हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पाठक सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन मांग की
मैं मुकेश पाठक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आज सरकार से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन इन शर्तों के साथ लगाने की मांग की जो निम्नलिखित है।
3 महीनों तक सभी की बिजली बिल पानी बिल स्कूल कॉलेजो की फीस माफ कर दिया जाए जिससे कि किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना परे
करोना काल में बच्चों का पढ़ाई जो बर्बाद हो गया है इस कारण इनका वर्ग काल का समय बढ़ा दी जाए।
किरदारों का किराया बैंकों का लोन कर्ज ईएमआई लॉक डाउन पीरियड का माफ किया जाए
सरकार द्वारा सभी निजी नर्सिंग होम जहां कोबिड सेंटर बनाया गया है उस जगह पर मजिस्ट्रेट तैनात की जाए ताकि अभी जो करोना से ग्रसित मरीजो के परिजनों के साथ निजी नर्सिंग होम वाले मनमानी कर रहे हैं मनमानी कर शोषण करते हैं जिसे मैं और हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
सरकार से हमारी विनती है की अभिलंब पताही में डी.आर.डी .ओ कोबिड सेंटर को 1000 बेड के साथ चालू की जाए जिससे उत्तर बिहार की जनता को इस विपत्ति काल में सहायता मिल सके
होम कोरे टाईन में पीड़ित मरीजों को सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रही है उन्हें चिकित्सा और आर्थिक सहायता देते हुए पूरे बिहार में शहर से लेकर गांव गांव तक घर घर को सेनीटाइज किया जाय जो कहीं नहीं हो रहा है जो सोचनीय विषय है सभी विषयों पर मंथन करते हुए सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगावे मैं और मेरी पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट

























