thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सही पोषण शिशु स्वास्थ्य के लिए जरूरी


6 माह बाद शिशुओं के लिए पूरक आहार अनिवार्य

उम्र के अनुसार पोषण आपूर्ति जरूरी

पोषण गतिविधियाँ कुपोषण खत्म करने में हो रही सहायक 


पूर्णियाँ : 03 सिंतबर


शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनको सही पोषण का मिलना जरूरी है. जन्म के बाद शिशुओं को 6 माह तक केवल माँ का दूध ही दिया जाता है. लेकिन 6 माह बाद उसे पोषण देने की जरूरत होती है. इसके लिए शिशुओं को स्तनपान के साथ साथ ऊपरी आहार की जरूरत होती है. शिशुओं को समय से सही आहार के मिलने पर ही बाल कुपोषण की समस्या का निदान हो सकेगा. लोगों के बीच पोषण की जानकारी और इसकी महत्वता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. इस माह में आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभाग के सहयोग से पूरे माह पोषण गतिविधियाँ आयोजित कर पोषण पर अलख जगायी जाएगी.

 

उम्र के अनुसार आपूर्ति जरूरी : 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शिशुओं को 6 माह से 8 माह के बीच प्रतिदिन 615 किलो कैलोरी, 9 माह से 11 माह के बीच 686 किलो कैलोरी एवं 12 माह से 23 माह के बीच 894 किलो कैलोरी की जरूरत होती है. वर्तमान में भारत में स्तनपान के जरिए 6 माह से 8 माह के बीच 413 किलो कैलोरी, 9 माह से 11 माह के बीच 379 किलो कैलोरी एवं 12 माह से 23 माह के बीच 346 किलो कैलोरी की आपूर्ति हो पाती है. इस लिहाज़ से स्तनपान के अलावा शिशुओं को 6 माह से 8 माह के बीच 200 किलो कैलोरी, 9 माह से 11 माह के बीच 300 किलो कैलोरी एवं 12 माह से 23 माह के बीच 550 किलो कैलोरी की अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है.


ऐसे दें शिशुओं को अनुपूरक आहार :

राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक सुधांशु कुमार ने कहा 6 माह के शिशुओं को प्रतिदिन 2 से 3 बार भोजन के रूप में, 6 से 9 माह तक के शिशुओं को 1 बार नाश्ता के अलावा 2 से 3 बार भोजन, 9 से 12 माह तक के शिशुओं को प्रतिदिन 3 से 4 बार भोजन तथा 1 से 2 बार नाश्ता एवं 12 से 23 माह तक के शिशुओं को प्रतिदिन 3 से 4 बार भोजन तथा 1 से 2 बार नाश्ता ‘पूरक आहार’ के रूप में दिया जाना चाहिए. छह से 9 माह तक के शिशुओं को प्रत्येक भोजन में लगभग आधा कटोरी, 9 से 12 माह तक के शिशुओं को कम से कम पौन कटोरी एवं 12 से 23 माह तक के बच्चों को प्रत्येक भोजन में कम से कम एक कटोरी पूरक आहार का होना जरूरी है. पूरक आहार के लिए घर में मौजूद मुख्य खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है. सूजी, गेहूं का आटा, चावल, रागा, बाजरा आदि की सहायता से पानी या दूध में दलिया बनाया जा सकता है. बच्चे की आहार में चीनी अथवा गुड को भी शामिल करना चाहिए क्योंकि उन्हें अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है. छह से 9 माह तक के बच्चों को गाढे एवं सुपाच्य दलिया खिलाना चाहिए. वसा की आपूर्ति के लिए आहार में छोटा चम्मच घी या तेल डालना चाहिए. वसा के लिए आहार में छोटा चम्मच घी या तेल डालना चाहिये. इसके अलावा दलिया के अलावा अंडा, मछली, फलों एवं सब्जियों जैसे संरक्षक आहार शिशुओं के स्वस्थ विकास में सहायक होते हैं.


अनुपूरक आहार के लिए आंगनवाड़ी सेविका करती हैं अन्नप्राशन व बांटती हैं टीएचआर :


सुधांशु कुमार ने बताया शिशुओं को सही समय पर अनुपूरक आहार उपलब्ध कराने के लिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाएँ माह में एक बार अन्नाप्रसन दिवस का आयोजन करती हैं. इस मौके पर 6 माह के शिशुओं को अनुपूरण आहार खिलाया जाता है. कोरोना काल में केंद्र बन्द होने के कारण सेविकाएँ घर-घर जाकर अन्नप्राशन करवाती हैं और इसके साथ ही उनके माता-पिता को इसके विषय में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा सेविकाएँ हर माह टी.एच.आर. यानी टेक होम राशन का वितरण भी करती हैं, जिसमें 6 महीने से 3 वर्ष के शिशुओं के लिए  चावल, दाल, सोयाबड़ी अथवा अंडा लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है व इस राशन से अनुपूरक आहार बनाने की जानकारी दी जाती है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *अनूप ठाकुर महाराज को नियुक्त किया गया भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का राष्ट्रीय संरक्षक*


जिला हरदोई के असलापुर धाम निवासी सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज को  भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्योराज सिंह मुख्य सचिव सत्यभान सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अनूप महाराज में समाज एवं राष्ट्र व किसानों के प्रति निरंतर संघर्ष सेवा सहयोग समर्पण देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय संरक्षक के पद पर नियुक्त किया व बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महाराज जी से आशा की गई की आप इस संगठन और संगठन की मुहिम को जन जन तक पहुंचायेंगे और  अनूप ठाकुर ने इस दायित्व को सम्हालते हुए कहा कि मैं सत्य और ईमानदारी से संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और इसके साथ ठाकुर महाराज ने सरकार से निवेदन किया कि इस समय यूरिया खाद की बहुत बड़ी किल्लत है इसकी कालाबाजारी रोक कर उचित दर पर खाद्य दिलवायी जायें और जिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से फसल नष्ट हुई हैं सरकार उन किसानों को उचित मुआवजा दिलवाये अनूप ठाकुर के राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त होने पर शुभ चिंतकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया और काल के माध्यम से काफी संख्या में बधाई प्रदान की ठाकुर जी ने अपने उन सभी प्रिय साथियों भक्तों का ह्रदय से आभार प्रकट किया।


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 30 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1747 हो गया है ।

इसमें से 1504 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरोंको लौट चुके हैं और 238 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड मेंऔर कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 5 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

               राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार   में आज 1922 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है, इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 142156 हो गया है ।इसमें से 124976 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  16451 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 728 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।

       राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की पत्नी का कोरोना वायरस से आज मृत्यु हो गया ।बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक एंव समर्थकों ने उनके घर पर पहुँच कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक के इस घड़ी में धैर्य धारण की दुआ मांगी । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली का पहल--जेईई मेन एवं नीट व के परीक्षार्थियों को मुफ्त परीक्षा सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था।


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचते हुए लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने तीसरे दिन जेईई मेन और नीट परीक्षा में भाग लेने बाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नही हो इसको लेकर पूरी तैयारी पहले से कर ली गई है गौरतलब है कि इमाम गजाली ने कहा कि परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुई एवं छात्र छात्राओं को आईपीएस बनने का भगवान से प्रार्थना की जिससे जिला एवं देश का नाम रोशन हो गौरतलब है कि परीक्षार्थियों नेहा कुमारी ने भावुक होकर कहा कि इस विकट घड़ी में मेरे गार्जियन स्वरूप मोहम्मद इमाम गजाली जी को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा नेता नहीं देखने को मिला है जिस तरह हम लोगों को सेंट्रल तक जाने का व्यवस्था किए हैं मैं अपने दिल से शुक्रिया करती हूं आगे भी ऐसा करते रहे जो कि बच्चों के भविष्य बन सके इमाम गजाली ने छात्रा की वाणी सुनकर भावुक होकर कहा की हमें सभी पर गर्व है जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहां की छात्र-छात्राओं  को घर इसको लेकर अपने निजी खर्च से छात्रों को परीक्षा सेंटर भेजने को लेकर व्यवस्था किया है इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से जेईई मेन और नीट परीक्षार्थियों की जानकारी ले कर विभिन्न परीक्षा केंद्र तक पहुचाने की व्यवस्था किया गया है इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गाड़ियों की कमी है साथ ही कुछ बाहन चल रहे है जिसके कारण परीक्षार्थियों को जाने में परेशानी हो रही है इसको लेकर यह छोटी सी पहल किया गया है जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि अभी तक 20 छात्रों द्वारा परीक्षा होनी की जानकारी दी जा रही है जिसे मुफ्त बस किराया,रहने खाने की व्यवस्था की गयी है वही उन्होंने कहा कि शेखपुरा से 12 जबकि कई प्रखंड से साथ परीक्षार्थी है जबकि अन्य लोगो को जैसे जैसे कैम्प की जानकारी मिल रही है लोग संपर्क कर रहे है जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राओं और उनके अटेंडेंट को परीक्षा केंद्रों तक पहुचने में परेशानी नही हों जिसको लेकर शहर के दल्लू चौक के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग आसानी से पटना परीक्षा केंद्र तक पहुचने के लिए परेशान नही हो सके इस मौके पर दिलीप पासवान,शेखर पासवान दिलीप महतो निरंजन कुमार चंद्रवंशी सत्यम कुमार प्रदीप पासवान मुरारी शर्मा विकाश पासवान लोजपा जिला सचिव सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की योजना हुई विफल,दो अपराधी गिरफ्तार।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहार गाँव मे ग्राहक सेवा केंद लूटने की योजना बना रहे पाँच अपराधी को पुलिस पकड़ना चाह रही थी लेकिन दो अपराधी पकड़ाए और तीन अपराधी भागने में कामयाब हो गया।पकड़ाए हुये अपराधी ने भागे हुये तीनो अपराधी का नाम बताया लेकिन पुलिस खुलासा नही किया।दोनो अपराधी के पास से दो पिस्टल आठ कारतूस मिले है सभी अपराधी कई कांडो में पहले से आरोपी रहा है।


पकड़ाए अपराधी


1, मो0 सद्दाम पिता आस मोहमद

2, चंदन कुमार पिता राम बहादुर राय


वाईट DSP प्रीतिश कुमार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया नगर विधानसभा क्षेत्र के कॉन्ग्रेस वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार ही  लोगों की पहली पसंद 


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया नगर विधानसभा क्षेत्र के  कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के मुकेश कुमार  लोगों की पहली पसंद बनते नजर आ रहे हैं क्षेत्रीय लोगों का राय है कि अगर कांग्रेश से विधायक के उम्मीदवार के रूप में  मुकेश कुमार आते हैं तो गया नगर विधानसभा के जनता उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाने का काम करेंगे साथ साथ लोगों ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दिया कि आज हमारा बिहार विकास की राह से कोसों दूर चला गया है आज हमारा बिहार जो आज की वर्तमान सरकार विकास की बात करते थे आज बिछड़े हुए नजर आ रहे हैं गया नगर की जनता ने कहा कि आज हमारी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है और बात किया जाए शासन प्रशासन की तो प्रशासन आज जनता की सुनने को तैयार नहीं है क्षेत्रीय लोगों ने यह भी कहा कि ना तो किसानों की समस्या को सुनने का सरकार कदम उठा रही है और ना ही किसी और समस्या का हम लोग आज इस सरकार के रवैया से परेशान हैं जो कि सरकार बड़े-बड़े लोगों की सिर्फ मदद करती है खास तौर पर अपराधी को संरक्षण देने का काम करती है आज के वर्तमान सरकार जो बड़े-बड़े वादों किसानों और छोटे लोगों के लिए क्या करते थे आज विफल होते नजर आ रही है तथा जैसे ही हो गया नगर विधानसभा क्षेत्र के जनता ने संकल्प किया कि जात पात न देखकर हम कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार को जिताने का कार्य करेंगे और उन्होंने समस्त देशवासियों से अनुरोध किया कि कॉन्ग्रेस के ही उम्मीदवार को जिताने का कार्य पूरे बिहार वासियों एक साथ मिलकर करें अगर  कॉन्ग्रेस की सरकार बनती है तो बिहार में विकास की गंगा बहेगी गया नगर विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार मुकेश कुमार उर्फ पिंटू.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल ने गया जिले के जदयू कार्यकर्ताओं से  किया आग्रह



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट




आज दिनांक 03-09-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल जी ने गया जिले के जदयू कार्यकर्ताओं से आग्रह कर कहा कि दिनांक 7 सितंबर 2020, दिन सोमवार, समय 11:30 बजे सुबह को बिहार के विकासपुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा निश्चय संवाद रैली (वर्चुअल) का होना निश्चित हुआ है। श्री बरनवाल ने जदयू कार्यकर्ताओं से आग्रह कर कहा कि वर्चुअल रैली में शामिल होकर जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य जदयू कार्यकताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा समाज के हर तबके के लोगों के समुचित विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

 बरनवाल ने कहा कि जद (यू) पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के वेबसाइट से जोड़ा गया है। उनसभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर एक लिंक भी भेजा जाएगा जिस लिंक पर क्लिक करके सभी जदयू कार्यकर्तागण निश्चय-संवाद वर्चुअल रैली से जुड़ेंगें, वर्चुअल रैली का प्रसारण मुख्यमंत्री फेसबुक,यूट्यूब, जदयू लाइव सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बच्चों का टीकाकरण कम्युनिटी हाल करवाने के लिए मेयर को दिया  मांगपत्र


 जालंधर (विशाल ) वार्ड-35 के पार्षद पति रुतेश निहंग ने बुधवार को मेयर जगदीश राजा को मांगपत्र दिया, जिसमें मांग की है कि भार्गव कैंप स्थित डिस्पेंसरी में बच्चों का टीकाकरण करवाने व अन्य बीमारियों का चेकअप करवाने वाले मरीजों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है।निहंग ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरा तरह से टला नहीं है, इसलिए सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए यह टीकाकरण व अन्य चेकअप रोशन लाल कम्युनिटी हाल में होने चाहिए। इससे जहां शारीरिक दूरी का पालन हो सकेगा। वहीं, बच्चों व मरीजों को डिस्पेंसरी में कम जगह होने के कारण आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर पनकी ब्रेकिंग*


➡️ *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 


➡️ जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का कार्य कर रहे वार्ड 50 के पार्षद के भाई।


पार्षद जी का यह नया मामला नहीं है वह पहले भी कई बार महिलाओं के साथ अभद्रता करने का कार्य कर चुके हैं।


इस तरीके से ना जाने कितने आरोपों का वह कर चुके हैं सामना।

वार्ड 50 के पार्षद जी के भाई शालू अवस्थी जी के नया कारनामा।

*पार्षद जी का विवादों से है पुराना नाता*।

*जनता से  सफाई के नाम पर  लिए 2500 रुपए वसूल*


चेंबर सफाई के नाम पर वसूले गए लोगों से हजारों रुपए,,,,,,



लोगों का आरोप गाड़ी सरकारी आई फिर भी वसूले रुपए,,,,,,,


*आखिर कब तक बेजुबान जनता वोट देने के बावजूद लुटती रहेगी*।


आखिर कब तक होता रहेगा जनता के साथ शोषण।


➡️ *स्थानीय जनता के अनुसार वार्ड 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी के रिश्तेदार शालू अवस्थी और राकेश सिंह को दी वसूल की गई राशि*,,,,,,



मामला पनकी अंतर्गत वार्ड 50 का,,,,,


✒️ *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर ब्रेकिंग*


*एसबीआई बैंक पनकी कानपुर नगर मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं उल्लंघन किया जाता है।*


एसबीआई बैंक सी ब्लॉक पनकी में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया जाता है बैंक के अंदर लोग लाइन लगाकर व बिना लाइन के अपना कार्य कराने को मजबूर होते हैं वही बैंक में लगे सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी बैंक में होने वाली कामों में लगाया जाता है जहां वह देखरेख करने में असमर्थ रहता है लोगों द्वारा अक्सर शिकायत की जाती है कि एसबीआई के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब इस बात की जानकारी मैनेजर अभिषेक गुप्ता से की गई तो उन्होंने बताया की एटीएम की जिम्मेदारी गार्ड की है लेकिन गार्ड से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की ब्रांच मैनेजर अभिषेक गुप्ता का कहना है कि तुम्हें बैंक का काम भी देखना है और एटीएम  की भी जिम्मेदारी  संभालनी है मुझे दोनों जगह की देखरेख करनी पड़ती है जिससे लोगों को असुविधा होती है जब बैंक के बाहर लंबी लाइन लग जाती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने पर पुलिस द्वारा जबरन अनुपालन कराया जाता है और पुलिस के द्वारा ही ब्रांच मैनेजर को जिम्मेदारी संभालने को कहा जाता है बाहर की अव्यवस्था को संभालने के लिए बैंक के अंदर एक साथ काफी लोगों को अंदर प्रवेश करा दिया जाता है प्रवेश कराने के बाद गेट में ताला लगा दिया जाता है तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन कराया जाता है यह सीन अंदर लगे कैमरे में खुद बयां करती है जिसकी जिम्मेदारी ब्रांच मैनेजर अभिषेक गुप्ता की होती है वही कार्यालय स्टाफ  का मानना है की यह सब मुसीबत हम लोगों की ब्रांच मैनेजर की वजह से ही होती है हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते जब लोग बैंक के अंदर हो जाते हैं तो उन्हें बाहर निकलने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है और बाहर खड़े लोग भी अंदर जाने के लिए इंतजार करने को मजबूर होते हैं कुछ लोग तो काम का बहाना बनाकर अंदर की हवा  लेकर  समय पास करते हैं यह सरकार द्वारा निर्देश जारी करने के बावजूद अनुपालन में करना बैंक अधिकारी की लापरवाही साफ नजर आती है इसका नजारा प्रतिदिन देखा जाता है।


✒️ *इंडिया न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पनकी कानपुर नगर*



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना जांच के लिए ऑक्सी मित्र किया गया लांच 


जालंधर (विशाल )आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कोरोना वायरस फैलने और मौतों के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। बुधवार को जालंधर में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सी मित्र कैंपेन शुरू करने आए पंजाब आम आदमी पार्टी के इंचार्ज एवं दिल्ली के एमएलए जरनैल सिंह व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ने और मौतों के बढ़ने का बयान दिया है, उससे लोगों के दिलों में खौफ पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री का काम लोगों को डराना नहीं बल्कि बचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने के लिए पब्लिक से माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि पंजाब में लोगों के इलाज के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए पंजाब सरकार की नीति पूरी तरह से फेल साबित हुई है। जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब में कोरोना से मृत्यु दर दिल्ली के मुकाबले काफी ज्यादा है। दिल्ली के मुकाबले पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाएं कम हैं क्योंकि पंजाब सरकार का बजट स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिल्ली के मुकाबले सिर्फ 20 फीसद ही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हर गांव में एक टीम गठित की जाएगी जो लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेगी। इन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि गांव में कहीं भी अगर किसी को यह संदेह होता है कि वह बीमार है, तो उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए टीम मौके पर पहुंचेगी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दुकान के शटर तोड़े और ऑटो में लाद ले गए सामान


जालंधर( विशाल ) पुलिस कमिश्नरेट की नाक तले शहर में चोरी का नया गिरोह सक्रिय हो गया है, जो ऑटो में आते हैं और दुकान से सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। यह चोर गिरोह मंगलवार आधी रात को पठानकोट चौक पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस चोर गिरोह ने पठानकोट चौक के नजदीक स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान साई इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ा और वहां से चोरी कर ली।दुकान के मालिक राजिंदर तलवाड़ ने बताया कि उनकी दुकान में से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स, ट्रैक्टरों के ब्लॉक और कबाड़ का सामान चोरी हुआ है। इसके साथ ही इन चोरों ने सुमित ऑटो की दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कब्जे में लेकर उसमें दिख रहे ऑटो व चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है।

ऑटो की आड़ में रेकी, फिर चोरीऑटो में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आने के बाद शहर के व्यापारियों में खौफ का माहौल है क्योंकि यह गिरोह दिनभर ऑटो में रेकी करता रहता है और देख लेता है कि खुली दुकान के अंदर कौन कौन सा सामान पड़ा है। इसके बाद रात को फिर आटो लेकर निकलते हैं और शटर तोड़कर चोरी कर लेते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर सुलतानगंज में नगर जनता दल यूनाइटेड सुल्तानगंज के तत्वाधान में वार्ड नंबर 19,20,21,22 एवं 23 के वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव बूथ अध्यक्ष एवं सचिव तथा नगर जदयू के पदाधिकारी तथा सभी क्रियाशील सदस्य की बैठक श्रीमती सीता देवी वार्ड पार्षद(22) के आवास पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई l इस बैठक में दिनांक 7 सितंबर 2020 को 11:30 बजे दिन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं समर्थकों को डाटाबेस लिंक पर जोड़ने पर बल दिया गया तथा अपने अपने वार्ड में घर घर प्रचार प्रसार कर लोगों से अपील किया जाए की अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल टि्वटर यूट्यूब एवं टीवी के सभी चैनलों पर माननीय मुख्यमंत्री का संदेशों को सुनें और इसका लाभ उठावे l साथ ही साथ आम लोगों के लिए जिनके पास संदेश को सुनने का कोई साधन या सुविधा नहीं है उनके लिए एक एलइडी टीवी की भी व्यवस्था सार्वजनिक रूप से किया जाए जिससे कि आप लोग माननीय मुख्यमंत्री के भाषण को सुन सके जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक होगा l

ऐसे सभी श्रोता एवं दर्शकों के लिए पार्टी के द्वारा भी मास्क की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए जिससे कि कोई बिना मास्क का उपस्थित ना हो सके l

इस अवसर पर सीता देवी वार्ड पार्षद बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा नगर अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ राजकुमार झा नगर महासचिव मिथिलेश कुमार चौधरी नगर मीडिया संयोजक वार्ड अध्यक्ष संत कुमार संगीता देवी चंद्र किशोर शर्मा नंदन कुमार तथा क्रियाशील सदस्य नरेश मंडल उत्तम कुमार भोलू कुमार अभिजीत कुमार आदि जदयू के साथी उपस्थित थे।

सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top