*कानपुर नगर पनकी ब्रेकिंग*
➡️ *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
➡️ जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का कार्य कर रहे वार्ड 50 के पार्षद के भाई।
पार्षद जी का यह नया मामला नहीं है वह पहले भी कई बार महिलाओं के साथ अभद्रता करने का कार्य कर चुके हैं।
इस तरीके से ना जाने कितने आरोपों का वह कर चुके हैं सामना।
वार्ड 50 के पार्षद जी के भाई शालू अवस्थी जी के नया कारनामा।
*पार्षद जी का विवादों से है पुराना नाता*।
*जनता से सफाई के नाम पर लिए 2500 रुपए वसूल*
चेंबर सफाई के नाम पर वसूले गए लोगों से हजारों रुपए,,,,,,
लोगों का आरोप गाड़ी सरकारी आई फिर भी वसूले रुपए,,,,,,,
*आखिर कब तक बेजुबान जनता वोट देने के बावजूद लुटती रहेगी*।
आखिर कब तक होता रहेगा जनता के साथ शोषण।
➡️ *स्थानीय जनता के अनुसार वार्ड 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी के रिश्तेदार शालू अवस्थी और राकेश सिंह को दी वसूल की गई राशि*,,,,,,
मामला पनकी अंतर्गत वार्ड 50 का,,,,,
✒️ *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*

0 comments: