thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रखंड कहलगाँव के मथुरापुर संथाली टोला के पश्चिम साइड बहियार में दिन- शुक्रवार, दिनांक- 01/01/2021 के रात में कुछ लोग ने पिकनिक मनाने के दौरान जब रात गयी , तब बगीचा में लगे आम के पेड़ को  काटने लगे, तभी संथाली टोला के   बगल में ही पिकनिक मनाने रहे रविन्द्र मुर्मू,त्रिदेव कुमार,दिपक मुर्मू,आनंद हेम्ब्रम,संजीव सोरेन एवं अजय सोरेन  ने काटने का आवाज सुन कर बगीचे की ओर गये, तब देखा कुछ लड़के पेड़ को काट रहे हैं, तब संथाली टोला के  लड़के ने उस लोगों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन भागने में कामयाब रहे नहीं पकड़ पाये! 

संथाली के  रामाकांत तांती का 9 पेड़ काटा गया, 

बिपिन तांती का 6 पेड़

शम्भू वर्मा का 5 पेड़

उसी जगह रतनपुर दियोरी के बास्की महतो का 45 पेड़

मथुरापुर बाजार के मिसर जी का 10 पेड़ को काट लिया गया हैं 

टोटल 75 पेड़ काट लिया गया,



कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2021 का किया लोकार्पण _

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


टना, 01 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2021 एवं कैलेण्डर 2021 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया। 

बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्.तिक विरासत काफी समृद्ध है। यह भूमि विभिन्न सभ्यताओं के पुष्पित एवं पल्लवित होने का साक्षी है। इससे लोगों को अवगत कराने के मकसद से इस वर्ष के कैलेण्डर में बिहार के नव अन्वेषित पुरातात्विक स्थलों को दर्शाया गया है। कैलेण्डर के प्रथम पृष्ठ पर बिहार के चार प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय, नालंदा के संदर्भ में उल्लेख किया गया है, जिसका कालखंड पहली से 12वीं सदी की है। कैलेण्डर के अलग-अलग पृष्ठ पर ई0पू0 छठी शताब्दी में निर्मित राजगीर का साइक्लोपियन वॉल, शेरशाह और राजा मानसिंह से जुड़ा रोहतासगढ़ (किला), 16वीं सदी में निर्मित रोहतास का शेरगढ़, मधुबनी का बलिराजगढ़, भारत में नदी घाटी से प्राप्त पहला नवपाषाण युगीन पुरास्थल चिरांद, सारण के विषय में जानकारी दी गयी है। इसके अलावा वैशाली में गंगा नदी के तट पर स्थित महत्वपूर्ण पुरास्थल चेचर, गंगा घाटी में पहाड़ी पर स्थित पहला उत्खनित बौद्ध बिहार ‘लखीसराय का लाल पहाड़ी’, गंगा और कर्मनाशा नदियों के संगम पर चैसा (बक्सर) में 12वीं एवं 13वीं सदी के पुरावशेषों को समेटे हुए ताम्रपाषाण युगीन पुरास्थल, वैशाली का विशालगढ़, भदरिया बांका एवं भागलपुर के गुवारीडीह में कोशी नदी के किनारे हाल ही में खोजा गया पुरास्थल का वर्णन किया गया है। 

बिहार डायरी एवं कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विजयीपुर पुलिस ने शराब की छापेमारी में एक बोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद तथा दो व्यक्ति गिरफ्तार ।


सबाद सूत्र    विजयीपुर ।


विजयीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत  थाना क्षेत्र के हकारपुर तिरमुहानी से एक वोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद कर लिया तथा गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का नाम संग्राम सिंह तथा दुसरा रामप्रवेश प्रजापति है जो थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से धन्धेबाजो में हड़कंप मच गया है। वहीं उक्त मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने में  नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब एवं वोलेरो गाड़ी को जब्त कर गिरफ्तार दोनों को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को गोपालगंज कारावास भेज दिया। बताया जाता है कि विजयीपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हकारपुर तिरमुहानी के रास्ते समीपवर्ती यूपी से शराब लेकर विहार में बिक्री के लिए आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच सघन वाहन जांच शुरू की, लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते  उक्त व्यक्ति अपनी वोलेरो गाड़ी लेकर भागना चाहा जिसे पुलिस बल के सहयोग से

 गिरफ्तार कर लिया गया।

गोपालगंज दिपक दुबे कि रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर झारखंड


अब्दुल मजीद कुट्टी गिरफ्तार जमशेदपुर में पकड़ाया  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल मजीद 24 साल से थी तलाश


 बीते 24 सालों से चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के  सबसे करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद को गुजरात एटीएस के टीम ने झारखंड में गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम ने  जमशेदपुर के मांगो चौक से गिरफ्तार किया है अब्दुल मजीद को पकड़ा ना गुजरात के एटीएस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है कि चिंता की बात यह है कि झारखंड से पकड़ा ने से अंडरवर्ल्ड डॉन के झारखंड से तार जुड़े होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगने की एटीएस अधिकारियों ने कहा कि साल 1996 मैं 106 पिस्टल करीबी 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स गैदरिंग के मामले में वांछित था अधिकारियों के मुताबिक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब्दुल माजिद कुट्टी तभी से फरार चल रहा था 


जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन किया गया।

सनोवर खान 

पटना : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में पत्रकार सहीत कई कोरोना यौद्धा ,पुलिस कर्मी,चिकित्सक कर्मी,सफाई कर्मी,एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्यों किया गया सम्मानित। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा महामारी बीमारी कोरोना काल मे लोगो के बीच बढ़ चढ़  कर कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया एबं कोरोना यौद्धा को सम्मानित करने का कार्य किया। पटना के मीठापुर स्थित होटल कोसुत में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में स्टेट प्रेसिडेंट बिहार लीगल  सेल के अध्यश सेवानिवृत्त शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि पुलिस  व्यवस्था और मानव अधिकार का जो संबंध होना चाहिए उसके लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन  के राष्ट्रीय सचिब सह बिहार प्रदेश प्रभारी ईशान सिन्हा ने कहा कि समाज मे हर वर्ग के लोग है सभी लोगो ने मिलकर अपने- अपने स्थर पर कोरोना काल मे लोगो के बीच जाकर मदद किया है। इसलिए संगठन के द्वारा लोगो को लगातार सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पटना सूरज कुमार ने कहा कि सम्मानित करने का कार्य पंचायत स्थर से लेकर वार्ड स्थर तक लोगो को कर्मठ लोगो को चुन कर  सम्मनित करने का कार्य किया जाए गा। पत्रकारों में सम्मानित होने वाले सनोवर खान पत्रकार
 सह प्रदेश महासचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार ,राजा कुमार पुट्टू ,इमरान अहमद,सुजीत कुमार गुप्ता, मो0 शमीम अहमद के साथ संगठन के सम्मानित गण  बिहार के प्रत्येक जिला से जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्थर के राष्ट्रीय पदाधिकारी, बंगाल एवं झारखंड के पदाधिकारी,हर्षित गुप्ता,इमरान बुखारी,संगीता कुमारी राष्ट्रीय सचिब,विकाश श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार,विकाश बर्णवाल, अमरेश सिंह,श्यामल सिन्हा, मिरगेंदर कुमार आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मना ।


संवाद सूत्र विजयीपुर ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपाइयों ने उनका जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर विजयीपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार से प्रधानमंत्री के सफर में पूर्व प्रधानमंत्री अपने अपनी अविस्मरणीय छाप छोड़ गये ।उनके नाम पर अनेकों लाभकारी योजनाएं किसानों को दी जा रही है ।आज देश अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर धन्य हो रहा है। अटल जी पूरे जीवन में एक मनीषी की भांति राजनीति किये । उनके दिखाए सपने प्रधानमंत्री के रूप में किये गये सराहनीय कार्य  लोग सदैव याद करेंगे ।कार्यक्रम में मुसहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, केशव पटेल ,सोनू पांडे ,मनसा सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गोपालगंज से दिपक दुबे कि 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी जाँच चैकी  केंद्र पर वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप-भरी स्कॉर्पियो जब्त, चालक फरार. बलथरी चेकपोस्ट से बैरियर तोड़कर भाग रहा था तस्कर. उत्पाद  विभाग  की टीम ने सासामुसा में कई करवाई. कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रक पर लगे काला कानून के खिलाफ CM का पुतला दहन।


ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों का आज से आंदोलन का हुआ सुरुआत।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर 12 चक्का से ऊपर के वाहनों से बालू-गिट्टी की ढुलाई पर रोक से परिवहन कारोबार प्रभावित हो गया है। इससे जुड़े ट्रक मालिकों में आक्रोश है सभी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।वहीं सरकार के आदेश से समस्तीपुर जिला के पंद्रह सौ से अधिक ट्रकों का पहिया थम गया है।परिवहन कारोबार बंद होने पर इससे जुड़े ट्रक मालिक से लेकर दस हजार से अधिक चालक व खलासी व मजदूर के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ट्रक मालिकों ने कहा कि कोरोना काल में ट्रकों का परिचालन बंद था। इस कारण ट्रक मालिकों ने जैसे-तैसे किश्ती देकर परिवहन शुल्क से छुटकारा पाया।जब कारोबार शुरू हुआ तो सरकार ने नया नियम लागू कर परेशानी में डाल दिया है। इस कारण ट्रक मालिकों का मासिक पांच से पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। ज्ञात हो कि जिले में गिट्टी एवं बालू का कारोबार लंबा है।नए नियमों के कारण 12 चक्का से ऊपर वाले ट्रक मालिक बेरोजगार हो गए। जानकारी मिली है कि सड़क व पुल पुलिया के समय से पहले टूटने से लेकर अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 चक्का तक वाले ट्रकों से ही बालू-गिट्टी परिचालन का आदेश दिया है।


बोले ट्रक मालिक


जिला के ट्रक मालिक ने बताया कि लगभग हजारो से अधिक ट्रक परिचालन बंद रहने से लाखो लोगों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरुरत है। दलसिंहसराय के ट्रक मालिक धीरज कुमार ने कहा कि सरकार को पहले ही यह नियम लागू कर देना चाहिए था। इससे 14 चक्का वाले ट्रक ही लोग नहीं लेते।ट्रक मालिक ने कहा कि प्रशासन को दूसरे राज्यों से आनेवाले ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।मौके पर जिला मोटर व्यवसायी संध के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव संजीव कुमार सुमन, दलसिंहसराय ट्रक ऑनर के अध्यक्ष सुजीत कुमार,महासचिव अरविंद राय ,लक्ष्मी प्रसाद संतोष कुमार,जितेंद्र कुमार, भूषण राय आदि ।


वाईट जिला मोटर ब्यबसाई संघ के अध्यक्ष, संजय कुमार।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एसडीओ- डीएसपी समेत कई पदाधिकारियो की उपस्थिति में पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा की जांच के बाद आंदोलन समाप्त।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में ताजपुर प्रखंड कार्यालय पर एक सप्ताह से चल रहे घेरा डालो डेरा डालोआंदोलन आज समाप्त किया गया।इस सफल आंदोलन से ताजपुर के लूट-भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। 

स्थानीय पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, नलजल योजना, दाखिल- खारिज, एलपीसी, मातृ वंदना योजना आदि में गड़बड़ी की जांच व कारबाई करने से संबंधित पत्र अधिकारियों को 2 दिसंबर को देने के बाद मामले पर सुधी नहीं लिए जाने के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर 16 दिसंबर से शुरू भाकपा माले द्वारा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के 8 वें दिन बुधवार की संध्या जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दीवाकर,डीएसपी प्रीतीश कुमार के अलावे बीडीओ मनोज कुमार,सीओ सीमा रानी, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह,जेई आदि ने माले प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद जिले से मनरेगा डीपीओ,पीओ,जेई आदि को बुलाकर अपने सामने पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच कराकर आंदोलन समाप्त कराते हुए एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर एफआईआर कर कापी माले नेताओं को देने की घोषणा की।उन्होंने अन्य गड़बड़ी की जांच संबंधी प्रभारी एडीएम गौरव कुमार से कराने का आश्वासन भी दिया इस दौरान माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय,अनीता देवी, सोनिया देवी, रजिया देवी, नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में प्रखंडकर्मी,पत्रकार,बाजारवासी आदि उपस्थित थें।अधिकारियों के साथ बने सहमति के आधार पर माले नेताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा ताजपुर थाना कांड संख्या- 477/20 समाप्त करने की घोषणा डीएसपी प्रीतीश कुमार ने की।मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले ताजपुर में हर जुल्मोसितम झेलते हुए प्रखंड के विकास एवं जनहित की हर संभव लड़ाई लड़ेगी।प्रखंड सचिव ने सफल आंदोलन में हर स्तर के सहयोग के लिए ताजपुरवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर में जिला परिषद सदस्य के चुनाव का शैडयूल जारी


जिला सिरमौर में जिला परिषद निर्वाचन के नामाकंन हेतु 31 दिसम्बर, 01 जनवरी व 02 जनवरी, 2021 को आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कर सकेगे जबकि 04 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से नामाकंन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अभ्यार्थी 06 जनवरी को प्रातः 10 से 03 बजे तक  नाम वापिस ले सकता है । इसके अतिरिक्त मतदान 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में प्रातः 08 बजे से सांय 4 बजे तक होगे जबकि मतगणना 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। यह जानकारी  जिला  निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त  सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने  दी।

उन्होने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौहराधार के वार्ड शिलावाला शिवपुर, पुन्नरधार, भुटली मानल, शामरा, नौहराधार, लाना चेता में चुनाव 17 जनवरी, 2021 को होगे जबकि भवाई, भराड़ी , भाटन भजौड, सैर तन्दुला, चौकर , घन्डुरी वार्ड मंे चुनाव 19 जनवरी, 2021 को होगा और गवाही चाड़ना, देवा मानल, देवना में चुनाव 21 जनवरी को होगे।


जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संगडाह वार्ड में बढ़ोल, सांगना, सैज,  लधीयाना, गैहल, दाना घाटो में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि  संगडाह  बाउनल काकोग, टिकरी डसाकना, भौण कडियाना,  गनोग, अन्धेरी,  भलौना में चुनाव 19  जनवरी को होगे। इसी तरह रेडली, ब्योग टटवा,  माईना घडेल, रजाना , सताहन रणफुटा जबडोग, दिवड़ी खडाह, लाना पालर में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कांडो भटनोल वार्ड के  जनवा जुनैली, डाहर, नावणा भटवाड़, नाया पंजोड, झकाण्डो, धारवा,  कोटी भौन्च में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि  कान्डो भटनोल द्राबल, अजरोली, हल्लॉहा, बेला बसवा,  शखौली में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह शिरी क्यारी, नैनीधार, रास्त, बांदली, लोजा मानल में चुनाव में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र गवाली वार्ड के  कोटी उतरोउ, बाली कोटी, कुंहट में चुनाव 17 जनवरी को होगे जबकि नाया, क्यारी गुन्डाह, शिलाई, अश्याड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह बकरास मिल्लाह, बिन्डला दिगवा, बाम्बल,  मानल में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  शिल्ला वार्ड के भजौन,कठवार, शरली मानपुर, टटियाणा, माशु, शमा पम्ता में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बोकाला पाब, चंादनी, जामना, शिल्ला, सखोली, गुददी मानपुर में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार दुगाना, कोडगा, कांटी मश्वा, कांटो च्योग, शावगा ठोन्ठा जाखल में चुनाव 21 जनवरी को होेगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कमरउ वार्ड के बनौर बढाना, नघेता, राजपुर, सतौन, बल्द्ववा बोहल खुईनल में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि अम्बोया, बडवास, पोेका, शिवा, डान्डा, भैला में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी  तरह टौरू डान्डा आंज, कमरउ, कण्डेला अदवाड , भरली आगरो में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र भगानी वार्ड के डोबरी सालवाला, गोरखुवाला, गुरूवाला, सिंघपुरा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि भगानी, खोदरी, भुंगरनी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार मानपुर देवड़ा, नवादा, फुलपूर, शिवपुर, गोजर अडायन में चुनाव 19 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र बद्रीपुर वार्ड के कुण्डियों, कुन्जा, मुगलावाला करतारपुर में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि अजोली, बद्रीपुर , भाटावाली, जामनीवाला में चुनाव 19़ जनवरी होगें । इसी प्रकार अमरकोट, निहालगढ में चुनाव 21 जनवरी को होगा।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र माजरा वार्ड के पातलियों, माजरा , पिपलीवाला में चुनाव में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि पुरूवाला, सैनवाला, मुबारिकपुर, क्यारदा में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह बहराल, ब्यास, मिश्रवाला, पलहोडी, मेलियो, फतेपुर में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  रामपुर भारापुर वार्ड के भरोग बनेडी, कान्डो कांसर, कौलर, मदाना, रामपुर भारापुर में चुनाव 17 जनवरी को होगें। जबकि छछेती, हरीपुरखोल, पडदुनी, कटवाड़ी, बागडत में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार भनेत हल्हाडी, धौलाकुंआ, मालगी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र  बनकला वार्ड के मातर, दगेड़ा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बिक्रमबाग, नैहली धीडा, बीरला, रामाधौण, बनकला में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार  पंजाहल, नाहन, आम्बवाला सैनवाला, थाना कसोगा, सैन  की सैर, देवनी , सतीवाला में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र   कालाआम्ब वार्ड के कौलावाला भूड, त्रिलोकपुर, सुरला, कालाआम्ब, क्यारी में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि नावनी, पालियों, चाकली, देवकापुडला, बर्मा पापड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार सलानी कोटला, बनेठी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र ददाहू वार्ड के कोटला मोलर, नैहरसवार, ददाहू, कडाह शीतला, कोटी धीमान, भाटगढ, जरग कोटी पाब में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि बगड, महीपुर, छोऊ बोगर, जामुकोटी में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार पनार कमलाड, खुड्द्राबील, खालाक्यार में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र वार्ड बागपशोग के बनाह घिन्नी, सराहां, जामन की सैर, टिक्करी कुठार, बाग पशोग, धरोटी में चुनाव में चुनाव 17 जनवरी को होगे जबकि बागथन, काटली, बनी बखोली, नैनाटिक्कर, शीना में चुनाव 19 जनवरी को होगें। इसी प्रकार बजगा, सिरमौरी मन्दिर, कथाड, सुरला जनोट, सादनाघाट, डिलमन में चुनाव 21 जनवरी को होगें।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नारग वार्ड के लाना भल्टा, नेहरी नावण, मानगढ़, नारग, शाडिया में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि वासनी, बनौना, धारटिक्करी, लाना बांका, मलोग लाल टिक्कर, कोटला पंजौला, द्राबील में चुनाव 19 जनवरी को होंगे। इसी प्रकार चमेंजी, डिन्गर-किन्नर, जयहर, दीप घलूत, दाडो देवरिया में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र शिलान्जी वार्ड के बोहल टालिया, झोगटाली, काथली भरण, ठोड निवाड, सैर जगास में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि शलाना, दीदग, डिम्बर, कोठिया जाजर, करगाणू में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी तरह दाहन, बुईरा, नैहरपाब, टिक्कर, शिलान्जी, थैना बसौतरी, नई नेटी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र देवठी मझगांव वार्ड के टाली भुज्जल, जदोल टपरोली, नेहरी कोटली, डिम्बर,देवठी मझगांव, कुडू लवाणा में चुनाव 17 जनवरी को होगे। जबकि धनच मानवा, माटल बखोग, श्यारा सनौरा, नेहरटी बघोट, बानत, राणाघाट, केाटला बागी  में चुनाव 19 जनवरी को होगे। इसी प्रकार कोटी पधोग,हाब्बन चन्दोल, कोटला बांगी में चुनाव 21 जनवरी को होगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में काम करने आए एक बीएलओ की बाइक चोरों ने उड़ा ली ।इस संबंध में बाइक स्वामी द्वारा कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बैजलहाँ गांव निवासी खुर्शीद आलम शिक्षक हैं और बीएलओ के पद पर भी कार्य करते है।  प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के बाद वह ड्यूटी के लिए कार्यालय आए हुए थे। प्रखंड प्रांगण में ही बाइक लगाकर वह काम करने चले गए ।काम खत्म करने के बाद जब खुर्शीद आलम बाहर निकले तो पाया कि उनकी बाइक चोरों ने उड़ा ली है ।काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो खुर्शीद आलम ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज- दवा के कार्टन ने छुपा कर की जा रही थी शराब की तस्करी।उत्पाद विभाग ने वाहन जाँच के दौरान एक ट्रक भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त । दो तस्कर गिरफ्तार। पानीपत से पटना जा रहा था शराब ।उत्पाद विभाग के टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की करवाई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीआईजी प्राणतोष कुमार दास ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्लम को गोद लिया।।



पटना : डीआईजी प्राणतोष कुमार दास ने आज अपना जन्मदिन बुद्धा कॉलोनी थाना के सामने स्लम में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर डीआईजी ने कहा पटना के बड़े होटलों में मैंने कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और उस पैसे को मैंने हर समय गरीब बच्चों के उपकार में लगाया आज मेरा जन्मदिन यादगार क्षण हो गया जब मैंने इन गरीब बच्चों के साथ केक काटा तो एक अजीब सी खुशी मैंने अपने मन में महसूस किया और मैं आज घोषणा करता हूं कि इस सनम को मैंने गोद ले लिया है और नव वर्ष के जनवरी के पहले सप्ताह में मैं फिर आऊंगा और इन गरीब बच्चों को किताब कॉपी वितरण के साथ-साथ पढ़ाऊंगा जो भी संस्था इन गरीब बच्चों के उत्थान के लिए आगे आ रही है उसका भी मैं मनोबल ऊंचा करूंगा।।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top