ट्रक चालको से अवैध वसूली के मामले में सदर थाना की पुलिस पर गिरी गाज ।
मुज़फ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ्फरपुर सदर थाना पुलिस का कारनामा एक बार फिर कैमरे में कैद होने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच के बाद उक्त पुलिस पदाधिकारी पर गिरी गाज.
बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था और वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि ट्रक चालको से पुलिस की गाड़ी अवैध वसूली करते हुए साफ नजर आ रही है उस वीडियो में दावा किया गया था कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के पताही चौक के पास की है जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने जांच करते हुए संबंधित अधिकारी को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही विभागीय कार्रवाई हेतु जांच का आदेश जारी कर दिया गया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साफ तौर पर पुलिस की गाड़ी को ट्रक से अवैध वसूली करते हुए दिखाया गया था मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कर दोषी पाए गए पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया ।।


0 comments: