बाँका। बाँका जिला में चुनाव लड़ने से पहले ही 22 प्रत्याशी चित हो गए। इसमें ये सभी प्रत्याशी बाँका जिला के
पाँचों विधानसभा क्षेत्रों से विधायक बनने का ख्वाब तो जरूर पाल रखा था। लेकिन इनमें से ज्यादातर का ख्वाब उनके अपने ही मामूली गलती के वजह से ही बिखर कर रह गया। विधायक बनने के उनके अरमानों का पौधा प्रशफुटित होने से पहले ही मुरझा गए।
बाँका जिले में विधानसभा चुनाव पहले ही चरण में 28अक्टूबर 2020 को होने हैं। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया
संपन्न हो चुकी है। कल नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। मात्र 2 प्रत्याशियों अशोक कुमार और मनोज आजाद ने अपने -अपने नाम वापस ले लिए ।ये दोनों अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
इससे पहले जिले के 5 में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में 20 अभ्यर्थियों के साथ बड़ी त्रासदी हुयी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान तकनीकी त्रुटि पाए जाने की वजह से उनके नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया गया। इसमें बाँका से 9 अभ्यर्थियों के
नामांकन पत्र अवैध घोषित हुए ।अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 5, बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 4, कटोरिया (अजजा ) विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटियोंकी वजह से रद्द कर दिए गए।
बाँका विधानसभा क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन समीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों अशोक सिंह, महादेव पंडित, अविनाश कुमार, दिगंबर मंडल, नवीन कुमार भगत, कृष्ण देव राय, माखन यादव, पारितोष पारश एवं ज्ञानदीप मंडल के पर्चे रद्द घोषित किए गए। इसी क्षेत्र के दो प्रत्याशियों अविनाश कुमार एवं ज्ञानदीप मंडल को पुराने लंबित मामले को लेकर नामांकन के ठीक बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
साथ ही अमरपुर विधानसभा सक्षेत्र से 5,अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द किया गया, यहाँ से 19 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए थे। बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों के नाम रद्द किए गए , कटोरिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों के पर्चे रद्द घोषित किए गए। यहाँ से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। धोरैया (अजा) विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इस क्षेत्र से न तो किसी का परचा रद्द किया गया और न ही किसी ने नामांकन पत्र वापस लिए।
बाँका जिला के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर अब 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें बाँका में सर्वाधिक 19,प्रत्याशी, बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 15, धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 11, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 ,तथा
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
सभी प्रत्याशियों को
कल देर शाम को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह आबंटन में साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में अप्रत्याशित तेजी आ गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनता जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी जनता के सामने नये - नये वादे करनेमें कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। * के पी चौहान बाँका।























