thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला में चुनाव लड़ने से  पहले ही 22 प्रत्याशी चित हो गए। इसमें ये सभी प्रत्याशी बाँका जिला के 

पाँचों विधानसभा क्षेत्रों से विधायक बनने का ख्वाब तो जरूर पाल रखा था। लेकिन इनमें से ज्यादातर का ख्वाब उनके अपने ही मामूली गलती के वजह से ही बिखर कर रह गया। विधायक बनने के उनके अरमानों का पौधा प्रशफुटित होने से पहले ही मुरझा गए। 

              बाँका जिले में विधानसभा चुनाव पहले ही चरण में 28अक्टूबर 2020 को होने हैं। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया 

 संपन्न हो चुकी है। कल नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। मात्र 2 प्रत्याशियों अशोक कुमार और मनोज  आजाद ने अपने -अपने नाम वापस ले लिए ।ये दोनों अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 

    इससे पहले जिले के 5 में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में 20 अभ्यर्थियों के  साथ बड़ी त्रासदी हुयी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान तकनीकी त्रुटि पाए जाने की वजह से उनके नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया गया। इसमें बाँका से 9 अभ्यर्थियों के 

 नामांकन पत्र अवैध घोषित हुए ।अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 5, बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 4, कटोरिया (अजजा ) विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटियोंकी वजह से रद्द कर दिए गए। 

           बाँका विधानसभा क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन समीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों अशोक सिंह, महादेव पंडित, अविनाश कुमार, दिगंबर मंडल, नवीन कुमार भगत, कृष्ण देव राय, माखन यादव, पारितोष पारश एवं ज्ञानदीप मंडल के पर्चे रद्द घोषित किए गए। इसी क्षेत्र के दो प्रत्याशियों अविनाश कुमार एवं ज्ञानदीप मंडल को पुराने लंबित मामले को लेकर नामांकन के ठीक बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

साथ ही अमरपुर विधानसभा सक्षेत्र से 5,अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द किया गया, यहाँ से 19 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए थे। बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों के  नाम रद्द किए गए , कटोरिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों के पर्चे रद्द घोषित किए गए। यहाँ से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। धोरैया (अजा) विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इस क्षेत्र से न तो किसी का परचा रद्द किया गया और न ही किसी ने नामांकन पत्र वापस लिए। 

      बाँका जिला के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर अब 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें बाँका में सर्वाधिक 19,प्रत्याशी, बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 15, धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 11, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 ,तथा  

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना  भाग्य आजमा रहे हैं। 

                     सभी प्रत्याशियों को  

कल देर शाम को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह आबंटन में साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में अप्रत्याशित  तेजी आ गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनता जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी जनता के सामने नये - नये  वादे करनेमें कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चोरी की बाईक सहित आरोपी गिरफ्तार.


जालंधर (विशाल ) थाना 3 के इलाके रैनक बाजार में गत दिवस कपड़े की दुकान में काम करने वाले हरमीत सिंह की बाईक चोरी हो गई थी। जिसके शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने कुछ समय पाते ही बाईक चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आरोपी राकेश कुमार उर्फ केछा पुत्र गुरपाल सिंह वासी गांव जगराल  के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हरमीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश कुमार को काबू करके उससे बाईक बरामद कर ली है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रैफिक पुलिस कुछ इस तरह के अलग अंदाज में अब लोगों को कर रही है जागरूक देखे 


जालंधर (विशाल ) शहर के प्रमुख बीएमसी चौक पर सौंदर्य दर्शन न करें, देव दर्शन हो सकते हैंयह बोर्ड शहर में लगाए गए हैं शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस कुछ इसी अलग अंदाज में अब लोगों को जागरूक कर रही है। निजी संस्थाओं के सहयोग से । जिनके जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि कोई हादसा न हो। ऐसा ही एक बोर्ड  लगा है।लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए की यह पहल चर्चा में है क्योंकि अभी तक ऐसे जागरूकता बोर्ड हिमाचल प्रदेश में लगे हुए थे, जिनमें लोगों को इस तरह की आकर्षित करने वाली शब्दावली लिखी रहती थी। अमूमन लोग ट्रैफिक नियम की जागरूकता से जुड़े बोर्डों को नजरअंदाज कर देते हैं, इसी वजह से चौक पर यह बोर्ड लगाया गया है ताकि जितनी देर लोग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहें, इस बोर्ड को पढ़कर ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक रहे सकें.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर  हुए हमले के विरोध मे भाजपा ने डीसी अाफिस पर धरना दिया 


जालंधर (विशाल )पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर टांडा टोल प्लाजा के पास सोमवार सांय हुए हमले के विरोध में जिला भाजपा ने डीसी अाफिस पर धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया। जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में हुए धरने में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि यह धरना सुनियोजित था और इसके पीछे कांग्रेस की साजिश है।सुशील शर्मा, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, माेहिंदर भगत व सुनील ज्योति ने कहा कि किसानों को कांग्रेस नेता ही गुमराह कर रहे हैं और माहौल को खराब करने के लिए किसानों की आड़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही हमला किया है।भाजपा नेताओं ने कहा कि यह हमला किसानों ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच करके दोषियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि यदि अाराेपिताें पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर मिंटा कोचर, विनोद शर्मा अनिल सच्चर प्रदीप खुल्लर मीनू शर्मा उर्मिल वैद्य अजय चोपड़ा सच्चर व किशन लाल शर्मा मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ निक्की हेबम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी जनकल्याण कारी योजना प्रचार प्रसार प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश सिंह मंडल. संयोजक राहुल दर्शन. संतोष सुमन. प्रदुमन यादव .विजय यादव .अवतार अंसारी .विवेक ताती .नीरज कुमार. राजकुमार. सोनू यादव .प्रदीप यादव .इससे पहले कटोरिया कि जिला परिषद थी. और अभी बीजेपी से विधायक के उम्मीदवार है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से निक्की हेबम जनता से रूबरू हो रही है. हडहार पंचायत सें क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.#INNNEWSNETWORK


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जदयू विधायक ने कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज में लगाया जनसंपर्क अभियान गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर बाजार  के दर्जनों गांव में ग्रामीणों के द्वारा चौपाल लगाकर अपने-अपने कार्यकाल में कराए गए विकास का लेखा-जोखा दीया और चौथी बार बिहार विधानसभा में भेजने के लिए जनता से आशीर्वाद मांग  कर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे मौके पर बड़ा बाबू मिश्रा रमेश रुंगटा अवध किशोर पांडेय  काली पांडेय  उर्फ मंटू पांडेय मनोकामना सिंह मदन तिवारी मृत्युंजय सिंह जितेंद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने मिट्टी के तेल डाल कर खुद को लगाई आग*


आइए रूबरू कराते हैं एक मामले से लखनऊ के थाना हजरतगंज स्थित विधानसभा के सामने महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास महिला ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग पहुंचाया इलाज के लिए अस्पताल

सूत्रों के मुताबिक महाराजगंज की बताई जा रही है महिला।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क से विवेक शुक्ला की रिपोर्ट*


*ब्रेकिंग कानपुर नगर चौबेपुर मरियानी*


*उप जिलाधिकारी बिल्हौर कानपुर नगर*


उप जिलाधिकारी बिल्हौर कानपुर नगर श्री पीएन सिंह द्वारा पशु टीकाकरण का भौतिक निरीक्षण ग्राम पंचायत मरियानी चौबेपुर में किया गया जिसमें मुख्य रुप से पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश मिश्रा सतीश यादव रविंद्र शुक्ला आदि लोग टीकाकरण कार्य में उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की  स्क्रुटनी के बाद अब कल सोमवार को  

 03 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले सकते हैं। 

                   फिर सोमबार के शाम को ही बचे सभी प्रत्याशियों को चुनाव  चिन्ह आबंटित कर दिया जाएगा। 

           चुनाव चिन्ह आबंटन में चुनाव  आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी को जगह मिलेगी। उनका चुनाव चिन्ह पूर्व से ही आबंटित है। बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में 02 सीटों पर भाजपा, 01 सीट पर कांग्रेस,और   01 सीट ,पर एन सी पी चुनाव लड़ रही है। जबकि वाम दल का कोई प्रत्याशी नहीं है। 

              इसके बाद क्षेत्रीय दलों में जद यू, राजद, लोजपा और रालोसपा  को जगह मिलेगी। इसके बाद पंजीकृत दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को वैलेट और ईवीएम में क्रम दिया जाएगा।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में  आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों, निजी संस्थानों आदि को अपने-अपने बैनर, पोस्टर आदि हटाने  निर्देश पहले ही दिया जा चुका था, बाबजूद  कटोरिया, बौंसी, बाराहाट, सहित अन्य प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक लोगों पर संबंधित प्रखंडों के अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित थाना में आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज कराए गए। जिन लोगों पर  मामले दर्ज कराए गए हैं, उन लोगों द्वारा दिवाल में लगे पोस्टर, पोल में लगे पोस्टर या अन्य जगहों पर वैनर लगाने का आरोप है। इतना ही नहीं प्रशासन के द्वारा हटाने के  आदेश के बाबजूद अभी तक नहीं हटाया जाना 

शत-प्रतिशत आदेश का उल्लंघन है। 

      * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिग ब्रेकिंग इंडियन न्यूज़ नेटवर्क महाराष्ट्र में साधु संतों का आंदोलन मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए जबरदस्त प्रदर्शनकारियों की सिद्धिविनायक में घुसने की कोशिश मुद्दत से मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं साधु संत शिरडी टू सिद्धिविनायक मंदिर हंगामा हाई है साधु संतों के आंदोलन को बीजेपी का समर्थन सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर भक्त पुलिस की भिड़ंत बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत. मंदिर की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारी. 

ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*


*नही होने देंगे बेघर, जिले सहित रतनपुर भी है मेरा परिवार- सतीश निगम पूर्व विधायक कल्याणपुर*




*कानपुर/* रतनपुर स्कीम के अन्तर्गत आवंटी व रह रहे विस्थापितों, कब्जे धारकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर


पूर्व विधायक कल्याणपुर की अगुवाई में जनता दर्शन में अपनी समस्या बताई।


     बताते चलें रतनपुर स्कीम के कई भवनों में लोग कई वर्षों से निवास कर रहे हैं वही यह ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई भवन या भूखण्ड नही है। वहीं दूसरी ओर केडीए की ओर से विज्ञप्ति के रूप में जारी किए गए विभिन्न भवन संख्या का उल्लेख जैसे अखबारों में छपा रतनपुर कॉलोनी के दलाल सक्रिय होकर रह रहे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। साथ ही रह रहे लोगों ने यह बताया कि केडीए को यह भवन बेचना ही है तो क्यों ना हम जरूरतमंदों को यह भवन दिया जाए जिन की हमें सख्त दरकार है। साथ ही कब्जे धारियों ने यह भी बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण की भवन आवंटन के संबंध में जो भी शर्ते होंगी वह सभी हम निवासियों को मान्य है वही महिला मंजू सहित अन्य कई बुजुर्ग महिलाओं ने भावुक होकर बताया कि यह मकान हमारा सब कुछ है।



*क्या कहा पूर्व विधायक सतीश निगम ने*



वहीं पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि जहां एक ओर सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास उसका मकान हो। ऐसे किसी भी आश्रय वालों को आश्रयहीन करना अनुचित होगा साथ ही बताया जिले सहित रतनपुर का भी प्रत्येक व्यक्ति मेरा परिवार है अन्याय नही होने देंगे। सभी लोग निश्चिंत रहे।


   


*क्या कहा केडीए सचिव ने*


पूर्व विधायक सतीश निगम कुछ पीड़ितों लेकर केडीए सचिव के पास जाकर पीड़ितों की समस्या को हल करने की बात कही वही केडीए सचिव ने बताया कि उपरोक्त समस्या के निराकरण हेतु विचार किया जाएगा।



ये हैं प्रमुख मांगे 




* भवनों के मूल आवंटी भवन बेचने के बाद कहीं चले गए ऐसे में फ्रीहोल्ड/ लीजहोल्ड के लिए भटक रहे क्रेताओं को सुविधा देने।



* भवन क्रेताओं के पास मात्र नोटोरियल, मुख्तारनामा, विक्रयनामा होने के बाद फ्रीहोल्ड करने।



* भवन आवंटन हेतु ड्राफ्ट के रूप में पैसा जमा है लेकिन नाही आवंटन पत्र मिला, ना ही किस्तें ली जा रही, ना ही फ्री होल्ड हो पा रही।



* विस्थापित व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर निवास कर रहे उनको आवंटित कर उनसे धन प्राप्तकर संपत्ति होल्ड की जाये।



* जिस भवन में जो व्यक्ति निवास कर रहा है यदि वह फ्री होल्ड नहीं है ना ही आवंटित है या आवंटन निरस्त हो चुका है तो निवास करने वालों को आवंटित कर धन लेकर फ्री होल्ड करवाया जाए।



 इस दौरान क्षेत्रीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा, प्रमोद, अक्षय लाल, हृदयेश द्विवेदी इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिंग ब्रेकिंग न्यूज़ इंडियन न्यूज़ नेटवर्क पूरी मुंबई शहर में ग्रिड फेल शहर में कट गयी बिजली. पूरी मुंबई में बिजली गुल. मुंबई में लोकल सेवा भी ठप. रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान. मायानगरी पर मुसीबत की बिजली गिर गई. ट्रैफिक सिग्नल और cctv भी ठप.

ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई 


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top