thumbnail

बार्बी गर्ल संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक आउट ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बार्बी गर्ल संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक आउट 



भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बार्बी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री व सिंगर संजना राज की फ़िल्म 'प्रीत के दामन' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। फ़िल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में आउट हुआ, जिसके बाद संजना राय ने इस फ़िल्म को लेकर कहा कि मुझे पता नहीं था कि मेरी फिल्म का पार्ट 2 भी आएगा, वो भी इतनी जल्दी। दर्शकों में पार्ट 1 को इतना प्यार और दुलार दिया कि आज पार्ट 2 का पहला पोस्टर आउट कर दिया गया है। 


उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्म का पोस्टर काफी अलग है। मैंने हमेशा से कोशिश की है कि मैं कहानी पर काम करूँ। स्क्रीप्ट के फिल्में साइन करूँ। चैलेंजिंग रोल को एक्सेप्ट करूँ। मैं  कभी दूसरी चीजों के पीछे नहीं भागी और हमेशा मैं स्टोरी के पीछे भागती थी। भागती हूं। भागती रहूंगी। मेरे लिए स्टोरी प्राईमरी है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चंदन परिणय गुंजा आयी थी, उसमें भी मेरा किरदार अलग था। उसमें मेरे किरदार के डिफरेंट शेड्स थे। 


संजना ने कहा कि अब फ़िल्म 'प्रीत का दामन 2' का फर्स्ट लुक सबके सामने हैं। इसमें भी मेरा किरदार अलग देखने को मिलेगा। पार्ट 1 से कहीं ज्यादा उम्दा और नायाब कलाकारी इस फ़िल्म में देखने को मिलेगी। उन्होंने भोजपुरी के दर्शकों से फ़िल्म को लेकर कहा कि मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं कि प्रीत का दामन 1 को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया कि हम फिर से एक पार्ट 2 के रूप में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। हम निर्देशक विष्णु शंकर बेलु और B4U मोशन पिक्चर संदीप सिंह को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमें प्रीत का दामन 1 में काम करने का मौका दिया। क्योंकि मेरे इस इंडस्ट्री में बहुत दिन नहीं हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दर्शक पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। साथ ही होली पर मेरी फ़िल्म चंदन परिणय गूंजा भी आ रही है। तो मुझे उम्मीद है कि सबों को पसंद आयेगी। मैं दावा करती हूं कि यह आजतक भोजपुरी की सबसे क्लासिक फ़िल्म होगी।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की शूटिंग शुरू ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार की फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की शूटिंग शुरू 



यूं तो पति पत्नी को लेकर भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'पति पत्नी और भूतनी'। इस फ़िल्म का मुहूर्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में हुआ और अब वहीं पर फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। 



माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी हैं। जो कहते हैं कि हमारी इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बेहद अलग है। यह फ़िल्म के टाइटल से भी पता चल जाता है। फ़िल्म थ्रिलर है, कॉमेडी है या सस्पेंस वाली, इसका खुलासा भी हम जल्द ही करेंगे। लेकिन अभी इतना जरूर कह सकते हैं कि हम कुछ बेहतर लेकर आ रहे हैं, जो आम फिल्मों से अलग होगी। फ़िल्म के गीत - संगीत भी श्रोताओं को झूमा देने वाले होंगे। हम फ़िल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ करेंगे, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। 


वहीं, फ़िल्म को लेकर यश कुमार भी बेहद एक्साइटेड नज़र आये और कहा कि फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' की कहानी मुझे शूट करती है। यह दर्शकों को भी पसंद आएगी। फिलहाल पूरा ध्यान फ़िल्म के शूट पर है। आपको बता दें कि फ़िल्म 'पति पत्नी और भूतनी' में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ रंजन -सर्वेश हैं। डीओपी फिरोज खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन हीरा यादव हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला  में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए लगभग 26 करोड़ 39 लाख के ऋण किए आबंटित-उपायुक्त

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिला में 50 मामलों में  62 पीड़ितों को 96 लाख 94 हजार 250 रुपये की राहत राशि


जिला सिरमौर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए अब तक 26 करोड़ 39 लाख 77 हजार 144 रूपये की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए गए। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां अल्पसंख्यक वर्ग के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कार्यान्वित किए जा रहे प्रधानमंत्री नया 15-सूत्रीय कार्यक्रम, स्थानीय स्तरीय समिति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वन हेतू गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  

     उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में अल्पसंख्यक वर्ग की कुल जनसंख्या 53,025 है जोकि कुल जनसंख्या का लगभग 10.1 प्रतिशत है। बैठक में एकीकृत बाल विकास योजना सेवाओं की उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, स्कूलों में बच्चों को मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना बारे, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, गरीबों के लिए स्वरोजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, ग्रामीण आवास योजना में हिस्सेदारी जैसे मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।

   अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में वर्ष 2018 से दिसम्बर 2020 तक 50 मामलों में  62 पीड़ितों को 96 लाख 94 हजार 250 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से फरवरी 2021 तक कुल 56 मामले पुलिस विभाग के पास दर्ज हुए है जिसमें से 41 मामले न्यायालय में लंबित है और 12 मामले खारिज किए किए गए है।

        उन्होंने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में दिव्यांगों को ओपीडी के लिए अलग लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए आरक्षित शास्त्री के पदों को भरने की समीक्षा के निर्देश दिए।  उपायुक्त ने बैठक के दौरान दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड में स्थाई व अस्थाई अंगित होने के मामले में उठे मद पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूडीआईडी कार्ड में स्थाई व अस्थाई कार्ड होने की सूरत में दिव्यांगों को निशुल्क यात्रा की सुविधा देना सुनिश्चित करें।

 इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा  ने उपायुक्त सहित बैठक में आए अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की  जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी ।

  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, जिला न्यायावादी बीएन शांडिल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राजेन्द्र नेंगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, गैर सरकारी  सदस्य मनीष जैन, राजेश राही, सोम प्रकाश, नरेश खापडा, दिनदयाल वर्मा  के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न  विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक आवश्यक सूचना बुजुर्ग आदमी जिनका नाम श्री गणेश प्रसाद सिंह है, जो कि अपने निजी आवास तेतरी नवगछिया के रहने वाले थे। वह 13-03-2021 को शाम में टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे ,जो कि अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं। उनके परिजनों को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह लापता हो गए हैं। काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिले हैं। तेतरी के ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि वह भागलपुर जाने वाली गाड़ी पर बैठे देखे गए थे, तथा उनके परिजनों द्वारा नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को इस बात की सूचना दी गरी तथा लापता होने का करीबी थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया। तथा भागलपुर पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई है। बुजुर्ग  श्री गणेश प्रसाद सिंह जी का उम्र 85 वर्ष बताया जा रहा है। उनका घर नवगछिया तेतरी है। आप सभी दर्शकों से अनुरोध है, कि जिन सभी भाई- बंधुओं को यह बुजुर्ग दिखे या मिले तो, हमारे इस चैनल पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को 25000 या एक स्मार्टफोन इनाम के तौर पर दिया जाएगा। धन्यवाद. Mob-8368729049/9711926075/8271335576  धन्यवाद


भागलपुर से प्रणब आनंद की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

काजल राघवानी के बाद ऋतु सिंह के साथ खेसारीलाल यादव की 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज'...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

काजल राघवानी के बाद ऋतु सिंह के साथ खेसारीलाल यादव की 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज'



कुछ समय पहले ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का फुल टू धमाल गाना “मछरिया” रिलीज किया गया था। जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री काफी धमाल मचा दी थी। जो रिलीज होते ही वायरल हो गया था। और अब फिर से खेसारी लाल की फ़िल्म बापजी का नया गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज' आ गया भोजपुरी फ़िल्म 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से ही रिलीज किया गया है। जोकि रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। गाने में खेसारी और ऋतु सिंह की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। इस गाने ने देखते ही देखते यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार कर लिए हैं। इस गाने को गाया है खेसारी लाल यादव और अल्का झा ने।

Link -

https://youtu.be/5tPb4BANg68


गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फ़िल्म बाप जी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ दिखी है। बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल इंटरटेनिंग है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म बाप जी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने फ़िल्म की कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है।

उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना ड्रीम कम ट्रू जैसा : श्रुति राव ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना ड्रीम कम ट्रू जैसा : श्रुति राव 



भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना किस नए कलाकार का सपना नहीं होगा, लेकिन जब यह सपना फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में ही पूरा हो जाये तो उसकी क्या ही बात हो। जी हां, श्रुति राव उन्हीं नवोदित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनका ये सपना पूरा हो रहा है। श्रुति यूं तो अभी खेसारीलाल यादव के साथ फ़िल्म आशिकी कर रही हैं, लेकिन जल्द ही वे निरहुआ के साथ भी एक फ़िल्म में काम करने वाली हैं।


श्रुति इसको लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि जिनको कभी पर्दे पर देखा करते थे। आज उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। यह किसी सपने का सच होने जैसा है। मैंने सपने में ये देखा था जो आज सच हो रहा है। यह मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है। इसके लिए मैं अपनी फिल्म के निर्माताओं और निर्दशकों का आभार व्यक्त करती हूं। जो उन्होंने मुझे बेहद कम।समय में इंडस्ट्री के दो दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया। मुझे इनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 


आपको बता दें कि श्रुति राव की फिल्‍म ‘आशिकी’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में चल रही है, जिसको लेकर श्रुति राव काफी एक्‍साइटेड हैं। श्रुति राव प्रदीप के शर्मा की फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’ भी कर चुकी हैं और अब नई फिल्‍म में भी नजर आने वाली हैं। फ़िल्म आशिकी में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार अलग है। प्‍यार कांसेप्‍ट है। इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर खुश हूं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव आगामी जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 43 के प्रत्याशी सुषमा देवी

 

 संवाददाता

 गया से राजेश कुमार मिश्रा 


गया जिला के मोहनपुर प्रखंड जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 43 (उत्तरी) के भावी आगामी जिला पार्षद प्रत्याशी सुषमा देवी के पति प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रत्याशी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के दिलीप पासवान से खास बातचीत में दिलिप पासवान ने कहा कि हमारी पत्नी सुषमा देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 43 मोहनपुर से विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव, और अपने क्षेत्र की सौंदर्यीकरण, खेल में बढ़ावा देना, बेरोजगार को रोजगार दिलाना,हर छोटी से बड़ी समस्या को निपटारा करना एवं जनता के हित के लिए संकल्पित है।


बाइट

 भावी जिला पार्षद प्रत्याशी पति सह बाराचट्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिलीप पासवान

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी के गया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डुमरिया प्रखंड के बरहा गांव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे


संवाददाता गया राजेश मिश्रा 


आज  दिनांक 13 मार्च को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के के द्वारा आगरा में सड़क हादसे में हुई मौत पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे  डुमरिया प्रखंड के गांव में लोजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मृतक अत्यंत गरीब दलित है एवं गरीब घर से विलोम रखते थे रोजगार के लिए बाय बाहर जा रहा था इसी उपरांत डुमरिया प्रखंड के बरहा गांव के 6 लोगों की मृत्यु सड़क हादसे में हो जाती है अगर आज बिहार में कल का खाने सरकार के द्वारा खोली जाती तो आज बिहार के लोग बाहर रोजगार के लिए नहीं जाते नहीं ऐसा घटना घटती उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार विकास और रोजगार की बात करती है यह बिल्कुल गलत है इसके लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों ही जिम्मेदार है क्योंकि दोनों ही सदन में इसका चर्चा नहीं करते.


Read More»

thumbnail

विजय राज यादव और निधि झा की भोजपुरी फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का मुहूर्त....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विजय राज यादव और निधि झा की भोजपुरी फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का मुहूर्त


 

 ---------------------------------------------------------------------------

निर्माता शिव शंकर सिंह और निर्देशक सूरज गिरी की भोजपुरी फ़िल्म फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का भव्य मुहूर्त आज एक समारोह के दौरान सम्पन्न हो गया। इस मौके पर फ़िल्म से जुड़े लोगों के साथ - साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सबों ने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट की सराहना की। इस फ़िल्म का निर्माण इसी महीने की 20 तारीख से होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पटना रखा गया है। 


ये पूरी जानकारी फ़िल्म के अभिनेता विजय राज यादव ने दी। फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' में विजय राज यादव लीड रोल में नज़र आएंगे, जिनके अपोजिट लूलिया गर्ल निधि झा होंगी। विजय राज यादव ने मुहूर्त के बाद इस फ़िल्म को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म रोमांस के साथ - साथ बेहद रोमांचक भी है। फ़िल्म का टाइटल इस बात की ओर इशारा करता है। फ़िल्म में गीत - संगीत भी शानदार होंगे। इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है कि फ़िल्म की शूटिंग अपनी धरती पर हो रही है, जिसको लेकर भी हमारी टीम उत्साहित है। 


विजय ने कहा कि निधि झा फ़िल्म में मेरे अपोजिट हैं। हमें उम्मीद है कि हम बेहतर परफॉर्म करेंगे और दर्शक हमारी जोड़ी को प्यार देंगे। बता दें कि  फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' में विजय राज यादव और निधि झा के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, विनीत, अजय सिंह और संतोष पहलवान नज़र आएंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे और म्यूजिक ओम झा का होगा। डीओपी सोनू शेख और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

पवन सिंह ने कर दिया ऐलान,15 मार्च को आएगी ‘बबुनी तेरे रंग में’....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पवन सिंह ने कर दिया ऐलान,15 मार्च को आएगी ‘बबुनी तेरे रंग में’



भोजपुरी पावर स्‍टार पवन सिंह का होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ 15 मार्च को रिलीज होगी। इसका ऐलान आज पवन सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से कर दिया। वे इस गाने के जरिये पहली बार बॉलीवुड के दिग्‍गज म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सलीम सुलेमान के साथ मिलकर धमाल मचाने वाले हैं, जिसकी शूटिंग बीते दिनों जोर – शोर से हुई थी। पवन और सलीम, दोनों अपने इस पावरफुल प्रोजेक्‍ट को लेकर एक्‍साइटेड हैं। इसी बीच आज इसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है।


लिंक : https://www.instagram.com/p/CMUCOFCg_j1/


पवन सिंह ने अपनी बहुप्रतीक्षित होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ का फर्स्‍ट लुक अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि – ‘आ रहे हैं ‘बबुनी तेरे रंग में’ के साथ 15 मार्च को आप सभी के बीच में’ । पवन के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर इस गाने के फर्स्‍ट लुक को शानदार  रेस्‍पांस मिलने लगा। पवन सिंह के कई फैंस ने तो गाने के टॉप वन ट्रेंडिंग करने की कामना भी कर दी।


वैसे तो पवन सिंह के अब तक जितने भी होली गीत आये हैं, वो सभी मिलियन क्‍लब में कुछ ही समय में शामिल हो गए थे। आज भी उनके कई होली सौंग लोगों के दिलों में राज करते हैं, लेकिन बॉलीवुड क्‍लेवर में  उनका यह होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ बेहद खास है। तभी सलीम सुलेमान के साथ मिलकर पवन ने पहले ही कह दिया था कि इस होली धमाल तो इनकी ही जोड़ी मचायेगी। अब देखना होगा, इनकी जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं। मगर हम आपको बता दें कि ‘बबुनी तेरे रंग में’ पवन सिंह के साथ त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं। इस गाने को पवन सिंह ने शरवी यादव के साथ मिलकर प्‍लेबैक सिंगिंग किया है। म्‍यूजिक सलीम सुलेमान का है और लिरिक्‍स डॉ सागर ने लिखा है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

प्रिंस सिंह राजपूत राज यादव और शुभी शर्मा की फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग मुंबई में....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रिंस सिंह राजपूत राज यादव और शुभी शर्मा की फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग मुंबई में


-------------------------‐---------------------------------------

डायमंड म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई  में जोर – शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता यश सिंह हैं और निर्देशक रूस्‍तम अली चिस्‍ती हैं। यह एक रोमांटिक फिल्‍म है। इस फिल्‍म में प्रिंस सिंह राजपूत, राज यादव, शुभी शर्मा, पूजा मोर्या, शाहिद शम्‍स, ओम बर्नवाल मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।


फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ के निर्माता यश सिंह ने कहा कि हमारी फिल्‍म की पटकथा दर्शकों के दिल को छू जायेगी, जैसे बॉलीवुड का यह गाना (पल – पल दिल के पास) दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है। हमारी फिल्‍म में गीत – संगीत पटकथा के अनुसार फिट हैं। संवाद और स्‍क्रीनप्‍ले दर्शकों को फिल्‍म से बांधे रखेगी। हमारी कोशिश है कि हम ऐसी फिल्‍म बनाये, जो दर्शक अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ मिलकर देख सकें।


उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’  के खूबसूरत लिरिक्‍स संतोष पुरी ने बनाया है। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। डांस मास्‍टर प्रसून यादव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ में चलेगा अमरीश सिंह और प्रीति मौर्या के रोमांस का जादू.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ में चलेगा अमरीश सिंह और प्रीति मौर्या के रोमांस का जादू



भोजपुरी के उभरते सुपर स्‍टार अमरीश सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति मौर्या की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग आज पूरी हो गई। यह फिल्‍म रोमांस जोनर का है, जिसमें अमरीश और प्रीति के रोमांस का जादू जल्‍द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसको लेकर दोनों कलाकार बेहद उत्‍साहित हैं और फिल्‍म के आखिरी शॉट के बाद इनकी निगाहें भी दर्शकों पर होंगी।


मगर उससे पहले अमरीश सिंह ने कहा कि फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ बहुत अच्‍छी फिल्‍म है। यह रोमांस और इमोशन से लबरेज फिल्‍म है। इसकी शूटिंग में हमने खूब मजे किये। इस फिल्‍म संवाद और पटकथा आपके भी दिल को छू जायेगा। इसलिए मैं सबों यही अपील करना चाहूंगा कि आप इस फिल्‍म को मिस मत करियेगा। जब भी फिल्‍म रिलीज हो, अपने दोस्‍तों के साथ जाकर इसे जरूर देखिये। वहीं, प्रीति मौर्या ने कहा कि फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ हमारे लिए चाइलेंजिग था। क्‍योंकि साल 2002 में फरदीन खान और अमृता अरोड़ा की भी एक फिल्‍म इसी टायटल से आ चुकी है। लेकिन फिल्‍म की शूटिंग के बाद अब मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि यह अलग फिल्‍म है। इसमें अमरीश के साथ मेरी केमेस्‍ट्री बेहद मजबूत है। इसलिए उम्‍मीद करती हूं कि हमारी फिल्‍म दर्शकों को पसंद आने वाली है।


उधर, माँ पीताम्बरा फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ के निर्माता पी एन सिंह ने फिल्‍म की शूटिंग समाप्‍त होने पर कहा कि हमारी फिल्‍म अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाने को तैयार है। जल्‍द ही हम फिल्‍म का रिलीज डेट भी जारी करेंगे।  बता दें कि फिल्‍म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्‍म में बॉलीवुड और छोटे परदे चर्चित कॉमेडियन के. के. गोस्वामी भी प्रमुख भूमिका में हैं। लेखक शमशेर सेन हैं और कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा व जय मिश्रा।  डीओपी विकास पाण्डेय व संगीतकार मुन्ना दुबे और कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अमरीश सिंह, प्रीति मौर्या, विक्की सिंह ,प्रियांशु सिंह ,के. के. गोस्वामी ,जूही , सत्या शुक्ला, जाग्रति जी,संजू सोंलकी, जे.पी सिंह ,बविता गौतमव बाल कलाकार अनुराग सिंह प्रतीक तिवारी हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई..



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक़्त मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था. आम्रपाली को प्रयागराज के माघ मेला परिसर में उसी वक़्त कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया, इसे में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां इंट्री होती है. खेसारी, आम्रपाली को बचाने के लिए वे उन गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनकी जमकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं. पुलिस खेसारीलाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है.


दरअसल ये पूरा वाकिया  निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म 'आशिकी' के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहीं हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.  


फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है. यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं. इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है. ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है. प्रदीप के शर्मा की बात ही अलग है. क्यूंकि वे एक ऐसे निर्माता हैं, कि अगर उन्हें फिल्म की बेहतरी के लिए कुछ भी कहा जाये, तो वो तुरंत मुहैया करवा देते हैं.


वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है. हालाँकि हम पहले साथ में गाने और अलबम कर चुके हैं. लेकिन पहली बार फुल फ्लेज फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आये.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top