thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई 




मुज़फ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बैंक रोड इलाके में डायन का आरोप लगाकर एक महिला की पिटाई कर दी गई। बीच बचाव में आए पति समेत अन्य लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में पति ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में मोहल्ले के दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है।

आवेदन में कहा कि आरोपित के घर के एक सदस्य की तबीयत लगातार खराब रहती है। इसके लिए उनकी पत्नी को डायन बता आरोपितों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। दो दिन पूर्व आरोपितों ने मिलकर उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रक चालको से अवैध वसूली के मामले में सदर थाना की पुलिस पर गिरी गाज ।


 


मुज़फ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ्फरपुर सदर थाना पुलिस का कारनामा एक बार फिर कैमरे में कैद होने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच के बाद उक्त पुलिस पदाधिकारी पर गिरी गाज.


बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था और वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि ट्रक चालको से पुलिस की गाड़ी अवैध वसूली करते हुए साफ नजर आ रही है उस वीडियो में दावा किया गया था कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के पताही चौक के पास की है जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने जांच करते हुए संबंधित अधिकारी को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही विभागीय कार्रवाई हेतु जांच का आदेश जारी कर दिया गया है.


पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साफ तौर पर पुलिस की गाड़ी को ट्रक से अवैध वसूली करते हुए दिखाया गया था मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कर दोषी पाए गए पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया ।।


Read More»

thumbnail

अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम 'करम तेरा' .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम 'करम तेरा'



बॉलीवुड की चर्चित फिल्म छल और मुजफ्फरनगर फेम अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द ही एलबम 'करम तेरा' में नज़र आने वाले हैं। इसमें उनके साथ मालिया रूहानी नज़र आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रिंस बेहद उत्साहित और आशान्वित हैं। 


आपको बता दें कि प्रिंस सिद्दीकी बॉलीवुड में पहले आर्ट डायरेक्शन व फ़िल्म प्रोडक्शन का काम करते रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अभिनय की ओर रुख कर लिया और एक के बाद एक 20 से 25 हिंदी म्यूजिक वीडियो में नज़र आये। इन म्यूजिक वीडियो में उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया गया, जिसके बाद अब वे एक नया म्यूजिक वीडियो 'करम तेरा' लेकर आ रहे हैं। यह बेहद शानदार म्यूजिक वीडियो होने वाला है, जिस पर सबों की नज़र होगी। इसके अलावा प्रिंस की कई फिल्में एवं वेब सीरीज भी आने वाली है। 


म्यूजिक वीडियो 'करम तेरा' के डायरेक्टर मो. अख्तर हैं। डीओपी रॉबी सागर हैं। इस म्यूजिक वीडियो में आवाज मुनव्वर अली की है और म्यूजिक आसिफ चंदवानी की है। मल्लिक ओझा और प्रदीप कुमार मंडल इसके प्रोड्यूसर हैं, जबकि जयसुख भाई भलोडिया इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अरविन्द अकेला कल्लू ने अक्षरा सिंह से कह दिया "दुकान ले जा फ्री में" वीडियो हुआ वायरल




अरविन्द अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' के ट्रेलर को जहां मिलियन में व्यूज़ मिल रहे हैं वहीं इस फिल्म के धमाकेदार सांग "दुकान ले जा फ्री में" का वीडियो रिलीज़ होते ही वायरल हो रहा है। टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस सांग को कल्लू और अक्षरा सिंह के फैन्स खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।

इस गाने की खास बात यह है कि इसमें कल्लू अक्षरा सिंह से कह रहे हैं "हिट कम्प्लीट बाड़ा हिट बाड़ू हो, साँच कहीं स्वीट खानी मीठ बाड़ू हो, भले जी लेम फकीरी में, तू पलट के ता देखा ए जान, दुकान ले जा फ्री।" इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह और आरोही भरद्वाज ने गाया है। इसके गीतकार प्यारेलाल यादव “कवि जी” और संगीतकार ओम झा हैं। गाने में कल्लू और अक्षरा सिंह की जोड़ी और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। कुछ ही घन्टे में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं।


लिंक

 https://youtu.be/YHQH-rVVeGA


अरविन्द अकेला कल्लू ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस सांग के बारे में अपने फैन्स से कहा है कि दोकान ले जा फ्री में का वीडियो टीम फिल्म्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है। आप सभी लोग जरूर देखें और अपना प्यार दें..."

फिल्म शुभ घड़ी आयो का नया सांग "दुकान लेजा फ्री में" बेहद मजेदार और धमाकेदार है इसी लिए अरविन्द अकेला कल्लू और अक्षरा के फैन्स के साथ साथ भोजपुरी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस सांग में अरविन्द अकेला कल्लू का लुक और अक्षरा सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। अभिनेत्री अक्षरा सिंह इस गीत में अपना जलवा दिखा रही हैं। आसमानी रंग के ड्रेस में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रही हैं वहीं ऑरेंज कलर के टी शर्ट में कल्लू का डांस एनर्जी से भरपूर है। यह एक मसालेदार गीत है। इसका ऑडियो कुछ हफ्ते पहले आउट किया गया था उसे भी लाखों लोगों ने सुना था और अब इसका धांसू वीडियो आउट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई फिल्म शुभ घड़ी आयो के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, संध्या सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय हैं। लेखक आशुतोष सिंह हैं। फिल्म के डीओपी डी के शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एडिटर गुरजेंट सिंह, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह, बिपिन सिंह, नीलिमा सिंह, रोहित सिंह मटरू आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से की औपचारिक भेंट, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर हुई चर्चा


भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी की अपार सफलता के बाद सिंगर ऐक्टर अजय यादव अब फिल्म चल झूठा में अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से एक औपचारिक मुलाकात की और मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर चर्चा भी की। यूपी के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर एवं आप-पास के क्षेत्रों में उनकी भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग हुई है।

गौरतलब है कि अजय यादव विगत कई वर्षों से भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर सिंगर सक्रिय हैं। उनकी सुपर हिट फ़िल्म राम मिलाए जोड़ी टेलीविजन पर अक्सर टेलीकास्ट होती रहती है। हाल ही में उन्होंने फिल्म चल झूठा की शूटिंग कम्प्लीट की है। 

बात करें सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव की, तो वह एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक समाज सेवी भी हैं। और समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर हैं। हमेशा अपने क्षेत्र में जनता की भलाई व विकास के कार्य करते रहते हैं। फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से ग्राम केवट सराय, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की। राजेन्द्र बहादुर यादव इन दिनों अपने गांव में हैं। हाल ही में राजेंद्र बहादुर यादव के पिता जी स्वर्गीय राम फेर यादव का स्वर्गवास हो गया था। बड़ी मुश्किल से वह इस सदमे से उभरे हैं और अब अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। 

विदित हो कि अजय यादव अपने क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को सपोर्ट करना चाहते हैं। नए सिंगर्स, एक्टर्स को वह एक प्लेटफार्म मुहैया करवाना चाहते हैं। इसके लिए अजय यादव ने मुंगरा बादशाहपुर में एक ऑफिस भी खोला है जहां फिल्मों से सम्बंधित कार्य होते रहेंगे और नए टैलेंट्स को भी मौका भी देंगे। 

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर ऎक्टर अजय यादव फ़िल्म चल झूठा में हीरोइन अनन्दिता गिरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के लेखक निर्देशक विकास दास हैं। यह फ़िल्म तीन ऐसे नवयुवकों की कहानी है जो अपने आप में किसी नमूने से कम नहीं हैं। तीनों की धमाचौकड़ी, खुराफात और सच-झूठ में उलझे उनके कारनामें देखकर दर्शक रोमांचित होकर दाँतों तले उंगली दबा लेंगे। फ़िल्म में अजय यादव का किरदार काफी हटकर है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। आपको बता दें कि अजय यादव के पास इस समय कई फिल्में हैं। इस फ़िल्म के बाद अगली नई फिल्म की शूटिंग वो अगले माह में करने वाले हैं।

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल से की मुलाकात


कहा - शक्ति सिंह गोहिल के मार्गदर्शन में पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली में करेंगे मजबूत 


दिल्ली 6 जून 2021 : पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेता शक्ति सिंह गोहिल से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली वापसी कराने और उन्हें दिल्ली में आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई। इसके बाद राणा सुजीत सिंह ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल से हमारी मुलाकात औपचारिक थी, जिसमें उन्हें हमारा मार्गदर्शन किया। दिल्ली के मुददों पर गंभीर चर्चा भी हुई। 


उन्होंने कहा कि इस मुलाकात की खास बात यह रही कि दिल्ली से 50 प्रतिशत से ज्यादा पलायित पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली के अंदर लेकर आना है। उन्होंने मुझे यह कार्य सौंपा है और कहा कि दिल्ली में सभी पूर्वांचल के भाई खुश रहने चाहिए। इसके लिए मैं भी कृत संकल्पित हूं और अपने पूर्वांचल के भाइयों से आग्रह करता हूँ कि आप वापस दिल्ली आ जाईये। जो समस्या सरकार नहीं सुन रही उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे। और शक्ति सिंह गोहिल की पूर्वांचली में काफ़ी अछी पैठ मानी जाती है ।


वहीं, उन्होंने सरकार की नाकामी पर भी जबरदस्त हमला बोला और कहा कि जब देश में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन की जरूरत है, तब देश की सरकार ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। उनकी चिंता जनता कभी नहीं रही, जिस वजह से एक महामारी में भी इस सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में व्यस्त हो गई है। लेकिन इस मुश्किल वक़्त में भी कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और हर सम्भव मदद जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल असफल है । इस महामारी से निजात भी कोंग्रेस ही दिलाएगी क्यूँकि जो देश 70 साल से चला रही है उन्ही को देश चलाना भी आता है ना की सिर्फ़ बात करनी आती है सिर्फ़ हर तरह की बात ।पर सचाई आपलोगों के सामने है सिर्फ़ सरकार की ग़लतियों की वजह से हमने  7 साल गँवा दिया है और हमारा देश इससे 50 साल तो कम से कम पीछे चला गया है और ये हमारे लिए सबसे दुःख की बात है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर के जिला समन्वयक एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिला सिरमौर में 46 सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां स्थापित हैं जिनमें से विश्व पर्यावरण दिवस के  सुअवसर पर  32 विद्यालयों में गतिविधियां आयोजित की गई! रामभज शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर करमचंद धीमान के नेतृत्व में बहुत अच्छी चल रही है! विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 64 कार्यक्रम अधिकारियों एवं 1163 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के बचाव के संदर्भ में पोस्टरों, नारा लेखन, निबंध लेखन एवं भाषण के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर जिले के सरकारी स्कूलों में 650 विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए!  इस अवसर पर स्वयंसेवकों के द्वारा  स्लोगन के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया! "सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम",  "पेड़ लगाकर करें पर्यावरण की सुरक्षा, तभी होगी अपने जीवन की रक्षा", "पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ, देश बचाओ दुनिया बचाओ!" विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध लेखन, नारा लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए परंतु यह सारे कार्यक्रम स्वयं सेवकों के द्वारा अपने-अपने घरों से ही किए गए! वैश्विक महामारी कोरोना का कहर समूचे विश्व के साथ-साथ भारत एवं हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में जारी हैं जिसके चलते प्रत्येक रोज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गतिविधियां ऑनलाइन तरीके से की जाती है! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा वैश्विक महामारी से किस प्रकार से बचाव किया जाए इस के संदर्भ में स्वयंसेवकों के द्वारा अपने द्वारा मास्क तैयार किए जाते हैं और जरूरतमंद लोगों को इसका वितरण किया जाता है! जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के इस सुअवसर अवसर पर जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों के अथक प्रयासों से स्वयंसेवकों के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी, त्रिलोकपुर,नारग, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन,पनोग,बांदली ढ़ाढ़स, संगड़ाह, नघेता, भरोग बनेरी, राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, रजाणा, माजरा, कोलर, भवाई,राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, शेरगाँव, लुधियाना,किलोड़,हलाँ, वनकला, कफोटा, जामना, नैनीधार, शिवपुर,कंडयारी, मानपुर देवड़ा, भगांनी, अंबोया, चंबीधार, जनटा, सुरला एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में गतिविधियां  आयोजित करवाई गई!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला औद्योगिक शिक्षण संस्थान के शिलाई, कफोटा व माइना के प्रशिक्षणार्थियो के लिए "कोविड-19 लाकडाउन के समय ऑनलाइन शिक्षा के बारे में आपके अनुभव"पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियो द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने अनुभव व विचार चित्रकारी व निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किए 

रमेशपाल प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिलाई व अतिरिक्त प्रभार कफोटा,माइना ने बताया कि  कोविड-19 लाकडाउन के दौरान आई टी आई के प्रशिक्षणार्थियो को व्हाट्सप्प व गूगल मीट एप्प के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो ऑनलाइन शिक्षा को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए 31 मई से 3 जून के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल रही  ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पवन सिंह की  पवन पुत्र का गाना "बतावा गोरी कैसे जिएंगे" रिलीज होते ही हुआ वायरल, 2 प्रियंका के बीच फंसे पवन सिंह


भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की सुपर हिट भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र का फुल वीडियो सांग "बतावा गोरी कैसे जिएंगे" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने में पवन सिंह, प्रियंका पंडित और प्रियंका रेवड़ी की तिकड़ी नजर आ रही है। इस सांग को पवन सिंह, प्रियंका सिंह और अल्का झा ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। 

इस सांग में पवन सिंह, प्रियंका पंडित और नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी की केमिस्ट्री कमाल दिख रही है। इस सांग में पवन सिंह के साथ दोनोँ अभिनेत्रियों का डांस और उनकी परफ़ॉर्मेंस देखने लायक है। प्रियंका पंडित और प्रियंका रेवड़ी इस गाने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पवन सिंह के साथ दोनो ऎक्ट्रेस ने इस गाने में जमकर अपनी अदाकारी दिखाई है।

प्रियंका पंडित और प्रियंका रेवड़ी इस गाने में पवन सिंह के लिए झगड़ती दिख रही हैं और पवन सिंह इन दोनों लड़कियों के झगड़े में अपना माथा पीट रहे हैं। दोनोँ हीरोइनें इस तरह गाती हैं "हमरे बलमवा पे लाइन जन मार, नाही तो झोंटवा उखाड़ देब तोहार, शिशवा में जाके पहले मुँहवा निहार।" पवन सिंह दोनो का झगड़ा देखकर गाते हैं "तोहरा के झगड़ा में हम माथा पीटेंगे, बतावा गोरी कैसे जिएंगे।" गाने को बेहद सिचुएशनल अंदाज में फिल्माया गया है जो दर्शकों को खूब भा रहा है और कुछ ही घन्टे में इसे अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं। इस गाने के संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार आजाद सिंह हैं।

Link - 

https://youtu.be/NlvUKny1uv4


गौरतलब है कि पवन सिंह की इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। इस फिल्म के सभी गाने बहुत ही मधुर बनाये गए हैं, जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आए हैं। 

उल्लेखनीय है कि फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित हैं। नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया गया है। वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कस्टयूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं।  

संवाददाता- शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने की वृक्षारोपण


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले के जदयू कार्यकर्ता द्वारा श्यामा सरोवर पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जदयू के नगर अध्यक्ष अनिल साव जदयू नेता राहुल कुमार जयदेव कुमार ओमकार कुमार राजीव कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए वृक्षारोपण के बाद जदयू नेता अनिल साव ने कहा पर्यावरण  की सुरक्षा और सरंक्षण करना हमारा दायित्व है उन्होंने कहा कि वृक्ष नष्ट होने के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है इसके कारण कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण   कई लोगों की मौत हो चुकी है इसलिए हम लोगों को अपने अपने घरों के आस पास वृक्षारोपण करना चाहिए. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत राज छितरौली की मुखिया अंजुम सिद्दीकी ने  अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण कर किया !




मुज़फ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नितीश कुमार जी के मिशन 5.0 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की शुरुआत ग्राम पंचायत राज छितरौली की मुखिया अंजुम सिद्दीकी ने अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण कर किया !छितरौली मुखिया अंजुम सिद्दीकी ने अपने मुख्यमंत्री का मिशन का खयाल रखते हुये पौधारोपण का कार्यक्रम किया ।जिसमें कई पौधे लगाये गये है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हैदराबाद से मुजफ्फरपुर लौटे दो युवकों में 15 गुना अधिक तेजी से फैलने वाले वायरस की आशंका, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी




मुज़फ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले में हैदराबाद से लौटे दो युवकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट में नये स्ट्रेन के वायरस होने की आशंका व्यक्त की गयी है.इसको लेकर निजी लैब संचालक और इलाज करने वाले डॉक्टर की ओर से सदर अस्पताल को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.कहा जा रहा है कि इन युवकों के कॉटैक्ट ट्रेसिंग नहीं की गयी तो फिर से कोरोना के केस जिले में बढ़ सकते है.


बताया जाता है कि इस स्ट्रेन के वायरस 15 गुना अधिक तेजी से फैलता है. तीन से चार दिन में यह घातक भी हो जाता है. पारू इलाके के एक गांव के रहने वाले दो युवकों आपस में रिश्तेदार है. दोनों हैदराबाद में रहते थे. वहां पर पॉजिटिव होने के बाद भाषा की समस्या को लेकर परिजनों ने उन्हें मुजफ्फरपुर बुला लिया. दोनों हवाई जहाज से पटना होकर मुजफ्फरपुर आये है.


दोनों संक्रमित युवकों की उम्र 23 और 30 साल की है. दोनों को बुखार व खांसी की शिकायत थी. जूरन छपरा के एक डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया है. निजी जांच घर में उनका टेस्ट भी कराया गया है. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जो 15 गुना तेजी से फैलता है. इस वैरियंट के पीड़ित मरीज की हालत दो से तीन में खराब हो जाती है।


Read More»

thumbnail

Anil Kapoor, Amit Behl, Dr. Aneel Kashi Murarka, Saniya Saiyad, Ashnoor Kaur, Anusha Srinivasan Iyer kick off BMC’S Be A Tree Parent MEGA Vriksha Campaign on World Environment Day ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Anil Kapoor, Amit Behl, Dr. Aneel Kashi Murarka, Saniya Saiyad, Ashnoor Kaur, Anusha Srinivasan Iyer kick off BMC’S Be A Tree Parent MEGA Vriksha Campaign on World Environment Day ....



This World Environment Day, the trees at K West Ward, Mumbai saw the BMC breathing new life into them. Asst Commissioner Mr. Vishvas Mote along with Make Earth Green Again MEGA Foundation has started ‘Be A Tree Parent - Adopt A Fallen Tree Pit’ Campaign to involve societies and residents to adopt one of the 348 fallen tree locations in K West Ward and re-plant the same with an identified fast growing tree species.


The move comes in the wake of Cyclone Tauktae’s damage to the green cover of Mumbai, with 2363 trees being uprooted and innumerable others losing their branches.


Involving celebs who expressed their desire to motivate the masses, Mote, along with Anusha Srinivasan Iyer, the founder of Make Earth Green Again Foundation and Shaan Lalwani of Vriksha Nursery, organised a simple yet effective tree plantation act at three locations in JVPD Scheme at the hands of actors Anil Kapoor, Amit Behl and Ashnoor Kaur, along with philanthropist Dr. Aneel Kashi Murarka and singer-entrepreneur Saniya Saiyad and Paramjit Singh Ghai of JVPD Coop Housing Association. The trees planted were the indigenous Nagkeshar, Sita Ashok, Tamhan and Undal trees.


Said Anil Kapoor, “Trees are a part of my life. The trees that fell due to the cyclone were right outside my house and I have adopted them. I am glad that Vishvas Mote ji, Asst Commissioner BMC has taken this initiative to replant the trees by garnering people’s support in coming forward to adopting the tree pits.”


Dr. Aneel Kashi Murarka assured that he would ensure green footprints, Ashnoor Kaur promised to personally plant at least a tree a month and spread the word among her fans, Amit Behl said that he would use the CINTAA social media handles to ensure that more trees are brought to life, safeguarding the city’s green cover. Saniya Saiyad confessed that she had already started planting more than five trees a day since she started off with the campaign.


Added Anusha Srinivasan Iyer, “We are glad that the BMC initiative is bringing forth public support from throughout the city and people are willing to adopt trees and be tree parents. We have citizen’s groups planting trees aided by the BMC. We have young kids like Haroon Ranvir Shorey and Advait Mote who are adopting trees and taking on the responsibility of becoming tree parents of today and guardians of the green of tomorrow. This spells the blooming future for the Tree Parent Project.”

Reporter - Shahid Alam

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top