... 



हिट और हॉट जोड़ी का बवाल वीडियो सांग "नाच की मल्किनिया" जल्द होगा आउट



भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े की हिट और हॉट जोड़ी यूटयूब पर एक बार फिर गर्दा उड़ाने आ रही है। इस जबरदस्त जोड़ी के दो धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान और 'बंगालनियां' से तहलका मचा दिया है. और अब एक और धमाका लेकर दोनों सितारे जल्द आ रहे हैं जिसका नाम है "नाच की मल्किनिया"। सोशल मीडिया पर पाखी हेगड़े ने खेसारी लाल यादव के साथ अपनी एक बवाल फ़ोटो शेयर की है जो खूब पसंद की जा रही है। इस तस्वीर में पाखी हेगड़े किसी एंजेल से कम नहीं लग रही हैं वहीं खेसारी लाल दाढ़ी, चश्मे और चैन के साथ एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की यह जोड़ी सुपर हिट है। इस तस्वीर के साथ पाखी हेगड़े ने लिखा है "क्या आप लोगों को मेरे अगले सांग का इंतजार है? 

खुशखबरी यह हैं कि अब इंतजार खत्म होगा। तो हमारा शानदार सांग नाच की मलकिनी जल्द आ रहा है। आप सभी का इंतज़ार अब होगा ख़त्म। वीडियो सांग “नाच की माल्किनिया" आपके बीच बहुत जल्द पेश होगा। क्या आपलोग उत्साहित हैं, मैं तो बहुत एक्साइटेड हूँ। खेसारी लाल यादव, इस खूबसूरत मौके के लिए आपका बहुत शुक्रिया। अपनी टीम में मुझे शामिल करने के लिए आभार।"

पाखी हेगड़े और खेसारी लाल यादव के फैन्स इस गाने का अभी से इंतजार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं।एक फैन ने कमेंट किया "सबसे बड़ा ब्लास्ट गाना जल्द आ रहा है।" वहीं एक और फैन ने लिखा "बहुत ही प्यारी जोड़ी है आप दोनों की सुपर से भी ऊपर।"

आपको बता दें कि जब पाखी वर्षों बाद भोजपुरी गाने में नजर आईं थी और लोगों ने उन के डांस को खूब एन्जॉय किया। अब एक बार फिर ये जोड़ी अपना जादू लोगों पर चलाने आ रही है. खेसारी लाल यादव के साथ पाखी के हालिया दोनो गानो ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज पाए हैं अब लोगों को हैट्रिक का इंतजार है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

देसी स्टार समर सिंह का दिखा सिंघम अवतार फाइटर किंग के टीजर में ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देसी स्टार समर सिंह का दिखा सिंघम अवतार फाइटर किंग के टीजर में ......



भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता एवं देसी स्टार समर सिंह नें अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली भोजपुरी फिल्म ’फाइटर किंग’ का टीजर लांच किया, जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। वे सिंघम अवतार में मारधाड़ करते हुए दिखे हैं। उनके एंग्रीयंगमैन के रूप में फ़िल्म ’फाइटर किंग’ के टीजर को यूट्यूब पर लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। 

भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में अभिनेता समर सिंह, साउथ फिल्मों के अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं।

फिल्म में समर सिंह का रौद्र रूप में दिख रहे हैं। टीजर में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है। 


इस मौके पर समर सिंह ने कहा, ’’मेरे फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है। हाल ही में मेरी फिल्म ’फाइटर किंग’ का टीजर लांच किया गया, जिसे दर्षक पसंद कर रहे हैं, इसके लिए आभारी हूं। इस फिल्म में मेरी अलग भूमिका है, जिसे लोग दंग रह जाएंगें।’’ 

समर सिंह की पिछली फिल्म ’विनाशक’ को भी लोगों ने पसंद किया था। 

समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं। इस फिल्म के निर्देषक संजीव श्रीवास्तव है जबकि संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। 

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। फिल्म में एक्शन के अलावा फिल्म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है।

संवाददाता-शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top