हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर के जिला समन्वयक एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में 46 सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां स्थापित हैं जिनमें से विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर 32 विद्यालयों में गतिविधियां आयोजित की गई! रामभज शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर करमचंद धीमान के नेतृत्व में बहुत अच्छी चल रही है! विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 64 कार्यक्रम अधिकारियों एवं 1163 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के बचाव के संदर्भ में पोस्टरों, नारा लेखन, निबंध लेखन एवं भाषण के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर जिले के सरकारी स्कूलों में 650 विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए! इस अवसर पर स्वयंसेवकों के द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया! "सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम", "पेड़ लगाकर करें पर्यावरण की सुरक्षा, तभी होगी अपने जीवन की रक्षा", "पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ, देश बचाओ दुनिया बचाओ!" विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध लेखन, नारा लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए परंतु यह सारे कार्यक्रम स्वयं सेवकों के द्वारा अपने-अपने घरों से ही किए गए! वैश्विक महामारी कोरोना का कहर समूचे विश्व के साथ-साथ भारत एवं हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में जारी हैं जिसके चलते प्रत्येक रोज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गतिविधियां ऑनलाइन तरीके से की जाती है! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा वैश्विक महामारी से किस प्रकार से बचाव किया जाए इस के संदर्भ में स्वयंसेवकों के द्वारा अपने द्वारा मास्क तैयार किए जाते हैं और जरूरतमंद लोगों को इसका वितरण किया जाता है! जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के इस सुअवसर अवसर पर जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों के अथक प्रयासों से स्वयंसेवकों के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी, त्रिलोकपुर,नारग, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन,पनोग,बांदली ढ़ाढ़स, संगड़ाह, नघेता, भरोग बनेरी, राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, रजाणा, माजरा, कोलर, भवाई,राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, शेरगाँव, लुधियाना,किलोड़,हलाँ, वनकला, कफोटा, जामना, नैनीधार, शिवपुर,कंडयारी, मानपुर देवड़ा, भगांनी, अंबोया, चंबीधार, जनटा, सुरला एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में गतिविधियां आयोजित करवाई गई!


0 comments: