आज दिनांक 14/06/2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा धोरैया प्रखंड अंतर्गत चंदाडीह पंचायत के पारोहाट स्थित बाबा भूमफोड़ नाथ महादेव महादेवा में स्वक्षता अभियान चलाया गया जिसमे मंदिर की साफ सफाई वृक्ष रोपण आदि कार्य किया गया और साथ साथ मंदिर के पुजारी और आए हुए भक्त जनों से उनकी समस्या पर बात चीत किया गया जिसमे आए भक्त जनों का कहना था की ये मंदिर बांका जिला के बहुत बड़ा परिसर में हैं और मुख्य सड़क धुरैया पुंसियां मार्ग से लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है बहुत बड़ा धार्मिक स्थान है जो भी भक्त सच्चे मन से आते है उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है यहां पर अपरूप ही महादेव का खुदाई में शिवलिंग मिला था जो खुदाई में कुछ भाग कटा हुआ है बस दुःख की यह बात है की आज तक किसी ने यहां आने वाली सड़क को पक्की करण का कोई ध्यान नही दिया गया जिससे वर्षा के दोनो में कीचड़ बहुत हो जता हैं जिससे आने वाले सभी भक्त जनों को काफी दिक्कत होती हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह श्री ऋषि जी,धोरैया खण्ड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, शारीरिक प्रमुख ब्रजेश जी, सागर, रवि, सम्राट सोनी, रूपेश एवं अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया
बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: