ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की योजना हुई विफल,दो अपराधी गिरफ्तार।
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर जिले में ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहार गाँव मे ग्राहक सेवा केंद लूटने की योजना बना रहे पाँच अपराधी को पुलिस पकड़ना चाह रही थी लेकिन दो अपराधी पकड़ाए और तीन अपराधी भागने में कामयाब हो गया।पकड़ाए हुये अपराधी ने भागे हुये तीनो अपराधी का नाम बताया लेकिन पुलिस खुलासा नही किया।दोनो अपराधी के पास से दो पिस्टल आठ कारतूस मिले है सभी अपराधी कई कांडो में पहले से आरोपी रहा है।
पकड़ाए अपराधी
1, मो0 सद्दाम पिता आस मोहमद
2, चंदन कुमार पिता राम बहादुर राय
वाईट DSP प्रीतिश कुमार


0 comments: